समाचार नीमच मध्य प्रदेश से 22 जून 2023

अर्न्तरार्ष्टीय योग दिवस पर योगमय हुआ सम्पूर्ण नीमच जिला
हजारो की संख्या में लोगों ने किया योग एवं प्राणायाम
विधायक एंव कलेक्टर हुए शामिल
नीमच 21 जून 2023,जिले में अर्न्तराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला, तहसील एवं ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर योग एवं प्राणायाम के कार्यक्रम वृहद स्तर पर आयोजित किए गए। इस कार्यक्रम में जन-प्रतिनिधिगण, स्तंयसेवी संस्थाओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं योग संस्थाओं, अधिकारी-कर्मचारियों एवं विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने बढ चढकर बड़ी संख्या में उत्साहपूर्वक भाग लेकर योग और प्राणायाम किया। जिले में हजारो की संख्या में लोगों द्वारा योग एवं प्राणायाम करने की जानकारी मिली है।
जिलास्तरीय योग दिवस कार्यक्रम बुधवार 21 जून 2023 को जिला मुख्यालय नीमच के उत्कृष्ट विदयालय में आयोजित किया गया। नीमच विधायक श्री दिलीपसिंह परिहार, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती स्वाति चौपडा, कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने योग एवं प्राणायाम के कार्यक्रम में शामिल होकर योग एवं विभिन्न आसनों के साथ प्राणायाम किया।पूर्व योग प्रभारी श्री श्यामलाल मालवीय, जिला क्रीडा अधिकारी श्रीमती सावित्री मालवीय, जिला योग प्रभारी सुश्री शबनम खान ने योग एवं प्राणायाम के विभिनन आसनों को प्रस्तुत किया ।
उत्कृष्ट विधालय में मंच के साथ ही प्रोजेक्टर, एलईडी स्क्रीन, रेडियो, डिस्क आदि व्यवस्था कर सीधा लाईव प्रसारण किया गया। योग कार्यक्रम में विभिन्न स्वंय सेवी संस्थाओं ने अपनी भागीदारी की। मुख्य रूप से स्कूल, कॉलेज के विद्यार्थीगण, शासकीय अधिकारी कर्मचारीगण, पतंजली योगपीठ, ब्रम्हाकुमारी आश्रम, भारत विकास परिषद, पतंजली योग संस्थान एवं योग प्रेमियों, योग संस्थाओं के पदाधिकारियों, प्राकृतिक चिकित्सा, सुप्रभात मित्र योग समिति, सहज योग समिति, स्वस्थ भारत अभियान, अधिकारी-कर्मचारी सहित विभिन्न संगठनों एवं संस्थाओं के पदाधिकारी भी शामिल हुए। अंत में प्राचार्य श्री एस.एन.मांगरिया ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर नोडल अधिकारी डॉ.आशीष बोरना, द्वारा आयुष विभाग की ओर से छात्र-छात्राओं को टी-शर्ट प्रदान की गई।
कार्यक्रम में प्राचार्य श्री अनिल व्यास, श्री मनोज कीमती, एवं शिक्षकगणों, तथा आयुष स्टाफ ने भी सहरानीय सहयोग किया। सामुहिक योग के जिला स्तरीय कार्यक्रम में 600 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लेकर योग एवं प्राणायाम किया।इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री सी.के.शर्मा एवं शिक्षकगण तथा विभिन्न योग संस्थाओं से जुडे योग प्रेमी भी उपस्थित थे
=====================
आगामी विधानसभा निर्वाचन की तैयारियों संबंधी बैठक सम्पन्न
नीमच 21 जून 2023, आगामी विधानसभा निर्वाचन-2023 को ध्यान में रखते हुए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी म.प्र.भोपाल द्वारा आयोजित बैठक 3 व 4 जुलाई 2023 के क्रम में मंगलवार को कलेक्टोरेट सभा कक्ष नीमच में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिनेश जैन की अध्यक्षता में रिटर्रिग ऑफीसर एवं पुलिस अधिकारियों की बैठक का आयेाजन किया गया। बैठक में एस.पी.श्री अमित कुमार तौलानी, एडीएम सुश्री नेहा मीना, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री एस.एस.कनेश, एसडीएम डॉ.ममता खेडे, सीएसपी नीमच, एसडीएम जावद व मनासा,एसडीओपी एवं तहसीलदार भी उपस्थित थे।
बैठक में आगामी विधानसभा निर्वाचन-2023 की प्रांरभिक तैयारियों के संबंध में पुलिस विभाग एवं जिला निर्वाचन की ओर से पावर पाईट प्रजेन्टेशन दिया गया। बैठक में कलेक्टर श्री जैन द्वारा रिटर्निग आफीसर्स एवं विधानसभा क्षेत्रस्तर के समकक्ष पुलिस अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ गत निर्वाचन की जानकारी के आधार पर संवेदनशील मतदान केन्द्रों, वल्नरेबल क्षेत्र, वल्नरेबल व्यक्तियों तथा इंटीमिडेटर (प्रभावित करने वाले व्यक्यिों) की जॉच उपरांत भौतिक रूप से सत्यापन करने तथा अन्य राज्य व जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों पर जॉच चौकियों एवं नाकाबंदी के लिए स्थल का चयन कर, इसके लिए लगने वाले आवश्यक पुलिस बल का आंकलन करने के निर्देश दिए गए।
