समाचार मंदसौर मध्य प्रदेश से 25 जून 2023
बच्चों के लिए समर कैंप आयोजित करेगी आर्ट ऑफ लिविंग संस्था
मंदसौर- आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर जी द्वारा स्थापित संस्था आर्ट ऑफ लिविंग मंदसौर में बच्चों के लिए समर कैंप का आयोजन कर रही है।
समर कैंप में बच्चों के लिए ग्रुप एक्टिविटी, लीडरशिप एक्टिविटीज, मानवीय मूल्य, टाइम मैनेजमेंट, रिलेशनशिप मैनेजमेंट, स्ट्रेस मैनेजमेंट, के अलावा बच्चों में हो रही गुस्से, जलन, नकारात्मक भावनाओं पर कंट्रोल करने के लिए संस्था ने विशेष कैंप का आयोजन किया है।
जिसके तहत दिनांक 26 से 29 जून तक 8 से 13 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों के लिए शाम 6:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक उत्कर्ष योग शिविर का आयोजन रखा है।
इस शिविर में भाग लेने वाले आयु वर्ग के बच्चों को पहले ऑनलाइन पंजीयन कराना आवश्यक है जिसके लिए पंजीकरण लिंक: aolt.in/700131 पर पंजीयन कर सकते है। इसी प्रकार 1 से 4 जुलाई के बीच होने वाले मेधा योग शिविर में 13 से 18 आयु वर्ग के बच्चे भाग ले सकते हैं। जिसके लिए पूर्व पंजीयन लिंक: aolt.in/698363 पर पूर्व पंजीयन कर इस आयु वर्ग के बच्चे इसमें भाग ले सकते है।
श्री श्री मेडिटेशन हॉल अभिनंदन नगर मंदसोर में आयोजित होने वाले इन दोनों शिविर में उत्कर्ष और मेघा योग शिविर के ऊर्जावान शिक्षक, और आर्ट ऑफ लिविंग सुमेरु संध्या के प्रसिद्ध गायक आदित्य धनोतिया और हनी गोकलानी बच्चों को परम पूज्य श्री श्री रविशंकर जी द्वारा प्रदत जीवन जीने की कला और खेल खेल के में ही बच्चों को तनावमुक्त रहने के गुर सिखाएंगे।
आर्ट ऑफ लिविंग के मीडिया कोऑर्डिनेटर नरेंद्र धनोतिया ने बताया कि बच्चों के माता-पिता को उन बच्चों को जरूर शिविर कराना चाहिए जो वर्तमान की इस आपाधापी के युग में प्राचीन ऋषि-मुनियों द्वारा प्रदत्त अपनी संस्कृति संस्कार और विरासत भूलते जा रहे हैं।
श्री धनोतिया ने बताया कि ऑनलाइन पंजीयन में अगर किसी प्रकार की कोई दिक्कत हो रही हो तो इसके लिए मोबाइल नंबर 9714591305 और 9770069656 पर संपर्क कर सकते है।
===========================
जिला कांग्रेस का जंगी प्रदर्शन ,भाजपा सरकार के भ्रष्टाचार के खिलाफ बजाया बिगुल
मंदसौर l कांग्रेस की नवनियुक्त जिला कार्यकारिणी ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के मंशा के अनुरूप 24 जून को 11 बजे गांधी चौराहे पर कांग्रेस कार्यालय गांधी भवन के सामने विशाल धरना प्रदर्शन किया l
कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विपिन जैन विदेश यात्रा पर होने से उनके स्थान पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष कांतिलाल राठौर एडवोकेट ने धरने का नेतृत्व किया l कांग्रेस के सभी वक्ताओं ने जमकर भाजपा सरकार के भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन तेज कर विधानसभा में कांग्रेस की सरकार बनाने का आह्वान किया ,धरने में विभिन्न वक्ताओं ने भाजपा के भ्रष्टाचार ,कुशासन ,महंगाई बेरोजगारी ,नारी अस्मिता का सम्मान सहित अनेक बिंदुओं पर भाजपा के 18 वर्ष के शासनकाल की विफलताओं को पर जमकर अपना आक्रोश जताया l
