मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मंदसौर मध्य प्रदेश से 18 जून 2023

उद्यानिकी महाविद्यालय द्वारा अंगूर की विभिन्न प्रजातियों की प्रदर्शनी लगाई
100 से अधिक प्रतिभागियों ने लिया भाग, विदेशी फलों की भी दी जानकारी
मन्दसौर। उद्यानिकी महाविद्यालय के ऑडिटोरियम में प्रक्षेत्र दिवस एवं अंगूर की विभिन्न प्रजातियों की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें जिसमें 20 से अधिक प्रजातियों का प्रदर्शन किया  साथ ही अन्य विदेशी फलों जैसे ड्रैगन फ्रूट, स्टार फ्रूट आदि के बारे में भी  जानकारी प्रदान की गई । लगभग 100 से अधिक प्रतिभागियों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ आर. एस. चुंडावत अधिष्ठाता उद्यानिकी महाविद्यालय मंदसौर ने की साथ ही अतिथि के रूप में एचपी सिंह प्रोफेसर उद्यानिकी महाविद्यालय मंदसौर एवं डॉ. जी एस चुंडावत वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं कार्यक्रम समन्वयक कृषि विज्ञान केंद्र मंदसौर प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम के आरंभ में डॉ आर एस चुण्डावत अधिष्ठाता उद्यानिकी महाविद्यालय मंदसौर के कर कमलों से सरस्वती पूजन के द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ इसके पश्चात डॉ. एसपी सिंह  ने इस परियोजना की शुरू से लेकर अभी शुरुआत से लेकर वर्तमान तक की पूरी जानकारी दी जिसमें विभिन्न प्रकार के क्रियाकलापों एवं इसके प्रसार कार्य के बारे में चर्चा की। इसके पश्चात डॉ. जी एस चुंडावत ने अंगूर के बारे में विस्तृत जानकारी दी कि किन-किन क्षेत्रों में अंगूर की खेती करी जा सकती है और किस तरीके से करी जा सकती है एवं एवं अंगूर के प्रमुख रोग एवं कीटों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की।
महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ. अंकित पांडेय ने बताया कि कार्यक्रम की आगे की कड़ी में डॉ. नितिन सोनी  परियोजना समन्वयक ने अंगूर की कृषि कार्यशाला के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करें एवं विभिन्न क्षेत्रों में किन प्रजातियों का चयन किया जाए इसके बारे में विस्तार सेबताया तथा इस फसल का आर्थिक विश्लेषण एवं रोजगार  प्रदान करने की क्षमता की बारे में बताया। इसके पश्चात्  ने विस्तार से इस परियोजना की उपलब्धियों की बारे में बताया एवं कृषकों एवं प्रदेश में फसल की सम्भावना पर  प्रतिभागियो  को प्रेरित किया एवं कृषि विज्ञान केंद्र में प्रदर्शन हेतु सिराज एवं मंजरी श्यामा प्रजाति की अंगूर की पौधे भेंट स्वरुप प्रदान किये गए। इसके पश्चात अधिष्ठाता श्री चुण्डावत द्वारा  फल प्रदर्शनी का शुभारम्भ किया, जिसमे अंगूर की विभिन्न प्रजातियों का प्रदर्शन किया गया।
कार्यक्रम में डॉ खुर्शीद आलम खान, डॉ. के. सी. मीणा, धर्मेंद्र कुमार पाटीदार उद्यानिकी महाविद्यालय, मंदसौर एवं उद्यानिकी विभाग मंदसौर के अधिकारी उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में मालवा क्षेत्र के अंगूर उत्पादक कृषकों ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर अपनी रूचि प्रकट की। ।
अंकित पाण्डेय
=========================
आज बाबा रामदेव मंदिर से निकलेगी कमलनाथ संदेश पदयात्रा
जिपं सदस्य फौजी जगदीश धनगर के नेतृत्व में अनेक ग्रामों में करेगी भ्रमण

