समाचार मंदसौर मध्य प्रदेश से 22 जून 2023
ईश्वर की बनाई सृष्टि को सुंदर बनाने में किया हुआ श्रम का दान ही श्रमदान है_ कलेक्टर दिलीप यादव
श्री साधुमार्गी शांतक्रांति जैन श्रावक संघ मंदसौर ने संतगणों की अगवानी की
मन्दसौर। आचार्य श्री विजयराजजी म.सा. के आज्ञानुवर्ती प्रखण्ड विद्वान, आगमज्ञाता साधु श्रेष्ठ श्री पारसमुनिजी म.सा. आदि ठाणा 4 का कल मंदसौर नगर में वर्षावास हेतु मंगल प्रवेश हुआ। श्री साधुमार्गी शांत क्रांति जैन श्रावक संघ मंदसौर की विनती पर श्री पारसमुनिजी म.सा., श्री अभिनंदनमुनिजी म.सा., श्री अभिनवमुनिजी म.सा., श्री दिव्यमुनिजी म.सा. वर्षावास हेतु मंदसौर पधारे है। कल उनकी संयुक्त स्थानकवासी जैन समाज के द्वारा चातुर्मास मंगल प्रवेश पर भव्य अगवानी की गई। श्री पारसमुनिजी म.सा. आदि ठाणा 4 के वर्षावास मंगल प्रवेश हेतु हर्ष विलास से स्थानकवासी जैन समाज की परम्परानुसार चल समारोह निकाला गया। यह चल समारोह मिड इंडिया अण्डर ब्रीज स्टेशन रोड़ चौराहा, रेल्वे स्टेशन रोड़, शगुन गार्डन, स्टेडियम रोड़, बी.पी.एल. चौराहा, जैन दिवाकर मार्ग (अफीम गोदाम रोड़), माल गोदाम रोड़ होते हुए दशरथ नगर स्थित नवकार भवन पहुंचा। नवकार भवन में श्री साधुमार्गी शांत क्रांति जैन संघ मंदसौर के द्वारा श्री पारसमुनिजी म.सा. की वर्षावास मंगल प्रवेश पर भव्य अगवानी हुई। वर्षावास के 5 माह में संत श्री की इसी स्थान पर स्थिरता रहेगी। इसके पूर्व स्थानकवासी जैन समाज के धर्मालुजनों ने हर्ष विलास परिसर में पहुंचकर संतगणों के दर्शन वंदन का धर्मलाभ लिया और नगरवासियों की ओर से संतों की अगवानी की।
नवकार भवन में मंगल प्रवेश के उपरांत आयोजित धर्मसभा में श्री पारसमुनिजी म.सा. ने कहा कि चातुर्मास का समय धर्म आराधना के लिये उत्तम है। इस वर्ष चातुर्मास में अधिक मास होने के कारण वर्षावास का समय 1 माह अधिक अर्थात 5 माह रहेगा। इन पांच माह मं सभी धर्मालुजन धर्म से जुड़े तथा स्थानक में होने वाले प्रवचन सामायिक ज्ञानचर्चा सभी में भागीदारी करे। आपने कहा कि वर्षावास में की गई धर्मआराधना पूरे वर्ष आपको धर्म से जोड़े रखती ळै। तथा आपके पूण्य कर्म को बेलेंस करती है।
धर्मसभा में श्री साधुमार्गी शांत क्रांति जैन श्रावक संघ मंदसौर अध्यक्ष विमल पामेचा ने स्वागत उद्बोधन दिया। धर्मसभा में श्रीसंघ के पूर्व अध्यक्ष श्री गजराज जैन, सकल जैन समाज अध्यक्ष प्रदीप कीमती, वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ नईआबादी अध्यक्ष अशोक उकावत, जनकूपुरा श्री संघ महामंत्री विजय खटोड़, खानपुरा श्रमण संघ अध्यक्ष अशोक मारू, सकल जैन समाज कार्यकारी अध्यक्ष्ज्ञ नरेन्द्र मेहता, शांत क्रांति जैन श्रावक संघ महामंत्री वीरेन्द्र जैन सीए ने अपने विचार रखे। शांत क्रांति बहु मण्डल एवं महिला मण्डल ने स्वागत गीत प्रस्तुत किये। चंदनबाला महिला मण्डल शहर एवं नईआबादी महिहला मण्डल ने भी गीत की प्रस्तुति से स्वागत किया। धर्मसभा में बड़ी संख्या में धर्मालुजनों ने सहभागिता की। धर्मसभा का संचालन श्री संघ के मंत्री शिखर कासमा ने किया तथा आभार श्रीसंघ महामंत्री अनिल डूंगरवा ने माना।
