टोकडा़ में हुई व्यक्ति कि हत्या को लेकर सुवासरा में सभा चौक पर शव रखकर लोगों ने किया चक्का जाम

******************-
सुवासरा। सुवासरा थाने के ग्राम टोकडा में बनेलाल सूर्यवंशी पिता परतालाल रात को अपने घर के बाहर सो रहा था, तभी रात 2:30 बजे करीब अज्ञात ओरोपी ने कुल्हाड़ी से हमला कर मौत के घाट उतारा, सुचना मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंचे सुवासरा थाना प्रभारी शिवांशु मालवीय, घटना का जायजा लेकर आरोपी की तलाश शुरू की।वहीं पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आगे की कार्रवाई चल रही है।
इधर उक्त व्यक्ति कि हत्या के मामले में आजाद समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रिंस सूर्यवंशी के साथ परिजनों ने मृतक के शव के साथ सुवासरा के सभा चोक पर चक्का जाम किया।
रहीमगढ़ में एक बच्चे ने दुसरे बच्चे को गर्दन पर चाकू मारा
सीतामऊ थाना क्षेत्र के ग्राम रहीमगढ़ में भी नाबालिक बच्चे ने दूसरे नाबालिक बच्चे ने गर्दन पर चाकू से हमला कर दिया जिससे 7 से 8 टांके आए घायल व्यक्ति अभी मंदसौर सिविल अस्पताल में भर्ती हे जिसका इलाज चल रहा है पुलिस जुटी जांच में किया।