मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मंदसौर मध्य प्रदेश से 21 जून 2023

स्मार्ट क्लास बच्चों का जीवन निखारने का कार्य करेगी- पीडीजी श्री नारंग
गुजरदा हाईस्कूल को रोटरी क्लब बनायेगा हैप्पी स्कूल – अध्यक्ष श्री गोठी
रोटरी ने हाईस्कूल गुजरदा में स्मार्ट क्लास का लोकार्पण किया

मन्दसौर। रोटरी क्लब मंदसौर द्वारा शासकीय हाई स्कूल गुजरदा में स्मार्ट क्लास का लोकार्पण किया गया। लोकार्पण कार्यक्रम के  मुख्य अतिथि रोटरी क्लब के पीडीजी गजेंद्र नारंग एवं डीजीएन सुशील मल्होत्रा थे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीडीजी श्री गजेंद्र नारंग ने कहा कि बच्चों को सही शिक्षा मिल जाए तो उनका भविष्य स्वर्णिम होता है। स्मार्ट क्लास एवं बच्चों को रोटरी द्वारा उपलब्ध कराई गई सुविधाएं निश्चित ही बच्चों के जीवन को निखारने का कार्य करेगी। आपने विश्वास दिलाया कि रोटरी मंडल द्वारा उनको जो भी आवश्यकता है लगेगी उसके भी प्रयास हम कर इस स्कूल को पूरे रोटरी मंडल में विशिष्ट पहचान दिलाई जाएगी
डीजीएन श्री सुशील मल्होत्रा ने बताया कि श्रीमती मोहिनी देवी बंसल की स्मृति में श्री एसपी बंसल साहब द्वारा पूरे मंडल में 63 स्कूलों में स्मार्ट क्लास प्रदाय की जा रही है इसका शुभारंभ रोटरी क्लब मंदसौर से हो रहा है। गुजरदा हाई स्कूल में आर.ओ.वाटर, स्मार्ट टीवी के बाद स्मार्ट क्लास के सॉफ्टवेयर का इंस्टॉलेशन से निश्चित ही भविष्य गुजरदा स्कूल के बच्चे देश में अपना नाम रोशन करेंगे।
स्वागत उद्बोधन में क्लब अध्यक्ष संजय गोठी ने देते हुए मंदसौर रोटरी क्लब द्वारा किए गए सेवा कार्यों के बारे में विस्तृत बताया तथा गुजरदा ही स्कूल को रोटरी हैप्पी स्कूल प्रमाणित करने के लिए प्रयास की चर्चा की साथ ही कहा कि ग्राम गुजरदा में भी रोटरी क्लब द्वारा विभिन्न सेवा प्रकल्प चलाकर इस ग्राम को रोटरी द्वारा विकसित ग्राम बनाने का प्रयास किया जाएगा।
प्राचार्य यू एस पांडे ने कहा कि व्यावसायिक शिक्षा के इस दौरान में विद्यार्थियों की शिक्षा का आधुनिक होना आवश्यक है। ऐसे में रोटरी क्लब के सहयोग से शुरू हो रही स्मार्ट क्लास बच्चों का भविष्य बनाने में सहायक सिद्ध होगी।
कार्यक्रम को पूर्व अध्यक्ष सुधीर लोढ़ा ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन क्लब ट्रेनर कनक पंचोली ने किया आभार सचिव भूपेंद्र सोनी ने माना। इस अवसर पर क्लब के सौरभ तोमर सहित विद्यालय स्टॉफ एवं छात्र उपस्थित रहे।
संजय गोठी