सीतामऊ। आज 18 जून रविवार को जिला पंचायत सदस्य फौजी जगदीश धनगर के नेतृत्व में कमलनाथ संदेश पदयात्रा का शुभारंभ कचनारा स्थित बाबा रामदेव मंदिर प्रांगण से होगा। प्रातः 8 बजे से यात्रा प्रारंभ होकर, सुठखेड़ा, सूठी, शक्करखेड़ी, खानखेड़ा से होकर नाहरगढ़ रात्रि विश्राम रहेगा। जिसमें कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष, सुवासरा विधानसभा के चारांे ब्लॉक अध्यक्ष एवं समस्त मोर्चा के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। सभी क्षेत्रवासियों ने अपील की है कि आज प्रातः 8 बजे कचनारा स्थित श्री बाबारामदेव मंदिर पधारकर यात्रा में सम्मिलित होवे।
=========================

प्रधानमंत्री सृजन कार्यक्रम योजना का लाभ लेकर सरताज सेफीरेडिमेड वस्‍त्र निर्माण का कार्य किया शुरू

मंदसौर 17 जून 2023/ मंदसौर जिले के रहने वाले सरताज सेफी को प्रधामंत्री सृजन कार्यक्रम योजना अंतर्गत लाभ लिया। उन्‍होने पहले लहसुन फेक्‍ट्री मे कार्य किया और पैसा  इकठठा्  कर  सिलाई एवं कसीदा का कार्य सीखा । 

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजनान्‍तर्गत युनियन बैंक शाखा मंदसौर से 5 लाख रूपए का ऋण लेकर रेडिमेड वस्‍त्र निर्माण का कार्य प्रारम्‍भ किया । वे लोन लेने से पहले सिलाई, अखबार का सर्वे आदि कार्य कर‍ती थी । सरताज के पिताजी के देहांत के कारण परिवार को पालने की जवाबदारी भी उन्‍ही की है । आज सरताज के वस्‍त्र जिनमे लहंगा, ब्‍लाउज , सूट , गाउन आदि सभी प्रकार के वस्‍त्रों का निर्माण किया जाता है । इनके द्वारा कश्‍मीरी सूट का निर्माण कर श्रीनगर(जम्‍मू कश्‍मीर) तक  भेजे जाते  है । आज उनके कारखाने मे निर्मित वस्‍त्रों  की सिलाई , डिजाईनिंग और पेर्टन काफी प्रसिद्ध है उनके कारखाने में 10 लोग काम करते है साथ ही  उनके घर के सदस्‍य भी इसमे सहयोग करते है। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना का लाभ लेकर आज वह काफी खुश है और उन्‍नति कर रही है। 

===========================

जिले के संपूर्ण क्षेत्र में नलकूप खनन पर 30 जून 2023 तक प्रतिबंध

मंदसौर 17 जून 23/ कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने बताया कि मध्य प्रदेश पेयजल परिरक्षण अधिनियम  1986 की धारा 3 संशोधित अधिनियम 2002 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए मंदसौर जिले की  संपूर्ण क्षेत्र में नलकूप खनन पर 30 जून 2023 तक प्रतिबंध लगाया जाता है l मंदसौर जिले में कोई भी व्यक्ति बिना अनुज्ञा के नलकूप खनन नहीं कर सकेगा । जो व्यक्ति इस आदेश का उल्लंघन करेगा वह मध्य प्रदेश पेयजल परीक्षण अधिनियम की धारा 9 एवं भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के अंतर्गत दाण्डिक कार्यवाही का भागी होगा तथा बिना अनुज्ञा के जो जल संरचना हेड पंप, नलकूप खनन, बोरवेल आदि का निर्माण होगा । वह राज्य शासन में वैष्ठित हो जाएगा अति आवश्यक होने पर नलकूप खनन की अनुमति धारा 6 में लक्षित प्रक्रिया के अनुसार पेयजल हेतु संबंधित क्षेत्र के अनुविभागीय अधिकारी के न्यायालय में आवेदन प्रस्तुत कर सकेगा l