ये हुए मंगल प्रवेश व धर्मसभा में शामिल- मंगल प्रवेश व धर्मसभा में श्रीसंघ संरक्षक गजराज जैन, अध्यक्ष विमल पामेचा, महामंत्री शेखर कासमा, भूपेन्द्र भण्डारी, अनिल डूंगरवाल, कोषाध्यक्ष हस्तीमल जैन, युवा संघ अध्यक्ष विनोद मेहता (रतन निवास), ओसवाल लोढ़े साथ समाज अध्यक्ष सुरेन्द्र नलवाया, राष्ट्रीय महामंत्री निर्विकार रातड़िया, महिला मण्डल राष्ट्रीय अध्यक्ष अंजना कोचट्टा, उपाध्यक्ष कांतिलाल रातड़िया, प्रकाशचन्द्र गरोठवाला, मणिलाल नगरीवाला, लोेकेन्द्र जैन गोटावाला, राजेन्द्र पामेचा, कमल मेहता, सहमंत्री महेन्द्र जैन, विनोद झेलावत, अजय गरोठवाला, सुनील पामेचा, सागरमल गरोठवाला, मधु चौरड़िया, रेखा रातड़िया, शशि मारू, जमना बाफना, कमलेश कटारिया, मनोहर नाहटा, सजैस महामंत्री सुनील तलेरा , यशपाल बाफना, मनीष चौधरी, श्रेयांस हिंगड़, पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश रातड़िया, विरेन्द्र मारू, अशोक जैन लावरीवाला, पंकज मुरड़िया, आशीष चौरड़िया, अकित कीमती, अभय चौरड़िया, प्रवीण नाहटा, जवाहरलाल जैन, पारस जैन, विकास जैन, राकेश जैन, विक्रम मेहता, संजय ढेलावत, प्रवीण राठौर, कमल मेहता भी उपस्थित थे।
संजय भाटी
म.प्र.जन अभियान परिषद व हार्टफुलनेस संस्थान हैदराबाद के प्रशिक्षिका रेशिमी शर्मा द्वारा योग व ध्यान करवाया गया विशाल शर्मा ने बताया कि योग,ध्यान से जीवन होने वाले तनाव से मुक्ति मिलती है। कार्यक्रम में योग एवं ध्यान के बाद छात्राओं अपने अनुभव भी साझा करे कार्यक्रम में शामिल हुऐ जन अभियान परिषद से अर्चना रामावत, हार्टफुलनेस से देवेन्द्र सोनी, नर्सिंग कॉलेज से मसिह मेडम नवांकुर संस्था प्रियदर्शन सामाजिक संस्था से दिनेश सोलंकी ,राजू प्रजापत एवं शिक्षिकाओं उपस्थित रहे । म.प्र.जन अभियान परिषद व हार्टफुलनेस संस्थान हैदराबाद के प्रशिक्षकों रेशिमी शर्मा द्वारा योग व ध्यान करवाया गया,विशाल शर्मा ने बताया कि योग , ध्यान से जीवन होने वाले तनाव से मुक्ति मिलती है। कार्यक्रम में योग एवं ध्यान के बाद छात्राओं अपने अनुभव भी साझा करे कार्यक्रम में शामिल हुए जन अभियान परिषद से अर्चना रामावत, हार्टफुलनेस से देवेन्द्र सोनी, नर्सिंग कॉलेज से मसिह मेडम नवांकुर संस्था प्रियदर्शन सामाजिक संस्था से दिनेश सोलंकी ,राजू प्रजापत एवं शिक्षिकाओं उपस्थित रहे
योग के महत्व पर परिचर्चा हुई
इस अवसर पर उद्यानिकी महाविद्यालय डीन डॉ आर एस चुंडावत एवं प्रसार शिक्षा के प्रमुख डॉ एच.पी. सिंह विशेष रूप से उपस्थित थे । डॉ.जी.पी.एस राठौर, डॉ. राकेश शर्मा, डॉ.राजीव दुबे, डॉ. मनोज त्रिपाठी, डॉ ओम सिंह, डॉ रोशन गिलानी, प्रकाश दायमा आशीष चौहान उपस्थित थे।
इस अवसर पर योग दिवस की भूमिका के विषय पर विस्तृत जानकारी डॉ अंकित पाण्डेय ने प्रदान की। साथ ही सूर्य नमस्कार संबंधी मॉडल को छात्र ने प्रस्तुत किया। योग के लाभ के विषय पर प्रकाश डॉ शैलेंद्र द्विवेदी ने दिया । डॉ.एच.पी. सिंह ने योग का आध्यात्मिक महत्व बताया । अंत में आभार एनएसएस सह प्रभारी डॉ अंकित पांडे ने माना।
