सीतामऊ पटवारी पालीवाल को एसडीएम ने किया निलंबित

********************
सीतामऊ ।अनुविभागीय अधिकारी श्री बिहारी सिंह ने पटवारी पीयूष पालीवाल को निलंबित किया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पटवारी हल्का नंबर 69 के पटवारी पीयूष पालीवाल बिना सूचना दिए मुख्यालय से अनुपस्थित रहे। इसके साथ ही एसडीएम कार्यालय से संपर्क करने पर मोबाइल भी बंद पाया गया। 13 जून को पटवारीयों की मासिक बैठक ली गई जिसमें भी उपस्थित नहीं हुए। पालीवाल ने महत्वपूर्ण योजनाएं किसानों के कार्य पर समय पर नहीं किए।
मामले को संज्ञान में लेकर एसडीएम द्वारा पाया गया कि पटवारी हल्का नंबर 69 के पटवारी पालीवाल को ने वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश का पालन मुख्यालय से बिना सूचना के बाहर रहना एवं किसानों के कार्य समय पर नहीं करने पर निलंबित किया गया है निलंबन की अवधि पर तहसील कार्यालय सुवासरा मुख्यालय पर रहेंगे जहां पर निलंबन अवधि में जीवन निर्वाह भत्ता प्रदान किया जाएगा।