कांग्रेस के नवनियुक्त उपाध्यक्ष एनडी वैष्णव ने अपने उद्बोधन में बताया कि बीजेपी के जो कर्णधार हैं जिनके हाथों में प्रदेश की बागडोर है उनके नाम का अर्थ ही विनाश है विनाश का विश्लेषण करते हुए वैष्णव ने बताया कि वीआई का मतलब विष्णु दत्त शर्मा जो प्रदेश भाजपा अध्यक्ष हैं , एन ए का मतलब नरोत्तम मिश्रा जो प्रदेश के गृहमंत्री हैं ,और एस एज का मतलब शिवराज सिंह चौहान इस तिकड़ी ने पूरे प्रदेश में विनाश का आतंक मचा रखा है l प्रदेश को भयमुक्त ,भूख मुक्त और विकास की राह पर लाने के लिए कांग्रेस को जिताने और कमलनाथ जी को मुख्यमंत्री बनाने का आह्वान किया l
कार्यक्रम में अनुषांगिक संगठनों में जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश पटेल, जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष रूपल संचेती ,जिला सेवादल अध्यक्ष देवड़ा ,प्रभारी महामंत्री सुरेश भाटी , कार्यालय मंत्री सुरेश शर्मा, बाबूलाल भीरमा विशेष विशेष आमंत्रित आमंत्रित गिरीश वर्मा ,श्याम लाल पाटीदार, याकूब मंसूरी, विनोद विनोद पाटीदार गुर्जर शरीफ मुल्तानी ,दर्शन व दुआ, निमिष तिवारी, सोनू जायसवाल ,अनिल शर्मा, गोवर्धन सिंह मेल खेड़ा ,राजमल मुजावदिया जिला सचिव, जितेन सिंह चौहान ,उपाध्यक्ष महामंत्री प्रदेश जिला सचिव सहित अजा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष संदीप सलोद जिला प्रवक्ता राज नारायण प्रकाश रातडिया, ओम सिंह भाटी, नवकृष्ण पाटिल, राकेश पाटीदार ,परशुराम सिसोदिया श्यामलाल जोकचंद, महेंद्र गुर्जर ,विनय राजोरिया ,गोविंद सिंह पवार ,विकास दशोरा ,किशोर गोयल, रामेश्वर जामलिया आदि उपस्थित रहे
प्रांताध्यक्ष श्री गुप्ता का जन्मदिन सेवा दिवस के रूप मे मनाया
मंदसौर.I प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री एवं वैश्य महासम्मेलन मध्यप्रदेश के अध्यक्ष श्री उमाशंकर गुप्ता का जन्मदिन वैश्य महासम्मेलन मंदसौर जिला इकाई द्वारा सेवा दिवस के रूप में मनाया गया I प्रातःकाल शुभ बेला में शिवना नदी शुद्धिकरण एवं गहरीकरण कार्य में वैश्य बंधुओं ने हाथ बटाया तथा श्री गोपाल कृष्ण गौशाला में गौ माता को आहार करवाया गया I
इस अवसर पर वैश्य महासम्मेलन के जिला प्रभारी नरेंद्र अग्रवाल ने कहा कि वेश्य महासम्मेलन के प्रांताध्यक्ष श्री गुप्ता वैश्य महासम्मेलन के लिए संपूर्ण मध्यप्रदेश में दिनरात सेवा एवं समर्पण भाव के साथ कार्य करने में जुटे हुए हैं इसलिए आज के दिन संपूर्ण मध्यप्रदेश में श्री गुप्ता का जन्मदिन सेवा दिवस के रूप में मनाया जा रहा हैं.I मंदसौर जिला मुख्यालय सहित तहसील मुख्यालय पर भी सेवा कार्य से संबंधित आयोजन किए गए I श्री अग्रवाल ने कहा कि
मंदसौर शहर की जीवनदायिनी शिवना नदी को वर्षाकाल के पूर्व जिला प्रशासन एवं समाजसेवी संस्थाओं के माध्यम से प्रदूषण एवं गंदगी से मुक्त करते हुए गाद निकाली जा रही है और इस सेवा कार्य में वैश्य बंधुओं ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर जिस प्रकार से सेवा कार्य किए हैं वह वास्तव में सराहनीय हैं.I और गौमाता के बीच पहुंचकर गौ माता को आहार करवा कर एक पुण्य का कार्य किया गया है, I