===========================

मां शिव ना के लिए किया हुआ श्रमदान निस फल नहीं जाएगा नगर पालिका के सभी साधन लगाए जाएंगे_ सुधीर सिंह cmo नगर पालिका मंदसोर मां शिव ना तट पर पहुंचकर भगवान पशुपतिनाथ के जय कारों के साथ सभी श्रमदान करने वाले भाइयों ने प्रातः 7:00 से 9:00 2 घंटे तक शिवना तट पर श्रमदान किया इस अवसर पर नगरपालिका के सीएमओ सुधीर सिंह ने कहा कि पूरी नगरपालिका का सहयोग हमारा रहेगा हम इस कार्य के लिए सारे साधन लगाएंगे 30 जून तक श्रमदान करने का निर्णय लिया गया प्रशासन शासन के साथ ही सामाजिक संगठन इसमें भागीदारी करेंगे श्रमदान केवल एक कार्य नहीं यह स्वास्थ्य के लिए भी आवश्यक है बड़े उत्साह के साथ एनसीसी के 100 कैडेट्स होमगार्ड के जवान एवं दशपुर जागृति संगठन के कार्यकारी अध्यक्ष हरिशंकर शर्मा संरक्षक रविंद्र पांडे बंसीलाल टाक राजाराम तवर संयोजक सत्येंद्र सिंह के साथ बड़ी संख्या में करीब ढाई सौ साथियों ने श्रमदान किया एनसीसी अधिकारी विजय सिंह रावत एवं कचोलिया जी ने अपने पूरे एनसीसी बल के साथ पहुंचे मंडी के पूर्व इंजीनियर शिवेंद्र प्रताप सिंह शासन की ओर से सुनील जी व्यास डॉक्टर जेके जैन धुंधडका एसडीएम श्री साक् तहसीलदार श्री डाबर मंदसौर तहसीलदार श्री रमेश जी सोगरे के साथ बड़ी संख्या में श्रमदान करने वालों ने पहुंच गए इसकी शुरुआत करें यह सम्मान 30 जून तक चलाने का निर्णय लिया गया इस अवसर पर विशेष प्रेरणा मिली की शिवना तक पर मां शिवना की विशाल प्रतिमा भगवान पशुपतिनाथ के अपने हाथों में लिए हुए कमल के फूल पर विशाल प्रतिमा का लगाने की मांग पत्र 30 जून को देने का निर्णय लिया गया यह प्रतिमा लगने से ही श्रद्धा और मजबूत होने के साथ आने वाले दर्शनार्थियों को नया संदेश देगी हमारे भगवान पशुपतिनाथ इस मा शिवना से प्रगट हुए हैं या उसका मुख्य दर्शन का लाभ होगा कैफिटेरिया के समीप मां शिवना की ओर मुख् करती हुई यह प्रतिमा अद्भुत नजारा देगी इसके लिए सभी ने बड़ी उत्साह के साथ जयकारे के साथ समर्थन दिया आज शपथ दिलाई गई हम इस नदी में कचरा नहीं डालेंगे हम अपने जीवन में वृक्ष लगाएंगे नशे से दूर रहेंगे देश के उत्थान के लिए श्रमदान सतत करते रहेंगे 2023 का श्रमदान आज से 17 जून से प्रारंभ होकर 30 जून तक चलेगा इसमें हर व्यक्ति का विशेष सहयोग की मांग की गई यह जानकारी सत्येंद्र सिंह सोम न दी