डॉ. अंकित पाण्डेय
24 जून को कांग्रेस के धरने में ग्रामीणों से उपस्थित होने का किया आव्हान
मन्दसौर। मंदसौर ग्रामीण ब्लॉक कांग्रेस द्वारा ग्राम खिलचीपुरा में संगठनात्मक बैठक आयोजित की गई। जिसमें आगामी 24 जून शनिवार को कांग्रेस पार्टी द्वारा आयोजित धरने में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने के लिए आह्वान किया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से स्थानीय जनपद सदस्य एवं मंदसौर ग्रामीण ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विकास दशोरा, कार्यकारी अध्यक्ष घनश्याम कुमावत ,जिला कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त जिला सचिव सकलेन करार ,राजाखेड़ी मंडलम अध्यक्ष विनोद कुमावत, सेक्टर अध्यक्ष ताहिर मेव, मोहम्मद अली अंसारी ,आबिद भाई मेव, इसरार अंसारी ,अहमद हुसैन, श्याम खालोटिया जमालपुरा, मोहम्मद सिद्दीक खान, मोहम्मद शाहिद, मुबारिक खान ,मोहम्मद शमीम अंसारी, मोहम्मद जमील, सलीम खान ,सरताज भाई ,भंवर सिंह जमालपुरा ,शुभम ,विकास प्रजापत ,नईम अंसारी ,रियाज अंसारी एवं अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इस अवसर पर जिला कांग्रेस नवनियुक्त सचिव सकलेन जी करार का स्वागत किया गया एवं कांग्रेस की विचारधारा से प्रेरित होकर कांग्रेस परिवार में सम्मिलित हुए श्री भंवरसिंह जमालपुरा का भी स्वागत किया।
विकास दशोरा
मन्दसौर (निप्र) शिवना तट पर, भावसार धर्मशाला के पास, खानपुरा में 500 वर्ष से अधिक प्राचीन जगन्नाथ मंदिर में पुरी (उड़ीसा) की तरह काष्ठ के भगवान जगन्नाथ, बलभद्र व सुभद्राजी के विग्रह विराजमान हैं ।
उक्त ऐतिहासिक व धार्मिक महत्व के पौराणिक स्थल पर मिति आषाढ़ शुक्ल द्वितीया दिनांक 20 जून 2023 को “रथयात्रा उत्सव” मनाया गया ।
इस पावन अवसर पर मन्दसौर में ही जगत के नाथ के दर्शनों को पाकर भक्तों ने अपने आप को धन्य माना।
गोपालकृष्ण पंचारिया
अध्यक्ष, श्री भीमाशंकर महादेव मंदिर पंच गुर्जरगौड़ ब्राह्मण न्यास एवम
समस्त ट्रस्टीगण
मन्दसौर। बुधवार को राजीव गांधी पीजी कॉलेज मंदसौर में एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष चोकसे के आह्वान पर एनएसयूआई जिला अध्यक्ष रितिक पटेल के नेतृत्व में नई शिक्षा नीति के कारण छात्रों को आ रही परेशानियों एवं नई शिक्षा नीति में संशोधन की मांग को लेकर प्रमुख सचिव वित्त विभाग के नाम महाविद्यालय प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा गया। 3 सूत्री ज्ञापन में बताया गया की नई शिक्षा नीति के अध्यादेश 14 एवं 14 बी के 16.8 में संशोधन कर छात्रों को आगे की पढ़ाई निरंजन जारी रखी जाए, 14बी में आंशिक संशोधन कर छात्रों को अतिरिक्त परीक्षा देने की अनुमति दी जाए, पूरक परीक्षा एवं ए.टी. के.