दलौदामंदसौर जिला

पाटीदार समाज का आज होगा महा अधिवेशन

============================

दलोदा -राजकुमार जैन

पाटीदार समाज मंदसौर के जिला अध्यक्ष दिनेश पाटीदार ने बताया कि 3 सितंबर को पाटीदार समाज का महाअधिवेशन दलोदा सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि उपज मंडी में आयोजित किया जाएगा ।

जिसमें राम खेलावन पटेल कैबिनेट मंत्री, श्री रमेश भाई रूपरेलिया श्री गिर गऊ जतन संस्था गुजरात, श्री गोगाजी भाई सरोठिया अध्यक्ष सरदार धाम अहमदाबाद, श्री कविता पाटीदार राज्यसभा सांसद मध्य प्रदेश, श्री कमलेश्वर पटेल पूर्व मंत्री मध्य प्रदेश शासन, श्री कृष्णकांत पटेल प्रदेश अध्यक्ष, श्री नंदकिशोर पाटीदार प्रदेश महामंत्री कार्यक्रम में अतिथि रहेंगे ।

ईश्वर लाल पाटीदार, धीरज पाटीदार नरेंद्र पाटीदारबलराम पप्पू पाटीदार, पूनम चंद पाटीदार, डॉ घनश्याम पाटीदार ने बताया कि महा अधिवेशन भव्य रूप लेते हुए शनिवार को सभी समाज के संगठन के बंधु अपनी जिम्मेदारियां को पूर्ण करते हुए मुख्य रूप से टेंट की व्यवस्था भोजन की व्यवस्था और पार्किंग की व्यवस्था लेकर सभी तैयारियां को पूर्ण किया गया।

पाटीदार समाज संगठन पाटीदार समाज महिला संगठन पाटीदार समाज युवा संगठन ने आयोजन की कमान संभाल रखी है।

दलोदा मंडी में चारों ओर होर्डिंग बैनर से भर गया है। अतिथियों द्वाराअलग-अलग विषय पर सभी अतिथि अपना विषय समाजजन सामने अपने विचार रखेंगे।उद्योगपति शिक्षाविद राजनीतिक क्षेत्र में अपना प्रबुद्ध रखने वाले समाज बंधु भी अपना-अपना विषययो चर्चा करेंगे।

पाटीदार समाज अधिवेशन में सभी बिंदुओं पर मुख्य रूप से कृषि शिक्षा राजनीति महिला सशक्तिकरण बिंदुओं पर चिंतन किया जाएगा और कुछ प्रस्ताव पास किए जाएंगे।पाटीदार समाज के आयोजन में 5 हजार यूनिट रक्तदान का लक्ष्य के साथ लगेगा शिविर एकता एवं शोषण के खिलाफ आवाज उठाने जुटेंगे 50 हजार की संख्या में समाजजन।

सामाजिक विकास एकता सहित सैकड़ो बिंदुओं और प्रस्तावों को लेकर पाटीदार समाज जिले में महा अधिवेश रविवार को होगा।आयोजनकर्ता के अनुसार रविवार को होने वाले अधिवेशन में 20 हजार वाहन और 50 से 60 हजार समाज जन एकत्र होंगे ।

कार्यक्रम में करीबन 5 हजार यूनिट रक्तदान का लक्ष्य है।इसको लेकर तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।

पाटीदार समाज ऐतिहासिक आयोजन करने जा रहा है। समाज में विद्यार्थियों और युवा पीढ़ी को देश के शीर्षस्थल पर बैठे उद्योगपतियों व अन्य हस्तियां से मिलना कृषि व्यापार सहित अन्य क्षेत्रों में नवीन तकनीकों व समस्याओं का समाधान की जानकारी सामाजिक बदलाव नवाचार सहित विभिन्न उद्देश्यों के साथ अतिथियों की मौजूदगी में अलग-अलग प्रस्तावों पर विचार कर उन्हें पारित किया जाएगा।समाज सभी वर्गों और जातियों को साथ लेकर चलने वाला समाज है ऐसे में हम पूरे प्रदेश सहित देश भर को अधिवेशन के माध्यम से सामाजिक सुधार का संदेश देना चाहते हैं।सामाजिक विकास और सुधारो का संदेश हजारों समाज जन और लाखों प्रदेश जिले वासियों तक पहुंचाने का लक्ष्य है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}