ख्याति प्राप्त विद्वान और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने विद्यालय में नवाचार गतिविधियों का अवलोकन कर कार्यों कि सराहना की

**********************
कैलाशपुर। एकीकृत शाला शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय, कयामपुर विद्यालय परिसर , विद्यार्थी और शिक्षक आज धन्य हो गए। देश के जाने माने ख्याति प्राप्त प्रकांड विद्वान अखिल भारतीय साहित्य परिषद के सदस्य श्री देवेश्वर जोशी, श्री गोपाल बैरागी, स्पीक मेक संस्था के सदस्य श्रीमती चंदा डांगी, श्री अजय डांगी , श्री बालकृष्ण त्रिपाठी (उदयपुर) , श्री शिवनारायण मंडवारिया, श्री विजय पांडे का आगमन विद्यालय हुआ । आज का दिन इस विद्यालय के लिए बहुत ही यादगार और ईश्वरीय कृपा से बहुत अच्छा रहा। आप सब ने विद्यालय की विभिन्न नवाचारी गतिविधियों की बारीकी से जानकारी ली। विद्यालय परिवार, विद्यार्थियों , ग्राम पंचायत तथा जनसहयोग से विद्यालय में की जा रही गतिविधियों की भूरी भूरी प्रशंसा की। विद्यालय विकास के लिए मार्गदर्शन प्राप्त हुआ और विद्यालय को कोई उपहार देने की इच्छा व्यक्त की।
स्पीक मेक संस्था द्वारा विद्यालय में राष्ट्रीय स्तर के नृत्यांगना द्वारा भारतीय नृत्य , विभिन्न वाद्य यंत्रों की प्रस्तुति और विद्यार्थियों को नृत्य और वाद्ययंत्रों का एक दिन के प्रशिक्षण का प्रस्ताव दिया। विद्यालय परिवार इसके लिए आप सभी का बहुत बहुत आभारी है।
संस्था प्रधान पंकज कुमार गुप्ता ने बताया कि श्री देवेश्वर जोशी से प्राप्त प्रशिक्षण, मार्गदर्शन और सहयोग से विद्यालय में इन नवाचारी गतिविधियों को करते हैं। विद्यालय परिवार आप सबके विद्यालय आगमन पर बहुत बहुत आभारी है।