रतलामकृषि दर्शनजावरा

ढोढर कृषि उपज मंडी 20 मार्च से मंडी प्रारंभ करने का निर्णय ग्राम पंचायत ढोढर व ग्रामीण क्षेत्र किसान को मिलेगा लाभ

रिपोर्टर जितेन्द्र सिंह चंद्रावत जड़वासा

ढोढर कृषि उपज मंडी 20 मार्च से मंडी प्रारंभ करने का निर्णय ग्राम पंचायत ढोढर व ग्रामीण क्षेत्र किसान को मिलेगा लाभ

ढोढर। वर्षों से बंद पड़ी ढोढर कृषि उपज मंडी को प्रारंभ करने की हलचल तेज हो गई है। मंगलवार को स्थानीय मंडी प्रांगण में विधायक डॉ राजेंद्र पांडे, जावरा कृषि उपज मंडी के सचिव रामवीर किरार, नायब तहसीलदार वैभव जैन सहित मंडी समिति के अधिकारियों ने स्थानीय व्यापारियों तथा किसानों के साथ बैठक ली। बैठक में आगामी 20 मार्च से मंडी को प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया। बैठक में क्षेत्र के किसानों ने मंडी में व्याप्त कई समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित करवाया। जिसे मौके पर ही निराकरण कर निर्माण कार्य करने के आश्वासन दिए गए। इस मौके पर किसानों तथा व्यापारियों ने मंडी के सामने रोड पर कट बनाने,

मंडी में नगद भुगतान की व्यवस्था करने,मंडी प्रांगण में ही गोदाम बनवाने ,मंडी प्रांगण में पेयजल, शौचालय की व्यवस्था की जाए। साथ ही मंडी प्रांगण का समतलीकरण तथा सीसी रोड बनवाया जाए ।

मंडी प्रांगण में कैंटीन की व्यवस्था भी की जाए।

बैठक में किसानों तथा व्यापारियों की समस्याओं का मौके पर ही निराकरण कर सभी निर्माण कार्यों को करने का आश्वासन दिया गया साथ ही 20 मार्च से मंडी प्रारंभ करने का निर्णय लेते हुए कार्यों में गति लाने की बात भी कहीं इस अवसर पर विधायक डॉ राजेंद्र पांडे मंडी सचिव रामवीर किरार गौरव सरपंच जगदीश माली जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि गोपाल सिंह गुर्जर। पूर्व सरपंच प्रतिनिधि राकेश चौहान जड़वासा सरपंच प्रतिनिधि पुष्कर लाल कुमावत ललित कुमावत बड़ी संख्या में नेता व्यापारी एवं कृषक गण उपस्थित थे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}