जैन श्वेतांबर संघ में चातुर्मास के लिए पांच साध्वियों का सुवासरा नगर मंगल प्रवेश
*******************
सुवासरा – नगर में शनिवार को जैन श्वेतांबर संघ में चातुर्मास के लिए पूज्य साध्वी श्री सिद्धांत ज्योति श्रीजी महाराज सहित पांच साध्वियों का नगर प्रवेश हुआ। प्रवेश जुलूस जैन मांगलिक भवन से सुबह 9 बजे बैंड बाजों और ढोल धमाकों के साथ प्रारंभ हुआ। जुलूस के दौरान श्रद्धालुओं ने पूज्य साध्वी भगवंतो के समक्ष चावल की गहुली बनाकर आशीर्वाद लिया। नगर में जुलूस के दौरान कांग्रेस नेता राकेश पाटीदार , नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि डा बालाराम परिहार , सहित नगरवासियों ने पूज्य साध्वीजी के दर्शन वंदन कर आशीर्वाद लिया। जुलूस में समाज की महिलाए विशिष्ट वेशभूषा धारण कर कतारबद्ध चल रही थी। वही समाज के युवा और बच्चो ने बैंड की धुन पर गरबा नृत्य किया। जैन मांगलिक भवन से प्रारंभ हुए जुलूस का जैन उपाश्रय भवन पर समापन हुआ। जहां धर्मसभा का आयोजन हुआ। धर्मसभा को संबोधित करते हुए पूज्य साध्वी ने कहा की चौदह वर्षो बाद नगर में चातुर्मास की वेला आती हे। चातुर्मास का मंगलमय समय शुरू हो गया हे। सभी श्रावक श्राविकाओं के लिए यह समय अमृत के समान है। चातुर्मास के दौरान तप,आराधना के द्वारा हम अपनी आत्मा का कल्याण कर मोक्ष की राह पर अग्रसर हो सकते है। हमारा लक्ष्य भी भगवान महावीर के बताए मार्ग पर चलकर स्वयं के कल्याण का होना चाहिए।
धर्मसभा के दौरान श्री संघ के द्वारा प्रवेश कार्यक्रम के लाभार्थी परिवार अशोक कुमार दुलीचंद नरेलिया और मुकेश कुमार सालेचा परिवार का बहुमान किया गया। इसके साथ ही डग, बड़ोद, चोमेला, शामगढ़ भवानीमंडी से आए श्री संघों का बहुमान भी किया गया। इस अवसर पर संगीतकार संजय छाजेड़ एंड पार्टी द्वारा मधुर भजनों की प्रस्तुति भी दी गई।