========================

शिवना तट पर श्रमदान करने वाले हर व्यक्ति में भावनाओं का दर्शन हुआ
मंदसौरं  शिवना शुद्धिकरण अभियान के चैथे दिवस में डाइट विभाग के साथी शिक्षा विभाग की सभी शिक्षा कम व्याख्याता बड़ी संख्या में डीईओ सुदीप दास के नेतृत्व में लगातार दो घंटे श्रमदान किया डाइट प्राचार्य प्रमोद जी सेठिया अपने पूरे विभाग के साथ इस महाअभियान ने भागीदारी करी श्रीमती सुनीता गोधा प्राचार्य अपने सभी स्टाफ के साथ अभियान में भागीदारी करी अपना घर के राम विजय सिंह जी 15 अपना घर के बच्चों के साथ इस माह बयान में भागीदारी करी लगातार श्रमदान में प्रतिदिन आने वाले जिन्होंने श्रमदान को भगवान पशुपतिनाथ के इस कार्यक्रम को मुख्य कार्य मानते हुए पहुंच रहे हैं इंजीनियर नगरपालिका शिवेंद्र प्रताप सिंह एसडीएम श्री साकय साहेब एवं धुंधडका टप्पा ने तहसीलदार राहुल डाबर नगर पालिका सीएमओ श्री सुधीर सिंह तहसीलदार श्री रमेश मसारे डॉक्टर जेके जैन इंजीनियर श्रमदान प्रभारी सुनील जी व्यास समाज सेवा में कार्य करने वाले राजाराम तवर रविंद्र पांडे मनीष भावसार रमेश सोनी सत्येंद्र सिंह सोम इस अभियान को अपना करता हूं मानकर लगातार लगे हुए हैं डीईओ सुदीप दास ने कहा हमें परम सौभाग्य मिला है शिवना मां के आंचल को साफ स्वच्छ रखने के लिए हम प्रतिवर्ष इस तट पर आते हैं माध्यम शासन हो या प्रशासन यह हमारा सौभाग्य बड़े उत्साह के साथ पूरे स्टाफ ने आज श्रमदान किया है यह वॉइस तलैया भगवान पशुपतिनाथ प्रकट हुए हैं हम धन्यवाद ज्ञापित करते हैं ईश्वर हमें श्रमदान के लिए प्रतिवर्ष बुलाता है श्री साक्य एसडीएम साहब ने कहा श्रमदान के इस कार्यक्रम को हर व्यक्ति इस में आमंत्रित है प्रशासन अपने साधन के साथ ही लगातार तेजी कार्य करने हेतु सभी का सहयोग लेकर इस महा अभियान में भागीदारी के लिए आमंत्रित करता है यह स्थल विश्वविख्यात बनेगा इसका हमें पूर्ण विश्वास है नगर पालिका सीएमओ सुधीर सिंह ने कहा कि हम साधन और बढ़ाएंगे 30 जून तक इस अभियान को पूरा क्षेत्र जो अभी कैफेटेरिया का है उस और सारा कार्य किया जाएगा और बड़ी योजना बनाने का भी लक्ष्य रखा गया है इंजीनियर सुनील व्यास ने कहा प्रतिवर्ष किसी न किसी रूप में मां शिवना हमें बुलाती है और हर सेवाभावी व्यक्ति को श्रमदान करते हुए संतोष मिलता है अशोक रतनावत आशीष बंसल लक्ष्मण सिंह चुंडावत दिलीप सांखला अलका अग्रवाल के साथी बड़ी संख्या में श्रमदान करने वालों ने इस महा अभियान में भागीदारी करें अपना घर के राव विजय सिंह ने कहा यहां तट पर आकर अपना घर के बच्चों ने इस श्रमदान में भागीदारी करते हुए नए आनंद की अनुभूति हुई बच्चों की यही उम्र समाज और राष्ट्र के लिए कुछ करने की होती है इस अवसर पर प्रतिदिन शपथ दिलाते हुए सत्येंद्र सिंह सोम ने कहा हम अपने विवाह दिवस जन्म दिवस पर वृक्ष लगाकर अपनी जीवन का वास्तु दोष कम करेंगे हम कभी भी नशे को अपना अंग नहीं बनाएंगे नदियों के अंदर प्लास्टिक पॉलिथीन कचरा नहीं डालेंगे अंतिम समय तक मातृभूमि की रक्षा के लिए तन मन धन से सहयोग करेंगे यह शिवना तट एक प्रकार से भगवान पशुपतिनाथ की सेवा करने का स्थल है इस पर आकर सभी को संतोष मिलता है निर्मल सिंह ने जन अभियान समिति द्वारा मांग की गई है कि मां शिवना की विशाल प्रतिमा जिस स्थल पर सफाई अभियान चलाया जा रहा है उस स्थल पर लगाई जाना चाहिए जिसके लिए सभी की सहमति आ रही है इंजीनियर सुनील दास ने आह्वान किया है कि प्रातः 70 से 9 30 जून तक अपनी भागीदारी प्रत्येक सामाजिक संस्था अपने ग्रुप के साथ इस महाअभियान में भागीदारी कर सकती है इसके लिए हमारा निमंत्रण इस सूचना के माध्यम से स्वीकार करें यह जानकारी शिवना शुद्धिकरण अभियान के प्रवक्ता सत्येंद्र सिंह सोम ने दी। प्रतिदिन पशुपतिनाथ प्रबंधक राहुल रुनवाल प्रतिदिन प्रातः 7 से 9 श्रमदान करने वालों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य कर रहे हैं यह प्रेरणादायक कार्य है उनमें गहरा उत्साह देखा गया।

=========================

कविता मिंडा लायंस की क्षेत्रीय अध्यक्ष नियुक्त

मन्दसौर। लायंस क्लब इंटरनेशनल प्रांत 3233-ई-2 के लायनवादी वर्ष 2023-24 के लिए नव निर्वाचित प्रांतपाल डॉ. संजीव जैन द्वारा लायंस क्लब मंदसौर स्टार की संस्थापक व पूर्व अध्यक्ष कविता मिंडा को संभाग 12 के जोन 2 का क्षेत्रीय अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। जिनका कार्यकाल 1 जुलाई 23 से 30 जून 24 तक रहेगा।वर्ष 2023-24 के दौरान नया सवेरा नई उम्मीद के प्रांतीय नारे के साथ सेवा गतिविधियों को अंजाम दिये जाएँगे। क्षेत्रीय अध्यक्ष के अधीन लायंस क्लब मंदसौर स्टार, पिपलियामंडी शक्ति, शामगढ़ व प्रतापगढ़ क्लब रहेंगे।
क्लब की नवीन अध्यक्ष निशा कुमावत ने बताया कि कविता मिंडा ने क्लब के सभी कार्य जिम्मेदारी से निर्वाह किए है व  पिछले वर्ष 2022.23 में एक्शन संडे एरिया 5 की चेयरपर्सन नियुक्त हो कर क्लब को डिस्ट्रिक्ट में नई ऊंचाइयां प्रदान की है। उन्हें क्षेत्रीय अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर क्लब के सभी सदस्य बहुत उत्साहित है। व उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए हार्दिक बधाई देते है।
निशा कुमावत