=========================

इस्कॉन मंदिर समिति द्वारा 23 जून को मंदसौर में प्रथम बार निकलेगी भगवान श्री जगन्नाथजी की भव्य रथयात्रा
 भव्य रथ को खिचेंगे भक्त, मार्ग में होंगे इस्कॉन के प्रसिद्ध नृत्य व कीर्तन
मन्दसौर। इस्कॉन मंदिर समिति द्वारा मंदसौर नगर में पहली बार भगवान श्री जगन्नाथजी की भव्य रथयात्रा निकाली जा रही है। यह रथ यात्रा 23 जून, शुक्रवार को दोप. 2 बजे आजाद चौक घण्टाघर से मंदसौर नगर में निकलेगी जिसमें शामिल भगवान के रथ को भक्तगण अपने हाथों से खिचेंगे। रथयात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह है।
रथयात्रा को भव्य रूप प्रदान करने के लिये आयोजन समिति की बैठक विनोद पाटीदार की अध्यक्षता में आयोजित हुई। जिसमें मंदसौर नगर के अनेक धर्मालुजन, प्रबुद्धजन व गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए। आयोजन को भव्य रूप प्रदान करने के लिए सभी ने अपने सुझाव दिए
बैठक में बताया कि अंतर्राष्ट्रीय कृष्णभावनामृत संघ द्वारा मंदसौर में हर रविवार को सायं 5 बजे से हरे कृष्णा इंस्टीट्यूट, खाटू श्याम मंदिर के सामने इस्कॉन के प्रसिद्ध कीर्तन होते है। जहां भागवत गीता क्लास तथा निःशुल्क भोजन महाप्रसाद का भी आयोजन होता है।
इसी कड़ी में अंतर्राष्ट्रीय कृष्णभावनामृत संघ द्वारा श्री जगन्नाथ रथ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें भक्तों को भगवान श्री जगन्नाथ के दिव्य दर्शन होंगे। साथ की रथयात्रा में शामिल भक्त रास्ते भर मधुर कीर्तन करते हुए साथ चलेंगे। कहा गया है कि रथ के उपर विराजे श्री जगन्नाथजी के दर्शन मातृ से जीव को पुर्नजन्म नहीं लेना पड़ता।  भगवान श्री पशुपतिनाथ महोदव की नगरी मंदसौर में यह प्रथम अवसर है कि इस्कान मंदिर समिति द्वारा श्री जगन्नाथजी की यात्रा निकाली जा रही है।  अतः इस रथयात्रा में अधिक से अधिक श्रद्धालुजन सम्मिलित होकर धर्मलाभ ले तथा यात्रा मार्ग में रथयात्रा का भव्य स्वागत करे।
यह रहेगा रथयात्रा मार्ग- भगवान श्री जगन्नाथजी की रथयात्रा 23 जून को दोप. 2 बजे आजाद चौक घण्टाघर से प्रारंभ होगी जहां से पुराना बस स्टेण्ड, गांधी चौराहा, बीपीएल चौराहा, सहकारी बाजार रोड़, रानी लक्ष्मीबाई चौराहा, संजीत रोड़ होते हुए हरे कृष्ण इंस्टीट्यूट, खाटू श्याम मंदिर के सामने पहुंचेगी महाप्रसाद का आयोजन होगा।
इस्कॉन मंदिर समिति मंदसौर ने सभी नगरवासी से अनुरोध है की अधिक से अधिक संख्या में पधारकर रथयात्रा को भव्य रूप प्रदान करें।
धीरज पोरवाल

==========================

पेंशन रथयात्रा में मेरी कार पेंशन संघर्ष में भागीदार के नारे के साथ  कयामपुर ब्लॉक की बैठक संपन्न

कयामपुर । एनएमओपीएस के प्रांतीय सदस्य श्री गजराज सिंह सिसोदिया, उज्जैन संभागीय उपाध्यक्ष श्री चंद्रप्रकाश जैन, मंदसौर जिला संयोजक श्री अनिल सांखला ने कयामपुर ब्लॉक की बैठक में बताया कि  देश में पुरानी पेंशन बहाली को लेकर उग्र आंदोलन किए जा रहे हैं जिसमें पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष महामानव श्री विजय कुमार बंधु की पेंशन रथ यात्रा निकाली जा रही है इस रथयात्रा के माध्यम से देश की समस्त राज्य सरकारों को और केंद्र सरकार को पुरानी पेंशन बहाली की मांग की जा रही है यह रथयात्रा 17 जून को मध्यप्रदेश में प्रवेश करेगी जिसमें प्रांत अध्यक्ष श्री परमानंद  डहेरिया के साथ यह यात्रा प्रदेश के विभिन्न जिलों में घूमती हुई 21 जून को रतलाम जिले में आएगी, जहां पर वरिष्ठ प्रांतीय उपाध्यक्ष श्री मोहम्मद हनीफ शेख के नेतृत्व में मंदसौर जिले के हजारों साथियों के साथ सैकड़ों निजी कारों के काफिले के साथ भव्य स्वागत किया जाएगा, इस आंदोलन में,  रथयात्रा में अपनी अपनी कार लेकर शामिल होना है, अतः इस संघर्ष में ध्यान रहे री कार, पेंशन संघर्ष में भागीदार के नारे के साथ हमें अधिक से अधिक संख्या में रतलाम पहुंचना है, देश के 6 राज्यों में पुरानी पेंशन लागू हो चुकी है अब मध्यप्रदेश का नंबर है आइए अधिक से अधिक संख्या में रतलाम पेंशन यात्रा में अपनी कार लेकर शामिल होंवे

