अपराधमध्यप्रदेशरतलाम

किसान कि जमीन के दस्तावेज में हेर-फेर कर ताल के व्यक्ति ने बैंक से लिया दस लाख का लोन, पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी को लिया रिमांड पर

****—————******—————****

किशनगढ़ ताल

ठाकुर शंभू सिंह तंवर

ग्राम सांगाखेडा के किसान देवीलाल कुलमी के कृषि भूमि पर कर्मचारियों से मिलीभगत कर वर्ष 2021 में आईडीएफसी बैंक शाखा जावरा से फर्जी दस्तावेज के माध्यम से दस लाख रूपये का केसीसी लोन ले लेने का मामला सामने आया।

हमारे प्रतिनिधि को ताल थाना प्रभारी नागेश यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम सांगाखेडा के किसान देवीलाल कुलमी ने 13 अप्रेल को एक आवेदन पत्र पेश कर बताया कि मेरे पिता एवं मेरे बड़े पिता के नाम पर संयुक्त कृषि खाता भूमि 6.52 है0भूमि राजस्व रेकार्ड ताल मे दर्ज होकर स्थित भूमि है। जिसमें बंटवारा भी हो चुका है और उसे जानकारी मिली कि उसकी जमीन पर किसी ने आईडीएफसी बैंक सेजावता शाखा जावरा से 10 लाख रूपये का केसीसी लोन ले रखा है। किश्त जमा नहीं करने पर नोटिस आया है। बैंक से जानकारी लेने पर पता चला कि दिनेश पिता बगदीराम माली निवासी ताल नामक व्यक्ति ने उनकी भूमि पर कर्मचारियों से मिलीभगत कर वर्ष 2021 में आईडीएफसी बैंक शाखा जावरा से फर्जी दस्तावेज के माध्यम से दस लाख रूपये का केसीसी लोन ले लिया है।पुलिस ने उक्त आवेदन पत्र पर जांच उपरांत कथन लेते एवं जानकारियॉं लेते हुए वर्ष 2019 -20 से वर्ष 2023 -24 तक उक्त भूमि आवेदक एवं आवेदक के परिवार के नाम पर चली आ रही है।उसके बाद बैंक से लोन लेने संबंधित दस्तावेज प्राप्त किये गये,जिसमे पावती,खसरा बी वन में भी अनावेदक का नाम अंकित पाया गया जिसका उपयोग अनावेदक ने करते हुवे बैंक से दस लाख रूपये का केसीसी लोन निकाला है। जिसमें पुलिस ने जांच में पाया कि आरोपी दिनेश माली निवासी ताल द्वारा धोखाधड़ी पूर्वक मिथ्या दस्तावेज तैयार किये जाकर उनका उपयोग बैंक से कचरू लाल ,रामचंद्र,पिता नाथु कुलमी निवासी सांगाखेड़ा की भूमि पर के सी सी लोन रूपये दस लाख का निकलवाना पाया गया। जिसमें पुलिस ने आरेापी के विरूद्ध धारा 420,467,468,471 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध करते हुए गिरफ्तार किया जा चुका है।

उक्त मामले मे जांचकर्ता अधिकारी पंकज भम्भोरिया ने बताया कि आरोपी को 17 जून को माननीय न्यायालय आलोट में पेश किया गया शेष पुछताछ एवं प्रकरण में कौन- कौन लोग और शामिल हैं जिस हेतु पीआर हेतु न्याया0 आलोट के समक्ष पेश करने पर न्यायालय द्वारा आरोपी का दिनांक 19 जून तक का पीआर पुलिस को दिया है।साथ ही जांचकर्ता अधिकारी ने बताया कि प्रथमदृष्ट्या गिरफ्तार आरोपी का रेकार्ड का अवलोकन करने पर आरोपी आदतन अपराधी है जिसके विरूद्ध पूर्व मे भी ताल पुलिस थाने पर कुछ प्रकरण पंजीबद्ध है।

——————————

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}