नीमचमध्यप्रदेश

समाचार नीमच मध्य प्रदेश से 19 जून 2023

मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा का दोगला कृत्य
ग्वालियर कला व जाट क्षेत्र के रहवासियों को सिंगोली तहसील में शामिल करवाकर 90 किमी आने जाने की दी प्रताड़ना-
बोले काँग्रेस नेता – रतनगढ़ को तहसील का दर्जा दिलाकर ग्वालियर कला व जाट क्षेत्र के रहवासियों की समस्या का करेंगे समाधान
भाजपा की भ्रष्ट सरकार ने मध्यप्रदेश को किया खोखला, कांग्रेस कार्यकर्ता बूथ स्तर पर जाकर जनता की आवाज बनें-
महिलाओं, बुजुर्गों, युवाओं सहित सभी वर्गों को मौजूदा भाजपा की शिवराज सरकार ने छला है
भाजपा के भ्रष्ट और कुशासन को उखाड़ फेंकने का कांग्रेसियों ने लिया संकल्प
कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में उमड़ रही भारी भीड़ व उसकी सफलता से भाजपा में बौखलाहट
जावद । जावद विधानसभा क्षेत्र के तुमड़िया (जाट क्षेत्र) में रविवार को  कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें तत्कालीन कांग्रेस की कमलनाथजी की सरकार के 15 महीने की उपलब्धियों के साथ ही आने वाले चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनने पर 5 प्रमुख जनहितैषी योजनाओ पर विस्तार से चर्चा कर विचार विमर्श करने के साथ ही मध्य प्रदेश में भाजपा के भ्रष्ट और कुशासन को उखाड़ने का संकल्प लिया गया।  चुनाव में कुछ महीने शेष बचे हैं ऐसे में जावद विधानसभा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के विचार जानने, उनकी पीडा सुनने के लिए आयोजित किए जा रहे कार्यकर्ता सम्मेलन से कांग्रेसजनों में जोश व उत्साह का संचार हो रहा है। कार्यक्रम में मंचासीन अतिथि के रूप में उपस्थित जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौरसिया, जावद के पूर्व जनपद अध्यक्ष कांग्रेस नेता सत्यनारायण पाटीदार, पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष अजीत कांठेड़,  रतनगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष गोविंद सिंह सांडा, जावद ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ओमप्रकाश राव,  जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक विभाग हिदायतउल्ला खान, मंडल अध्यक्ष ग्वालियरकला पुष्पेंद्रसिंह, ब्लॉक अल्पसंख्यक अध्यक्ष रतनगढ गब्बर भाई, जाकिर भाई अल्पसंख्यक विभाग सिंगोली आदि सभी अतिथियों का जनपद सदस्य बालकिशन धाकड़ कदवासा, कांग्रेस नेता प्रकाश रांका, भागचंद भील कोज्यां, पवन धाकड़ उमेदपुरा, अर्जुन गुर्जर डिकेन, राजकुमार प्रजापत मोरवन मंडल अध्यक्ष, गीतालाल धाकड़ मंडल अध्यक्ष, सेक्टर अध्यक्ष संजय जायसवाल, बड़ी घाटी सेक्टर अध्यक्ष प्रहलाद धाकड़,  छोटू भाई खातीखेड़ा, रतन धाकड़ तुमड़िया,  बालकिशन धाकड़ धारडी, पप्पू बना बांगरेड, हेमराज गुर्जर, शिवराज गुर्जर आदि के द्वारा साफा और फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया ।
इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौरसिया ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार को हटाने का संकल्प लेकर कार्यकर्ता प्राण-प्रण से जुट जाएं। महिलाओं, बुजुर्गों, युवाओं सहित सभी वर्गों को मौजूदा भाजपा की शिवराज सरकार ने छला है। ऐसी झूठी सरकार को सबक सिखाने का समय आ गया है। प्रदेश की जनता ने भ्रष्ट भाजपा सरकार को चुनाव में करारा जवाब देने का मन बना लिया है। कांग्रेस के कार्यकर्ता बूथ स्तर पर जाएं, आमजन से सीधा संवाद स्थापित करें, उनकी आवाज बनें। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर कमलनाथ जी द्वारा प्रत्येक महिला के खाते में प्रतिमाह 1500 रुपए नारी सम्मान योजना के तहत डाले जाएंगे, इसी तरह 500 रुपए में गैस दी जाएगी,  2 लाख तक का किसानों का कर्जा माफ किया जाएगा, पुरानी पेंशन बहाल की जाएगी, बिजली 100 यूनिट तक मुफ्त, 200 यूनिट तक बिजली बिल आधा देना पड़ेगा। श्री चौरसिया ने कहा कि जो भी उम्मीदवार पंजा लेकर आए हम सभी को उसे भारी मतों से जीता कर मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाना है । मध्यप्रदेश में बदलाव की बयार चल चुकी है । उन्होंने कहा हम सभी को गुटबाजी से दूर रहकर काम करना है।