टी के छात्रों की पूर्व मूल्यांकन एवं पूरक परीक्षा उत्तर पुस्तिका दिखाए जाने के प्रावधान जारी रखे जाएं विद्यार्थियों के हितों की रक्षा के लिए उक्त सभी मांगों को तत्काल मानकर समस्याओं का समाधान करें इस अवसर पर आदर्श जोशी, हरीश पाटीदार, श्रीद पांडे, राज सोनावत, प्रणय धाकड़, दिलीप सिंह, मनोहर सिंह, अंकित चौहान, मनोज चौहान, अंकित मीणा, महेश दहिया, परमानंद दहिया, जीवन सूर्यवंशी सहित अनेक एनएसयूआई के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
हरीश पाटीदार
योग को अपनाने के संकल्प के हजारों साधकों ने किया सामूहिक योग
कार्यक्रम में अग्रीम पंक्ति में सांसद सुधीर गुप्ता, विधायक यशपालसिंह सिसौदिया, हुडको डायरेक्टर बंशीलाल गुर्जर, नपाध्यक्ष रमादेवी गुर्जर, समाजसेवी गुरूचरण बग्गा, कलेक्टर दिलीपकुमार यादव, पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो अधीक्षक श्रीमती चंदा, जिला शिक्षा अधिकारी सुदीप दास, योग गुरू सुरेन्द्र जैन, शा. महाविद्यालय जनभागीदारी समिति अध्यक्ष नरेश चंदवानी, आयुष अधिकारी डॉ. कमलेश धनोतिया ने उपस्थित होकर योगाभ्यास किया।
इस अवसर पर सांसद श्री गुप्ता ने कहा कि योग जीवन का नियमित अंग बनेे ऐसा सभी प्रयास करे। योग शरीर को ऊर्जावान बनाता हैं। विधायक श्री सिसौदिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी के आव्हान पर 180 राष्ट्रों ने योग दिवस के लिये स्वीकृति प्रदान की। भारत के लोग पर्यावरण, संस्कार व संस्कृति से जुड़े लोग है इसलिये योग पर हमारा एकाधिकार है। श्री सिसौदिया ने विधायक निधि से योग संस्था के हॉल हेतु 50 हजार रू. योग मेट हेतु प्रदान किये। हुडको डायरेक्टर श्री गुर्जर ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने हमारे ऋषि मुनियों की इस पुरानी विधा को विश्व स्तर पर लोगों के कल्याण के लिये समर्पित किया है। कलेक्टर श्री यादव ने अपने उद्बोधन में सभी को योग दिवस की शुभकामनाएं दी।
यह किये योगासन- दशपुर योग शिक्षा संस्थान के सचिव जितेश फरक्या ने बताया कि प्रोटोकाल के तहत प्रार्थना के साथ योगाभ्यास का आरंभ हुआ जिसमें ग्रीवा संचालन, स्कंध संचालन, कटिचालन, ताड़ासन, वृक्षासन, पादहस्तासन, अर्द्ध चक्रासन, त्रिकोणासन, भद्रासन, वज्रासन, शशंकासन, उत्तान मंडूकासन, वक्रासन, मकरासन, शलभासन, उत्तानपादासन, पवन मुक्तासन, शवासन, कपालभाति, अनुलोम विलोम, शितली प्राणायाम, भ्रामरी प्राणायाम किये गये तथा योग गुरू सुरेन्द्र जैन द्वारा कराये गये हास्य योग के साथ योगाभ्यास सम्पन्न हुआ। मुख्य मंच पर योग प्रदर्शन योग शिक्षक जिनेन्द्र उकावत व प्रीति जैन ने किया।
