नीमचमध्यप्रदेश

समाचार नीमच मध्य प्रदेश से 23 जून 2023

मुख्‍यमंत्री लाडली बहना योजना से रीना एवं जयश्री के चेहरे पर आई मुस्‍कान 

नीमच 22 जून 2023, म.प्र.शासन द्वारा चलाई गई मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत प्रदेश के सभी जिलों के पात्र महिलाओं को प्रतिमाह एक हजार रुपये की राशि प्रदान की जा रही है।इसी कड़ी में नीमच जिले की नगर परिषद जीरन के वार्ड नं.-10 निवासी श्रीमती रीना पाटीदार मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत खाते में एक हजार रूपये की राशि प्राप्‍त हुई है। इससे उसके चेहरे पर खुशी आई, है। श्रीमती रीना पाटीदार ने कहा,कि प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही,जनहित कल्याण कारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है। मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत हमें जो एक हजार रूपये की राशि मिली है। उससे हमारी छोटी-छोटी जरूरतें पूरी होंगी। हमें किसी के सामने हाथ फैलाने की जरूरत नहीं होगी और महिलाएं सशक्त होंगी। इसके लिए मैं प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद देती हूं। श्रीमती रीना पाटीदार मुख्‍यमंत्री लाडली बहना योजना की राशि बढाकर तीन हजार रूपये करने की घोषणा से भी काफी खुश है।

     इसी तरह मनासा न.पं.क्षैत्र के वार्ड नं.-7 निवासी श्रीमती जयश्री सेठिया भी मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना का लाभ मिलने पर काफी प्रसन्‍न है।श्रीमती जयश्री कहती है,कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने जो कहा,वह कर के दिखाया है। जयश्री ने कहाकि उसके खाते में भी एक हजार रूपये की राशि जमा हुई है।यह योजना महिलाओं के लिए काफी हितकारी है। इसके लिए वे मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को धन्‍यवाद दे रही है। स.क्र./1208/159/मालवीय/फोटो 

रिसोर्स पर्सन चयन के लिए आवेदन आमंत्रित 

नीमच 22 जून 2023,प्रधानमंत्री सूक्ष्‍म खाद्य उद्योग उन्‍नयन योजना (PM-FME)तहत माइक्रो फूड प्रोसेसिंग उद्यमियों की सुविधा के लिए जिलास्‍तर पर लाभार्थियों को हेण्‍ड होल्डिंग सहायता उपलब्‍ध कराने के लिए रिसोर्स पर्सन का फेसिलेटर के रूप में चयन किया जाना हैं। किसी भी विषय में स्‍नातक या समकक्ष डिग्रीधारी(कृषि में स्‍नातक को प्राथमिकता) होना चाहिए आवेदक शासकीय सेवक नही हो, और उसे डी.पी.आर.(DPR) तैयार करने का अनुभव हो, आवेदन कर सकता है।

     उप संचालक उद्यान श्री अतरसिह कन्‍नौजी ने बताया, कि प्रत्‍येक लाभार्थी को उपलब्‍ध कराई गई सहायता के आधार पर‘’ रिसोर्स पर्सन’’ को भुगतान, बैंक से ऋण स्‍वीकृति के उपरांत राशि रूपये 10 हजार प्रति प्रकरण की दर से भुगतान किया जाएगा एवं शेष 50 प्रतिशत का भुगतान उद्योग कोजी.एस.टी.एवं उद्योग आधार पंजीकरण प्राप्‍त होने तथा(FSSAI) मानकों के अनुपालन,परियोजना के इम्‍पलीमेंटेशन तथा ट्रेनिंग प्रदान करने के पश्‍चात किया जाएगा।इच्‍छुक पात्र आवेदक 26 जून से अंतिम तिथि 5 जुलाई 2023 तक अपने आवेदन, जिसमें शैक्षणिक योग्‍यता एवं अनुभव इत्‍यादि के विवरण के साथ मय दस्‍तावेजों के कार्यालय उप संचालक उद्यान जिला नीमच में प्रात:11 से सांय 5 बजे तक‍ ऑफलाईन प्रस्‍तुत कर सकते है।अधिक जानकारी के लिये श्री ए.के.सोनी, वरिष्‍ठ उद्यान विकास अधिकारी जिला नीमच के मो.नं.-7987967397 पर संपर्क किया जा सकता है।  