इसी तरह जावद के पूर्व जनपद अध्यक्ष कांग्रेस नेता सत्यनारायण पाटीदार ने कहा कि पूर्व जनपद अध्यक्ष सत्यनारायण पाटीदार ने कहा कि जावद के विधायक व मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा के द्वारा जावद की जनता को प्रताड़ित करने का काम निरंतर किया जा रहा है उन्होंने जानबूझकर ग्राम पंचायत ग्वालियर कला, जाट क्षेत्र  सहित तीन ग्राम पंचायतें जो कांग्रेस शासन में जावद तहसील में सम्मिलित थी उनको भाजपा सर*कार में मंत्री सकलेचा ने सिंगोली तहसील में दर्ज करवाकर वहां के रहवासियों को 90 किलोमीटर दूर तहसील के काम से आने जाने की सजा दी है । यह जानबूझकर किया गया कृत्य है। श्री पाटीदार ने कहा कि हम रतनगढ़ को तहसील बनाने के लिए कांग्रेस के वचन पत्र में इसे शामिल करने का प्रयास करेंगे। कांग्रेस की सरकार बनी तो हम रतनगढ़ को तहसील का दर्जा दिलवाएंगे जिससे ग्वालियर कला व जाट क्षेत्र के रहवासियों को तहसील के काम के लिए आने जाने में आसानी होगी । श्री पाटीदार ने कहा की भाजपा की शिवराज सरकार के कुशासन ने मध्य प्रदेश को खोखला कर दिया है।
श्री पाटीदार ने कहा कि जनता को झूठे वादों का सब्जबाग दिखाकर सत्ता में काबिज हुई झूठी व भ्रष्टाचार में लिप्त भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने का समय आ गया है। कांग्रेस के प्रत्येक ऊर्जावान कार्यकर्ता भाजपा सरकार की 18 साल की कारगुजारियों को जनता को बताएं। कार्यकर्ता बूथ स्तर पर जाएं, जनता की आवाज बनें।
कांग्रेस की कमलनाथ सरकार के 15 महीने के कार्यकाल में कमलनाथ जी ने जो ऐतिहासिक काम करके दिखाए थे वह भाजपा 18 सालों के शासन में भी नहीं कर पाई हैं । चुनाव चिन्ह पंजा ही हमारा उम्मीदवार होगा। जावद विधानसभा के कांग्रेस के सम्मेलन में उमड़ रही भीड़ व सफलता ने भाजपा के नेताओ की नींद हराम कर दी है। जावद विधानसभा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जोश व उत्साह देखते ही बन रहा है।
इसी तरह पूर्व जिला अध्यक्ष अजीत कांठेड़ ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया और विधानसभा क्षेत्र के एक-एक बूथ को सशक्त बनाने के लिए एकजुट हो जाने की बात कही है।  कांग्रेस का कार्यकर्ता जिस मजबूती से इस क्षेत्र में बीजेपी के सामने डटकर खड़ा है, वह सम्मान का हकदार है। कार्यक्रम को रतनगढ़ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह सांडा, जावद ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ओम प्रकाश राव, भूपेंद्र शर्मा, नानालाल चारण मोहन धाकड़ हिदायतुल्लाह खान आदि ने भी संबोधित किया।
इस अवसर पर गीतालाल धाकड़ मंडल अध्यक्ष, सेक्टर अध्यक्ष संजय जायसवाल, बड़ी घाटी सेक्टर अध्यक्ष प्रहलाद धाकड़, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष रतनगढ़ राजेंद्र दक, पंचायती राज जिला अध्यक्ष, मोहनलाल धाकड़ ,प्रकाश धाकड़, पुष्पेंद्र सिंह ग्वालियर कला, भंवरसिंह ग्वालियर खुर्द, बाबूसिंह, घासीलाल जी श्रीपुरा, जमुनादास पूर्व सरपंच किरता, भीमराद धाकड़ दौलतपुरा, श्याम दास बैरागी दौलतपुरा, सत्यनारायण कोजया, बाबूलाल धाकड़ दौलतपुरा, तुलसीराम राणावत खेड़ा, शंकर लाल भील ,मांगीलाल भील ,नारू लाल भील राणावत खेड़ा, देवी लाल, नंगजी राम धाकड़ दौलतपुरा, नबी मोहम्मद, कचरूलाल सोलंकी, प्रकाश सेन, शहजाद भाई जाट , अयूब भाई लोहारिया, सीताराम सालवी पूर्व सरपंच चडोल, कमलेश बैरागी बीएलओ दौलतपुरा, राधेश्याम धाकड़ सरपंच, नानालाल चारण देहपुर, मुजीब भाई, चतुर्भुज सोलंकी, प्रदीप तिवारी रतनगढ़, तय्यब अली, दशरथ पटेलिया ,मोहन जोशी ,हबीब भाई, युसूफ अली डिकेन, शिवजी पाटीदार उपरेड़ा प्रमुख सहित सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता एवं महिला पुरुष उपस्थित रहे।  कार्यक्रम का सफल संचालन पंचायती राज्य के जिला अध्यक्ष मोहन लाल धाकढ़ ने किया वही आभार रतनगढ़ ब्लॉक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र दक ने व्यक्त किया ।

