अपराधमंदसौर जिलासुवासरा

सुवासरा पुलिस ने रात्री गस्त के दौरान वाहन चोर ,कंजरो से चोरी की मोटरसायकल खरीदकर बेचने वाले को गिरफ्तार कर 11 मोटरसाइकिलें बरामद कि

*****************”

सुवासरा ।पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया(भा.पु.से.) के निर्देशन में  अति. पुलिस अधीक्षक श्री महेन्द्र तारनेकर व  एसडीओपी  सुश्री निकीतासिंह के नेतृत्तव में श्री शिवांशु मालवीय थाना प्रभारी सुवासरा के द्वारा थाना स्तर पर पुलिस टीम गठित कर अपने सुत्र लगाये गये तथा सम्पती संबंधी अपराधो में आरोपीयो की तलाश पतारसी एंव धरपकड़ हेतु प्रयास किये गये।

जिसमें टीम द्वारा दिनांक 23.06.2023 को रात्री गश्त के दौरान आरोपी ईश्वरसिंह पिता नेनसिंह सौधिंया राजपुत उम्र 24 साल निवासी गुराडिया देवड़ा थाना उन्हैल नागेश्वर के कब्जे से अलग अलग स्थानो से चोरी हुई कुल 11 मोटरसाइकिलें बिना नम्बर की 01.मोटर सायकल हीरो एचएफ डिलक्स बिना नम्बर की जिसका इंजन नम्बर HA11EML5A03182 व चैचिस नम्बर घीसा हुआ 02. मोटरसायकल हीरो कम्पनी की स्पलेण्डर प्लस बिना नम्बर की जिसका इंजन नम्बर HA11EDMHG06273 चैचिस नम्बर MBLHAW127MHG12080 व 03. मोटरसायकल होण्डा कम्पनी की साईन 125 बिना नम्बर की जिसका इंजन नम्बर JC65E72038149 चैचिस नम्बर घीसा हुआ व 04. मोटरसायकल हीरो कम्पनी की सुपर स्पलेण्ड बिना नम्बर की जिसका इंजन नम्बर JA05EBB9H08348 व चैचिस नम्बर घीसा हुआ है 05. मोटरसायकल हीरो कम्पनी की एचएफ डिलक्स बिना नम्बर की जिसका इंजन नम्बर HA11EPJ4E04683 व चैचिस नम्बर MBLHAR058J4E04645 व 06. मोटरसायकल होण्डा कम्पनी की साईन 125 बिना नम्बर की जिसका इंजन नम्बर JC85ED0224180 व चैचिस नम्बर ME4JC856LLD067372 व 07. मोटरसायकल हीरो कम्पनी की एचएफ डिलक्स बिना नम्बर की जिसका इंजन नम्बर HA11EXL5F50299 व चैचिस नम्बर MBLHAW107L5F44703 व 08. मोटरसायकल हीरो कम्पनी की एचएफ डिलक्स बिना नम्बर की जिसका इंचन नम्बर HA11ERM4J06040 चैचिस नम्बर MBLHAC048M4J06439 व 09. मोटरसायकल हीरो कम्पनी की एचएफ डिलक्स जिसका इंजन नम्बर HA11ESL9J12555 चैचिस नम्बर MBLHAW148L9J12971 व 10. मोटरसायकल हीरो कम्पनी की एचएफ डिलक्स बिना नम्बर की जिसका इंजन नम्बर HA11EMK9B02828 व चैचिस नम्बर MBLHAC027K9B11861 व 11.मोटरसायकल हीरो होण्डा कम्पनी की बिना नम्बर की जिसका इंजन नम्बर HA10ELEHD12129 चैचिस नम्बर MBLHA10A3EHD78373 उक्त चोरी के वाहन अलग अलग स्थानो से बरामद किये गये है। आरोपी से सरगमी से पुछताछ की जा रही है।

फरार आरोपी-01. राजपालसिंह पिता प्रेमसिंह निवासी बेटीखेड़ी थाना उन्हैल नागेश्वर जिला झालावाड राजस्थान, 02.ईश्वरसिंह सौधिंया राजपुत निवासी ग्वालद थाना गंगधार जिला झालावाड़ राजस्थान, 03. धीरप कंजर निवासी लाखाखेड़ी थाना गंगधार जिला झालावाड़ राजस्थान, 04. गोविन्द कंरज निवासी लाखाखेड़ी थाना गंगधार जिला झालावाड़ राजस्थान, 05. शेरु कंजर निवासी टोकड़ा कंजर डेरा थाना गंगधार जिला झालावाड़ राजस्थान उक्त सराहनिय कार्य में उनि शिवांशु मालवीय (थाना प्रभारी सुवासरा), सउनि हेमन्त शर्मा एवं टीम थाना सुवासरा का सराहनीय योगदान रहा ।

 

 

 

 

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}