समाजसेवी सत्यनारायणजी दानगढ़ की स्मृति में दिव्यांग बालक को ट्राईसिकल भेंट

*************************
शामगढ़। भारत विकास परिषद मध्य भारत पश्चिमी प्रांत की प्रांतीय कार्यशाला में आज सेवा प्रकल्प के तहत पोरवाल समाज शामगढ़ के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय श्री सत्यनारायण जी दानगढ़ की स्मृति में मुकेश दानगढ़ महेश दानगढ़ एवं परिवार द्वारा समीपस्थ ग्राम भुण्डिया निवासी एक दिव्यांग बालक राहुल को ट्राईसाईकिल भेंट की गई।
भारत विकास परिषद मध्य भारत पश्चिमी प्रांत की प्रांतीय कार्यशाला में आज सेवा प्रकल्प के तहत पोरवाल समाज शामगढ़ के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय श्री सत्यनारायण जी दानगढ़ की स्मृति में मुकेश दानगढ़ महेश दानगढ़ एवं परिवार द्वारा समीपस्थ ग्राम भुण्डिया निवासी एक दिव्यांग बालक राहुल को ट्राईसाईकिल भेंट की गई
विदित है कि स्वर्गीय श्री सत्यनारायणजी दानगढ़ पोरवाल समाज शामगढ़ के तत्कालीन अध्यक्ष थे और उनके कार्यकाल में पोरवाल समाज की धर्मशाला में कई ऐतिहासिक कार्य हुए स्वर्गीय श्री दानगढ़ सामाजिक धार्मिक कार्यों में भी अग्रणी होकर डोल ग्यारस उत्सव समिति के संयोजक थे।
इस अवसर पर भारत पीविकास परिषद के राष्ट्रीय महासचिव श्याम शर्मा कोटा सुरेंद्र प्रधान रीजनल सेक्रेटरी संस्कार ग्वालियर सुधीर अग्रवाल अतिरिक्त रीजनल महासचिव सेंट्रल रीजन ग्वालियर सुनील सीहल रीजनल सेक्रेटरी सेवा नीमच प्रांतीय अध्यक्ष प्रदीप चोपड़ा नीमच प्रांतीय महासचिव घनश्याम पोरवाल मंदसौर महिला एवं बाल विकास प्रोजेक्ट मैनेजर रेखा पोरवाल नगर परिषद गरोठ के पूर्व अध्यक्ष राजेश चौधरी प्रांतीय महिला प्रमुख वृषाली आपके देवास प्रांतीय संगठन मंत्री विनोद काला कार्यशाला प्रभारी मनोज जैन बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की प्रांतीय संयोजक श्रीमती दुर्गा सिसोदिया शामगढ़ शाखा अध्यक्ष महेश मांदलिया सचिव पलाश चौधरी सहित विभिन्न शाखाओं से पधारे हुए शाखा अध्यक्ष सचिव कोषाध्यक्ष एवं प्रांतीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।