====================

जिला पंचायत सदस्य जगदीश फौजी के नेतृत्व में निकल रही कमलनाथ संदेश पदयात्रा
तीसरे दिन पहुंची नाटाराम, कांग्रेस के कद्दावर नेता ओमसिंह भाटी भी हुए शामिल

मंदसौर। जिला पंचायत सदस्य जगदीश फौजी द्वारा सुवासरा विधानसभा क्षेत्र में  कमलनाथ संदेश यात्रा गांव-गांव में निकाली जा रही है जिसको अपार जनसमर्थन मिल रहा है। यह यात्रा सुवासरा विधानसभा के प्रत्येक गांव प्रत्येक घर तक कमलनाथजी की 15 महीने की सरकार की उपलब्धि बताने एवं आने वाले विधानसभा चुनाव से पहले जो कमलनाथ जी ने घोषणा की है कि कांग्रेस की सरकार आते ही 500 रू. गैस टंकी, 100 यूनिट बिजली बिल माफ, 200 यूनिट हाफ एवं जिन किसानों के कर्ज माफी में कर्ज माफ नहीं हुए थे उनका भी कांग्रेस सरकार आते ही कर्ज माफ एवं महिलाओं को नारी सम्मान योजना के तहत 1500 रुपए हर महीने खाते में डालने का वादा आदि योजनाओं की जानकारी को सुवासरा विधानसभा के घर घर पहुंचाया जा रहा है।
जिला पंचायत सदस्य जगदीश फौजी धनगर ने कमलनाथ संदेश पदयात्रा  ग्राम नाटाराम पहुंची जहां जगदीश फौजी ने कमलनाथ जी की योजनाओं को इन गांवों में बताया गया। जहां भरपूर समर्थक कांग्रेसजनों को मिला। यह यात्रा लगभग 1 महीने तक सुवासरा विधानसभा के प्रत्येक गांव में एवं प्रत्येक घर तक जाएगी।
यात्रा के दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए कांग्रेस नेता ओमसिंह भाटी ने बताया कि  कमलनाथ जी ने जो अपने वचन पत्र में जो वादे किए हैं उनको आमजन तक पहुंचाने के लिए यह यात्रा सुवासरा विधानसभा में जगदीश धनगर फौजी द्वारा निकाली जा रही है सभी कांग्रेसजन इस यात्रा का समर्थन करें एवं यात्रा को घर-घर तक पहुंचाने में भाई जगदीश धनगर का साथ दे। इसी तरह मध्यप्रदेश में आने वाले समय में कांग्रेस की सरकार सुवासरा विधानसभा में कांग्रेस का प्रत्याशी विजय होगा।
=====================

जनसुनवाईं में आज 84 आवेदन आयें

मंदसौर 20 जून 23/ कलेक्‍टर श्री दिलीप कुमार यादव ने सुशासन भवन सभाकक्ष में ग्रामीण जनों की समस्‍याएं सुनी प्रति मंगलवार की तरह जिला कलेक्ट्रेट (सुशासन भवन) में साप्ताहिक जनुसनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। जनसुनवाई में जिले भर से आए 84 आवेदकों की समस्‍याएं सुनी। कलेक्‍टर श्री यादव ने अधिकारियों को समय सीमा में निराकरण करने के अधिकारियों को निर्देश दिये। जनसुनवाई में आवेदकों ने अपनी समस्या/ शिकायत/ मांग/ आर्थिक सहायता संबंधी आवेदन दिये। जनसुनवाई में दौरान वरिष्‍ठ प्रशासनिक अधिकारियों ने सभी आवेदकों से आवेदन पत्र प्राप्त कर उन पर समुचित कार्यवाही के लिये विभाग प्रमुखों की ओर प्रेषित किया। जनसुनवाई में बीपीएल सूची में नाम जुडवाने, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत आवास मंजूर करने, निजी भूमि पर अवैध अतिक्रमण, भूमि विवाद, बीमारी सहायता, आपसी विवाद, शिक्षा ऋण दिलाने, सामुदायिक सुविधा घर (कम्युनिटी टायलेट) बनवाने आदि विषयों के आवेदन प्राप्त हुये। जिनके निवारण हेतु संबंधित विभागाधिकारियों को निर्देश दिये

