डॉ रघुवीरसिंह महाविद्यालय में खेल महोत्सव अंतर्गत कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित हुई, विजेता टीम को अध्यक्ष श्री पटवा ने दी बधाई

डॉ रघुवीरसिंह महाविद्यालय में खेल महोत्सव अंतर्गत कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित हुई, विजेता टीम को अध्यक्ष श्री पटवा ने दी बधाई

सीतामऊ 10 जनवरी 2025 / डॉ रघुवीर सिंह शासकीय महाविद्यालय सीतामऊ में तीन दिवसीय खेल महोत्सव के द्वितीय दिवस कबड्डी प्रतियोगिताए हुई बालक वर्ग में गौतम माली की अगुवाई वाली टीम ए ने इन्द्रजीत सिंह की अगुवाई वाली टीम बी को 29-28 के अंतर से बेहद रोमांचक मुकाबले में हराकर विजय प्राप्त की बालिका वर्ग से पल्लवी पाटीदार की अगुवाई वाली टीम ए ने पायल पाटीदार की अगुवाई वाली टीम बी को 16-13 के अंतर से हराकर जीत प्राप्त की ।
महाविद्यालय के जन भागीदारी अध्यक्ष श्री अंकित पटवा ने सभी विजेताओ की शुभकामनाएं दी ।साथ ही महाविद्यालय में वानस्पतिक उद्यान/ विद्यावन विकसित करने के संबंध में आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय की भवन अनुरक्षण समिति ,महाविद्यालय इको क्लब एवं वनस्पति विज्ञान उद्यान समिति के सदस्य एवं स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे। बैठक मे महाविद्यालय में वानस्पतिक उद्यान/ विद्यावन विकसित करने हेतु स्थान का चयन,क्षेत्रफल,रूपरेखा , एस्टीमेट , संरचना आदि पर चर्चा कर सर्व सहमति से निर्णय पारित किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ डालेन्द्र भट्ट एवं डाॅ प्रकाश सोलंकी, डाॅ अमित कुमार पाटीदार, श्री गिरीश शर्मा, पंकज पाटीदार, डॉ राजेश वैष्णव, डॉ रेखा कुमावत, सुश्री अश्विनी बैस, सुश्री पूजा चौधरी, श्री कृष्ण चंद्र जोशी, श्री अविनाश बसेर, श्री रयान मंसूरी, श्री दिलीप जायसवाल, डॉ गणपत माली, श्री रचित मेहता, सुश्री रानू धाणक, श्री रवि कल्याणे सहित समस्त स्टाफ सदस्य एवं विद्यार्थियों ने सहभागिता की।