वैश्य महासम्मेलन के वरिष्ठ मार्गदर्शक श्री नंदकिशोर अग्रवाल हक्कू भाई ने आह्वान किया कि हम सभी वैश्य बंधुओं को भी संकल्प लेना चाहिए कि हम भी अपना जन्मदिन एवं शादी की सालगिरह को सेवा कार्यों के रूप में मनाते हुए जरूरतमंद की मदद करे I तथा जुलाई माह में जिसका भी जन्मदिन या सालगिरह हो तो वह स्कूली बच्चों के बीच पहुंचकर उन्हें पाठ्य सामग्री उपलब्ध करावे I
जिला महामंत्री श्री भगवानदास विजयवर्गीय ने जुलाई माह में वैश्य महासम्मेलन की पारिवारिक बैठक एवं आयोजन की रूपरेखा रखी ,I महिला इकाई जिला प्रभारी श्रीमती भारती अग्रवाल ने वैश्य परिवार की टिफिन पार्टी रखने का सुझाव दिया, I एडवोकेट श्री गौरव रत्नावत में कहा कि वैश्य महासम्मेलन द्वारा एक वैवाहिक परिचय सम्मेलन का आयोजन मंदसौर शहर में होना चाहिए I युवा जिलाध्यक्ष राकेश दुग्गड ने कहा कि युवा इकाई के माध्यम से प्रांतध्यक्ष श्री गुप्ता के जन्मदिन के उपलक्ष में वृहद पैमाने पर पौधरोपण का कार्य किया जाएगा.I युवा जिला उपाध्यक्ष दीपक चौधरी ने जुलाई माह में शासकीय स्कुल में पढ़ने वाले 51 बच्चो पानी की बोतल एवं अन्य जरूरी सामग्री प्रदान करने का संकल्प लिया ,I शिवना नदी शुद्धिकरण अभियान में जिला प्रशासन की ओर से परियोजना अधिकारी श्री जे के जैन ,जनपद पंचायत सहायक यंत्री सुनील व्यास , इंजीनियर एमपी सिंह, मंदिर प्रबंधक राहुल रुनवाल, वैश्य श्री शैलेश पोरवाल, श्री दिलीप अग्रवाल, श्री अशोक पालीवाल, श्री अंकित काला,श्री अंकित जैन,श्री राहुल भंडारी सहित बड़ी संख्या मे विद्युत मंडल के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे I सभी को शपथ गायत्री परिवार की ओर से श्री सत्येंद्र सोम ने दिलवाई I
मन्दसौर। विश्व हिन्दू परिषद ने ग्राम खजुरी बड़ायला के ग्रामवासियों के साथ अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) मन्दसौर को ज्ञापन देकर ग्राम खजुरी बडायला परगना मन्दसौर पर स्थित भूमि सर्वे नम्बर 92. 152, 155 पर अतिक्रमण रोकने की मांग की।
विश्व हिन्दू परिषद के जिला सत्संग प्रमुख एवं भालोट प्रखण्ड मंत्री कन्हैयालाल धनगर ने बताया कि एसडीओ को दिये ज्ञापन में कहा कि ग्राम खजुरी बडायला की भूमि सर्वे नम्बर 92, 152, 155 रकबा 1.24 हेक्टेयर भूमि पर दिनांक 21/03/2023 से खुदाई चल रही हैं जो मोहम्मद रफिक पिता हबिब मेव सरपंच ग्राम अचेरा तह. मन्दसौर इब्राहिम पिता कासम अजमेरी निवासी खजुरी बड़ायला, इस्माईल अजमेरी निवासी अचेरी फंटा (जेसीबी व ट्रेक्टर मालिक), रफिक पिता इस्माईल अजमेरी (ड्रायवर), खाजु पिता पिरु अजमेरी (ट्रेक्टर मालिक), शफि पिता बापु अजमेरी निवासी खजुरी बड़ायला (ट्रेक्टर मालिक) हैं तथा वहा उपस्थित नाहरू पिता फखरू अजमेरी (सदर), मोहम्मद पिता फखरू अजमेरी, रफिक पिता इब्राहिम अजमेरी, सादिक पिता मोहम्मद अजमेरी, हनिफ पिता वली मोहम्मद, आमिन पिता गफुर अजमेरी, इकबाल पिता राजु, शब्बीर पिता ईब्राहिम सभी निवासी ग्राम खजुरी बड़ायला तह. मन्दसौर आदि के द्वारा खुदाई की जा रही हैं तथा खुदाई करते समय आज दिनांक को पांच अत्यंत प्राचीन मूर्तियां खुदाई के दौरान प्राप्त हुई हैं। उक्त