नीमचजीरन

एक विद्यालय ऐसा जहां अटैचमेंट के नाम पर छात्रों का भविष्य दांव पर…? पैसा यहां से नौकरी कहीं और से यह कैसा सिस्टम। ग्रामीणों ने दीया विधायक के नाम ज्ञापन… यह खबर पढ़ें समरथ सेन की कलम से

एक विद्यालय ऐसा जहां अटैचमेंट के नाम पर छात्रों का भविष्य दांव पर…?
———————————————-
तंन्खा यहां से नौकरी कहीं और से… यह कैसा सिस्टम
———————————————-
ग्रामीणों ने सौंपा विधायक के नाम सरपंच प्रतिनिधि को ज्ञापन
———————————————-

हम बात कर रहे हैं जिला मुख्यालय से 18 किलोमीटर दूर एवं विकास खंड नीमच के ग्राम पालसोड़ा की जहां शिक्षकों की कमी के चलते छात्रों का भविष्य दाव पर लगा हुआ है क्योंकि यहां जो बाबू, भृत्य हैं वह अटैचमेंट पर हैं जिस वजह से यहां पर अन्य बाबू व भृत्य भी नहीं आ सकते हैं विभाग को चाहिए कि या तो उनका अटेचमेंट समाप्त कर दे एवं छात्रों का भविष्य दांव पर ना लगे।मगर इसको लेकर अभी तक किसी के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही हैं ।जिसको लेकर ग्रामीणों ने एवं शाला प्रबंधन समिति ने ग्राम पंचायत सरपंच प्रतिनिधि रामनारायण “गुड्डू” जाट को विधायक दिलीप सिंह परिहार के नाम एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें मांग की गई कि शाला शा. उ. मा. वि. पालसोड़ा जिला नीमच में एकीकृत कक्षा 1 से 12वीं तक संचालित हैं तथा सत्र 2022 _23 में छात्र-छात्राओं की कुल संख्या 418 दर्ज है।यह संस्था ग्राम से लगभग 1.5 किलोमीटर दूर स्थित है एवं को-एजुकेशन संचालित है। संस्था के सामने नदी स्थित है ,तथा यह संस्था जंगल में है, छात्रों की सुरक्षा हेतु भृत्यो की अत्यंत आवश्यकता है।
। जहां सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं है पूर्व में भी यहां 01 एलईडी स्क्रीन टीवी ,प्लास्टिक की कुर्सी इत्यादि सामग्री चोरी हो गई। जिसकी नजदीक पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज हैं ।सामग्री का अभी तक पता नहीं चला है। विधायक महोदय से इस संबंध में मांग है कि संस्था को सत्र 2023 24 में आईटीसी लैब से कंप्यूटर सिस्टम तथा खनिज विभाग से प्रोजेक्टर एल ई डी प्राप्त हुए हैं तथा संस्था में 3 भृत्य के पद स्वीकृत एवं कार्यरत होकर एक भॄत्य श्री नीरज नायमा कलेक्टर कार्यालय नीमच तथा एक भृत्य शा उ मा वि बोरदीया कला में संलग्न है। वर्तमान संस्था में एक ही भृत्य कार्यरत हैं
यहां संकुल एवम जन शिक्षा केंद्र भी संचालित है तथा रात्रिकालीन चौकीदार की व्यवस्था भी नहीं है। अतः श्रीमान से सादर निवेदन है कि संबंधित व्यक्तियों को इस संस्था में कार्यमुक्त करने की कृपा करावे।
इस संस्था में कार्यालयीन कार्य हेतु लेखापाल एवं सहायक ग्रेड- 03 पदस्थ हैं, लेखापाल देवेंद्र सिंह राठौड़ को शा.उ.मा.वि.चिताखेडा,गणक श्री शुभम शर्मा कार्यस्थापना जिला शिक्षा अधिकारी नीमच के आदेशा द्वारा भारत निर्वाचन शाखा जिला नीमच में की गई है। जिसमें ऑनलाइन संबंधित कार्य वेतन स्थापना पेंशन छात्रवृत्ति कार्यालय से प्राप्त समस्त प्रकार की जानकारी पत्राचार प्रभावित हो रहा है। संस्था की भौगोलिक स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए एक व्यायाम शिक्षक की व्यवस्था भी कराने की कृपा करें ।जिसमें संस्था की अनुशासन एवं सुरक्षा आपदा स्थिति को नियंत्रण किया जा सके। वर्तमान में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में वर्ग -01 अंग्रेजी, गणित ,रसायनिक शास्त्र, इतिहास ,राजनीति ,अर्थशास्त्र , विषय के विषयाअध्यापक भी नहीं है उपरोक्त विषय में संस्था के हित में परिस्थितियों समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुए सुनिश्चित व्यवस्था कराने की कृपा करें। इस अवसर पर ग्रामीण एवं विद्यालय के प्रबंध समिति सदस्य उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}