एडीएम सुश्री नेहामीना ने विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को निर्वाचक नामावली के द्धितीय संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत प्राप्त होने वाले अनप्रोसेस फार्मो का तत्काल प्रोसेस करने एवं 7 दिवस की समयावधि से अधिक लंबित फार्मो का तत्काल निराकरण करने के निर्देश दिए। आगामी विधानसभा निर्वाचन-2023 की प्रांरभिक तैयारियों को तत्काल आरंभ करने के संबध में विस्तृत चर्चा के उपरांत बैठक सम्पन्न हुई।
=====================
जीरन की गढ़ी सामुदायिक भवन में योग शिविर आयोजित
नीमच 21 जून 2023, म.प्र.शासन आयुष विभाग के निर्देशानुसार अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2023 को पर्यटन स्थल जीरन की गढ़ी सामुदायिक भवन में योग शिविर आयोजित किया गया। शिविर का शुभारंभ पार्षद श्रीमती अनीता दिलीप सुथार ने भगवान धन्वंतरी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। कार्यक्रम में एलईडी पर निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार सीधा प्रसारण कर जीरन वासियों द्वारा योग किया गया।
अंतरराष्ट्रीय योग कार्यक्रम में पतंजलि योग संस्थान के श्री कमला शंकर भट्ट, श्री कैलाशचंद आयुष विभाग के डा.बादरसिंह वास्केल, श्री आजाद मंसूरी, योगाचार्य श्री आनंदशर्मा एवं आयुष स्टाफ, आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका एवं नगर पालिका के अधिकारी कर्मचारी द्वारा पूर्ण सहयोग कर योग कार्यक्रम को सफल बनाया।,अंतरराष्ट्रीय योग कार्यक्रम में लगभग 200 से अधिक प्रतिभागियों ने योग का लाभ लिया।
=====================
कर्नाटक के राज्यपाल श्री गेहलोत 24 जून को हर्कियाखाल आयेगें
नीमच 21 जून 2023, कर्नाटक के महामहिम राज्यपाल श्री थावरचन्द गेहलोत 24 जून 2023 को प्रात: 9.15 बजे नागदा जक्शन से प्रस्थान कर प्रात:11.30 बजे नीमच जिले के हर्कियाखाल बालाजी मंदिर पहुचंकर हर्कियाखाल बालाजी मंदिर में दर्शन करेगें। महामहिम राज्यपाल श्री गेहलोत हर्कियाखाल से प्रस्थान कर, दोपहर 12.15 बजे गॉव हनुमंत्या व्यास नीमच पहुचंकर, श्री जितेन्द्र यादव से भेंट करने के बाद अपराह एक बजे हनुमंत्या व्यास से होरी हनुमान मंदिर जिला प्रतापगढ (राजस्थान) के लिए कार द्वारा प्रस्थान करेगें।
=====================
आवरा पशुओं पर नियंत्रण के लिए प्रभावी कार्यवाही की जाये-श्री जैन
जिलास्तरीय सडक सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न
नीमच 21 जून 2023,सभी निर्माण विभागों के अधिकारी, उनके मार्गों,सडकों पर दुर्घटना संभावित स्थानों, चौराहों, सडकों के स्थल चिहिंत कर, उनको दुरस्त करवाने के प्रांक्कलन तैयार कर, लोक निर्माण विभाग को भोपाल भिजवाये। नगरीय क्षेत्रों में आवारा पशुओं की रोकथाम की प्रभावी कार्यवाही की जाये। ट्रेक्टर, ट्रालियों पर रिप्लेक्टर लगवायें जाये।यह निर्देश कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में आयोजित जिलास्तरीय सडक सुरक्षा समिति की बैठक में सभी सीएमओं व निर्माण विभागों के अधिकारियों को दिए। बैठक में एस.पी.श्री अमित कुमार तौलानी, एडीएम सुश्री नेहा मीना, आरटीओ सुश्री रितु अग्रवाल व अन्य अधिकारी, यातायात थाना प्रभारी श्री मोहन भरार्वत भी उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए, कि सडक सुरक्षा समिति की बैठक में लिये गये निर्णयों और निर्देशो का आगामी बैठक के पूर्व कार्यवाही पूरी कर, पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। कलेक्टर श्री जैन ने स्पेन्टा पेट्रोल पम्प के समीप निर्माणाधीन पुलिया का निर्माण कार्य तत्काल पूरा करवाने के निर्देश दिए। इस पर सेतु निगम के सहायक यंत्री ने अवगत कराया, कि उक्त पुलिया निर्माण के लिए नवीन एजेंसी तयकर, दी गई है, और दो माह में पुलिया का काम पूरा कर लिया जावेगा। कलेक्टर ने सभी निर्माण विभागों को निर्देश दिए, कि वे अपने विभाग की सभी सडको के दोनो और की झाडियों को हटवाने का कार्य तत्काल करवाये। साथ ही विभाग सडक के पास स्थित स्कूलों के संकेतक बोर्ड भी लगवायें। कलेक्टर ने एसपीआरडीसी व लोक निर्माण कार्यपालन यंत्री को हाईवे तथा फोरलेन की रैलिंग्स पर रेडियम लगवाने के निर्देश भी दिए। आरटीओ ने पूर्व बैठक के प्रतिवेदन का वाचन किया।
