01जुलाई से शुरू हुए प्राथमिक स्कूल, शिक्षकों ने विद्यार्थियों का तिलक लगाकर पुस्तक प्रदान कर किया स्वागत

*****************
बाल सभा में विद्यार्थियों ने प्रस्तुतियां दी
कुचड़ौद । (दिनेश हाबरिया) एकीकृत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुचड़ोद के प्राथमिक स्कूल के विद्यार्थियों का शिक्षकों ने प्रथम दिन गुलाल से तिलक लगाकर स्वागत किया। उत्साहित विद्यार्थी खुशी खुशी 10 बजे ही स्कूल पहुंच गए। विद्यालय पहुंचने पर सर्वप्रथम सरस्वती माता के चित्र पर माल्यार्पण पूजन, सरस्वती वंदना के साथ शिक्षा सत्र की शुरुआत की गई। शिक्षकों ने नन्हे-मुन्ने विद्यार्थियों का गुलाल से तिलक लगाकर स्वागत किया।
प्रथम दिन बाल सभा का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने प्रस्तुतियां दी।
शिक्षक अर्जुन प्रजापत ने बताया कक्षा एक से पांचवीं तक के 38 विद्यार्थी प्रथम दिन उपस्थित रहे। सभी विद्यार्थियों को किताबों का वितरण किया गया। जिसके बाद बाल सभा का आयोजन किया गया। जिसमें नन्हे मुन्ने विद्यार्थियों ने कहानी, कविता, चुटकुलों की प्रस्तुति दी।
इस दौरान प्रधानाध्यापक शोभना परिहार, शिक्षिका नीतू बैरागी, एवं शिक्षक अर्जुन प्रजापत, रणजीत खारीवाल सहित विद्यार्थी गण उपस्थित रहे।