मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मंदसौर मध्य प्रदेश से 23 जून 2023

मां शिवना का जब भी इतिहास लिखा जाए हमारा नाम भी गिलहरी जैसे सहयोग के रूप में दर्ज होगा

 मंदसौर मां शिवना के शुद्धिकरण अभियान में उप संचालक कृषि विभाग के सभी कर्मचारी अधिकारी पहुंचकर शिवना शुद्धिकरण अभियान में अपनी भागीदारी करते हुए डॉ आनंद कुमार बडोनिया उप संचालक कृषि ने कहा कि जब मां शिवना का इतिहास लिखा जाए तब हमें विश्वास है कि हम ज्यादा कुछ तो नहीं कर सके लेकिन गिलहरी जैसा सहयोग तगारी उठाकर हमने किया इसका में गहरा संतोष मिलेगा इस अभियान में भगवान पशुपतिनाथ अपने प्रत्येक भक्तों को सेवा कार्य के लिए मौका दे रहे हैं वह त्रिकालदर्शी हैं चाहे जो करा सकते हैं लेकिन भगवान शिव का इतिहास है वह प्रत्येक भक्तों को सेवा का मौका देते हैं उसी का यह परिणाम मां शिवना शुद्धिकरण अभियान है इस अभियान में सहायक संचालक कृषि पीएस कटारा सुरेश मुवेल चेतन पाटीदार वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी जितेंद्र चौहान ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी केएस मुजाल्दा अपने पूरे विभाग की टीम के साथ 2 घंटे तक श्रमदान किया गया सभी को गहरा संतोष मिला नित्य कर्म में शामिल करने वाले संविधान को अपने जीवन का अंग बनाने वाले रमेश सोनी राजाराम तवर मनीष भावसार रविंद्र पांडे राहुल रुनवाल इंजीनियर शिवेंद्र प्रताप सिंह नगर पालिका इंजीनियर सुनील व्यास शिवना श्रमदान प्रभारी नगर पालिका के कर्मचारी के साथ ही इस अभियान को अपने जीवन का अंग मानकर कार्य करने वाले राजाराम तंवर ने कहा मुझे इस श्रमदान में आकर बहुत संतुष्ट खुशी मिलती है मैं किसी पक्ष विपक्ष में नहीं जाता जो भी पार्टी या संस्था मुझे बुलाएगी मैं मां शिवना के लिए अवश्य आऊंगा इस अभियान के लिए मैंने जल सत्याग्रह भी किया था रविंद्र पांडे ने कहा जो लोग सेवा की बात करते हैं उन्हें तो यह सेवा करने का मां शिवना मौका दे रही है जीवन में बड़े परिवर्तन आएंगे निजी जिंदगी की गंदगी भी महाशिव ना साफ कर देगी इसका मुझे पूर्ण विश्वास है भगवान पशुपतिनाथ के दरवाजे से कभी कोई खाली हाथ नहीं लौटा मनीष भावसार ने आह्वान किया है मात्र 7 दिन का समय शेष बचा है प्रातः 7:00 से 9:00 समय निकालकर इस अभियान को आपके सहयोग की गहरी आवश्यकता है यह मौका है श्रमदान से जीवन में परिवर्तन आएगा इस पर विश्वास रखें सत्येंद्र सिंह सोम ने कहा लगातार विगत 20 वर्षों से भगवान पशुपतिनाथ का आशीर्वाद हमें मिल रहा है हमने शपथ ली है हम गलत का विरोध करेंगे सही का समर्थन करेंगे उसके लिए हमें कुछ भी करना पड़े लेकिन गलत को स्वीकार नहीं करेंगे यही मनुष्य की निशानी होना चाहिए स्वार्थ के आगे घुटने नहीं टेके आत्म सम्मान आत्म स्वाभिमान से बढ़कर इस दुनिया में कुछ नहीं है इसलिए मां शिवना की पुकार को सुनें और जो भी सहयोग है तन मन धन से करें श्रमदान के प्रभारी सुनील व्यास ने कहा इस श्रमदान के अंदर शासन अपनी कर्मचारियों की तो सेवा ले रहा है लेकिन सामाजिक क्षेत्र एवं नगर वासियों से भी बार-बार निवेदन कर रहा है कि मौके को नहीं चुके अवश्य पधारें इस अभियान के आप कंधे से कंधा मिलाकर चलने वाले सहयोग करने वाले समदानी बनकर भगवान पशुपतिनाथ एवं मां शिवना का आशीर्वाद प्राप्त करें यह जानकारी सत्येंद्र सिंह सोम ने दी

