विश्व में योग पद्धति को अपनाकर लोग स्वस्थ एवं लंबा जीवन जी रहे- श्रीमती कविता यादव
**********************
शामगढ़।योग दिवस 1 दिन का नहीं है इसे रोज करना चाहिए रोज मनाना चाहिए आज विश्व में योग पद्धति को अपनाकर लोग स्वस्थ एवं लंबा जीवन जी रहे है।उक्त प्रेरणादायी उद्बोधन आज भारत विकास परिषद नगर परिषद एवं गायत्री परिवार के संयुक्त तत्वाधान में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष पर दो दिवसीय योग शिविर के समापन में शामगढ़ नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती कविता नरेंद्र यादव ने कहे।
भारत विकास परिषद एवं नगर परिषद अखिल विश्व गायत्री परिवार के संयुक्त तत्वाधान में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर दो दिवसीय योग शिविर का समापन आज गायत्री शक्तिपीठ शामगढ़ पर संपन्न हुआ जिसमें 80 से अधिक योग साधकों ने एक साथ योगाभ्यास करके प्रतिदिन योग करने का संकल्प लिया।
नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती कविता यादव गायत्री परिवार के वरिष्ठ गुरुजी श्री मोहन जोशी भारत विकास परिषद के अध्यक्ष महेश मांदलिया सचिव पलाश चौधरी एवं योग शिविर प्रभारी नरेंद्र मुजावदिया ने भारत माता स्वामी विवेकानंद गायत्री माता परम पूज्य गुरुदेव वंदनीय माताजी योग गुरु बाबा रामदेवजी के चित्र पर दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत कि। योग की क्रियाएं योग गुरु श्याम टेलर द्वारा करवाई गई कार्यक्रम के अंत में सभी योग गुरुओं बंसीलाल गुप्ता राजेंद्र सिसोदिया मोहन जोशी नरेंद्र मुजावदिया श्याम टेलर का तीनों संस्थाओं द्वारा द्वारा पुष्प हार दुपट्टा पहनाकर श्रीफल भेंट करके स्वागत किया गया।
इस अवसर पर नगर परिषद उपाध्यक्ष श्रीमती डाली जोशी योग गुरु ज्योति जैन मनीषा सेठिया नरेंद्र यादव गोपाल जोशी गायत्री परिवार के रमेश राठौर राजू छाबड़ा हरीवल्लभ पोरवाल नवीन सेठिया शिव भगवान फरक्या भारत विकास परिषद के विनोद काला डॉ अमित धनोतिया राकेश धनोतिया नरेंद्र चौधरी योगेश काला अनिल मुजावदिया सभी नियमित योग साधक प्रह्लाद सिंह मंत्री जी गोवर्धनलाल कुमावत नरेंद्र धनोतिया गोविंद सेठिया जगदीश सेठिया सहित नगर परिषद भारत विकास परिषद एवं गायत्री परिवार के सदस्य गण तथा नागरिक गण उपस्थित रहे विदित है कि गायत्री शक्तिपीठ पर योग क्लास प्रतिदिन विगत 15 वर्षों से प्रातः 6 से 7.30 के बीच आयोजित की जा रही है। शिविर समाप्ति के पश्चात सभी साधकों का वजन एवं ब्लड प्रेशर शुगर चेक किया गया तथा सभी को आहार एवं रस आहार वितरित किया गया कार्यक्रम के अंत में आभार नगर परिषद सीएमओ सुरेश यादव एवं भाविप के शिविर प्रभारी मुकेश दानगढ़ ने व्यक्त किया।