26 जून को 500 गाड़ियों का काफिले के साथ श्री गुप्ता शिवपुरी से भोपाल के लिए कांग्रेस में शामिल होने के लिए होंगे रवाना

********************
ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थकों का एक और काफिला कांग्रेस में शामिल होगा
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजनीति में श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया हमेशा चर्चा का एक अलग केंद्र बने रहते हैं। इन दिनों एक के बाद एक कई सिंधिया समर्थक भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं। शिवपुरी में दूसरी पीढ़ी के सिंधिया समर्थक श्री राकेश गुप्ता का नाम भी इस लिस्ट में शामिल हो गया है। 26 जून को सुबह 11:00 बजे प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ श्री गुप्ता को कांग्रेस पार्टी की सदस्यता दिलाएंगे।
भाजपा नेता राकेश गुप्ता की कांग्रेस पार्टी में घर वापसी
मीडिया से बात करते हुए श्री राकेश गुप्ता ने इसकी पुष्टि की है। श्री राकेश गुप्ता के पिता स्वर्गीय श्री सांवल दास गुप्ता प्रारंभ से ही सिंधिया समर्थक थे। उन्होंने अपना पूरा जीवन सिंधिया परिवार के लिए राजनीति करते हुए गुजारा। स्वाभाविक रूप से उनका पूरा परिवार भी पहले कैलाश वासी माधवराव सिंधिया और उनके बाद श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए काम करता रहा।राकेश गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस उनका पुराना परिवार हैं। उनके पिता स्वर्गीय सांवलदास गुप्ता शिवपुरी नगर पालिका के तीन बार अध्यक्ष रहे। वो कांग्रेस के जिलाध्यक्ष भी रहे हैं। इसके अलावा शिवपुरी विधानसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर समलदास गुप्ता ने चुनाव लड़ा था, लेकिन वह हार गए थे।सन 2019 में जब श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हुए तब श्री राकेश गुप्ता भी उनके साथ भाजपा में शामिल हो गए थे।
शिवपुरी विधानसभा की प्रत्येक पोलिंग के कार्यकर्ता शामिल होंगे
कुछ चुनिंदा विधायक और मंत्रियों को मिला लाभ
इस्तीफा देने वाले राकेश गुप्ता शिवपुरी में कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष रह चुके हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ वर्ष 2020 में उन्होंने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में जाने का निर्णय लिया था। राकेश गुप्ता का कहना है कि सिंधिया के साथ में वह बीजेपी में तो गए लेकिन वहां पर उन्हें कोई सम्मान नहीं मिला। ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ गए कुछ चुनिंदा विधायक और मंत्रियों को ही लाभ मिला। जबकि दूसरे सिंधिया समर्थक नेताओं के सम्मान को ठेस पहुंची। आने वाले दिनों में और भी कई सिंधियानिष्ठ भाजपा छोड़कर कांग्रेस में आएंगे।
श्री राकेश गुप्ता ने कहा कि, यहां जनता काफी परेशान हैं और वहां महत्व नहीं मिल पा रहा है। इसलिए कांग्रेस में वापस आना जरूरी हो गया है। श्री गुप्ता ने बताया कि 26 जून को सुबह 6 बजे लगभग 500 गाड़ियों का काफिला शिवपुरी से भोपाल के लिए रवाना होगा। सुबह 11:00 बजे प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। श्री गुप्ता ने कहा कि उनके काफिले में शिवपुरी विधानसभा की प्रत्येक पोलिंग के कार्यकर्ता शामिल होंगे।
लड़ सकते हैं विधानसभा चुनाव
बताया जा रहा है कि वर्तमान में राकेश गुप्ता शिवपुरी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस का टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं। हालांकि टिकट को लेकर के कांग्रेसी लीडरशिप ने उन्हें कोई बड़ा आश्वासन नहीं दिया है। ऐसा माना जा रहा है कि शिवपुरी विधानसभा क्षेत्र में 30 हजार वैश्य वोटरों को देखते हुए कांग्रेस उन्हें उम्मीदवार बना सकती है। शिवपुरी विधानसभा क्षेत्र से ज्योतिरादित्य सिंधिया की बुआ और वर्तमान में खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया विधायक हैं। कांग्रेस के पास शिवपुरी विधानसभा क्षेत्र में जिताऊ चेहरे का की तलाश है।
इधर, पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री एवं पोहरी विधायक सुरेश धाकड़ ने कहा कि जो 22 विधायक कांग्रेस का दामन छोड़ महाराज के साथ आए थे। वह हमेशा महाराज के साथ रहेंगे चाहे उनकी विधायकी रहे अथवा न रहे।
प्रभारी मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने मीडिया से चर्चा कि सिंधिया निष्ठों द्वारा भाजपा छोड़ कर पुनः कांग्रेस में शामिल होने वाले सवाल पर कहा कि जो निष्ठावान होंगे वह साथ छोड़ कर कभी नहीं जाएंगे।
इन बीजेपी नेताओं ने भी छोड़ी पार्टी
– पूर्व मंत्री दीपक जोशी भी सिंधिया समर्थक विधायक मनोज पटेल के कारण बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए।
– सिंधिया के करीबी और शिवपुरी से बीजेपी नेता बैजनाथ ने कांग्रेस का दामन थामा।
– ग्वालियर में भी बीजेपी में नाराज चल रहे पूर्व संभागीय मीडिया प्रभारी सुबोध दुबे और बीजेपी किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सत्येंद्र सिंह गुर्जर ने इस्तीफा दिया था।
– बीजेपी के पूर्व विधायक कुंवर ध्रुव प्रताप सिंह भी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे चुके हैं। उन्होंने भी पार्टी और संगठन पर अपने मूल सिद्धांतों से भटकने के आरोप लगाते हुए इस्तीफा दिया था।