पहेड़ा मगरा पहुंचे कांग्रेस नेताओ को अपनी पीड़ा बताई रहवासियों

सरपंच के कार्यकाल की जांच होनी चाहिए
मल्हारगढ़ । सरपंच प्रतिनिधि मुकेश लुहार से परेशान पहेड़ा मगरा के रहवासियों ने शुक्रवार को प्रातः 10 बजे मल्हारगढ़ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा,कांग्रेस नेता विजेश मालेचा,मंडलम अध्यक्ष किशोर उणियारा को अपनी समस्या बताई रहवासियों ने बताया है कि हम सभी बिलकुल गरीब है मेहनत मजदूरी करके अपना जीवन यापन कर रहे है यहां कई लोगो के पास पट्टे है उन्हें जबरदस्ती परेशान किया जारहा है ओर जेल में बंद कराने की धमकियां भी दी जारही है।ऐसे कई गरीब परिवार भी यहां निवास कर रहे है जो गरीब है और झोपड़ी बनाकर वर्षो से रह रहे है उन्हें ग्रामपंचायत द्वारा कोई सुविधा उपलब्ध नही कराई जारही है द्वेषतावश सिर्फ हमे ही परेशान किया जारहा है जबकि सरपंच प्रतिनिधि के खास बने हुवे लोगो ने बड़े बड़े अतिक्रमण कर रखे है,इनके अभी तक के पूरे कार्यकाल की जांच भी होनी चाहिए तो कई घपले उजागर होंगे।
सरपंच प्रतिनिधि को नही है कोई अधिकार
रहवासियों ने बताया कि पहेड़ा सरपंच पहेड़ा मगरा पर आकर आये दिन डराते धमकाते है की तुम्हारे मकान तोडूंगा ओर जेल में भिजवा दूंगा।जबकि सरपंच प्रतिनिधि को इस प्रकार के कोई अधिकार सरकार ने नही दे रखे है इसको लेकर भी शीघ्र ही एक प्रतिनिधिमंडल कलेक्टर से मन्दसौर में जाकर मिलेगा।
काँग्रेसनेताओ ने विपिन जी जैन को भी करवाया अवगत
पहेड़ा मगरा पहुंचे कांग्रेस नेतागणों ने जिला कांग्रेस अध्यक्ष एवं मन्दसौर विधायक विपिन जी जैन को भी रहवासियों की समस्याओ से अवगत करवाया उन्होंने कहा कि वह इस मामले में कलेक्टर साहब से चर्चा करेंगे।
इस मौके पर शरीफ शाह,दीपक शर्मा,मनोज गुर्जर,शाबिर पठान,निसार मंसूरी सहित बड़ी संख्या में रहवासी के साथ महिलाएं मौजूद थी।