===========================
जय राम जी की प्रयास सेवा समिति ने विश्व योग दिवस पर किया योगाभ्यास
मन्दसौर। विश्व योग दिवस के अवसर पर ’जय राम जी की प्रयास सेवा समिति के तत्वाधान में आनंद विहार स्थित मैत्री गार्डन में ’योगाभ्यास’ का आयोजन किया गया जिसमें की समिति के ही सदस्य एवं आर्ट ऑफ लिविंग के टीचर भाई श्री कमलेश कोठारी के द्वारा सभी को योगाभ्यास कराया गया इस अवसर पर अतिथि के रूप में समाज के वरिष्ठ काका श्री दृष्टानंद  नेनवानी, वासु भाई सेवानी, वासुदेव चंदवानी चौहान  एवं दवे जी उपस्थित थे।
शुरुआत में भगवान झूलेलाल, स्वामी श्री योगीराज लीलाशाह महाराज की तस्वीर पर माल्यार्पण व स्वामी जी की प्रार्थना कर व आर्ट ऑफ़ लिविंग के संस्थापक गुरुदेव श्री श्री रविशंकर जी की तस्वीर पर प्रणाम करने के पश्चात, संस्था के अध्यक्ष दिलीप साधवानी द्वारा आए हुए सभी अतिथियों व योगाभ्यासियो का मौखिक स्वागत किया गया, संस्था के सदस्य विजय कोठारी द्वारा संस्था द्वारा वर्ष भर अनवरत रूप से किए जाने वाले सामाजिक धार्मिक कार्यों की गतिविधियों के बारे में उपस्थित जनों को जानकारी दी।
योगाभ्यास में समिति के दुर्गेश बेलानी, दिलीप साधवानी, दिनेश चंदवानी, मोनू हरवानी प्रदीप चंदवानी, ललित हरवानी, जीतू हरवानी सदस्यों के साथ ही किशोर आनंद जी, भगवान वासवानी जी, शंकर बेलानी, नितेश मोटवानी सहित बड़ी संख्या में आनंद विहार कॉलोनी निवासी भी उपस्थित थे। उक्त जानकारी संस्था के मीडिया प्रभारी हेमंत कोतक ने दी।
विजय कोठारी
=======================
मंदसौर/_ मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार 24 जून 2023 को जिला मुख्यालय मंदसौर पर प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा किए जा रहे भ्रष्टाचार के विरुद्ध जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा जिला स्तरीय धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
         उपरोक्त जानकारी देते हुए संगठन मंत्री राजेश रघुवंशी ने बताया कि उज्जैन के महाकाल लोक में सप्त ऋषियों की मूर्ति में भारी भ्रष्टाचार नें भाजपा की धर्म की राजनीति की कलई खोल दी है। जहां एक ओर भोपाल में सतपुड़ा भवन में मंत्रालय की रखी हुई महत्वपूर्ण फाइलों को अग्निकांड के हवाले कर प्रदेश में चल रहे भ्रष्टाचार के सबूत मिटाने के प्रयास हो रहे हैं वहीं दूसरी ओर पूरे प्रदेश में 50 प्रतिशत कमीशन की चर्चा जोरों पर है।
             रघुवंशी ने कहा कि प्रदेश की शिवराज सरकार को आम लोगों की कोई चिंता नहीं है। बिजली के दाम चरम पर हैं और अघोषित बिजली कटौती भी चरम पर है। महंगाई आसमान छू रही है, परन्तु प्रदेश सरकार डीजल,पेट्रोल एवं गैस पर सर्वाधिक वैट लगा कर जनता का शोषण कर रही है। महिलाओं पर नित नए अत्याचार हो रहे हैं और अपराधी बेखौफ हैं। मंदसौर जिले में भी भ्रष्टाचार, अपराधियों को संरक्षण एवं कमीशन खोरी के नित नए आयाम स्थापित हो रहे हैं।
        रघुवंशी ने सभी सम्मानीय विधायकों/पूर्व विधायकों, ब्लॉक अध्यक्षों, मंडलम/सेक्टर अध्यक्षों, सरपंच साथियों, पार्षदों, जनपद/जिला पंचायत सदस्यों, जनपद अध्यक्ष/उपाध्यक्ष, वरिष्ठ  कांग्रेस जन एवं ब्लाक/जिले के पदाधिकारियों, महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, किसान/अल्पसंख्यक/पिछड़ा वर्ग/अनुसूचित जाति आदि समस्त प्रकोष्ठों एवं विभागों, एनएसयूआई, सेवादल एवं आईटी सेल पदाधिकारियों से 24 जून, शनिवार को दोपहर 11 बजे गांधी चौराहा मंदसौर पर आयोजित जिला स्तरीय धरना-प्रदर्शन को सफल बनाने की अपील की है।
=========================
मारपीट करने वाले आरोपियों को 6-6 माह का कठोर कारावास 

