सुवासरा पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले एक शातिर आरोपी को किया गिरफ्तार ,चोरी की 05 मोटरसाइकिलें बरामद

*********************
सुवासरा। पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया के निर्देशन में अति. पुलिस अधीक्षक श्री महेन्द्र तारनेकर व एसडीओपी सुश्री निकीता सिंह के नेतृत्व में श्री शिवांशु मालवीय थाना प्रभारी सुवासरा के द्वारा थाना स्तर पर पुलिस टीम गठित कर अपने सुत्र लगाये गये तथा सम्पत्ति संबंधी अपराधो में आरोपीयों की तलाश पतारसी एंव धरपकड़ हेतु प्रयास किये गये। जिसमें टीम द्वारा 19 जून 2023 को रात्री में वाहन चैकिंग के दौरान आरोपी शंकरसिंह पिता विजयसिंह सौधिंया राजपुत निवासी बर्डिया बिरजी थाना उन्हैल नागेश्वर के कब्जे से अलग अलग स्थानो से चुराई गयी कुल 05 मोटरसाइकिलें बिना नम्बर की 01. मोटर सायकल हीरो कम्पनी की एचएफ डिलक्स जिसका इंजन नम्बर HA11ERM4F04221 व चैचिस नम्बर MBLHAC041M4F04384 व 02. मोटरसायकल हीरो कम्पनी की एचएफ डिलक्स जिसका इंजन नम्बर HA11EWN4K03295 चैचिस नम्बर MBLHAW132N4K03323 व 03. मोटरसायकल हीरो कम्पनी की एचएफ डिलक्स जिसका इंजन नम्बर HA11ESLGL04988 चैचिस नम्बर MBLHAW14XLGL06025 व 04. मोटरसायकल होण्डा कम्पनी की एसपी 125 जिसका इंजन नम्बर JC83ED0147581 चैचिस नम्बर ME4JC832GMD057174 एवं 05. मोटरसायकल बजाज कम्पनी की सीटी 100 जिसका इंजन नम्बर DUZPGF20773 चैचिस नम्बर MD2A18AZ3GPF28823 उक्त चोरी किये गये वाहनो को बरामद किया गया है। आरोपी से सरगमी से पुछताछ की जा रही है। पुलिस टीम उनि शिवांशु मालवीय (थाना प्रभारी सुवासरा), सउनि हेमन्त शर्मा एवं टीम थाना सुवासरा का सराहनीय योगदान रहा ।