
*******************
आलोट । नगर के खेल संगठनों ने एवं छात्रों द्वारा मार्शल आर्ट एवं सेल्फ डिफेंस कराटे शिक्षा हेतु नवीन स्पोर्ट्स हॉल की मांग हेतु मांग पत्र उज्जैन आलोट संसदीय क्षेत्र के सांसद श्री अनिल फिरोजिया के नाम एक मांग पत्र उनके प्रतिनिधि जितेन्द्र काला को सौंपा गया। जिस पर श्री काला द्वारा छात्रों का आश्वासन दिया गया है कि जल्द से जल्द सांसद जी के संज्ञान में पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ मांग को रखा जाएगा एवं अति शीघ्र ही छात्रों को सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी ।इस अवसर पर कराटे खिलाड़ी पायल योगी उसी परमार खुशबू परमार खुशी जोशी गुनगुन पटेल राधा कुंवर ममता मुस्कान आदि खिलाड़ी उपस्थित थे।