मंदसौर।  माननीय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, श्रीमान एस0एस0 जमरा साहब द्वारा आरोपीगण 01) जगदीष पिता नारायण सिरोटा उम्र 71 साल, 02) साजन पिता जगदीष सिरोटा उम्र 25 साल, 03) अर्जुन पिता जगदीष सिरोटा 32 साल, 04) कंवरलाल पिता जगदीष सिरोटा 30 साल सभी निवासीगण देवतार गली नरसिंहपुरा मंदसौर को गाली गलौच कर मारपीट करने के अपराध में दोषी पाते हुये 6-6 माह के कठोर कारावास और 500-500 रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया।

अभियोजन मीडिया सेल प्रभारी दीपक जमरा द्वारा घटना के संबंध में बताया कि दिनांक 21.04.2022 को फरियादी राजमल पिता फकीरचंद कुमावत ने थाना कोतवाली पर उपस्थित होकर रिपोर्ट किया कि रात्रि करीब 9 बजे की बात है वह कुमावत धर्मषाला में शादी का कार्यक्रम होने से खाना खाने गया था वहां पर साजन पिता जगदीष पहले से ही खाना खा रहा था, वह पीछे से आ रहा था तो उसे देखकर साजन उसके पास में बैठे व्यक्ति से बोला की देखो लंगडा आ रहा है। फिर उसने साजन से कहा कि उसे लंगडा क्यू कह रहा है तो साजन उसे मां बहन की नंगी नंगी गालियां देते हुए बोला कि ज्यादा होषियारी कर रहा है दादा(पिता) को बुलाउं क्या कहकर साजन ने उसके पिता जगदीष कुमावत व भाई अर्जुन व कंवरलाल को बुलाया और साजन ने उसके हाथ से हॉकी छिन ली व हॉकी से फरियादी को मारा जिससे वह नीचे गिर गया। इसके बाद साजन के पिता जगदीष व उसके दोनों भाईयों ने भी फरियादी के साथ लात घूसो से मारपीट की जिससे उसे दाहिने पैर व दाहिने तरफ गाल पर चोट आई मौके पर फरियादी की पत्नी सुनीता बाई व उसका भतीजा दिलीप कुमावत ने घटना देखी व बीच-बचाव किया। आरोपीगण जाते जाते बोले कि आज तो तुझे छोड दिया है आईंदा नजर आया तो तुझे जान से खत्म कर देंगे। उक्त रिपोर्ट पर से आरोपीगण के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया। बाद सम्पूर्ण कार्यवाही पश्चात अभियोग पत्र माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।
माननीय न्यायालय द्वारा अभियोजन द्वारा प्रस्तुत साक्ष्य एवं तर्कों से सहमत होकर आरोपी को दोषसिद्ध किया।
प्रकरण में अभियोजन की ओर से सफल संचालन सहायक जिला अभियोजन अधिकारी श्री संजय वसुनिया द्वारा किया गया

=========================
पिकअप में धनियों की बोरी के नीचे बोरो मे डोडाचूरा भरकर तस्करी करने वाले आरोपी को 12 वर्ष का सश्रम कारावास व 1 लाख रू जुर्माना।

मंदसौर।  माननीय अति. विषेष न्यायाधीष एनडीपीएस एक्ट मंदसौर द्वारा आरोपी नेपालसिंह पिता सज्जनसिंह उम्र 23 साल नि0 खखरई थाना पिपलियामंडी जिला मंदसौर को डोडाचूरा तस्करी करने का दोषी पाते हुए 12 वर्ष का सश्रम कारावास और 1 लाख रू अर्थदण्ड से दण्डित किया।
अभियोजन मीडिया सेल प्रभारी दीपक जमरा द्वारा घटना के संबंध में बताया कि दिनांक 13.04.2017 को थाना पिपलियामंडी पर पदस्थ सउनि आर.बी. यादव को मुखबिर सूचना मिली कि नेपालसिंह पिता सज्जनसिंह नि0 खखरई का पिकअप वाहन में धनियों की बोरी के बीच अवैध रूप से डोडाचूरा भरकर बालागुडा से मंदसौर तरफ ले जावेगा वही चौपाटी पर नाकाबंदी कर नेपालसिंह को मय वाहन के पकडा जा सकता है। उक्त सूचना पर विष्वास कर कार्यवाही करते हुए मय फोर्स व पंचान के मुखबिर द्वारा बताये स्थान वही चौपाटी पंहुचे। वही चौपाटी पर छिपकर इंतजार करते मुखबिर द्वारा बताये अनुसार पिकअप बालागुडा तरफ से आती दिखी जिसे फोर्स की मदद से रोककर पूछताछ करते ड्रायवर ने अपना नाम नेपालसिंह पिता सज्जनसिंह होना बताया। जिसे मुखबिर सूचना से अवगत कराया व तलाषी ली। तलाषी के दौरान पिकअप में 12 धनियों की बोरियों के नीचे रखे 20 बोरों में कुल 5 क्विंटल डोडाचूरा भरा होना पाया गया। आरोपी नेपाल सिंह से डोडाचूरा परिवहन के परमिट आदि का पूछते उसके द्वारा नही होना बताया। आरोपी का कृत्य धारा 8सी/15 एनडीपीएस के तहत दंडनीय होने से मौके की संपूर्ण कार्यवाही पश्चात मय जप्तषुदा अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा जप्त कर थाने पर बापसी उपरांत आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया व संपूर्ण अनुसंधान उपरांत माननीय न्यायालय में आरोपी के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की गई।
माननीय न्यायालय द्वारा अभियोजन द्वारा प्रस्तुत साक्ष्य एवं तर्कों से सहमत होकर आरोपी को दोषसिद्ध किया।
प्रकरण में अभियोजन का सफल संचालन एडीपीओ दीपक जमरा द्वारा किया गया।