============================== 

दूधाखेड़ी माताजी मंदिर में तीनों समय होती है साफ- सफाई – मंदिर प्रबंधक समिति

श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की समस्‍या ना हो इसका पूरी तहर रखा जाता ध्‍यान

मंदसौर 20 जून 23/ दूधाखेड़ी माताजी मंदिर प्रबंधक समिति द्वारा बताया गया कि समाचार पत्र में प्रकाशित समाचार “दूधाखेड़ी माताजी मंदिर में अव्‍यवस्‍था का अंबार” के संबंध में बताया की मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं एवं मरीजों को पर्याप्त शुद्ध पेयजल पानी की टंकियों से 24 घंटे उपलब्ध रहता है।  श्रद्धालुओ एवं मरीजों के सुलभ शौचालय चालू होकर 24 घंटे खुला रहता है। जनरेटर भी चालू है। वाहन  पार्किंग के लिए भी पर्याप्त जगह है किसी भी प्रकार की समस्‍या नहीं है। मंदिर प्रागण में श्रद्धालुओं एवं मरीजों के स्थान पर पर्याप्त पंखे और कूलर भी लगा रखे है। प्रबंध समिति द्वारा श्रद्धालुओं एवं मरीजों को दोनों समय निशुल्क भोजन भंडारे में दिया जाता है। मंदिर प्रांगण में साफ सफाई सुबह, दोपहर एवं शाम तीनों समय होती है, और सुरक्षा की भी उचित व्यवस्था है।

==============================

प्रधानमंत्री सूक्ष्‍म खाद्य उद्यम उन्‍नयन योजना अंतर्गत करें आवेदन 

मंदसौर 20 जून 23/ उप संचालक उद्यान मंदसौर द्वारा बताया गया कि प्रधानमंत्री सूक्ष्‍म खाद्य उद्यम उन्‍नयन योजना के तहत एक जिला एक उत्‍पाद योजनान्‍तर्गत वित्‍तीय वर्ष 2022-23 के लिये जिलें में लहसुन एवं अन्‍य प्रोसेसिंग इकाई निर्माण हेतु लक्ष्‍य निर्धारित किये गये है। जिसमें लागत का 35 प्रतिशत या अधिकतम 10 लाख रूपयें अनुदान तथा 35 प्रतिशत ब्‍याज ऋण अनुदान पर शासन द्वारा दिया जाऐगा । जिसके अंतर्गत लहसुन प्रसंस्‍करण उत्‍पाद जैसे गार्लिक पिलिंग, गार्लिक पेस्‍ट, पाउडर, फ्लेक्‍स, अचार, चटनी तथा अन्‍य प्रसंस्‍करण उत्‍पाद जैसे सभी प्रकार के मसालें आटा चक्‍की, आलु चिप्‍स, संतरा जूस, हल्‍दी पावडर, आंवला अचार, मुरब्‍बा, अमरूद जैम, जैली तथा अन्‍य सभी प्रसंस्‍करण उत्‍पाद आईल मिल, दाल मिल, डेरी उत्‍पादों से संबंधित इकाईयों की स्‍थापना हेतु आवेदन कर सकते है । आवेदन ऑनलाइन के माध्‍यम से या  https://pmfme.mofpi.gov.inवेबसाईट पर जाकर कर सकते है। 

योजना में पंजीयन से संबंधित कोई समस्‍या होने एवं अधिक जानकारी के लिये जिलें के विकासखण्‍डो के प्रभारी वरिष्‍ठ उद्यान विकास अधिकारी से सम्‍पर्क कर सकते है। मंदसौर विकासखंड के प्रभारी श्री सुरेन्‍द्रसिंह धाकड़ मो. नंबर 9753545634, मल्‍हारगढ़ विकासखंड के प्रभारी श्री राजेश जाटव मो.नंबर 9691383367, सीतामऊ एवं भानपुरा विकासखंड के प्रभारी श्री बनवारी वर्मा मो.नंबर 8817779538, गरोठ विकासखंड के प्रभारी श्री राजेश मईडा मो. नंबर 8827688643 एवं भानपुरा विकासखंड के प्रभारी श्री भुपेन्‍द्र कटारें मो. नंबर 7067634432 पर सम्‍पर्क कर सकते है।

==============================

वीरांगना रानी दुर्गावती गौरव यात्रा 22 जून से 27 जून तक

मंदसौर 20 जून 23/ मध्यप्रदेश की प्रमुख जनजाति गोंड हैं, गोंड राजवंश ने 52 गढ़ों के विस्तृत साम्राज्य पर 63 गोंड राजाओं ने 1400 वर्षो तक अपना शासन किया। महाराजा संग्राम शाह (1510-1543 ई.), राजा दलपत शाह, राजा वीर नारायण, रानी दुर्गावती, राजा चन्द्रशाह, राजा हिर्देशाही, राजा निजाम शाही एवं 1857 में अंग्रेजो के विरुद्ध लड़कर शहीद हुए राजा शंकर शाह एवं कुँवर रघुनाथ शाह प्रमुख हैं।