मूर्तियां खुदाई करते वक्त जेसीबी से निकालते वक्त टूटी हुई दिखाई दे रही हैं उक्त सभी विपक्षीगण कब्रिस्तान की बाउंड्रीवाल जबरन बिना किसी आदेश के कर रहे हैं तथा इस कार्य में पटवारी मौजा राकेश चौहान की भी मिलीभगत भी प्रतीत हो रही हैं जो मौके पर उपस्थित थे इस संबंध में ग्राम वासियों द्वारा पूछने पर कोई आदेश नहीं बताया गया हैं तथा अवैध रूप से अतिक्रमण करने के उद्देश्य से खुदाई की जा रही हैं। अतः विपक्षीगण के विरूद्ध बिना किसी आदेश के खुदाई करने के संबंध में एवं अवैध रूप से अतिक्रमण करने के संबंध में गिरफ्तार कर विधिवत कार्यवाही की जावें।
ज्ञापन देने के अवसर पर भालोट प्रखण्ड सहमंत्री राकेश विश्वकर्मा, हिन्दू जागरण मंच से भगवानसिंह चौहान व महेन्द्र आंजना, राजा बन्ना, खण्ड संयोजक दशरथ कुमावत, खण्ड अखाड़ा प्रमुख सुनील शर्मा, पन्नालाल धनगर, बाबूलाल धनगर, भरत धनगर पूर्व सरपंच, रामचन्द्र धनगर, गणेश मीणा, मानसिंह भाटी, घनश्याम माली उपसरपंच, ललित धनगर, पप्पूलाल टेलर, नंदलाल धनगर, श्यामलाल मीणा, नारायण मीणा, महेश शर्मा, विनोद धनगर, विरम धनगर, राहुल वर्मा, राकेश धनगर, सालगराम मीणा, धीरेन्द्र मीणा, गोपाल मीणा, रवि सेन, जगदीश मीणा, धर्मेन्द मीणा, शिवलाल मीणा, सुरेन्द्र मीणा, चन्द्रशेखण मीणा, कन्हैयालाल मीणा, विजय मीणा, विकास मीणा, मांगीलाल वर्मा, जितेन्द्र वर्मा, गोविन्द धनगर, विष्णु मालवीय, बद्रीलाल धनगर, मोहनलाल मीणा, समरथ मीणा, पुष्कर धनगर, संजय मीणा, करण वर्मा, विरेन्द्र मीणा, मंगल राव, विपिन मीणा, कुश, सुखलाल धनगर, अर्जुन धनगर, प्रदीप धनगर, नंदलाल धनगर, देवीलाल मीणा, सुरेश मीणा, लाला मीणा, राहुल धनगर, दशरथ धनगर, हैप्पी कोठारी सहित अनेक ग्रामवासी एवं कार्यकर्ता आदि उपस्थित थे।
कन्हैयालाल धनगर
आर्य समाज द्वारा दलौदा रेल में 7 दिवसीय एक्यूप्रेशर चिकित्सा शिविर का शुभारंभ
इस अवसर पर विधायक श्री सिसौदिया ने कहा कि प्राकृतिक चिकित्सा हमारे देश में उपचार की पुरानी पद्धति है। एक्यूप्रेशर प्राकृतिक चिकित्सा एक ऐसी अनूठी प्रणाली है जिसमें जीवन के शारीरिक व मानसिक रोगों का निदान होता है। आर्य समाज द्वारा गांवों में चिकित्सा शिविर लगाने से ग्रामीणों को निश्चित ही लाभ मिलेगा।
समाजसेवी प्रवीण गुप्ता ने कहा कि एक्यूप्रेशर चिकित्सा पद्धति अति प्राचीन है। इसका वर्णन हमारे आयुर्वेद ग्रंथों में भी मिलता हैं। दवा रहित इस पद्धति से कई असाध्य बीमारी ठीक होती है।
प्रसिद्ध थेरेपिस्ट अर्जुन कटारिया एम.डी. (एक्यू.) ने बताया कि इस शिविर में विभिन्न रोगों का इलाज विदेशी मशीनों एवं एक्यूप्रेशर पद्धति द्वारा बिना दवाई के इलाज किया जावेगा। रोगी को शिविर में 1 घंटे के लिए आना होगा। यह इलाज पद्धति दवा रहित है इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं है। इच्छुक व्यक्ति अपना रजिस्ट्रेशन मो.नं. 8269038482, मो.नं. 9993355058 पर करवा सकते है। जो मरीज शिविर में आने में असमर्थ है उनको घर पर देखने की सुविधा भी उपलब्ध रहेेगी।