================================
कांग्रेस को मंदसौर विधानसभा के लिए करना होगा नया प्रयोग – चौरड़िया
मंदसौर  कांग्रेस कार्यकर्ता पूर्व जनपद सदस्य प्रतिनिधि आशीष चौरड़िया ने प्रदेश नेतृत्व से कहा है कि मंदसौर विधानसभा क्षेत्र के बहुत से गांव सीतामऊ विधानसभा में थे जिनका नेतृत्व श्री धनसुखलाल भाचावत कर चुके हैं एवं उस समय के कद्दावर कांग्रेस कार्यकर्ता जो अभी भी पार्टी में ही है उन खानदानी कांग्रेसी से अभी भी दूरी बनाए हुए हैं कांग्रेस संगठन । कांग्रेस को अभी के हालात में मंदसौर विधानसभा से किसी युवा नेत्री को प्रत्याशी बनाकर नेतृत्व करने के लिए आजमाना चाहिए शायद यह प्रयोग सफल हो जाए क्योंकि इस विधानसभा की मातृशक्ति का मत भाजपा को मिलता रहा इसलिए मैं प्रदेश नेतृत्व से निवेदन करना चाहता हू की इस विधानसभा की ओर ध्यान आकर्षित कर निर्णय ले।

आशीष चौरड़िया
कांग्रेस कार्यकर्ता
पूर्व जनपद सदस्य प्रतिनिधि

=====================
श्री कृषिपति बालाजी मंदिर समिति की नवीन कार्यकारिणी का गठन
समिति अध्यक्ष लोकेश भार्गव मनोनीत