राजा संग्राम शाह के पुत्र राजा दलपत शाह (1543-1550 ई.) से रानी दुर्गावति (जन्म 05 अक्टूबर 1524) का विवाह हुआ, इनके पति दलपत शाह की मृत्यु उपरांत रानी दुर्गावती ने 1550 से 1564 तक अपना शासन किया, अकबर के सरदार आसफ़ ख़ान से युद्ध में 24 जून 1564 को रानी दुर्गावती का जबलपुर के नर्राई नाला क्षेत्र में युद्ध में बलिदान हुआ। रानी दुर्गावती को आज भी सर्व सामान्य व गोंड जनजातीय समाज अपनी रानी, रणचंडी, संरक्षिका एवं देवी के रूप में अनन्य श्रद्धा का भाव रखते हैं। प्रतिवर्ष 24 जून को रानी दुर्गावती का बलिदान दिवस प्रदेश के कई जिलो में श्रद्धा पूर्वक मनाया जाता है वर्तमान में जितने प्रमुख स्मारक रानी दुर्गावती पर बने है। गोंड बहुल सभी क्षेत्रों में बलिदान दिवस के कार्यक्रम बड़ी संख्या में आयोजित किये जाते है आगामी 24 जून को भी पुरे प्रदेश में रानी दुर्गावती बलिदान दिवस मनाया जायेगा । चुकि स्थानीय स्तर पर बलिदान दिवस कार्यक्रम मनाये जाते है, इसलिए बलिदान दिवस हेतु समाज द्वारा बड़े कार्यक्रम एक सप्ताह तक आयोजित होते है ।

रानी दुर्गावती का बलिदान दिवस में देश के प्रधानमंत्री अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे, रानी दुर्गावती की बलिदान गाथा को जन-जन तक पहुँचाने हेतु रानी दुर्गावती बलिदान दिवस गौरव यात्रा का शुभारंभ 22 जून 2023 को बालाघाट में गृह मंत्री श्री अमित शाह के हाथों से होगा, यह यात्रा रानी दुर्गावती के जीवन से जुड़े सभी प्रमुख स्थानों से होकर गुजरेगी एवं इसका समापन 27 जून 2023 को शहडोल में होगा, बलिदान दिवस निमित कार्यक्रम के समापन में मुख्य अतिथि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी होंगे। यह मध्यप्रदेश के लिए गौरव का अवसर है। जिसमें मध्यप्रदेश की गौरव रानी दुर्गावति जी के बलिदान को स्मरण करने स्वयं प्रधानमंत्री जी पधार रहे हैं।

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिहं चौहान द्वारा बताया की ये वर्ष रानी दुर्गावती के जन्म के 499 वर्ष पूरे होकर 500 वर्ष की शुरुआत का है । मध्यप्रदेश की विरासत की गौरव रानी दुर्गावती का बलिदान दिवस 24 जून व जन्म दिवस 05 अक्टूबर से आज की पीढ़ी देशभक्ति और आत्मसम्मान के लिए सर्वस्व न्योछावर करने की प्रेरणा ले, इसीलिए “ वीरांगना रानी दुर्गावती गौरव यात्रा “ का आयोजन किया जाएगा । यह यात्रा रानी दुर्गावती के जीवन से जुड़े सभी महत्वपूर्ण स्थानों से गुजरेगी , संपूर्ण यात्रा मार्ग में उनके जीवन के प्रेरणा दायी संदेश को जन जन तक पहुँचाया जाएगा । मध्यप्रदेश के लिए गौरव की बात है की इस यात्रा के समापन पर प्रधानमंत्री जी भी अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे । इस यात्रा का शुभारंभ गृह मंत्री श्री अमित शाह जी करेंगे । यह यात्रा पाँच यात्रा मार्ग से होते हुए शाहडोल पहुँचेगी । मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सभी से वीरांगना रानी दुर्गावती गौरव यात्रा में अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करने और उनके जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया ।

==============================

खाद्य प्र-संस्करण के क्षेत्र में स्टार्टअप के लिए नि:शुल्क ऑनलाइन प्रशिक्षण

पंजीयन 23 तक, प्रशिक्षण 26 से

मंदसौर 20 जून 23/ खाद्य प्र-संस्करण के क्षेत्र में स्टार्टअप स्थापित करने के लिए नि:शुल्क ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम 26 जून से प्रारंभ होगा। प्रशिक्षण केन्द्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, और मध्यप्रदेश विज्ञान प्रौद्योगिकी परिषद, भोपाल द्वारा आयोजित किया गया है।

