पैरामाउंट एकेडमी ने मनाया विश्व योग दिवस

**********************
सीतामऊ। विश्व संगीत दिवस मानचित्र के पटल पर भारत संपूर्ण विश्व को अपने रंग में रंगे हुए हैं। वहीं इसी का एक जीता जागता उदाहरण योग है। योग के माध्यम से पूरे विश्व को निरोगी काया का संदेश देने वाला देश के अनुरूप आज भारत के साथ पूरे विश्व में योग दिवस मनाया जाने लगा है। इसी कड़ी में पैरामाउंट एकेडमी सीतामऊ में योग दिवस के अवसर पर विश्व संगीत दिवस को भी मनाया गया विश्व योग दिवस पर सर्वप्रथम विद्यालय के संचालक अमित कुमार जैन विद्यालय के प्राचार्य अनिल शर्मा विशेष अतिथि बलविंदर सिंह सेठी एवं भव्य राज सिंह राठौर ने मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर योग दिवस के कार्यक्रम गति प्रदान की मां सरस्वती की पूजा अर्चना के बाद विशेष अतिथि के रूप में पधारे बलविंदर सिंह ने मां सरस्वती वंदना की वही भव्यराज सिंह ने गणेश वंदना कर कार्यक्रम का शुभारंभ करवाया।
विशेष अतिथि के रुप में पधारे भव्यराज सिंह ने जो कि नेत्रों से दिव्यांग होने पर भी मन की आंखों से गायन और वादन की साधना करते हैं विद्यालय के बच्चों को एक अलग ही सीख देकर गए अभाव में भी जीवन जिया जाता है सुविधा में तो सभी जीवन को जी लेते हैं जीवन जीने का स्वभाव आपके मन में लगन और निष्ठा होनी चाहिए इसके बाद भव्यराज सिंह ने करीब 3 या 4 भजनों की प्रस्तुति दी भव्यराज सिंह की प्रस्तुति के बाद जावरा से पधारे अतिथि बलविंदर सिंह सेठी जो जुंबा डांस स्पेशलिटी है जुंबा डांस के माध्यम से बच्चों को शरीर फिट रखने के टिप्स और कैसे गीत ,संगीत, खेल के माध्यम से हमारे शरीर को स्वस्थ रखा जा सकता है इसके बारे में बताया ओर बच्चो ने जुंबा डांस भी किया योग दिवस पर विद्यालय के पी टी शिक्षक दीक्षा सेन ने बच्चों को योग करवाया।
विश्व योग दिवस एवं संगीत दिवस के कार्यक्रम के समापन अवसर पर पधारे विशेष अतिथि का विद्यालय के डायरेक्टर अमित जैन ,श्रीमती वंदना जैन विद्यालय के प्राचार्य अनिल शर्मा ने दोनों विशेष अतिथि भव्यराज सिंह , बलविंदर सिंह को प्रतीक चिन्ह उपहार देकर सम्मानित किया कार्यक्रम के अवसर पर विद्यालय स्टाफ व छात्र छात्राओं के अभिभावक भी उपस्थित रहे कार्यक्रम संचालन विद्यालय के व्यायाम शिक्षा संजय चौहान ने किया आभार कार्डिनेटर श्रीमती वेभवी शर्मा ने मना ।