मन्दसौर। श्री कृषिपति बालाजी मंदिर अफीम गोदाम रोड़ मंदसौर के अध्यक्ष पद पर मंदिर समिति के सदस्यों द्वारा सर्वानुमति से श्री लोकेश सुभाषचन्द्रजी भार्गव को मनोनित किया गया।
श्री भार्गव द्वारा बालाजी महाराज की महाआरती के पश्चात सदस्यों की बैठक आयोजित कर नवीन कार्यकारिणी की घोषणा की गई जिसमें मंदिर समिति के मार्गदर्शन हेतु परामर्शदाता मण्डल का गठन किया गया। सर्वश्री कन्हैयालाल सोनगरा, नंदकिशोर सौलंकी, अशोकसिंह शक्तावत, किशनलाल आर्य एवं उदयलाल मीणा को सम्मिलित किया गया।
मंदिर संचालन समिति में उपाध्यक्ष इन्द्रकुमार रांका, सचिव अंकुर व्यास, कोषाध्यक्ष विनोदकुमार जैन एवं प्रचार सचिव मदनलाल माली को बनाया गया। कार्यकारिणी में 11 सदस्य लिये गये। सर्वश्री दिनेशचन्द्र शर्मा, इन्द्रजीत अरोरा, रसिक बिहारी चौहान, गोपाल त्रिवेदी, अनिल शर्मा, सोनू अरोरा, रूपचंद सेठिया, रूपेश फरक्या, वैभवसिंह पंवार, अभय इनवाती, मनजीतसिंह छाबड़ा एवं दुर्गेश शर्मा को सम्मिलित किया गया। यह जानकारी समिति प्रचार सचिव मदनलाल माली ने दी।
रसिक बिहारी
======================
नवांकुर संस्था बाजखेड़ी ने मनाया विश्व योग दिवस
मन्दसौर। हर दिल ध्यान हर दिन ध्यान एवं संबंधता मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा चयनित नवाकुर संस्था बाज खेड़ी द्वारा 9वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया।
समिति सचिव मंजू भावसार ने उपस्थित महिलाओं एवं बच्चों को योग क्रियाएं करवाई तथा योग के महत्व को बताया। आपने कहा कि योग को दैनिक जीवन का हिस्सा बनाकर हमें बीमारियों से बच सकते है। सभी एक घण्टा नियमित रूप से योगासन करे।
इस अवसर पर लालाभाई अजमेरी, समिति अध्यक्ष बानो बी, समिति सचिव मंजू भावसार, जन्नत बी, सद्दाम हुसैन, हुसैना बी, रईसा बी, सलमा बी, यास्मिन बी, याकुब, मनसाबाई सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।
लालाभाई अजमेरी
=============================
मंदसौर में आज निकलेगी भव्य रथयात्रा- भगवान श्री जगन्नाथ के होंगे दिव्य दर्शन
जगह-जगह होगा स्वागत, समापन पर 56 भोग व महाप्रसादी का भी आयोजन
मन्दसौर। मंदसौर नगर में प्रथम बार इस्कॉन मंदिर समिति द्वारा आज 23 जून, शुक्रवार को दोप. 2 बजे आजाद चौक घण्टाघर से भगवान श्री जगन्नाथजी की भव्य रथयात्रा निकाली जाएगी। भव्य रथ में विराजित भगवान श्री जगन्नाथ के श्रद्धालुओं को दिव्य दर्शन होंगे। साथ में मण्डली भजन कीर्तन व नृत्य करते हुए चलेगी। मार्ग में यात्रा 20-25 जगह पुष्पवर्षा, शीतल जल एवं स्वल्पाहार के साथ स्वागत होगा।
अंतर्राष्ट्रीय कृष्णभावनामृत संघ (इस्कॉन) द्वारा आयोजित इस रथयात्रा का शुभारंभ दोप. 2 बजे से आजाद चौक से होगा। जहां वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा, सांसद सुधीर गुप्ता, विधायक यशपालसिंह सिसौदिया, नपाध्यक्ष रमादेवी बंशीलाल गुर्जर, कलेक्टर दिलीप कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया, जिला कांग्रेस अध्यक्ष विपिन  जैन, पूर्व विधायक नवकृष्ण पाटील, कांग्रेस नेता महेन्द्रसिंह गुर्जर सहित उपस्थित अतिथियों एवं श्रद्धालुओं द्वारा आरती पूजन के बाद रथयात्रा प्रारंभ की जाएगी।  रथयात्रा में शाही रथ में भगवान श्री जगन्नाथजी की नयनाभिराम प्रतिमा विराजित रहेगी। इस रथ को श्रद्धालुजन अपने हाथों से खिंचेंगे। साथ की रथयात्रा में शामिल भक्त रास्ते भर मधुर कीर्तन करते हुए साथ चलेंगे। कहा गया है कि रथ के उपर विराजे श्री जगन्नाथजी के दर्शन मातृ से जीव को पुर्नजन्म नहीं लेना पड़ता।
बच्चों के लिये होगी फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता- आयोजन समिति द्वारा इस अवसर पर बच्चों हेतु फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता भी रखी गई है। जो भी बच्चे इस प्रतियोगिता में शामिल होना चाहते है वह आज 23 जून को दोप. 1.30 बजे तक फैन्सी ड्रेस में आजाद चौक, घण्टाघर पहुंच जाये। इस प्रतियोगिता के पुरस्कार रथयात्रा समापन पर प्रदान किये जायेंगे।
उज्जैन से आयेंगे भक्त व माताजी- रथयात्रा में शामिल होने के लिये इस्कॉन उज्जैन से 50 भक्त एवं 15 माताजी भी मंदसौर पहुंचेंगे। जिनके द्वारा रथयात्रा मार्ग में भव्य कीर्तन व भजन किये जायेंगे।
जगह-जगह सजेगी रांगोली- रथयात्रा के स्वागत हेतु रथयात्रा मार्ग में विभिन्न जगह आकर्षक रंगोली भी बनाई जा रही है। यह सुन्दर रंगोलियां यात्रा में आने वाले भक्तों के लिये आकर्षण का केन्द्र रहेगी।
यह रहेगा रथयात्रा मार्ग- भगवान श्री जगन्नाथजी की रथयात्रा 23 जून को दोप. 2 बजे आजाद चौक घण्टाघर से प्रारंभ होगी जहां से पुराना बस स्टेण्ड, गांधी चौराहा, बीपीएल चौराहा, सहकारी बाजार रोड़, रानी लक्ष्मीबाई चौराहा, संजीत रोड़ होते हुए हरे कृष्ण इंस्टीट्यूट, खाटू श्याम मंदिर के सामने पहुंचेगी जहां 56 भोग एवं महाप्रसाद का आयोजन होगा।
इस्कॉन मंदिर समिति मंदसौर ने सभी नगरवासी से अनुरोध किया है की इस रथयात्रा में अधिक से अधिक श्रद्धालुजन सम्मिलित होकर धर्मलाभ ले तथा यात्रा मार्ग में रथयात्रा का भव्य स्वागत करे।
धीरज पोरवाल
==========================

कलेक्टर श्री यादव ने जिले में एंबुलेंस वाहनों के लिए प्रतिबंधात्मक आदेश जारी

मंदसौर 22 जून 23/ कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री दिलीप कुमार यादव द्वारा जिले में एंबुलेंस के सुगम संचालन, कानून एवं व्यवस्था बनाए तथा मरीजों की सुविधा हेतु दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144(1) के तहत जिले की राजस्व सीमा अंतर्गत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया गया। 