विज्ञान एवं इंजीनियरिंग में स्नातक, स्नातकोत्तर अथवा पॉलीटेक्निक डिप्लोमाधारी शिक्षित युवाओं के लिए  4 सप्ताह का नि:शुल्क तकनीकी उद्यमिता विकास प्रशिक्षण ऑनलाइन होगा। खाद्य प्र-संस्करण आधारित स्टार्ट अप और स्व-रोजगार स्थापित करने में रुचि रखने वालों के लिए यह बेहतर अवसर है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षणार्थियों को खाद्य प्र-संस्करण आधारित इकाइयों की संपूर्ण जानकारी दी जायेगी, जिसमें इकाई के चयन में मार्गदर्शन एवं सहायता, स्टार्ट-अप के लिए उपलब्ध विभिन्न रियायतों एवं सुविधाओं, योजनाओं की जानकारी, बाजार सर्वेक्षण, प्रोजेक्ट रिपोर्ट का निर्माण करने के लिए प्रशिक्षण,  खाद्य आधारित उद्योगों के लिए विभिन्न मानक एवं मानकों को प्राप्त करना, खाद्य उत्पादों के निर्माण  के लिए तकनीक उपलब्ध कराने वाली  संस्थाओं की जानकारी,  इकाई से संबंधित  कानूनी पहलुओं जैसे विषयों  पर  प्रशिक्षण  के साथ व्यक्तित्व विकास  की जानकारी दी जाएगी।

जो आवेदक 18 से 45 आयु के है और ऑनलाइन प्रशिक्षण में भाग लेने के इच्छुक हैं, वे  व्हाट्सएप नंबर 9425010643 पर प्रशिक्षण की  सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करने और आवेदन करने के लिए संपर्क कर सकते हैं। मध्यप्रदेश विज्ञान प्रौद्योगिकी की वेबसाइट  www.mpcost.gov.in से भी  जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि  23 जून है।

==============================

प्राथमिक विद्यालय 1 जुलाई से होंगे प्रारंभ

कक्षा 6 से 12वीं तक की कक्षाएँ 30 जून तक सुबह की पाली में लगेगी

मंदसौर 20 जून 23/ स्कूल शिक्षा विभाग ने भीषण गर्मी और तापमान में वृद्धि से विद्यार्थियों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव को ध्यान में रखते हुए सभी शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों के लिए ग्रीष्मावकाश को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए है। 

जारी आदेश के अनुसार कक्षा 1 से 5वीं तक के प्राथमिक विद्यालय 1 जुलाई से प्रारंभ होंगे। कक्षा 6 से 12वीं तक के विद्यालयों में कक्षाएँ 30 जून तक सुबह की पाली (मॉर्निंग शिफ्ट) में संचालित होंगी। कक्षा 5वीं की परीक्षाएँ पूर्व निर्धारित समय-सारणी के अनुसार होगी। सभी विद्यालयों में सभी कक्षाएँ नियमित समय-सारणी के अनुसार 1 जुलाई से संचालित होगी।

==============================

सजैस महिला प्रकोष्ठ का शपथ विधि समारोह सम्पन्न
महामंत्री राखी नाहर सहित नवीन पदाधिकारियों ने ली शपथ

मन्दसौर। सकल जैन समाज महिला प्रकोष्ठ की वर्ष 2023-24 की नवीन कार्यकारिणी  का शपथ विधि समारोह मूल तपो भवन स्थानक जीवागंज मंदसौर में आयोजित हुआ। जिसमें महिला प्रकोष्ठ महामंत्री श्रीमती राखी कुशल नाहर सहित सभी नवीन पदाधिकारियों ने शपथ ग्रहण की। इस दौरान नये सत्र की प्रथम मीटिंग भी आयोजित हुई।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सकल जैन समाज के संयोजक श्री सुरेन्द्र लोढ़ा, अध्यक्ष श्री प्रदीप कीमती, कार्यवाहक अध्यक्ष श्री नरेन्द्र मेहता, महामंत्री श्री सुनील तलेरा, गोपी अग्रवाल, युवा प्रकोष्ठ महामंत्री श्री सिद्धार्थ पामेचा, उपाध्यक्ष श्री अक्षय मारू एवं विशेष अतिथि जैन श्वेताम्बर स्थानक जैन कान्फ्रेंस की राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती पुष्पा गोखरू व निर्मला बुलिया उपस्थित थी।
अतिथियों ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज महिलाओं ने हर क्षेत्र में अपनी कामयाबी का परचम फैलाया है। जैन समाज की महिलाएं आज हर क्षेत्र में अग्रणी है। महिलाएं घर संभालने के साथ-साथ धार्मिक एवं सामाजिक क्षेत्र में सहभागिता कर रही है। नवीन पदाधिकारियों को शपथ सजैस के संयोजक श्री सुरेन्द्र लोढ़ा ने दिलाई।
कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान महावीर के चित्र पर दीप प्रज्जवलन कर किया गया। जिन शासन नृत्य पार्श्वी, एंजल चंडालिया, मोक्षा गांधी, हितांशी दोषी एवं मोक्षी चौधरी ने किया।  प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत महिला प्रकोष्ठ की महामंत्री राखी नाहर सहित समस्त बी.ओ.डी. मेम्बर्स ने किया। स्वागत उद्बोधन महामंत्री राखी नाहर ने दिया। स्वागत गीत प्रेरणा भंडारी, श्वेता जैन एवं रीना चण्डालिया ने प्रस्तुत किया। अतिथि परिचय मंत्री पूनम गांधी ने दिया। वर्षभर की रूपरेखा एवं प्रतिवेदन मंत्री शालिनी लोढ़ा ने दिया। शिक्षामंत्री मीना पारख के नेतत्व में श्रेयांसनाथ मंदिर की पाठशाला के बच्चों द्वारा शानदार नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी। जिसे सभी ने सराहा। सभी बच्चों को पुष्पा गोखरू एवं महिला प्रकोष्ठ द्वारा पुरस्कृत किया। पर्यावरण दिवस पर आयोजित प्रतियोगिता के प्रथम निकिता कियावत, द्वितीय हेमा हिंगड़, तृतीय सुनिता किर्लोस्कर, साक्षी जैन एवं बच्चों में आद्य गांधी एवं शुभम कियावत को भी महिला प्रकोष्ठ ने पुरस्कृत किया।
लक्की ड्रा के नम्बर सहमंत्री प्रीति अग्रवाल व निकिता दोषी द्वारा वितरित किये गये। समय पर आने वाले मेंबर्स का विशेष स्वागत सहमंत्री पद्मा मेहता, अमिता मुरड़िया, नेहा संजय भंडारी, अंजू गरोठवाला द्वारा किया गया। सहमंत्री श्रृति पालरेचा द्वारा भी तिलक लगाकर सभी का स्वागत किया। प्रकोष्ठ से जुड़ने वाली सभी सदस्याओं की फीस जमा करने का कार्य पूर्व महामंत्री सुनिता बंडी, इन्द्रा रांका, आशा चौधरी, प्रेमलता मिण्डा, रंजना जैन द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन पूर्व महामंत्री हेमा हिंगड़ एवं शशि मारू ने किया। आभार मंत्री शिखा कियावत ने माना। इस अवसर पर पूर्व महामंत्री निर्मला मेहता, जमना बाफना, रश्मि सिंघई, पिंकी राजावत, रश्मि जेतावत, पायल जैन एवं भारती अग्रवाल भी उपस्थित थे।
राखी नाहर