बैठक में इस अवसर पर कयामपुर के प्राचार्य श्री विक्रम शर्मा, जिले की वरिष्ठ सक्रिय और संघर्षशील महिला श्रीमती माया जैन, जिला उपाध्यक्ष पंकज मंडलोई, जिला महामंत्री राजेश पुरोहित,  जिला संगठन सचिव दिलीप सेठिया, जिला संगठन सहसचिव सुनील धनोतिया, ब्लॉक संयोजक दिलीप सेन लीडर, ब्लॉक अध्यक्ष गोपाल सोनी,  कार्यकारी ब्लॉक अध्यक्ष रितेश जैन ने भी संबोधित किया

इस अवसर पर उपस्थित साथियों ने लगभग 15 से 20 कारों के साथ कयामपुर से रतलाम चलने का आह्वान किया

बैठक का संचालन ब्लॉक अध्यक्ष गोपाल सोनी ने किया तथा आभार जिला संगठन सचिव दिलीप सेठिया ने माना

इस अवसर पर बैठक में लीला ठाकुर, कांता भूरिया,  विचित्रा पुरोहित, सलमा पठान,  ज्योतिष शर्मा, ललिता सोनी, नवीन कुमार बसेर, दयाराम गोस्वामी, महेश गहलोत,  राजमल बागावत, लोकेंद्र सिंह जगावत, कारुलाल फरक्या,   एनके सेठिया,  परमानंद चौहान, हरीश भावसार, रेखा भावसार,  प्रमिला पाड़ोलिया सहित साथी उपस्थित थे

गोपाल सोनी

     अध्यक्ष

=======================

नपा परिषद के द्वारा वार्ड नं. 39 में सवा करोड़ रू. के निर्माण कार्यों का हुआ भूमिपूजन
सांसद श्री गुप्ता, विधायक श्री सिसौदिया, हुडको डायरेक्टर श्री गुर्जर, जिलाध्यक्ष श्री अटोलिया हुए शामिल