इस अवसर पर सीएमओ सुधीरकुमारसिंह, जिला खेल अधिकारी विजेन्द्र देवड़ा, पतंजलि जिला प्रभारी बंशीलाल टांक, जिला स्पोर्ट्स कराते एसोसिएशन अध्यक्ष डॉ. भानुप्रताप सिंह सिसोदिया, भाजपा मण्डल अध्यक्ष अरविन्द सारस्वत, डाइट प्राचार्य डॉ. प्रमोद सेठिया, नपा सभापति निर्मला चंदवानी, योग साधक ओम गर्ग, लोकेन्द्र जैन, विजय पलोड़, प्रेमेन्द्र चौरड़िया, मिलिन्द जिल्हेवार, राजेन्द्र चाष्टा, रमेश खत्री, बीना गर्ग, विजयालक्ष्मी रघुवंशी, महेश सेठिया, महेश सिसौदिया, अरूण शर्मा, संजय जैन श्वेता, राजेश नामदेव, अजय पोरवाल, दिलीप जेठावत, सीए विकास भण्डारी, धरमदास संगतानी, कैलाश रिछावरा, डॉ. रविन्द्र पाण्डेय, सुभाष पाटीदार, ललित जैन, सुरेश पारीख, हेमा पारिख सोनल जैन, जापानी भावनानी, शकुंतला भट्ट, पारसमल जैन, नीलम जैसवानी, ज्योति लालवानी, विनोद मेहता, अजीजुल्लाह खान, अनिल कोठारी, दिनेश पारिख, जयप्रकाश सोमानी, राहुल चाष्टा, हेमा पारिख, साक्षी चोरसिया, सपना पममानी, सपना कोतक, उषा अग्रवाल, अंतिमबाला मालवीय, कविता जेठावत, अशोक पालीवाल, आनन्द कर्ण, शैलेन्द्र मिण्डा, रवि हिरानी, आनन्दीलाल भण्डारी सहित कई साधक उपस्थित थे। संचालन उत्कृष्ट विद्यालय प्राचार्य अशोक रत्नावत ने किया।
बोहरा समाज की महिलाओं ने किया योगाभ्यास
बुरहानी गार्ड इंटरनेशनल, उमूर सेहत और दशपुर योग संस्थान का आयोजन
मंदसौर। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में बोहरा समाज की मातृशक्ति ने योगाभ्यास कर योग के माध्यम से शारीरिक फिटनेस को लेकर जनजागरूकता अभियान चलाया।
मंदसौर में दशपुर योग शिक्षा संस्थान लम्बे समय से योग के माध्यम से स्वस्थ और सुदृढ़ शरीर के लिए काम कर रही है। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर इसमें बोहरा समाज की महिलाओं ने भी कंधे से कन्धा मिलाकर सहभागिता की। बोहरा समाज की संस्था बुरहानी गार्ड इंटरनेशनल के साथ ही उमूर सेहत और दशपुर योग शिक्षा संस्थान के बैनर तले आयोजित योग शिविर में महिलाओं ने योग के विविध आसनो के माध्यम योगाभ्यास किया। साथ ही तय किया समाज की मातृ शक्ति योग को अपनी नियमित दिनचर्या का हिस्सा बनाएंगी।
दशपुर योग संस्था की प्रीति जैन व सोनम जैन योगाभ्यास करवाने के साथ योग के बारे में जानकारियां दी। इस दौरान शिविर की अध्यक्षता समाज की वरिष्ठ मुनीरा बेन साब ने की। संचालन बोहरा समाज की संस्था बीआईजी की कैप्टेन डॉ शेरेबानो हुसैन ने की। इस अवसर पर खादीजा लोखंडवाला व ज़ेहरा पानवाला समेत बी आई जी ग्रुप के सदस्य और समाज की महिलाये उपस्थित थी।
राहुल सोनी
मन्दसौर। धर्मधाम गीता भवन के अध्यक्ष अंतर्राष्ट्रीय संत स्वामी श्री रामनिवासजी महाराज की प्रेरणा से तथा क्षेत्र व परिवारों में सुख शांति हेतु मंगलवार को महिला सत्संग मंडल गीता भवन परिवार द्वारा सामूहिक हनुमान चालीसा का सस्वर संगीतमय पाठ प्रारंभ किया गया।
मंगलवार को गीता भवन में महिला सत्संग मंडल की प्रमुख श्रीमती विद्या राजेश उपाध्याय के संकल्प के साथ हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ किया जिसमें श्रीमती पूजा शुभम बैरागी, गोनू सोलंकी सिद्धि सोलंकी, जोयल बैरागी दीपिका सोलंकी, अयोध्या बैरागी, दीपिका राठौड़, रूकमन राठौड़, शांतिबाई चंदेल, शांति भाई सोलंकी साधना तोमर, किरण कुमावत पुष्पा बैरागी, तेजकुंवर सिसोदिया, मनोरमा बैरागी निर्मला देवड़ा ,हेमलता बेरावत, पद्मावती प्रजापत, सोहन सिसोदिया, पार्वतीबाई, हेमलता गेहलोद ,अमरतबाला शुक्ला सहित बहनों ने 208 बार सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया। इसके पूर्व वाले मंगलवार को 108 बार सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया था ।
