भोलिया में विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया गया, जिसमें रक्तवीरों ने 34 यूनिट रक्तदान किया

******************////***************
कुचड़ौद । (दिनेश हाबरिया)।रक्तवीर( रेड आर्मी) ग्रुप मंदसौर के बैनर तले ग्राम भोलिया में रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे गांव भोलीया के अलावा पास के क्षेत्र के गांव रातीखेड़ी, हतुनिया, लामगरा, कुचड़ौद,धमनार,जोगीखेड़ा, सेमलिया काजी,से भी रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। जिसमें रक्तवीरों ने 34 यूनिट रक्त किया ।
संस्था के संरक्षक पारस रायकवार ने बताया कि संस्था का प्रकल्प सैनिक सम्मान और रक्तदान को गांव गांव तक पहुंचाना है। और गांव गांव में रक्तदान के प्रति जागरूकता आनी चाहिए। जिला चिकित्सालय मंदसौर से ब्लड बैंक टीम ने अच्छा सहयोग प्रदान किया। संस्था के जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा, सीतामऊ ब्लाक अध्यक्ष कृष्णा रायकवार ,दलौदा ब्लाक अध्यक्ष जितेंद्र सरगरा ने सभी रक्तदाताओं को पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया।