नाहरगढ़ बिल्लौद खराब मार्ग होने से ईंटों से भरा टेक्टर ट्राली पलटा
*******************
पिपल्या जौधा (मानसिंह डाँगी) नाहरगढ़ बिल्लौद मार्ग शिवना नदी पर क्षतिग्रस्त पुलिया पर विभाग ने पेंचवर्क का मरहम लगाया जिसके चलते मार्ग को बाईपास से निकाला गया है जहाँ शनिवार को एक ईटों से भरा हुआ ट्रेक्टर पलटी खागया गनीमत रही कि ईसमे कोई बड़ी घटना नहीं घटी लंबे समय से नाहरगढ़ बिल्लौद मार्ग पर छोटी पुलिया होने से क्षेत्रीय जनता को बारिश के दिनों में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है थोड़ी सी बारिश होते ही मार्ग अवरुद्ध हो जाता है व नाहरगढ़ तरफ स्कूल जाने वाले छात्रों को बारीश मे कई बार छोटी पुलिया होने से पुलिया पर पनी आने से परेशानी होती है और मार्ग अवरुद्ध हो जाता है। ईस वर्ष जनता को आस थी कि क्षेत्रीय वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा ईस बार शिवना पर बड़ी पुलिया कि क्षेत्र वासियों को सोगात देंगे पर क्षेत्रीय मंत्री जनता की मंशा पर अबतक खरे नहीं उतरे है अब देखने वाली बात होगी कि शिवराज सरकार के अपने ईस कार्यकाल का अंतिम बजट सत्र 10 से 14 जुलाई को पेश होना है तो क्या इस सत्र में वित्तमंत्री पुलिया कि सोगात क्षेत्र वासियों को देंगे।