उपरोक्त जानकारी देते हुए, धर्मधाम गीता भवन के सचिव पंडित अशोक त्रिपाठी ने बताया कि प्रति मंगलवार को 4से 6 बजे तक गीता भवन में माता बहनों द्वारा सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ होगा सभी माता बहनों सादर आमंत्रित हैं। प्रति मंगलवार और शनिवार को गीता भवन में रात्रि 8 बजे सामूहिक सुंदरकांड का पाठ भाइयों द्वारा होता है, इच्छुक श्रद्धालूजन भाग ले सकते हैं।
अशोक त्रिपाठी
मंदसौर। जिला कांग्रेस पिछड़ा वर्ग अध्यक्ष दीपक सिंह गुर्जर ने अखिल भारतीय कांग्रेस पिछड़ा वर्ग राष्ट्रीय अध्यक्ष कैप्टन अजय सिंह यादव व प्रदेश कांग्रेस पिछड़ा वर्ग अध्यक्ष सिद्धार्थ कुशवाहा(विधायक) की सहमति व जिले के सभी वरिष्ठ नेताओं की अनुशंसा पर मंदसौर जिले के समस्त पिछड़ा वर्ग ब्लॉक अध्यक्षों को नियुक्ति किया।
जिसमें मंदसौर ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष राकेश कुमावत (रेवास देवड़ा), मंदसौर शहर ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश नाई, दलोदा ब्लॉक अध्यक्ष सुरेश टेलर(नगरी), मल्हारगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष कमलेश पाटीदार(पिपलिया विश्निया), संजीत ब्लॉक अध्यक्ष गोविंद पाटीदार(चिल्लोद पिपलिया), धुंधडका ब्लॉक अध्यक्ष योगेश बैरागी(पिपलिया कराड़िया), सुवासरा ब्लॉक अध्यक्ष विनोद खारोल(धलपट), शामगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष मनोहर लाल माली(चंदवासा), सीतामऊ ब्लॉक अध्यक्ष भंवरलाल जाट(राजनगर), कयामपुर ब्लॉक अध्यक्ष कमल गोस्वामी(कोट पिपलिया), कार्यकारी अध्यक्ष श्याम धनगर(राजनगर), गरोठ ब्लॉक अध्यक्ष विनोद चौधरी(साठखेड़ा), मेलखेड़ा ब्लॉक अध्यक्ष भोलाशंकर धाकड़(खजुरीपंथ), भानपुरा ब्लॉक अध्यक्ष जगदीश प्रजापति (बाबुल्दा) को नियुक्ति दी गई।
जिलाध्यक्ष गुर्जर ने सभी नवनियुक्त अध्यक्षों को शुभकामनाएं दी और आगामी विधानसभा चुनावों में ताकत से जुट जाने हेतु निर्देशित किया।
मन्दसौर। लायंस क्लब इंटरनेशनल 3233ई2 लायनवादी वर्ष 2023-24 के लिए लिए प्रांतपाल डॉ.संजीव जैन द्वारा लायंस क्लब मंदसौर गोल्ड के पूर्व अध्यक्ष विजय पलोड़ को संभाग-12 का संभागीय अध्यक्ष मनोनीत किया है ।साथ ही मनोज मित्तल को संभागीय सचिव मनोनित किया एवं संभाग 12 में चार क्षेत्रीय अध्यक्ष भी बनाए गए जिनमें हस्तीमल जैन क्षेत्र 1, कविता मिंडा क्षेत्र 2, राजदीप पोरवाल(नीमच) क्षेत्र 3, अशोक जैन(निम्बाहेड़ा) क्षेत्र 4 है।
लायंस क्लब मंदसौर गोल्ड के चार्टर अध्यक्ष सुरेश सोमानी ने बताया कि नवमनोनीत पदाधिकारियों का कार्यकाल 1 जुलाई 2023 से 30 जून 2024 तक रहेगा। ‘‘नया सवेरा नई उम्मीद’’ के प्रांतीय नारे के साथ सेवा गतिविधियों को अंजाम दिए जाएंगे। उनके कार्यक्षेत्र में मंदसौर, नीमच, चित्तौड़, निंबाहेड़ा,शामगढ़, पिपलिया मंडी, गरोठ, मनासा, कपासन, छोटी सादड़ी प्रतापगढ़ सहित 16 क्लब्स का प्रभार रहेगा।
उल्लेखनीय है कि क्लब के चार्टर सदस्य लायन विजय पलोड़ लायंस क्लब गोल्ड के अध्यक्ष एवं क्षेत्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी निभा चुके हैं। उनके संभागीय अध्यक्ष बनाए जाने पर लायंस क्लब मन्दसौर गोल्ड के अध्यक्ष दिनेश बाबानी, सचिव संजय पारीख,रितेश गर्ग, दीपेश परीख, हरीश विजयवर्गीय, रवि मंत्री, रितेश पारेख, मनोज मित्तल, सुदीप दास, प्रतीक शर्मा, मनोज सेवानी, राजकुमार नागर, संदीप जैन, मिलिंद जिलेवार, डॉ आशीष अग्रवाल, आशीष गुप्ता, अंकित पारीक, सुमित पारीक, वीरेंद्र सिंह चौहान, राम गोपाल गुप्ता, बलवंत सिंह कोठारी, अरविंद पोरवाल, नरेश पाटनी, किशोर अग्रवाल, विनोद उकावत, अनिल जैन, पंकज सुराणा, नरेश मारू, चंचल आचार्य, घनश्याम अग्रवाल, मनोज विनायका ने बधाई प्रेषित की हैं।
सुरेश सोमानी
योग फॉर ‘वसुधैव कुटुम्बकम्’ की अवधारणा पर आयोजित हुआ योग कार्यक्रम
जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने निभाई योग कार्यक्रम में सहभागिता
मंदसौर 21 जून 23/ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिले में संजय गांधी उद्यान योग फॉर ‘वसुधैव कुटुम्बकम्’ की अवधारणा पर आयोजित हुआ। योग कार्यक्रम में योग प्रशिक्षको द्वारा योग कराया गया तथा योग के महत्व एवं स्वस्थ जीवन में योग अनिवार्यता के संबंध में बताया। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के संदेश का प्रसारण तथा जबलपुर के प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में महामहिम उपराष्ट्रपति श्री जगदीश धनगढ़, महामहिम राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का वर्चुअल माध्यम से उद्बोधन देखा एवं सुना गया। कार्यक्रम के दौरान सांसद श्री सुधीर गुप्ता, विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया, नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमती रमा देवी बंशीलाल गुर्जर, हुड़को संचालक श्री बंशीलाल गुर्जर, श्री कैलाश चंद्र चावला, कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया, जिला अधिकारी, कर्मचारी, सामाजिक संगठन, आम नागरिक एवं पत्रकार मौजूद थे।
===============================
जिला जेल परिसर में हुआ योग शिविर
मंदसौर 21 जून 23/ मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के आदेशानुसार श्री अजीत सिंह, प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मंदसौर के निर्देशन में एवं श्री हर्ष सिंह बहरावत, जिला न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मंदसौर के मार्गदर्शन में विश्व योग दिवस के अवसर पर जेल परिसर जिला जेल मंदसौर में योग शिविर का आयोजन किया गया। योग शिविर का शुभारंभ प्रधान जिला न्यायाधीश श्री अजीत सिंह द्वारा किया गया। उन्होंने अपने उद्बोधन में योग के महत्व को बताते हुये शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ्य रहने हेतु योग को दैनिक क्रियाकलाप में सम्मिलित करने के लिये उपस्थित बंदियों को प्रेरित किया। इस अवसर पर विशेष न्यायाधीश श्री राजेन्द्र प्रसाद सोनी, श्री हर्ष सिंह बहरावत, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मंदसौर, श्री सुरेश जमरा, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, मंदसौर, जेल अधीक्षक श्री पी.के. सिंह एवं सहायक जेल अधीक्षक श्रीमती सुभद्रा ठाकुर उपस्थित रहे। योगाचार्य श्री महेश कुमावत द्वारा बंदियों को सुक्ष्म व्यायाम, प्रणायाम एवं विभिन्न योगासन का प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
===============================
जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आज
मंदसौर 21 जून 23/ अपर कलेक्टर श्री आरपी वर्मा द्वारा जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई । बैठक 22 जून 2023 को सायं 5 बजे पुलिस कंट्रोल रूम मंदसौर के सभा भवन में आयोजित की जाएगी।
===============================
रिसोर्स पर्सन हेतु 30 जून तक उद्यान विभाग में करें आवेदन
मंदसौर 21 जून 23/ उप संचालक उद्यान द्वारा बताया कि रिसोर्स पर्सन हेतु 30 जून 2023 तक शाम 5.30 बजे तक आवेदन कर सकते है। आवेदन मय दस्तावेजों के साथ कार्यालय उप संचालक उद्यान रिलायंस पेट्रोल पम्प के सामने महू नीमच रोड़ मंदसौर को ऑफलाईन जमा करा सकते है। रिसोर्स पर्सन हेतु उम्मीदवार के पास किसी भी क्षेत्र में स्नातक की समकक्ष डिग्री होना एवं आवेदक सरकारी कर्मचारी नहीं होना चाहिए। रिसोर्स पर्सन के उम्मीदार को डीपीआर तैयार अनुभव होना चाहिए। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय उपसंचालक उद्यान में सम्पर्क कर सकते है।
===============================
मुख्य सचिव की अध्यक्षता में निगरानी एवं मार्गदर्शन के लिए राज्य स्तरीय समिति का गठन
मंदसौर 21 जून 23/ राज्य शासन ने मिशन शक्ति योजना-संबल एवं सामर्थ्य उपयोजना अंतर्गत संबंधित विभागों से समन्वय तथा जिला एवं राज्य स्तर पर योजना के क्रियान्वयन की निगरानी व मार्गदर्शन के लिए राज्य स्तरीय समिति का गठन मुख्य सचिव की अध्यक्षता में किया है।
समिति में प्रमुख सचिव/सचिव, महिला एवं बाल विकास सदस्य सचिव होंगे। सचिव, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा कौशल एवं रोजगार, वित्त, विज्ञान एवं प्रौद्यागिकी, गृह, खेल एवं युवा कल्याण, अनुसूचित जाति कल्याण, सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण, पिछड़ा वर्ग एंव अल्पसंख्यक कल्याण, विधि और विधायी कार्य समिति में सदस्य होंगे। समिति द्वारा मिशन शक्ति अंतर्गत योजनाओं की राज्य स्तरीय वार्षिक कार्य-योजना तैयार करने एवं वर्ष में कम से कम 2 बार निगरानी बैठक आयोजित किये जाने का कार्य किया जावेगा। समिति का कार्यकाल 15 वें वित्त आयोग की अवधि तक होगा।
===============================