UP से लगे MP के जिलों पर बसपा का ध्यान,रीवा और मुरैना में होगा कार्यकर्ता सम्मेलन
*****************
✍️विकास तिवारी
भोपाल। मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव में बसपा अपने जनाधार को मजबूत करने के लिए उत्तर प्रदेश से लगे विंध्य, बुंदेलखंड, ग्वालियर और चंबल क्षेत्र पर ध्यान केंद्रित कर रही है। 22 जून को रीवा और 26 जूून को मुरैना में कार्यकर्ता सम्मेलन बुलाया गया है।
इसमें बसपा के प्रदेश प्रभारी और राज्य सभा सदस्य रामजी गौतम मौजूद रहेंगे। इसके बाद पांच जुलाई को मुरैना के सबलगढ़ में सम्मेलन होगा। इसमें पार्टी के राष्ट्रीय समन्वयक आकाश आनंद भी आएंगे बसपा सभी विधानसभा क्षेत्रों में बहुजन राजयात्रा निकाल रही है, जिसका समापन जुलाई में भोपाल में होगा। इसमें प्रदेशभर से कार्यकर्ता आएंगे।
उत्तर प्रदेश से लगे जिलों में पार्टी का जनाधार और वोट प्रतिशत अच्छा रहा है। इस कारण पार्टी वहां अधिक ध्यान दे रही है। पार्टी से लोगों को जोड़ने के लिए प्रदेशभर में बहुजन राज यात्रा निकाली जा रही है। इसमें पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रमाकांत पिप्पल व अन्य पदाधिकारी शामिल हैं। यह यात्रा हर विधानसभा में पहुंच रही है।
गांव-गांव में नुक्कड़ सभाएं की जा रही हैं। सभाओं में भाजपा और कांग्रेस की नीतियों को जनविराेधी बताया जा रहा है। रमाकांत पिप्पल का कहना है कि भाजपा शासनकाल में भ्रष्टाचार जमकर हुआ है। कानून-व्यवस्था की स्थिति खराब है। बेरोजगारों की संख्या बढ़ती जा रही है।