==========================

कृषक जागृति  शिविर में 120किसानों ने प्रशिक्षण शिविर में खेती तकनीक सिखी,
नीमच18जुन2023 | इफको एमसी ने किसान प्रशिक्षण कार्यक्रम का किया आयोजन रविवार को  श्री देव कृषि बा.संगठन के तत्वावधान में इफको एमसी द्वारा किसान प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में राज्य कार्यालय इफको भोपाल से राज्य विपणन प्रबन्धक पी. सी. पाटीदार  , डॉ. ओमशरण तिवारी सीनियर मैनेजर इफको, विजय कुमार द्विवेदी,आर एम एम इफको-एमसी, संजय कुमार महाजन, चीफ मैनेजर इफको मंदसौर उपस्थित थे l
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि  दिनेश मंडलोईउपसंचालक कृषि जिला नीमच रहे। और अध्यक्षता  पी.सी.पाटीदार  ने की।
मुख्य अतिथि श्री मंडलोई  ने इफको एवं इफको-एमसी के किफायती एवं उच्च गुणवत्ता के उत्पादों की सराहना करते हुए किसानों को उक्त उत्पादों एवं नैनो यूरिया का उपयोग करने की सलाह दी। राज्य प्रमुख पीसी पाटीदार  ने इफको नैनो यूरिया के महत्व पर प्रकाश डालते हुए किसानों को नैनो यूरिया के उपयोग के लिए प्रेरित किया एवं ड्रोन के माध्यम से तरल उर्वरकों  के प्रयोग के बारे में भी बताया।डॉ. ओमशरण तिवारी एवं संजय कुमार महाजन ने आगामी खरीफ में नैनो यूरिया, नैनो डीएपी, सागारिका, जल घुलनशील उर्वरक, जैव उर्वरक आदि के उपयोग की विस्तृत जानकारी दी।
इस अवसर पर उपस्थित इफको-एमसी के रीजनल मार्केटिंग मैनेजर विजय कुमार द्विवेदी ने किसानों को सोयाबीन में रोग कीट व्याधि के बारे में विस्तृत जानकारी के साथ ह्यूमेटसू के महत्व एवं उपयोग के बारे में बताया । साथ ही किसानों द्वारा कृषि रसायनों की खरीदी पर किसानों के लिए लाभकारी योजना किसान सुरक्षा बीमा योजना की भी जानकारी दी ।
कार्यक्रम का संचालन श्री देव कृषि बा  . संगठन के संचालक  चंपालाल गुर्जर ने किया और आभार  केशुराम गुर्जर  ने माना ।इस अवसर राजेश  पाटीदार कमल  भरत  किशन पाटीदार अजय पाटीदार सत्यनारायण  शर्मा  मांगीलाल  कुमावत रणजीत सिंह  दरबार लाल सिंह धनगर
गोपाल पाटीदार  , रीतेश पाटीदार ,कुलदीप पाटीदार, दिनेश पाटीदार लियाकत अली  आदि उन्नतशील किसानों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
कार्यक्रम में लगभग 6 गाँवों से 120 किसानों ने अपनी सहभागिता निभाई।

============================

20 जून को होगा मुनि आदित्यसागरजी महाराज ससंघ का नीमच आगमन
नीमच। परमपूज्य आचार्य श्री 108 विषुद्धसागरजी महाराज के परम प्रभावक सुषिष्य श्रमण मुनि परम पूज्य श्री 108 आदित्यसागरजी महाराज, परम पूज्य मुनिश्री 108 अप्रमितसागरजी एवं परम पूज्य मुनिश्री 108 सहजसागरजी महाराज ससंघ का नीमच आगमन 20 जून को होगा।
मुनिसंघ के कार्यक्रम की जानकारी देते हुए दिगम्बर जैन समाज अध्यक्ष विजय विनायका (जैन ब्रोकर्स) एवं सचिव मुकेष विनायका ने बताया कि 20 जून को प्रातः 7.30 बजे बारादरी पर सम्पूर्ण नगर की जनता द्वारा बैण्ड बाजे एवं मंगल कलष के साथ मुनिसंघ के नीमच मंगल प्रवेष पर भव्य आगवानी की जाएगी। तत्पष्चात् विषाल जुलूस भव्य षोभायात्रा के साथ बारादरी से प्रारंभ होकर श्री दिगम्बर जैन मंदिर फोरजीरो चौराहे के पीछे पहुंचेगा। तत्पष्चात धर्मसभा में मुनिसंघ के मंगल प्रवचन प्रातः 9 बजे दिगम्बर जैन मांगलिक भवन पर होंगे।
दिगम्बर जैन समाज के मीडिया प्रभारी षैलेन्द्र सेठी ने बताया कि 21 जून 2023 बुधवार को प्रातः 8 बजे दिगम्बर जैन मांगलिक भवन पर आयोजित धर्मसभा में श्रमण मुनि परम पूज्य श्री 108 आदित्यसागरजी महाराज, परम पूज्य मुनिश्री 108 अप्रमितसागरजी एवं परम पूज्य मुनिश्री 108 सहजसागरजी महाराज के मंगल प्रवचन ’’आओ जीवन को कैसे बदलें’’ विषय पर समस्त नगर की धर्मानुरागी जनता के लिए होंगे।
दिगम्बर जैन समाज, दिगम्बर जैन महिला मण्डल, दिगम्बर जैन सोषल ग्रुप मेन, दिगम्बर जैन सोषल ग्रुप जिनागम की समस्त कार्यकारिणी ने नगर की धर्मप्रेमी जनता से मुनिसंघ के भव्य मंगल प्रवेष आगवानी, षोभायात्रा व धर्मसभा में सम्मिलित होने का अनुरोध किया है।

============================

मुख्‍यमंत्री उद्यम क्रांति योजना का लाभ लेकर वस्‍त्र व्‍यवसाय कर,सफल उद्यमी बने सुनील अहीर

नीमच 18 जून 2023, मुख्‍यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के तहत दस लाख रूपये का ऋण प्राप्‍त कर अपनी स्‍वयं की रेडीमेड वस्‍त्र व्‍यवसाय कर सफल उद्यमी बन गये है, नीमच के युवा सुनील अहीर। 

     नीमच निवासी सुनील अहीर मुख्‍यमंत्री उद्यम क्रांति योजना की जानकारी मिली, तो उन्‍होने जिला व्‍यापार एवं उद्योग केंद्र नीमच से सम्‍पर्क कर, योजना की पूरी जानकारी ली और इस योजना के तहत आवेदन किया। सुनील अहीर को भारतीय स्‍टेट बैंक नीमच से दस लाख रूपये का ऋण रेडीमेड वस्‍त्र व्‍यवसाय के लिए स्‍वीकृत हुआ। इस पर शासन की ओर से 3 प्रतिशत ब्‍याज अनुदान भी प्रदान किया गया। 

      सुनील अहीर ने योजना के तहत प्राप्‍त ऋण राशि से अम्‍बेडकर मार्ग नीमच पर रेडीमेड वस्‍त्र व्‍यवसाय प्रारंभ किया। इससे सुनील अहीर व दो अन्‍य युवाओं को रोजगार मिला है। सुनील अहीर को प्रतिमाह पच्‍चीस हजार रूपये तक की आमदनी हो रही है। इस योजना से मिली मदद से सुनील अहीर स्‍वयं आत्‍मनिर्भर बने है। वे सफल उद्यमी बनकर दो अन्‍य युवाओं को भी रोजगार प्रदान कर रहे है। इस योजना के तहत मिले लाभ के लिए सुनील अहीर मुख्‍यमंत्री श्री शिवराज सिह चौहान तथा एम.एस.एम.ई.मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा को धन्‍यवाद देते हुए उनका आभार व्‍यक्‍त कर रहे है। 