========================

फरवरी में आयोजित होगा नया गुजराती लोहार समाज का  निःशुल्क  सामूहिक विवाह सम्मेलन
समाज की साधारण सभा में लिया निर्णय, सम्मेलन हेतु समिति का किया गठन

मन्दसौर। नया गुजराती लोहार समाज मंदसौर की वार्षिक साधारण सभा नवनिर्मित धर्मशाला पर संपन्न हुई ।
सर्वप्रथम भगवान विश्वकर्मा पूजन समाज के पुर्व अध्यक्ष श्री शिवलाल लोहार, मुख्य समिति के उपाध्यक्ष श्री बद्रीलाल लोहार बूढ़ा, मुख्य समिति कोषाध्यक्ष श्री परमानन्द लोहार दलौदा, धर्मशाला निर्माण समिति अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश लोहार , मंदसौर जिला समिति के अध्यक्ष श्री मोहनलाल लोहार लालघाटी मंदसौर द्वारा किया गया।
वार्षिक आय व्यय का प्रतिवेदन जिला समिति कोषाध्यक्ष श्री किशोर लोहार लालघाटी ने प्रस्तुत किया। संपूर्ण कार्य योजना कि जानकारी समिति सचिव श्री रतनलाल चौहान ने प्रस्तुत की। तथा आगामी निर्माण कार्य हेतु सभी से सहयोग का आह्वान किया।
इस अवसर पर मंदसौर जिले में होने वाले आगामी निःशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किए जाने पर भी विचार विमर्श किया गया। सभी उपस्थित समाज जनों ने माह फरवरी 2024 में मंदसौर धर्मशाला पर ही निःशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन  करने का निर्णय लिया गया। आगामी होने वाले सम्मेलन के अध्यक्ष पद पर सर्वसम्मति से श्री सुरेन्द्र चौहान (बंदूक वाले) को मनोनीत किया गया। तथा सचिव पद पर श्री रमेशचंद्र लोहार सेवानिवृत शिक्षक (गागसी) गरोठ को मनोनीत किया। तथा सामूहिक विवाह सम्मेलन की समिति का गठन अध्यक्ष सुरेन्द्र चौहान और श्री रमेश लोहार द्वारा मिलकर अगली बैठक में करने का निर्णय लिया गया।
सभी समाज बंधुओं ने अपने विचार तथा सुझाव भी रखे।
इस अवसर पर जिले के विभिन्न क्षेत्र से समाज के वरिष्ठ सदस्य उपस्थित हुए ।
इस अवसर पर धर्मशाला निर्माण में सहयोग दान राशि की घोषणा की गई। जिसमें श्री जगदीश लोहार लालघाटी द्वारा 1 लाख 11 हजार रू., सुरेंद्र चौहान बंदूक वाले द्वारा कमरा निर्माण हेतु शेष 51 हजार रू., श्री श्याम लोहार अमलावद वाले की ओर से कमरा निर्माण की राशि 51 हजार रू. श्री भंवर लाल लोहार पिपलोदा वाले राऊ इंदौर की ओर से 51 हजार रु., चौहान परिवार साबाखेड़ा लालघाटी की ओर से 11 हजार रू., श्री जगन्नाथ लोहार बिशनिया की ओर से 11 हजार रू., श्री छोटू लाल लोहार शामगढ़ वाले की ओर से 5100 रू., सेवानिवृत्त शिक्षक श्री प्रभु लाल लोहार बेलारा वाले धर्मशाला के हाल का नामकरण करने के लिए 1 लाख 11 हजार रू. की घोषणा की।
इसके साथ ही सामूहिक विवाह सम्मेलन के लिए भी राशि की घोषणा की गई जिसमें श्री श्याम लोहार अमलावद वाले की ओर से 51 हजार रू., श्री गोविंद राम लोहार टकरावद वालों की ओर से 11 हजार रू., श्री राधेश्याम लोहार लाइनमैन बेलारा वाले सीतामऊ की ओर से 5100 रु., श्री भंवर लाल लोहार दलोदा की ओर से 5100 रू. देने की घोषणा की गई ।
इस अवसर पर समाज के समाज जनों ने धर्मशाला पर किए जा रहे निर्माण कार्य की प्रशंसा की और जिला समिति के द्वारा किए गए कार्य का मूल्यांकन किया । साथ ही श्री बलराम लोहार मुंडला, श्री दिनेश परिहार नारायणगढ़, श्री रतन लाल लोहार दलोदा, श्री गोविंद राम लोहार टकरावद, श्री दिलीप लोहार लदुना, श्री जगदीश लोहार लालघाटी, श्री अनिल लोहार, श्री जगदीश लोहार बूढ़ा, श्री पंकज लोहार, युवा संगठन जिला अध्यक्ष सीतामऊ श्री अभिषेक लोहार दलोदा ने अपने विचार रखे। समाज के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्री परमानंद लोहार दलोदा ने आश्वासन दिया की हमारी मुख्य समिति धर्मशाला निर्माण में पैसे की कमी नहीं आने देगी । आवश्यक राशि का आप मांग पत्र प्रस्तुत करें । मुख्य समिति सहयोग करेगी। कार्यक्रम का संचालन रतनलाल चौहान शिक्षक जिला सचिव मंदसौर ने किया तथा आभार श्री ओम प्रकाश लोहार धर्मशाला निर्माण समिति अध्यक्ष ने माना।