शिविर में आर्य समाज दलौदा के मोहनलाल देवड़ा व गोवर्धनलाल ओझा,आर्य समाज मंदसौर अध्यक्ष मधुसूदन आर्य, परमानन्द परमार, दलौदा रेल सरपंच बलराम पाटीदार, पतंजलि योग प्रशिक्षक महेश कुमावत, बलदेव माली, आचार्य मुकेश उज्जैन, रामजी चित्तौड़गढ़, गोवर्धन गेहलोत, बालचन्द्र आर्य, राकेश केलवा, दीपक राठी, प्राचार्य कल्पना दुबे, अन्नपूर्णा मजेसरी, भंवरकुंवर हतुनिया, मोहनबाई मजेसरी, चन्द्रकला देवड़ा, शिविर सहयोगी प्रिंस विद्यार्थी सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
गोवर्धनलाल ओझा
मन्दसौर। नगरपालिका मंदसौर के पार्षद कमलेश सिसौदिया की पुत्री निशा सिसौदिया के विवाह पर कर्नाटक के राज्यपाल श्री थावरचंद गेहलोद ने मंदसौर श्री सिसौदिया के निवास पर पहुंचकर नवजोड़े निशा-गौरव को आशीर्वाद प्रदान किया। इस अवसर पूर्व गृहमंत्री श्री कैलाश चावला भी उपस्थित थे।
राज्यपाल श्री गेहलोद का सिसौदिया परिवार ने आत्मीय स्वागत किया। राज्यपाल ने सिसौदिया संयुक्त परिवार के बारे में जानकारी प्राप्त की एवं संयुक्त परिवार को भारतीय संस्कृति की मिसाल बताया।
इस अवसर पर नपाध्यक्ष रमादेवी गुर्जर, रेडक्रॉस सोसायटी चेयरमैन प्रितेश चावला, भाजपा युवा नेता भानुप्रतापसिंह सिसौदिया सहित पार्षदगण, भाजपागण एवं सिसौदिया परिवार के सदस्य उपस्थित थे।
कमलेश सिसौदिया
मन्दसौर। समाज की अग्रणी सामाजिक एवं धार्मिक संस्था जय राम की प्रयास सेवा समिति द्वारा समाज के जरूरतमंद बच्चों को एक सादा एवं गरिमामय आयोजन में कक्षा आठवीं दसवीं एवं 12वीं की पुस्तकों का निशुल्क वितरण वरिष्ठ समाजजनों के हाथों कराया गया, कार्यक्रम की शुरुआत श्री झूलेलाल धाम में भगवान झूलेलाल की आरती समिति के सदस्यों द्वारा समस्त समाजजन के साथ की जाने के पश्चात सर्वप्रथम समिति के अध्यक्ष दिलीप साधवानी ने कार्यक्रम में आए हुए सम्मानित अतिथिगण, अभिभावकों एवं बच्चों के लिए स्वागत उद्बोधन दिया, उसके पश्चात समिति के सदस्यों द्वारा आए हुए सभी सम्मानित अतिथियों का स्वागत मोतियों की माला पहनाकर किया गया, उसके बाद समिति के सदस्य एवं भारतीय सिंधु सभा युवा शाखा अध्यक्ष दिनेश चंदवानी द्वारा संस्था द्वारा वर्षभर की जाने वाली सामाजिक एवं धार्मिक गतिविधियों का विवरण दिया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाज के वरिष्ठ समाजसेवी काका दृष्टानंद नैनवानी ने समिति द्वारा किए जाने वाले इस नेक कार्य एवं वर्षभर अनवरत रूप से किए जाने वाले अन्य अनेकों सामाजिक एवं धार्मिक आयोजनों के लिए समिति की मुक्त कंठ से प्रशंसा की एवं समिति को अपनी ओर से एवं समाज की ओर से पूर्ण सहयोग देने की बात कही, उसके बाद पधारे हुए सभी सम्मानीय अतिथि गणों के हाथों सभी बच्चों को पुस्तकें वितरित की गई।
कार्यक्रम में वरिष्ठ समाजसेवी काका दृष्टानन्द नैनवानी, पूज्य सिंधी भाई बंध पंचायत अध्यक्ष वासुदेव सेवानी, वरिष्ठ समाजसेवी काशी भाई चंदवानी, समाजसेवी लाला ककनानी, ईश्वर हरवानी, प्रकाश मोटवानी फैशन गैलरी, लक्ष्मणदास मेघनानी, गिरीश भगतानी मंचासीन थे। कार्यक्रम में समिति के सदस्य डॉ श्री गिरीश शर्मा, प्रदीप चंदवानी, प्रकाश बेलानी, कमलेश कोठारी शगुन, ललित हरवानी, प्रदीप तेजवानी, मोनू हरवानी, प्रकाश लालवानी पिकु, जीतू हरवानी, सचिन मोटवानी, रुपेश चंदवानी, प्रोफेसर चंद्रप्रकाश आडवाणी, हेमंत कोटक, रोहित सबनानी साथ ही रवि कोठारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन संस्था के सदस्य विजय कोठारी एवं आभार संस्था के वरिष्ठ सदस्य दुर्गेश बेलानी द्वारा माना गया।