======================================

6.59 लाख पेंशनधारी महिलाओं के खाते में पहुँचा 

लाड़ली बहना योजना का 400 रु. का टॉप अप

नीमच 18 जून, 2023, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में प्रत्येक पात्र महिला को 1000 रूपये प्रतिमाह के मान से 1209 करोड़ 64 लाख की राशि 10 जून को अंतरित की है। साथ ही 60 वर्ष से कम आयु की ऐसी महिलाएँ, जो सामाजिक सुरक्षा पेंशन अथवा अन्य पेंशन योजनाओं में 600 रूपये की राशि प्राप्त कर रही हैं, को प्राप्त होने वाली राशि में वृद्धि कर 1000 रूपये किया गया है। इस प्रावधान से प्रदेश की 6 लाख 59 हजार 486 पेंशनधारी महिलाएँ लाभान्वित हुई हैं। राज्य शासन ने इन सभी के खातों में 400 रूपये का टॉपअप जमा किया है। अब इन सभी पेंशनधारी महिलाओं को प्रतिमाह टॉपअप राशि मिलाकर कुल 1000 रूपये की पेंशन राशि मिलेगी। 

======================================

जिला पंचायत व्‍दारा वाहन किराये पर लेने निविदा आमंत्रित

नीमच 18 जून, 2023, जिला पंचायत कार्यालय नीमच व्‍दारा प्रधानमंत्री आवास (ग्रामीण) के लिए एक वाहन बोलेरो किराये पर लिया जाना है। इसके लिए26 जून 2023 तक कार्यालयीन समय में निविदाएं आमंत्रित की गई है। इस संबंध में विस्‍तृत जानकारी एवं शर्ते जिला पंचायत कार्यालय नीमच की प्रधानमंत्री आवास(ग्रामीण) शाखा से प्राप्‍त की जा सकती है। 

======================================

एक दिवसीय एम.एस.एम.ई.सम्‍मेलन भोपाल में आज

नीमच 18 जून 2023,  म.प्र.शासन सूक्ष्‍म, लघु और मध्‍यम उद्यम विभाग द्वारा आज 19 जून 2023 को भोपाल में एमएसएमई सम्‍मेलन 2023 का आयोजन किया जा रहा है। यह सम्‍मेलन में केन्‍द्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री श्री मनसुख एल.माडाविया तथा मुख्‍यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्‍य आतिथ्‍य में आयोजित होगा। एक दिवसीय सम्‍मेलन में प्रदेश की एक हजार से अधिक एम.एस.एम.ई.सम्‍मेलन ईकाईयां सहभागिता करेगी। 

      इन सफल इकाईयों को सम्‍मान देने के लिए उद्यमियों को पुरुस्‍कार से सम्‍मानित किया जायेगा और उद्यमों को बढावा देने के लिए देश के प्रतिष्ठित संस्‍थानों के साथ B2B  और  G2B चर्चाएं कर, एमओयू निष्‍पादित किये जायेगें। सम्‍मेलन में 6 सेक्‍टोरल सेशन होगें। जिसमें देश के प्रसिद्ध उद्योग विशेष तथा वरिष्‍ठ अधिकारी विभिन्न विषयों पर उद्यमियों के साथ चर्चा करेगें। चर्चा का उद्देश्‍य प्रदेश के उद्यमियों को सुदृढ एवं प्रतिस्‍पर्धी बनाना है। साथ ही साथ प्रदेश के युवाओं के लिए रोजगार सृजन करना है। नीमच जिले से लगभग 30 उद्यमी एम.एस.एम.ई. सम्‍मेलन में शामिल होगें। 

======================================

कलेक्टोरेट में ई-जनसुनवाई आज 7 ग्राम पंचायतों से वर्चुअल जनसुनवाई करेंगे कलेक्टर

नीमच 18 जून 2023, कलेक्टर श्री दिनेश जैन के मार्गदर्शन में जिले में ई-जनसुनवाई प्रत्येक सोमवार को की जा रही है। इसी क्रम में आज 19 जून को कलेक्टर श्री दिनेश जैन प्रात:10 बजे से कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिले की 7 ग्राम पंचायतों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए ग्रामीणों की समस्याएं सुनेंगे और उनका निराकरण करेंगे। ई-जनसुनवाई में कलेक्टर श्री दिनेश जैन वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए नीमच विकासखण्‍ड क्षेत्र की ग्राम पंचायत छाछखेडी, कुचडौद, विशन्‍या, कराडिया महाराज, बमोरा, बमोरी और कोटडी इस्‍तमुरार के ग्रामीणों से चर्चा कर, उनकी समस्याएं सुनेंगे और उनका निराकरण करेंगे।

======================================

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}