============================

नीमच जिले के गॉव ढाणी में अब हर घर मिल रहा है, जल

जल जीवन मिशन लाया महिलाओं के जीवन में बदलाव

नीमच 22 जून 2023,जिला मुख्यालय नीमच से 25 कि.मी.एवं तहसील मुख्यालय जावद से 10 कि.मी.दूर अरावली पर्वतमाला की तलहटी में बसा(राजस्थान)सीमा से लगा ग्राम ढाणी। गॉव में 244  घर होकर गॉव की आबादी लगभग एक हजार 78 की है। इस गाँव में बंजारा समुदाय के लोग निवासरत हैं।इस गॉव में नलजल योजना के तहत लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने प्रत्‍येक घर में नल कनेक्शन देकर शुद्ध पेयजल उपलब्ध किया जा रहा है।अब गाँव को पेयजल संकट से मुक्ति मिल गई हैं।यहाँ की महिलाओं को नल की टोंटी खोलते ही प्रेशर के साथ पर्याप्‍त मात्रा में पानी मिल रहा है।जावद तहसील का बंजारा बाहुल्य गाँव ढाणी,जहाँ कभी पीने के पानी के लिए वाद-विवाद तक हो जाते थे।अब लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने जल जीवन मिशन तहत ग्रामीण नल जल प्रदाय योजना बनाई जिसे 34.02 लाख रुपये की राशि से योजना पूर्ण की गई।अब गाँव के प्रत्येक घर में  नल से पानी मिलने से महिलाएं,न सिर्फ खुश हैं,बल्कि पेयजल आपूर्ति के मामले में अब आत्मनिर्भर भी हो गई हैं।

             गॉव की चौपाल पर चर्चा के दौरान गाँव की महिला मंजूबाई बंजारा ने बताया, कि तीन चार दशक पहले कुओं से पानी  भरते थे।फिर हैंडपंपों से कुछ राहत मिली थी,परन्‍तु गर्मी में जलस्तर नीचे जाने से हैंडपंप सूख जाने पर पानी की बहुत समस्‍या होती थी। वहीं पानी भरने की बात को लेकर कभी-कभी तो वाद-विवाद तक हो जाता था।परन्‍तु अब नल संयोजन होने से काफी सुविधा हो गई है। वहीं पर्याप्‍त पेयजल मिलने से काफी खुशी है।नर्मदाबाई कछावा एवं ललितागौड़ ने बताया, कि भला हो सरकार का जो हमारी सुध ली,और पानी के संकट से हमें मुक्ति दिलाई।रेखा बंजारा जिसका पीहर मोरवन गाँव में है।विवाह के बाद से ही ढाणी में रहती हैं।वे कहती है,कि पेयजल समस्‍या का वास्तविक समाधान तो अब हुआ है।अब हमे पानी के लिए घर की”दहलीज़”भी पार नहीं करना पड़ती है।नल जल योजना न होने से पूर्व पेयजल व्‍यवस्‍था बड़ी चुनौती थी।परन्‍तु अब हमें पर्याप्त पानी मिल रहा है। गाँव का ही अशोक दायमा पेयजल वितरण व्यवस्थापक है।गॉव में समय पर पेयजल आपूर्ति कर प्रतिदिन नियमित पेयजल सप्लाय किया जा रहा है।पानी में समय-समय पर क्लोरीन मिलाई जाती है, ताकि किसी तरह की बीमारियां न हो।

           योजना की विस्तृत जानकारी देते हुए,लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभागखण्ड नीमच के कार्यपालन यंत्री श्री एस.सी.जनोलिया ने बताया,कि विभाग ने जल जीवन मिशन के तहत 50 हजार लीटर क्षमता की 12 मीटर ऊँची टंकी निर्माण की गई है।साथ ही एक संपवेल कमपम्प हाऊस का भी निर्माण किया है,और 110 एम.एम.आकार की 200 मीटर एवं 90 एम.एम.व्यास की 100 मीटर राइजिंग मेन पाइप लाइन बिछाई हैं।गॉव की विभिन्न गलियों और मोहल्लों में 90 एम.एम.व्यास की 2 हजार 414 मीटर लम्बी पाइप लाइन डाली गई है।गाँव के सभी घरों में नल कनेक्शन दिए गए है,जिनके माध्यम से नियमित पेयजल आपूर्ति हो रही हैं।