जारी आदेशानुसार जिला मुख्यालय मंदसौर में संचालित समस्त निजी एंबुलेंस की पार्किंग के लिए स्थान स्टेडियम मार्केट विद्युत मंडल के पास मंदसौर में नियुक्त किया जाता है। समस्त निजी एंबुलेंस पार्किंग के लिए नियत स्थल पर ही खड़ी रहेगी, इसके अतिरिक्त किसी स्थल पर निजी एंबुलेंस को खड़ा किया जाना  प्रतिबंधित रहेगा। सभी निजी एंबुलेंस मालिक एवं एंबुलेंस चालक का जिला चिकित्सालय परिसर में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। एंबुलेंस मालिक एवं  एंबुलेंस चालक चिकित्सालय परिसर में तभी प्रवेश करेंगे जब मरीज को रेफर करने पर बाहर ले जाने हेतु मरीज के परिजन उनके संपर्क करेंगे अथवा किसी मरीज को लेकर जिला चिकित्सालय में आना हो। सभी एंबुलेंस वाहन का रजिस्ट्रेशन, बीमा, चालक ड्राइविंग लाइसेंस होना अनिवार्य होगा, सभी दस्तावेजों की मूल प्रतियां मांगी जाने पर उपलब्ध कराया जाना होगा। प्रत्येक एंबुलेंस के चालक एवं वाहन स्वामी को संबंधित थाना प्रभारी से चरित्र प्रमाण पत्र, परिवहन विभाग से एवं पुलिस / वाहन का प्रमाण पत्र, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी मंदसौर से एंबुलेंस हेतु आवश्यक समस्त चिकित्सकीय उपकरण आदि जैसे ऑक्सीजन की सुविधा, स्ट्रेचर मेल नर्स एवं अन्य आवश्यक चिकित्सकीय संसाधन उपलब्ध होने संबंधित प्रमाण पत्र प्राप्त कर सब डिव्हीजनल मजिस्ट्रेट मंदसौर को प्रस्तुत करना होगा तत्पश्चात सब डिव्हीजनल मजिस्ट्रेट मंदसौर द्वारा पंजीयन उपरांत अनुमति जारी की जा सकेगी, उक्त पंजीयन 15 दिवस में कराना अनिवार्य है। बिना पंजीयन के एंबुलेंस चलाना अवैधानिक होगा। एंबुलेंस की फिटनेस अनुसार जो एंबुलेंस जिले में ही चलने लायक है अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी द्वारा उनका चिन्हांकन कर प्रथक से किया जावेगा एवं जो एंबुलेंस जिले से बाहर जाने योग्य है उनका चिन्हांकन प्रथक से किया जावेगा। सभी एंबुलेंस वाहन में जी. पी.एस. सिस्टम लगाया जाना अनिवार्य है। 

उक्त आदेश का उल्लंघन करने वाले एंबुलेंस संचालक, चालक एवं व्यक्तियों के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जाएगी तथा उनके वाहन पंजीयन एवं चालक का ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त करने की कार्यवाही की जावेगी। यह आदेश सर्वसाधारण एंबुलेंस प्रबंधक, चालक, जनता को संबोधित है इसकी तामिलि प्रत्येक व्यक्ति पर सम्यकरूपेण करना और उसकी सुनवाई समयाभाव के कारण संभव नहीं है, अतः दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144(2) के तहत यह आदेश एक पक्षीय रूप से पारित किया जाता है।

==========================

मध्‍यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के अध्‍यक्ष श्री ममतानी 24 को आएगें मंदसौर

मंदसौर 22 जून 23/ अपर कलेक्‍टर श्री आरपी वर्मा द्वारा बताया गया कि मध्‍यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के अध्‍यक्ष श्री मनोहर ममतानी 24 जून को भोपाल से प्रस्‍थान कर 8.30 बजे मंदसौर आएगें एवं रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में करेंगे। तय कार्यक्रम अनुसार 25 जून को पूर्वान्‍ह 10 बजे पशुपतिनाथ मंदिर दर्शन, पूर्वान्‍ह 11 बजे से 2 बजे तक स्‍थानीय कार्यक्रम में सम्मिलित होगें। अपरान्‍ह 4 बजे जिला जेल मंदसौर का निरीक्षण करेंगे।  रात्रि 10.34 बजे मंदसौर से भोपाल के लिए प्रस्‍थान करेंगे। 