=====================
पहला सुख निरोगी काया है-श्री सखलेचा
मंत्री श्री सखलेचा ने जावद में योग दिवस पर किया योग और प्राणायाम
नीमच 21 जून 2023,प्रदेश के एमएसएमई मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा अर्न्तराष्ट्रीय योग दिवस पर जावद में कृषि उपज मण्डी प्रागंण में आयोजित वसुधैव कुटुम्बकंम के लिए योग थीम पर सामुहिक योग कार्यक्रम में शामिल हुए और जन-प्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों, छात्र-छात्राओं, स्वंयसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ योग एवं प्राणायाम किया ।
इस मौके पर मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा ने कहा, कि पहला सुख निरोगी काया है। निरोगी रहने के लिए जरूरी है, कि हम योग को अपने जीवन में अपनाएं और योग प्राणायाम नियमित रूप से करें। उन्होने कहा, कि योग दिवस पूरी दुनिया में मनाया जा रहा है। सभी ने योग के महत्व को समझा है, और योग को अपनाया है।
=====================
जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा
कक्षा 6 टी में प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित
नीमच 21 जून 2023, जवाहर नवोदय विद्यालय रामपुरा जिला नीमच(म.प्र.) में कक्षा 6 टी में प्रवेश के लिए ऑनलाईन आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है। आवेदन पत्र नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट https://navodaya.gov.in के माध्यम से ऑनलाईन भरे जा रहे है। आवेदन की अंतिम तिथि 10 अगस्त 2023 है। परीक्षा 20 जनवरी 2024 को कक्षा निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। यह जानकारी नवोदय रामपुरा के प्राचार्य द्वारा दी गई है।
=====================
जिले में औसत 48 मि.मी.वर्षा दर्ज
नीमच 21 जून 2023, जिले में चालू वर्षाकाल में अब तक 48 मि.मी. वर्षा हुई है। नीमच में 44 मि.मी., जावद में 57 मि.मी. एवं मनासा में 43 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है। गतवर्ष इस अवधि में औसत 23.3 मि.मी. वर्षा हुई थी। गतवर्ष नीमच में 37 मि.मी., जावद में 16 मि.मीएवं मनासा में 17 मि. मी.वर्षा हुई थी। जिले में 21 जून 2023 को प्रात:8 बजे समाप्त पिछले 24 घण्टे में औसत 3 मि.मी. वर्षा हुई है। नीमच एवं मनासा में वर्षा नही हुई। जबकि जावद में 13 मि.मी. वर्षा दर्ज हुई है।
=====================
लाडली बहना योजना से रेखा,पूजा और सपना के जीवन में आई खुशहाली
यशोदा व कुसुम ने भी लाडली बहना योजना को सराहा
नीमच 21 जून 2023, म.प्र.शासन द्वारा संचालित मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना जिले की हजारों बहनों के लिए वरदान साबित हो रही है। यह योजना बहनों के सशक्तिकरण का बेहतर मार्ग प्रशस्त कर रही है। नीमच जिले की हजारों महिलाओं को उनकी रोजमर्रा की छोटी मोटी आने वाली पैसों की दिक्कतों से निजात मिलने लगी है। मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा प्रारंभ की गई मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना समाज के कमजोर वर्ग की महिलाओं के जीवन में खुशहाली लाई है।
लाडली बहना योजना की पहली किश्त मिलने पर नीमच जिले के जनपद जावद के नयागॉव निवासी श्रीमती यशोदा शर्मा, श्रीमती रेखा राठौर, मनासा की श्रीमती शिवकन्या का कहना है, कि घर के छोटे-मोटे कामों के लिए पैसों की जरूरत होने से घर के व्यक्तियों पर आश्रित रहना पड़ता था। समय पर पैसे नहीं से काफी दिक्कतें होती थी और पैसे के अभाव में पछतावा भी होता था। परंतु अब प्रदेश शासन द्वारा लाडली बहना योजना से एक हजार रूपये खाते में आने से छोटे-मोटे कार्य आसानी से हो जाते है। अब दूसरों के आश्रय का इंतजार समाप्त हो गया है।