विजय कोठारी
मंदसौर। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ मंदसौर एवं होमगार्ड विभाग द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी के आदेशानुसार पशुपतिनाथ मंदिर परिसर एवं शिवना नदी किनारे आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया।
इस अवसर पर जिले के जिला स्काउट संघ मंदसौर की ओर से जिला स्काउट मीडिया प्रभारी मोहम्मद उमर शेख, जिला स्काउट काउंसलर गिरधारी लाल भावसार, विकासखंड स्काउट प्रभारी राजेश पाण्डया, संकुल स्काउट प्रभारी पीटर भूरिया, संकुल स्काउट प्रभारी नंदकिशोर शर्मा, उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में स्थानीय मंदसौर के शासकीय अशासकीय विद्यालय के स्काउट एनसीसी,एन एस एस के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभागिता की, इस शिविर के अंतर्गत होमगार्ड कमांडर विजयसिंह चुंडावत, डी.आर वर्मा, जिला मुख्य होमगार्ड प्रशिक्षक देवीसिंह राठौर प्रशिक्षक (ट्रेनर) आदि की टीम द्वारा स्काउट एवं गाइड को कृत्रिम श्वसन,वाटर रेस्क्यू प्रणाली, सीजफायर, फ्लोटिंग पम्प द्वारा जलभराव को कम करने हेतु तरीके एवं उससे बचाव,लाइफ जैकेट, लाइफ लाइन का उपयोग आदि का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन डी.आर. वर्मा द्वारा किया गया।
उमर शेख
मध्य प्रदेश विद्युत मंडल के साथ वैश्य महासम्मेलन ने मिलकर 2 घंटे शिवना तट पर श्रमदान करते हुए अपनी भावना अर्पित की
मंदसौर। नपा परिषद मंदसौर के द्वारा नगर की सफाई व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए 15 कचरा संग्रहण वाहन क्रय किये गये है। इन पर लगभग 1 करोड 48 लाख रूपये राशि व्यय होने की संभावना है। इन कचरा संग्रहण वाहनो का उपयोग घरों से गीला व सुखा कचरा डोर टू डोर एकत्रित करने में उपयोग होगा। लम्बे समय से कचरा संग्रहण वाहनों की आवश्यकता नपा परिषद मंदसौर को महसूस हो रही थी।
नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर ने नगर की सफाई व्यवस्था को ओर बेहतर बनाने व डोर टू डोर कचरा संग्रहण करने की गतिविधि को प्रोत्साहित करने हेतु नये कचरा संग्रहण वाहन क्रय करने को मंजूरी दी थी। इसी मंजूरी के अनुरूप नये कचरा संग्रहण वाहन क्रय किये गये है। सीएमओं श्री सुधीरकुमार सिंह ने कहा कि 15 नये कचरा संग्रहण वाहनों के आने से नपा के संसाधनों में वृद्धि होगी तथा नगर की सफाई व्यवस्था बनायें रखने में सुविधा होगी। आपने कहा कि यह नये कचरा संग्रहण वाहन आगामी समय में नपा के लिए कचरा संग्रहण कार्य में लाभदायक सिद्ध होगे।
संजय भाटी
मत्स्याखेट, मत्स्य विक्रय व मत्स्य परिवहन पर 15 अगस्त तक प्रतिबंध
