समाचार रतलाम मध्य प्रदेश से 25 जून 2023
जिला पंचायत सीईओ श्रीमती भिड़े ने बैंकर्स की बैठक में समीक्षा की
रतलाम 24 जून 2023/ जिला स्तरीय बैंकर्स समिति की विशेष बैठक गत दिवस कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई। जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती जमुना भिड़े द्वारा शासन प्रायोजित योजनाओं के क्रियान्वयन एवं प्रगति की समीक्षा बैंकवार की गई समीक्षा में पाया गया कि बैंक शाखाओं द्वारा ऋण प्रकरणों को तत्पर तरीके से निरस्त कर दिया जाता है जबकि उसी तेजी से स्वीकृति वितरण नहीं किया जाता है। इस पर श्रीमती भिड़े द्वारा सख्त नाराजगी व्यक्त की गई। बैठक में उद्योग महाप्रबंधक श्री मुकेश शर्मा भी उपस्थित थे।
श्रीमती जमुना भिड़े द्वारा सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि हितग्राहीमूलक योजनाओं के लक्ष्य शासन आवंटन अनुसार बैंकों में लगाएं। सभी जिला समन्वयक बैंक शाखा प्रबंधको से योजनाओं के ऋण प्रकरणों का शीघ्रता से स्वीकृति, वितरण की कार्रवाई करवाएं। सभी बैंक शाखा प्रबंधक योजनाओं के लंबित प्रकरणों का 28 जून तक अधिक से अधिक संख्या में स्वीकृति की कार्रवाई करें ताकि 30 जून को आयोजित होने वाले स्वरोजगार दिवस कार्यक्रम में हितलाभ वितरण किए जा सके। सभी अधिकारियों द्वारा बैंक शाखा प्रबंधकों को यह भी निर्देशित किया गया कि हितग्राहीमूलक योजनाओं की जानकारी अपडेट लेकर आगामी 28 जून को शाम 5:00 बजे उपस्थित हो ताकि 30 जून को आयोजित होने वाले जिला स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम के लिए कार्ययोजना बनाई जा सके।
=============================
नशीले पदार्थों के दुरुपयोग का अवैध व्यापार के विरुद्ध
अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस 26 जून को
रतलाम 24 जून 2023/ नशीले पदार्थों के दुरुपयोग तथा अवैध व्यापार के विरुद्ध अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस का आयोजन 26 जून को होगा जिसका उद्देश्य उन प्रभाव को सशक्त करना है जिससे नशीले पदार्थों तथा नशीली दवाइयों से मुक्त समाज का निर्माण किया जा सके।
उपसंचालक सामाजिक न्याय श्रीमती संध्या शर्मा ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस के अवसर पर मादक द्रव्य पदार्थों के सेवन से मानव जीवन पर होने वाले दुष्परिणामों हेतु सेमिनार, प्रतियोगिताएं, स्वास्थ्य शिविर आदि आयोजित किए जाएंगे जिसमें समाज के प्रत्येक वर्ग एवं छात्र छात्राओं का भी प्रतिनिधित्व होगा।
अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस के अवसर पर उच्च शिक्षा शिक्षा विभाग, आदिवासी विकास विभाग, महिला बाल विकास इत्यादि विभागों द्वारा वॉल पेंटिंग, रंगोली, विषय विशेषज्ञों की व्याख्या, नशा मुक्ति शपथ इत्यादि कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
=============================
प्रधानमंत्री योजना की बदौलत अनिरुद्ध शर्मा ने लगा ली है लहसुन प्रसंस्करण इकाई
रतलाम 24 जून 2023/ प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना जिले के किसान अनिरुद्ध शर्मा के लिए वरदान बनी है। एक साधारण से किसान अनिरुद्ध शर्मा जिंदगी में कुछ आगे बढ़कर करना चाहते थे लेकिन पूंजी के अभाव में कुछ कर नहीं पा रहे थे। उनके पास थोड़ी सी जमीन है जिसमें परंपरागत फसलें गेहूं, सोयाबीन, लहसुन, प्याज आदि ऊगाते हैं।
जीवन में आर्थिक समृद्धि का सपना देख रहे हैं अनिरुद्ध शर्मा के लिए प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना की जानकारी मिलने पर जैसे तरक्की की नई राह खुल गई। उन्होंने योजना में ऑनलाइन आवेदन किया। उद्यानिकी विभाग द्वारा पूरा सहयोग किया गया। प्रधानमंत्री योजना की मदद से शर्माजी ने लहसुन प्रसंस्करण इकाई की स्थापना कालुखेडा में की, जिसकी लागत 23 लाख 50 हजार रूपए आई, जिसके लिए योजना के तहत बैंक से ऋण सहायता एवं अनुदान सहायता मिली। शर्माजी को 8 लाख 2 हजार रूपए अनुदान सहायता मिली जो उनके लिए बड़ी मदद साबित हुई।
अनिरुद्ध शर्मा अपने खेतों में लहसुन की फसल लगाते आ रहे हैं परंतु बिकवाली से इतना ज्यादा फायदा नहीं मिल पाया लेकिन उसी लहसुन की प्रसंस्करण इकाई प्रधानमंत्री योजना की मदद से लगाने पर आज वह आर्थिक रूप से अच्छी स्थिति में आ गए हैं। लगभग 2 साल पहले स्थापित की गई यूनिट के गार्लिक पेस्ट, गार्लिक पाउडर उत्पादों की अच्छी मांग है। मांग अनुसार आर्डर पर विक्रय करते हैं। उद्यानिकी विभाग से भी अनिरुद्ध शर्मा को समय-समय पर जानकारी उपलब्ध करवाई जाती है। अपनी उपलब्धि के लिए अनिरुद्ध शर्मा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद देते हैं।
============================
लाडली बहना के एक हजार रूपए मिलने पर पूनम भूरिया ने चांदी की चेन खरीदी
रतलाम 24 जून 2023/ मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना बहनों के लिए हर महीने एक हजार रूपए की सौगात लाई है। हमारे लिए एक हजार रूपए मिलना वह भी हर महीने बड़ी बात है। कुछ इस प्रकार की भावनाएं रतलाम चांदनी चौक मार्केट में अपने लिए चांदी की पायल खरीदने आई पूनम भूरिया ने व्यक्त की।
रतलाम के समीप ग्राम मोरवानी की रहने वाली पूनम स्थानीय सराफा बाजार में चांदी की पायल खरीदने आई थी। उसने बताया कि मुख्यमंत्री भैया श्री शिवराजसिंह चौहान ने एक हजार रूपए दिए तो उसकी कई दिनों से मन में जो चांदी की पायल खरीदने की इच्छा थी वह इच्छा आज पूरी हो गई। पूनम ने बताया कि कुछ राशि उसने बचत द्वारा पहले से अपने पास जमा कर रखी थी, बाकी राशि की पूर्ति लाडली बहना योजना के हजार रुपए से हो गई। पूनम ने कहा कि ऐसे ही हर महीने हमारे मुख्यमंत्री भैया हमारे खाते में पैसे पहुंचाएंगे और हम बहनो के हर महीने उसमें कुछ काम पूरे हो जाएंगे।
=============================