डॉ राणा मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के संभागीय कार्यकारी अध्यक्ष बने

********************
नाहर, त्रिपाठी,धनोतिया एवं कच्छावा को भी संभाग में मिला स्थान
मंदसौर।मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री शलभ भदौरिया द्वारा संगठन के वरिष्ठ नेता श्री शरद जोशी,श्री राजेन्द्र पुरोहित एवं संभागीय अध्यक्ष श्री राजेन्द्र राठौड़ की अनुशंसा पर वरिष्ठ पत्रकार संगठन के पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ प्रीतिपाल सिंह राणा को संभागीय कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया है।संभागीय कार्यसमिति में श्री अनिल नाहर भानपुरा को उपाध्यक्ष, पंडित अशोक त्रिपाठी मंदसौर को सचिव,श्री नरेन्द्र धनोतिया मंदसौर को सह सचिव तथा श्री मोहन कच्छावा मल्हारगढ़ को कार्यसमिति सदस्य नियुक्त किया है।नियुक्ति की घोषणा प्रदेश महासचिव श्री सुनील कुमार त्रिपाठी ने की है।
इस अवसर पर जिले के वरिष्ठ पत्रकार श्री अशोक झलोया, श्री रामेश्वर जामलिया श्रीमोहन भंसाली सीतामऊ,संगठन के जिला अध्यक्ष प्रकाश बंसल,महासचिव राजेश कुलश्रेष्ठ,जिला पदाधिकारी डॉ अजित जैन ,वीरेन्द्रसिंह राठौड़ दलौदा,ओमप्रकाश सोनी ,संजय भाटी,राजेश पाठक,रूपेश सोलंकी,विपिन चौहान,सचिन जैन,योगेश पोरवाल,सलमान कुरेशी,जगदीश वसुनिया,राजू सोनी ,गोपाल मंगोलिया मंदसौर,मनीष जैन राजेश गुप्ता चाचू सुवासरा,अशोक दक, ऋषभ दक नीलेश शुक्ला, सईद मेव मल्हारगढ़,डॉ नरेन्द्रसिंह चौहान गरोठ, करण भूटानी, हरिकृष्ण मरमट भानपुरा, हिम्मत जैन , गजेंद्रसिंह मंडलोई नाहरगढ़,रमेश सोनी शामगढ़, तथा ब्लॉक अध्यक्षगण अजय शर्मा दलौदा,पंकज जैन मल्हारगढ़ ,रजनीश जैन नाहरगढ़,हेमंत जैन सीतामऊ, जुगल वैद सुवासरा, संजय चौहान शामगढ़, एल्विन सर गरोठ,लालचंद्र रुद्रवाल भानपुरा ने सभी पदाधिकारियों को बधाई देते हुए हर्ष व्यक्त किया है।