मन्दसौर 24 जून 23/ कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव द्वारा बताया गया कि मध्यप्रदेश नदीय मत्स्योद्योग अधिनियम 1972 की धारा-3(2) के अंतर्गत 15 अगस्त 2023 तक की अवधि में मत्स्याखेट निषेध किया गया है। इस दौरान मत्स्याखेट की रोकधाम मत्स्याखेट, मत्स्य विक्रय व मत्सय परिवहन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। मध्यप्रदेश नदीय मत्स्योद्योग नियम 1972 की धारा-3(2) के प्रावधानों के विरूद्ध एवं मत्स्य क्षैत्र संशोधन अधिनियम 1981 की धारा 5 के तहत उल्लघनकर्ताओं को एक वर्ष तक का कारावास या 5 हजार रूपये का जुर्माना या दोनों से दण्डित किया जाएगा। म.प्र. शासन मछली पालन विभाग द्वारा छोटे तालाब या अन्य स्त्रोत जिनका कोई संबंध किसी नदी से नहीं है और जिन्हे निर्दिष्ट जल की परिभाषा के अन्तर्गत नहीं लाया गया है को छोड़कर समस्त नदियों व जलाशयों में बंदऋतु में मत्स्याखेट पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा।
==========================
रिसोर्स पर्सन हेतु 30 जून तक उद्यान विभाग में करें आवेदन
मंदसौर 24 जून 23/ उप संचालक उद्यान द्वारा बताया कि रिसोर्स पर्सन हेतु 30 जून 2023 तक शाम 5.30 बजे तक आवेदन कर सकते है। आवेदन मय दस्तावेजों के साथ कार्यालय उप संचालक उद्यान रिलायंस पेट्रोल पम्प के सामने महू नीमच रोड़ मंदसौर को ऑफलाईन जमा करा सकते है। रिसोर्स पर्सन हेतु उम्मीदवार के पास किसी भी क्षेत्र में स्नातक की समकक्ष डिग्री होना एवं आवेदक सरकारी कर्मचारी नहीं होना चाहिए। रिसोर्स पर्सन के उम्मीदार को डीपीआर तैयार अनुभव होना चाहिए। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय उपसंचालक उद्यान में सम्पर्क कर सकते है।
==========================
सावित्रीबाई फुले स्वसहायता समूह योजना अंतर्गत करें आवेदन
मंदसौर 24 जून 23/ जिला अंत्यावसायी विकास समिति मंदसौर द्वारा सावित्रीबाई फूले स्वसहायता समूह योजना में अनुसूचित जाति वर्ग की महिला सदस्य का 5 या 10 महिला का समूह बनाकर बैंको के माध्यम से ऋण स्वीकृत किया जायेगा। जिसमें ऋण राशि प्रति महिला सदस्य अधिकतम रूपये 200000/- जिसमें प्रति महिला सदस्य 10000/- रूपये शासन द्वारा अनुदान राशि देय होगा, जिले की बी.पी.एल/राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन पात्रता पर्ची धारी अनुसूचित जाति की महिलाओं से आवेदन पत्र आंमत्रित किये गए है।
इच्छुक आवेदक कार्यालय से आवेदन पत्र प्राप्त कर आवेदन कर सकते है। विस्तृत जानकारी के लिये कार्यालय जिला अन्त्यावसायी सहकारी विकास समिति मर्या. मन्दसौर तथा दुरभाष क्र. 07422-241558 पर भी सम्पर्क कर सकते है, योजना का लाभ अधिकार स्वरुप नही लिया जा सकेगा।
==========================
जहरीले जानवर के काटने से मृतक के परिजन को 4 लाख रू. की मदद मंजूर
मंदसौर 24 जून 23/ जहरीले जानवर के काटने से जिले के व्यक्ति की मृत्यु हो जाने पर मृतक के निकटतक वारिस को राज्य सरकार के राजस्व विभाग की राजस्व पुस्तक परिपत्र 6(4) के तहत आर्थिक सहायता देने का प्रावधान है। इसी प्रावधान के तहत जिले के व्यक्ति की जहरीले जानवर के काटने से मृत्यु हो जाने के कारण उनके निकटतक परिजन को 4 लाख रूपये की आर्थिक मदद मंजूर की गई है। इस संबंध में जारी आदेशानुसार निवासी ग्राम फोसरी तहसील मल्हारगढ़ की मंजुबाई की मृत्यु सर्पदंश से होने के कारण उसके निकटतम वारिस को 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता मंजूर की गई है।