==============================

पीडित परिवार को आर्थिक सहायता स्‍वीकृत

नीमच 22 जून 2023, अनुविभागीय अधिकारी राजस्‍व जावद श्रीमती शिवानी गर्ग द्वारा राजस्‍व पुस्‍तक परिपत्र भाग-6/4 के अन्‍तर्गत ग्राम दडोली निवासी कनिष्‍क पिता राजेन्‍द्र कुल्‍मी की आकाशीय बिजली गिरने से मृत्‍यु हो जाने पर मृतक के वारिस पिता राजेन्‍द्र पिता सुरेशचन्‍द को 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्‍वीकृत की गई है। 

==============================

आईटीआई में प्रवेश के लिए पंजीयन 25 जून तक

नीमच 22 जून 2023, दसवीं पास युवक एवं युवतियां जो कौशल विकास करने, नवीन व्‍यावसायिक हुनर सीखने एंव रोजगार की पढाई करने के इच्‍छुक है, वे आईटीआई में संचालित पाठयक्रमों में प्रवेश के ‍लिए ऑनलाईन पंयीजन करवा सकते है। डीएसडी पोर्टल पर आवेदक अपना पंजयीन एंव चॉईस फिलिंग स्‍वयं या कियोस्‍क के माध्‍यम से 25 जून 2023 तक कर, शासकीय आईटीआई जावद में व्‍यवसाय (ट्रेड) इलेक्ट्रिशियन, फिटर, वेल्‍डर, कोपा, मेकेनिक मोटर व्‍हीकल एवं इन्‍सट्रूमेंट मे‍केनिक के लिए आवेदन कर सकते है।अधिक जानकारी एंव पंजीयन के लिए रूपारेल जावद स्थित आईटीआई में सम्‍पर्क किया जा सकता है। 

==============================

माटीकल शिल्पियों के लिए राज्‍य स्‍तरीय पुरस्‍कार योजना

25 जून तक आवेदन आमंत्रित

नीमच 22 जून 2023,म.प्र.के’’राज्‍य स्‍तरीय पुरस्कार योजना’’ म.प्र.के माटीकला के उत्कृट एवं परपरागत संकृति के संरक्षण करने वाले माटीकला शिल्पियों को प्रोत्‍साहित करने तथा माटीकला की परपरागत संकृति जीवत रह सके। साथ ही माटीकला कलाकृतियों का उत्कृष्‍ट निरंतर विकास करने के लिए म.प्र. शासन कुटीर एवं ग्रामोयोग विभाग के माटीकला बोर्ड द्वारा ’’राज्‍य स्‍तरीय पुरस्कार योजना’’ संचालित है। 

      इस योजना में माटीकला में सलग्‍न शिल्पियों को अपनी योग्यता, कारीगरी एंव कल्पनाशीलता दिखाने का अवसर प्रदान करने हेतु वर्ष 2023-24  के लिये कार्यालय जिला पंचायत(माटीकला बोर्ड) नीमच द्वारा शिल्पियां से आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है। नीमच जिले के ऐसे शिल्‍पी जिनके द्वारा माटीकला मे कोई विशेष उत्कृट कलाकृति बनाई गई हो, वे जिला पंचायत कार्यालय (माटीकला बोर्ड) नीमच में सम्‍पर्क कर अपने अभिरूचि आवेदन पत्र 25 जून 2023 तक कार्यालय मे जमा कर सकते है। उक्‍त योजना मे चयनित प्रविष्ठि को राशि एक लाख, द्धितीय चयनित प्रविष्ठि को राशि 50 हजार एंव तृतीय चयनित प्रविष्‍ठी को राशि 25 हजार का पुरस्कार प्रदान किया जावेगा। 

==============================

जनपद जावद की साधारण सभा की बैठक 28 जून को

नीमच 22 जून 2023,जनपद पंचायत जावद की साधारण सभा की बैठक 28 जून 2023 को जनपद सभाकक्ष जावद में प्रात:11 बजे आयोजित की गई है। बैठक में 15 वा वित्‍त की जनपद स्‍तरीय कार्य योजना वर्ष 2023-24 का अनुमोदन एंव समस्‍त विभाग द्वारा संचाति योजनाओं की समीक्षा की जावेगी। जनपद सीईओ श्री आकाश धार्वे ने जनपद के अध्‍यक्ष, उपाध्‍यक्ष व सदस्‍यगणों से बैठक में उपस्थित होने का आगृह किया है। 

==============================

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}