दलौदामंदसौर जिला

लाडली बहना योजना में पंजीकृत महिला की राशि, अन्य के खाते में पहुंची, जिस बैंक के खाते में पहुंची जिसमें खाता ही नहीं

*****************************

लाडली बहना योजना पोर्टल द्वारा खाता स्वत: पकड़ा, ईकेवाईसी करवाने के दौरान त्रुटि हो सकती है। – सचिव प्रहलाद वर्मा

कुचड़ौद । (दिनेश हाबरिया) 

लाडली बहना योजना जब से लांच हुई। तब से महिलाओं के पंचायतों, बैंकों एवं सीएससी सेंटर के चक्कर लगते रहे। जैसे तैसे महिलाओं ने आधार अपडेट, ईकेवाईसी, खातों को आधार से लिंक एवं डीबीटी करवाया। जिसके बाद पंचायतों में चार से पांच बार जाने के बाद योजना में पंजीकरण हुआ। तो लाडली बहनों ने राहत की सांस ली। पिछली 10 तारीख को लाडली बहना योजना अंतर्गत महिलाओं के खाते में 1000 की राशि, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपनी बहनों के खाते में डाली। कुछ महिलाओं के डीबीटी नहीं होने के कारण राशि नहीं आई। जिन महिलाओं की डीबीटी नहीं है। उन्हें सूचना देकर डीबीटी करवाई जा रही।

पर यहां अलग ही मामला देखने को मिला

कुचड़ोद की महिला आस्मिन बी पति आरिफ शाह ने ईकेवाईसी, आधार लिंक, डीबीटी करवाई। जिसके बाद लाडली बहना योजना में आवेदन किया। आवेदन, सफलतापूर्वक हो गया। पर मुख्यमंत्री के सिंगल क्लिक के बाद राशि, लाडली बहना के उस खाते में आई जो खाता पंजीकृत महिला का है ही नहीं। आखिर सरकार द्वारा डीबीटी खातों में ही राशी डाली गई। तो यह अन्य खाते में कैसे पहुंची?

आस्मिन बी ने बताया मैंने लाडली बहना योजना में पंजीयन के लिए पोस्ट ऑफिस में डीबीटी खाता खुलवाया। पर उसमें राशि नहीं आते हुए जिसमें राशि आने का मुझे मैसेज प्राप्त हुआ। वह अन्य बैंक सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का आया। जिसका ifsc cod CBIN 0281102, AC.no.3292565147 मैं राशि आने का प्राप्त हुआ। इस बैंक या इसकी किसी भी शाखा में मैंने खाता नहीं खुलवाया। तो आखिर यह राशि अन्य बैंक में कैसे गई।

मेरा पोस्ट ऑफिस में ifsc cod ipos 0000001, ac.no.029210042768 खाते के अलावा, एसबीआई कियोस्क सेंटर लदूना पर ifsc cod,0006266, sc. No. 37632075792  खाता है। जिसमें भी राशि नहीं आई। मेरे एसबीआई एवं पोस्ट ऑफिस के अलावा किसी बैंक में खाता नहीं है। मेरे नाम से दो ही खाते हैं। जिसमें पोस्ट ऑफिस का डीबीटी वाला खाता है। दोनों खातों की जानकारी ले ली। जिनमें पैसा नहीं आया। मेरे दोनों खातों में राशि नहीं आते हुए, अन्य बैंक की शाखा में दूसरे खाते में राशि कैसे पहुंची? वही जिस बैंक में राशि पहुंची। उसका मैसेज भी मुझे प्राप्त हुआ।

महिला के ससुर जुम्मा शाह ने बताया आईएफएससी कोड से जानकारी निकलवाई तो सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की, महाराष्ट्र की शाखा निकली।

आस्मिन बी ने कहा लाडली बहना योजना में पंजीकरण भी हो गया। मैसेज प्राप्त होने के बाद भी लाडली बहना योजना का पैसा मुझे नहीं मिला। क्योंकि जिस खाते में राशि गई, वह खाता मेरा है ही नहीं।

वही मामले में ग्राम पंचायत सचिव प्रहलाद वर्मा ने बताया लाडली बहना योजना पोर्टल पर आधार नंबर, समग्र आईडी डालते ही पंजीकरण हो रहा था। जिस खाते में डीबीटी है। उसी खाते में महिलाओं को राशि आने का मैसेज प्राप्त हुआ। इन्हें दूसरी बैंक का मैसेज केसे प्राप्त हुआ, राशि अन्य बैंक खाते में कैसे पहुंची। इस संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया जाएगा। हो सकता है ईकेवाईसी करवाने के दौरान त्रुटि हो सकती है। संबंधित महिला को संबंधित शाखा में जाकर जानकारी लेनी होगी, तो ही पता चल सकेगा। जिस खाते का मैसेज प्राप्त हुआ, वह खाता किस नाम से है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}