पार्षद श्रीमती पोरवाल ने परिषद की बैठक में उठाए जनहित के मुद्दे 5 सूत्री मांगों का पत्र सौंपा नपा अध्यक्ष श्रीमती स्वाति चोपड़ा को
********************
नीमच। नगर पालिका परिषद की आज पुरानी नगरपालिका परिषद हाल में आयोजित विशेष सम्मेलन में इंदिरा नगर वार्ड क्रमांक 7 की पार्षद श्रीमती पोरवाल ने बैठक में जनहिभत से जुड़े मुद्दों को परिषद में आज उठाए इंदिरा नगर वार्ड क्रमांक 7 की पार्षद श्रीमती सुमित्रा मुकेश पोरवाल नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती स्वाति गौरव चोपड़ा जी को 5 सूत्री मांगों का एक ज्ञापन भी सौंपा नगर पालिका परिषद के निर्वाचित पार्षदों द्वारा जनहित में टाउन हाल को सामाजिक संस्थाओं एवं समाज जनों के लिए 50% किराए पर उपलब्ध कराने हेतु प्रस्ताव परिषद में लाने हेतु लिखा गया था लेकिन लापरवाह अधिकारियों ने प्रस्ताव नहीं बना कर परिषद में नहीं रखा उनके खिलाफ उचित कार्रवाई करें।
इंदिरा नगर वार्ड क्रमांक 7 के अंतर्गत न्यू इंदिरा नगर वासियों से जलकल के नाम पर 200 से 250 वसूले जा रहे हैं जिसकी आवाज पूर्व में भी उठाई यह कहकर मना कर दिया कि प्रस्ताव बनाकर परिषद में रखेंगे लेकिन आज तक 3 परिषदहो चुकी है फिर भी प्रस्ताव नहीं रखा जा रहा है। परिषद की बैठक से पूर्व पार्षद द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर आज तक नहीं दिए गए संबंधित अधिकारी कर्मचारी के खिलाफ सख्त एक्शन लेवे।
इंदिरा नगर विस्तार में सीसी रोड निर्माण के लिए ठेकेदार द्वारा काम चालू नहीं किया गया है जिससे वार्ड वासियों में भारी आक्रोश है श्रीमती पोरवाल आज की परिषद में जनसेवक संख्या इंदिरा नगर में बढ़ाई जाए इसको लेकर भी अपनी बात प्रमुखता से रखी हैं इंजीनियरों की लापरवाही से घटिया सड़क निर्माण किया गया जिससे कि सड़कों पर पानी भरा रहे हैं बच्चे उसमें तैर रहे हैं । ऐसे अधिकारी एवं ठेकेदारों के खिलाफ उचित कार्रवाई करें एवं सड़कों को ठीक करवाएं।
पानी की सही निकासी नहीं होने से इंदिरा नगर की सड़कें तालाब जैसी हो रही है। नगरपालिका डाक बंगले में पाइप लाइन डालकर वहां के निवासियों को नल कनेक्शन देवें