बालाजी के श्रृंगार के दौरान मंदिर में पहुंचा एक वानर, प्रतिमा को निहारने लगा

गांव तिसाई से लगभग 1 किलोमीटर दूर स्थित बालाजी मंदिर परिसर में वानर स्वयं हनुमान जी का चोला चढ़वाने का सहभागी बना...
मंदसौर। अक्सर आपने देखा होगा कि लोग वानरों की हरकतों से काफी परेशान रहते हैं। कोई भी काम हो बिगाड़ने में बड़ी दिलचस्पी दिखाते हैं। तो वहीं कुछ लोग बंदरों के साथ फोटो खिंचवाने में भी बड़ी रुचि दिखाते हैं। आपको बता दें कि मंदसौर जिले के गांव तिसाई से लगभग 1 किलोमीटर दूर स्थित बालाजी मंदिर परिसर मे एक वानर आ पहुंचा। मंगलवार का दिन है। और यह दिन बालाजी का बड़ा ही खास माना जाता है। इस दिन बालाजी महाराज के भक्तगण व बालाजी का सिंदुर व रंग-बिरंगे पोशाक से श्रंगार कर नारियल प्रसादी चढ़ाकर बालाजी से आशीर्वाद लेकर अपने जीवन को सार्थक बनाते हैं। ऐसा ही एक दृश्य गांव तिसाई में देखने को मिला। खैर यह सब जानकर आपको विश्वास नहीं होगा। कि ऐसा कभी होता है क्या जी ऐसा ही हुआ है। मंदसौर के तिसाई गांव से दूर एक बालाजी मंदिर स्थित है। जहां पर एक बालाजी भक्तगण द्वारा बालाजी महाराज का श्रृंगार किया जा रहा था। इस बीच एक वानर वहां आ पहुंचा। तथा मंदिर में लगी बालाजी की प्रतिमा को कुछ देर तक देखा ओर छुआ। इसके बाद वानर वहां पर कुछ देर तक इधर-उधर मंदिर परिसर में टहलते रहा। मोकै पर खड़े लोग यह दृश्य देखकर अचंभित रह गए। लोगों ने इस दृश्य को अपने मोबाइल में कैद कर लिया। इस दृश्य को देख लोग आस्था से जोड़कर देखने लगे, इसके बाद यह नजारा देख लोगों के बीच चर्चा और आस्था का विषय बन गया।