====================

विद्युत पेंशनरों द्वारा 9 सूत्रीय मांगों हेतु किया धरना प्रदर्शन

मन्दसौर। विद्युत मण्डल पेंशनर्स संयुक्त संघर्ष समिति द्वारा किये गये आव्हान के तहत म.प्र. शासन को दिये गये 9 सूत्रीय मांग हेतु कई पेंशनरों द्वारा विरोध जताकर चम्बल कॉलोनी गेट पर धरना प्रदर्शन किया एवं अपनी मांगे पूर्ण नहीं होने से शासन/प्रशासन के विरूद्ध असंतोष जाहिर किया गया।
इस दौरान ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर व प्रबंधक विद्युत वितरण कम्पनी के नाम एक ज्ञापन अधीक्षण यंत्री मंदसौर सुधीर आचार्य को दिया गया जिसमें विद्युत पेंशनर्स की प्रमुख मांगे जिनमें केन्द्र शासन की दर एवं तिथि से महंगाई राहत, राज्य विभाजन के समय की धारा 49 (6) समाप्त करने, पेंशन का भुगतान राज कोषालय से करने, सेवानिवृत्ति के पश्चात के भुगतान शीघ्र किये जावे, छठे वेतनमान का 32 माह का एरियर, सातवें वेतनमान का 27 माह का एरियर, चिकित्सा भत्ता, आयुष्मान योजना का लाभ दिये जाने की मांग की गई।
धरना व प्रदर्शन को विद्युत मण्डल पेंशनर्स संयुक्त संघर्ष समिति के सदस्य व अध्यक्ष खूबचन्द शर्मा, राधेश्याम गुप्ता, अर्जुन झलोया, राधेश्याम सेठिया, रमेशचन्द्र मालवीय, राजेन्द्रसिंह चौधरी, प्रभुलाल कुमावत, वीरेन्द्र पंडित, दिनेशचन्द्र उपाध्याय, एच.सी. रायवाल, एम.एल. जोशी, एस.एन. मालवीय आदि ने संबोधित किया।
राज्य पेंशनर्स के अध्यक्ष सतीश नागर, अशोक शर्मा, बलवंतसिंह कोठारी एवं म.प्र. विद्युत कर्मचारी (संघ) फेडरेशन के झोनल सचिव डी.एस. चन्द्रावत, राजेन्द्र चाष्टा द्वारा धरना प्रदर्शन को संबोधित कर अपना समर्थन व्यक्त किया गया। धरना प्रदर्शन का संचालन अजीत कुमार जैन द्वारा किया गया एवं आभार एस.सी. बुगदे द्वारा व्यक्त किया गया।
प्रभुलाल कुमावत
======================

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}