==========================

जिले में प्राप्‍त लक्ष्‍य से अधिक प्रकरण बैंक को किए प्रेषित- महाप्रबंधक

मंदसौर 22 जून 23/ जिला व्‍यापार एवं उद्योग केंद्र मंदसौर के महाप्रबंधक द्वारा बताया गया कि समाचार पत्र में प्रकाशित समाचार ‘’नियमों में उलझ गया योजना के दम पर रोजगार का सपना’’ के संबंध मे बताया कि उद्यम क्रान्ति योजना में जिले को 1800 प्रकरण का लक्ष्‍य प्राप्‍त हुआ था । जिसमें 2488 प्रकरण को बैंक प्रेषित किए गए । 1170 प्रकरण स्‍वीकृत किए गए जिसमें 1036 वितरित किए गए। उद्यम क्रान्ति योजना कि प्रगति में जिला प्रदेश में 5 वें स्‍थान पर रहा । विभाग द्वारा पर्याप्‍त संख्‍या में प्रकरण बैंक को प्रेषित किए गए। विभाग द्वारा लक्ष्‍य पूर्ति के प्रयास मे कोई कमी नही छोडी गई।  बैंक द्वारा गुण दोष एवं बैंक अनुसार प्रकरण होने पर ही स्‍वीकृति प्रदान करते है। गत वर्ष 8 रोजगार मेलो का आयोजन किया गया, जिसमें 10 विभागों के द्वारा संचालित 18 हितग्राही मूलक योजनाओं में 74519 हितग्राहीयों को 99.35 लाख का ऋण प्रदाय किया गया । विभाग में प्राप्‍त आवेदन उसी दिन बैंक को प्रेषित किए जाते है। विभाग अपना पुरा प्रयास योजना के सफल संचालन में कर रहा  है। 

==========================

प्रधानमंत्री श्री मोदी का आगमन प्रदेश के लिए सौभाग्यशाली : मुख्यमंत्री श्री चौहान

प्रधानमंत्री का 27 जून को भोपाल तथा शहडोल आगमन
शहडोल में होगा रानी दुर्गावती गौरव यात्राओं का समापन
प्रधानमंत्री श्री मोदी शहडोल में एक करोड़ आयुष्मान कार्डों का वितरण शुरू करेंगे

मंदसौर 22 जून 23/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का 27 जून को मध्यप्रदेश आगमन हो रहा है। प्रधानमंत्री श्री मोदी भोपाल से 2 वंदे भारत ट्रेन प्रारंभ करेंगे, वे यहाँ बूथ कार्यकर्ताओं से संवाद भी करेंगे। साथ ही प्रधानमंत्री 27 जून को ही शहडोल के कार्यक्रमों में भाग लेंगे। वहाँ रानी दुर्गावती गौरव यात्राओं का समापन होगा और रानी दुर्गावती का बलिदान दिवस मनाया जाएगा। प्रधानमंत्री श्री मोदी दो अभियान लाँच करेंगे। सिकल सेल रोग से पीड़ित व्यक्तियों की स्क्रीनिंग और इलाज की व्यवस्था के लिए सिकिल सेल मिशन लाँच किया जाएगा। मध्यप्रदेश में एक करोड़ से अधिक आयुष्मान कार्ड बनकर तैयार हैं। प्रधानमंत्री द्वारा इन आयुष्मान कार्डों के वितरण का प्रारंभ प्रतीकात्मक रूप से किया जाएगा। इसी समय सभी हेल्थ वेलनेस सेंटर, पंचायतों तथा शहरों के वार्डों में कार्डों का वितरण होगा। उल्लेखनीय है कि आयुष्मान भारत अभियान में परिवार का इलाज पाँच लाख रूपये तक नि:शुल्क किया जाता है। मुख्यमंत्री श्री चौहान श्यामला हिल्स स्थित उद्यान में मीडिया कर्मियों से चर्चा कर रहे थे।

स्व-सहायता समूह की दीदियों ने मेहनत और परिश्रम से अपनी स्थिति सुधारी

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी 27 जून को शहडोल में सायं लखपति दीदियों से संवाद करेंगे। महिला स्व-सहायता समूह में जिन दीदियों की वार्षिक आय एक वर्ष में एक लाख रुपये से अधिक होती है, उन्हें लखपति दीदी कहा जाता है। दीदियों ने मेहनत और परिश्रम से अपनी आर्थिक स्थिति सुधारी है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश में पेसा एक्ट लागू हुआ है, कई ग्राम सभाओं ने तेंदूपत्ता संग्रहण का कार्य किया है, ऐसी ग्राम सभाओं से भी प्रधानमंत्री श्री मोदी का संवाद होगा। प्रधानमंत्री श्री मोदी शहडोल के आस-पास गाँव-गाँव में सक्रिय फुटबाल क्लबों के सदस्यों से भी बातचीत करेंगे। साथ ही जनजातीय समाज के मुखियाओं से भी चर्चा करेंगे।

प्रधानमंत्री श्री मोदी के कार्यकाल के 9 वर्ष गौरवशाली, संपन्न, समृद्ध और शक्तिशाली भारत के निर्माण के वर्ष