इसी तरह नीमच के वार्ड नं.40 निवासी श्रीमती पूजा सैनी और अरनिया चुण्डावत जावद निवासी श्रीमती कुसुम कुंवर का कहना है,कि लाडली बहना योजना से मिली राशि से बच्चों की छोटी-छोटी जरूरतें पूरी करने में काफी मदद मिली है। मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना से हमारी छोटी-मोटी आर्थिक कठिनाइयां दूर हो गई है। उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को इस योजना को लागू करने पर खुशी का इजहार करते हुए, उन्हें धन्यवाद दिया है। न.प.जीरन निवासी श्रीमती सपना कसेरा ने भी लाडली बहना योजना को महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्म निर्भर बनाने की दिशा में बडा कदम बताते हुए, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद दिया है।
=====================
जिले में राजस्व संबंधी शिकायतों के निराकरण की अभिनव पहल, राजस्व सेवा अभियान
जिले के 10 गांवो में आज राजस्व सेवा शिविरों का आयोजन
नीमच 21 जून 2023, कलेक्टर श्री दिनेश जैन के मार्गदर्शन में नीमच जिले में राजस्व विभाग से संबंधित ग्रामीणों की समस्याओं के निराकरण के लिए विशेष राजस्व सेवा अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत जिले की सभी तहसीलों में प्रत्येक गुरुवार को राजस्व अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं प्रभारी तहसीलदारों द्वारा क्षेत्र के एक-एक गांव में विशेष राजस्व सेवा शिविर आयोजित किये जाकर, राजस्व संबंधी आवेदनों, शिकायतों, सीमांकन, नामांतरण बंटवारा, राजस्व रिकार्ड में सुधार, भू-अधिकार एवं ऋण पुस्तिका का वितरण, रास्ते संबंधी विवाद का निराकरण, सार्वजनिक मार्ग चरनोई भूमि, शमशान भूमि मंदिर भूमि, सार्वजनिक स्थान आदि के अतिरिक्त नदी नालों पर से अतिक्रमण को रोकने एवं अतिक्रमण की सूचना प्राप्त होने पर स्थल का मौका मुआयना कर किए गए, अतिक्रमण को तत्काल हटाने का कार्य किया जावेगा। साथ ही, राहत राशि और दुर्घटना संबंधी प्रकरणों के निराकरण , पानी बिजली, खाद्य, स्वास्थ्य, पेंशन आदि प्रमुख विभागों से संबंधित आवेदन भी प्राप्त किए जाएंगे तथा शिविर में प्राप्त आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किया जावेगा।
संयुक्त कलेक्टर सुश्री प्रीति संघवी ने बताया,कि राजस्व सेवा अभियान 2023 के तहत आज गुरुवार 22 जून 2023 को प्रातः11:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक कलेक्टर श्री दिनेश जैन के मार्गदर्शन में नीमच ग्रामीण तहसील के ग्राम बोरखेडी कला, जीरन के ग्राम चल्दू, घसूण्डी जागीर, जावद तहसील के गांव केलूखेडा, मनासा के ग्राम बावडा, फोफलिया अरनिया माली, सिंगोली, तहसील, तहसील के ग्राम आम्बा, देहपुर एवं रतनगढ में विशेष राजस्व सेवा शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इन शिविरों में संबंधित तहसीलदार, नायब तहसीलदार, प्रभारी तहसीलदार राजस्व निरीक्षक एवं पटवारी सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित होकर ग्रामीणों की राजस्व से संबंधित विभिन्न समस्याओं का मौके पर ही निराकरण करेंगे।
कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने ग्रामीणों से राजस्व सेवा अभियान के तहत आयोजित इन विशेष राजस्व सेवा शिविरों में उपस्थित होकर अपनी राजस्व संबंधी समस्याओं शिकायतों का निराकरण करवाने का आग्रह किया है। संयुक्त कलेक्टर सुश्री प्रीति संघवी ने सभी तहसीलदारों, नायब तहसीलदारों, प्रभारी तहसीलदारों को निर्देशित किया है, कि वे राजस्व सेवा शिविर की तिथियों का कोटवारों के माध्यम से मुनादी करवाकर, पटवारियों के माध्यम से राजस्व सेवा शिविर की तिथियों का संबंधित गांवों में व्यापक प्रचार प्रसार करें और अधिकाधिक ग्रामीणों को इन शिविरों का लाभ उठाने के लिए प्रेरित करें।
=====================