==========================
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कर्मचारियों का डीए 4% बढ़ाने की घोषणा की
मंदसौर 24 जून 23/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की है कि राज्य के कर्मचारियों का महँगाई भत्ता 4% बढ़ाया जाएगा। अभी केंद्र और राज्य सरकार के कर्मचारियों में 4% महँगाई भत्ते का अंतर है, अब इस अंतर को समाप्त किया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज सीहोर जिले के भैरुंदा तहसील के ग्राम गिल्लौर में मुख्यमंत्री कन्या विवाह /निकाह समारोह को संबोधित कर रहे थे।
==========================
“मन की बात” साझा कर लाड़ली बहने जीत सकेंगी पाँच हजार रूपये
एमपी माय गॉव पर प्रतियोगिता के लिये 5 जुलाई तक भेजें प्रविष्टि
मंदसौर 24 जून 23/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश की बहनों को स्वावलम्बी और आर्थिक रूप से स्वतंत्र बनाने के लिए लाड़ली बहना योजना का शुभारंभ कर लगभग 1 करोड़ 25 लाख बहनों के खातों में 1209.64 करोड़ रूपये की राशि अंतरित की।
महिला बाल विकास विभाग, हितग्राही बहनो को अपने मन की बात को साझा करने का मौका दे रहा है कि अपने खातों में आए एक हजार रूपये का उपयोग कैसे कर रही है। यदि उनके मन की बात, समाज मे महिला सशक्तिकरण और पोषण को बेहतर करने की दिशा में प्रेरणादायक होगी और उसका प्रस्तुतीकरण भी प्रभावी होगा, तो उसे सम्मानित किया जायेगा।
विभाग द्वारा लाड़ली बहना योजना के हितग्राहियों के लिये एक प्रतियोगिता का आयोजन www.mp.mygov.in पर किया जा रहा है। जिसमें प्रदेश की सर्वश्रेष्ठ 10 प्रविष्टियों को 5 हजार रूपये प्रति से पुरस्कृत किया जाएगा। यह पुरस्कार राशि विजेता लाड़ली बहनों के डीबीटी सक्रिय खाते में ही भेजी जाएगी। पोर्टल में प्रविष्टियॉं भेजने की अंतिम तिथि 5 जुलाई है।
प्रतियोगिता के नियम व शर्ते
प्रतियोगिता केवल मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की हितग्राही बहनों के लिये है। प्रतियोगिता में शामिल होने के लिये प्रतिभागी बहनों को मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का पंजीयन क्रमांक लिखना अनिवार्य होगा। पंजीयन क्रमांक के बिना प्रविष्टि को रद्द माना जाएगा। प्रतिभागी बहनों को अपने खातें में यह पैसा पाकर आपको कैसा लगा, आप इन पैसों का क्या कर रही है, लाड़ली बहना योजना महिलाओं के सशक्तिकरण में कैसे उपयोगी रहेगी, इन तीन बिन्दुओं पर अपनी मन की बात लिखना अनिवार्य होगा। प्रतिभागी को प्रविष्टि के साथ अपना पूरा नाम, गाँव/शहर का पिनकोड, लाड़ली बहना योजना का पंजीयन क्रमांक और अपना मोबाइल नम्बर अनिवार्य रूप से लिखना होगा। एक प्रतिभागी द्वारा केवल एक ही प्रविष्टि स्वीकार की जाएगी। प्रविष्टियों का चयन और अंतिम निर्णय विशेषज्ञ पैनल द्वारा किया जाएगा। इस संबंध में कोई भी पत्राचार नहीं किया जाएगा। प्रविष्टियाँ विषय से संबंधित होना चाहिए, किसी भी तरह की अनुचित एवं आपत्तिजनक शब्दावली प्रयोग करने की स्थिति में प्रविष्टि रद्द कर दी जाएगी।
==========================