गुर्जर समाज की बैठक मोड़ी माताजी मंदिर सीतामऊ पर हुई संपन्न

**********************
सीतामऊ। मोडी माता मंदिर प्रांगण सीतामऊ पर आज “गुर्जर दिव्य ज्योति संगठन” की बैठक प्रदेश अध्यक्ष ईश्वरसिंह गुर्जर सूर्य नगर (अफजलपुर), प्रदेश उपाध्यक्ष हरिसिंह गुर्जर निपानिया ताल, प्रदेश कोषाध्यक्ष नरवर सिंह गुर्जर हनुमंतिया, के नेतृत्व में संपन्न हुई।
“गुर्जर दिव्य ज्योति संगठन” के तत्वधान में समाज की बैठक मोडी माता मंदिर सीतामऊ में आयोजित की गई जिसमें संगठन को मजबूत बनाने के लिए आगे की रणनीति बनाई गई और समाज हितेषी योजनाओं पर विचार विमर्श किया गया। जिसमे संगठन को मजबूत करने के लिए हर गांव में समिति बनाना एवं तहसील लेवल की कार्यकारिणी गठित करना और जिले लेवल की कार्यकारिणी को मजबूत करने के लिए विचार विमर्श किया गया और बहुत जल्द आगे समय के अनुकूल एक बड़ी मीटिंग बुलाकर बची हुई कार्यकारिणी की घोषणा सभी की उपस्थिति में की जाएगी और समाज जागरूक हो, संगठित हो शिक्षित हो,और समाज कैसे आगे बढ़े समाज में व्याप्त कुरीतियों को समाप्त करना आदि इन सभी बातों पर विचार विमर्श किया गया और आज की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि इन सभी कार्यों को बहुत जल्द पूर्ण किया जाएगा। आज की बैठक में गुर्जर समाज के सभी वरिष्ठ एवं युवा गुर्जर सरदारों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और संगठन को कैसे मजबूत बनाया जाए सभी ने अपने सुझाव दिए और संगठन को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए सहयोग करने की बात भी कही।