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री मोदी के कार्यकाल के 9 साल पूर्ण हुए हैं। इन 9 वर्ष में वैभवशाली, गौरवशाली, संपन्न, समृद्ध और शक्तिशाली भारत का निर्माण हुआ हैं। प्रधानमंत्री श्री मोदी का मध्यप्रदेश आगमन हम सबके लिए सौभाग्य का विषय है।

==========================

पोर्टल से जमा करायें श्रम कल्याण मंडल को अभिदाय राशि : कल्याण आयुक्त

मंदसौर 22 जून 23/ म.प्र. श्रम कल्याण मंडल के कल्याण आयुक्त श्री रत्नाकर झा ने मप्र कल्याण निधि अधिनियम 1982 एवं नियम 1984 के अन्तर्गत आने वाली प्रदेश की समस्त औद्योगिक इकाइयों तथा प्रतिष्ठानों के प्रबंधकों से नियमानुसार अभिदाय राशि पोर्टल के माध्यम से यथाशीघ्र मंडल में जमा कराने की अपील की है। निरीक्षण के दौरान अभिदाय राशि जमा नहीं करवाई पाया जाने पर ऐसे संस्थान और प्रतिष्ठान के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।

कल्याण आयुक्त ने कहा कि कारखानों तथा ऐसे समस्त प्रतिष्ठान, जिनमें 9 से अधिक श्रमिक/कर्मचारी कार्यरत हैं और उनका नाम कैलेण्डर वर्ष में जनवरी से दिसम्बर तक 30 कार्य दिवसों का दर्ज है, को नियमानुसार अभिदाय राशि प्रत्येक छः माह में जून एवं दिसम्बर माह के अंतिम सप्ताह तक मंडल को निर्धारित प्रारूप में https://shramkalyanmandal.mponline.gov.in पोर्टल पर जमा कराना अनिवार्य है। ऐसे प्रतिष्ठानों में होटल, रेस्टोरेंट, अस्पताल, नर्सिंग होम, निजी स्कूल एवं कॉलेज, सिक्यूरिटी एजेन्सी, आउट सोर्स एजेन्सी सर्विस सेक्टर के प्रतिष्ठान, गैस एजेन्सी, व्यापार अथवा व्यवसाय करने वाले प्रतिष्ठान शामिल है। मंडल द्वारा श्रम कल्याण निधि का उपयोग श्रमिक कर्मचारियों तथा उनके परिवार की सामाजिक सुरक्षा और कल्याणकारी योजनाओं को संचालित करने के लिये किया जाता है। प्रबंधकों का यह नैतिक दायित्व है कि उद्योग में कार्यरत श्रमिकों को मंडल की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए प्रेरित करें।

==========================

नगर पालिका पर्याप्त पानी एवं सफाई की व्यवस्था रखे

जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक संपन्न

मंदसौर 22 जून 23/ जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक पुलिस कंट्रोल रूम सभागार में शाम 5:30 बजे आयोजित की गई। बैठक के दौरान कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव द्वारा कहा गया कि, सभी जिलेवासी आगामी पर्व एवं त्योहार शांति के साथ हर्ष एवं उल्लास के साथ मनाएं। एमपीईबी विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि लाइट की व्यवस्था हो, त्यौहार के दौरान लाइट नहीं जानी चाहिए। इसके साथ ही अगर नीचे तार लटक रहे तो उसको तुरंत ऊंचा करें। नगर पालिका सीएमओ त्यौहार के दौरान विशेष तौर पर साफ सफाई का ध्यान रखें। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी इस दौरान जिला अस्पताल की व्यवस्था को और बेहतर करें। एमपीईबी विभाग विद्युत व्यवस्था को दुरुस्त रखें। यातायात प्रभारी यातायात व्यवस्था को अच्छे से देखे। इस दौरान सभी सामाजिक संगठनों के सदस्यों के विचार भी जाने गए। त्योहारों पर किन-किन बातों का ध्यान रखना है। इसके बारे में भी उन्हें बताया गया। सभी संगठन एक दूसरे के त्योहारों में शिरकत करें तथा मिल जुलकर त्यौहार मनाए। यह सभी त्योहार सभी के बीच भाईचारा बढ़ाने का एक सशक्त माध्यम होते हैं। व्यवस्था में कुछ कमी हो तो तुरंत बताएं तथा सुझाव प्रदान करें। बैठक के दौरान स्वर्गीय श्री सौभाग्य मल जैन की आत्म शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया। 

 

इसके साथ ही आगामी दिनों में आने वाले पर्व एवं त्योहार इदुज्जूहा, श्रावण माह प्रारंभ, श्रावन सोमवार, शाही सवारी चल समारोह, मुहर्रम, स्वतंत्रता दिवस, रक्षाबंधन पर्व एवं त्योहारों के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई। बैठक के दौरान नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमती रमा देवी बंशीलाल गुर्जर, कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया, अपर कलेक्टर श्री आरपी वर्मा सहित शांति समिति के सभी सदस्य मौजूद थे।  

================================

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}