मन्दसौर। शनिवार को नपा परिषद के द्वारा वार्ड नं. 39 में सवा करोड़ रू. के 6 निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया गया। मेघदूत नगर व गांधी नगर में होने वाले इन निर्माण कार्यों में मेघदूत नगर उत्कृष्ट सड़क से 100 फिट वाली रोड़ के मध्य सांवरिया किराना वाली रोड़ के सीसी कार्य, ज्ञानदूत लायब्रेरी से पुलिया तक सीसी रोड़, महाकाल गार्डन में पाथ वे एवं पेवर ब्लॉक का र्का, गांधीनगर में दास बालाजी मंदिर से सिकरवार सर के मकान तक सीसी सी र्का, शारदा विहार से ईट भटटे तक नाला निर्माण कार्य, दास बालाजी मंदिर की बाउण्ड्रीवाल व पाथ वे निर्माण कार्य शामिल है। इन सभी 6 निर्माण कार्यो का भूमिपूजन मेघदूत व गांधीनगर दो स्थानों पर हुआ। सांसद श्री सुधीर गुप्ता, विधायक श्री यशपालसिंह सिसौदिया, भाजपा किसान मोर्चा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री बंशीलाल गुर्जर, भाजपा जिलाध्यक्ष नानालाल अटोलिया के मुख्य आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर ने की। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में भाजपा पिछड़ा मोर्चा प्रदेश मंत्री श्री धीरज पाटीदार, भाजपा उत्तर मण्डल अध्यक्ष अरविन्द सारस्वत शासकीय महाविद्यालय जनभागीदारी समिति अध्यक्ष श्री नरेश चंदवानी, लॉ कॉलेज के के सचिव पूर्व न्यायाधीश रघुवीरसिंह चुण्डावत, नपा लोक निर्माण सभापति श्रीमती निर्मला चंदवानी, क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती भारती पाटीदार, पूर्व नपा सभापति पुलकित पटवा भी मंचासीन थे। कार्यक्रम में सभापतिगण निलेश जैन, रमेश ग्वाला, दीपमाला रामेश्वर मकवाना, पार्षदगण गोरवर्धन कुमावत, दीपक गाजवा, सुनीता गुजरिया, माया भावसार, नरेन्द्र बंधवार, गरिमा भाटी, अशोक कर्नावट, जनपद सदस्य शिवराजसिंह घटावदा, भाजपा नेता भानुप्रतापसिंह सिसौदिया, राकेश भावसार, सुभाष गंगवाल, भाजपा जिला मंत्री नरेन्द्र पाटीदार, विजेन्द्रसिंह चुण्डावत सहित कई गणमान्य नागरिकगण उपस्थित थे।
सांसद श्री गुप्ता ने कहा कि शासन की योजनाओं की धनराशि पारदर्शी तरीके से बैंक खाते में आ रही है। पूर्व की सरकारों मंे जो भ्रष्टाचार होता ािा वह समाप्त हुआ है। प्रधानमंत्री आवास योजना से गरीबों के पक्के मकान मिले है इससे उनका जीवन स्तर उपर उठा है। विरोधी दल केवल वोट लेने के लिये झूठे वादे करते है। जब 15 माह तक उनकी सरकार थी तो महिलाओं, युवाओं, किसानों से उन्होंने कोई वादा नहीं निभाया और पुनः चुनाव आ रहे है तो झूठे वाले करके भ्रम फैलाने की कोशिश की जा रही है।
विधायक श्री सिसौदिया ने कहा कि गांधी नगर में जो जनसमस्याये है उनका नपा समाधान कर रही है। जब हाउसिंग बोर्ड गांधी नगर की देखरेख करता था तब हमारी सरकार ने ही गांधीनगर आवागमन हेतु मण्डी के सामने होमगार्ड के पास नया रास्ता खुलवाया। मंदसौर नगर एवं उसके आसपास क्षेत्रों में पिछले 15 वर्षों में 1 अरब 18 करोड़ रू. की लागत से नये ब्रिज, पुलियायें बनी है। 4 कि.मी. महू नीमच रोड़ की सेंटर लाईट लगानक का काम हमारी सरकार ने कराया। भारत सरकार प्रदेश सरकार व नपा ने मिलकर विकास के मंदसौर नगर में कई कीर्तिमान रचे है। जिन निर्माण कार्य में भूमिपूजन हुए है वे समय पर शुरू हो यह देखना नपा के अमले की जिम्मेदारी है।
भाजपा किसान मोर्चा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री गुर्जर ने कहा कि वार्ड पार्षद श्रीमती भारती पाटीदार पुरी सजगता से वार्ड के विकास में लगी है। मेघदूत नगर गांधी नगर, मंदसौर नगर के वे क्षेत्र है जिनके विकास में नपाा कोई कसर नहीं छोड़ेगी। इस वार्ड की समस्याआंे के समाधान के लिये रमादेवी गुर्जर की परिषद आज एक साथ सवा करोड़ रू. के नये काम शुरू कर रही है। नगर के नागरिकों को नामांतरण के लिये भटकना न पड़े इसके लिये समय पर नामांतरण कर उन्हें बुलाकर नामांतरण पत्र सौंपे जा रहे है। नपाध्यक्ष का निर्देश है कि जो काम होंगे गुणवत्ता से ही होंगे जनता की गाड़ी कमाई के पैसे की बर्बादी नहीं होने दी जायेगी।
भाजपा जिलाध्यक्ष श्री नानालाल अटोलिया ने कहा कि वर्तमान नपा परिषद ने विकास की  अवधारणाओ को साकार करने की जो पहल की है वह सराहनीय है। भाजपा के सभी जनप्रतिनिधि विकास के एजेंडे को लेकर काम कर रहे हे। इसका जनता को भी लाभ मिल रहा है। नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने कहा कि एक साथ सवा करोड़ रू0 के निर्माण कार्यों के शुरू होने पर मैं वार्डवासियों को बधाई देती हूॅ। कार्यक्रम में स्वागत उद्बोधन क्षेत्रीय पार्षद भारती पाटीदार ने दिया। संचालन पुलकित पटवा ने किया। आभार धीरज पाटीदार ने माना।

संजय भाटी
========================

रासायनिक दवाईयों के छिड़काव करते समय दुर्घटना में मृत्‍यु होने पर आर्थिक सहायता स्‍वीकृत 

           मंदसौर 17 जून 23/ मुख्‍यमंत्री कृषक जीवन कल्‍याण योजना की कण्डिका 2(04) खेतों में फसलों, फल-सब्जियों पर रासायनिक दवाईयों आदि के छिड़काव करते समय दुर्घटना में मृत्‍यु होने पर किसान के परिवार को आर्थिक सहायता देने का प्रावधान है। इस योजना के तहत कलेक्‍टर श्री दिलीप कुमार यादव ने जिले के व्यक्ति की रासायनिक दवाई का छिड़काव करते समय मृत्‍यु होने से उसके परिजन को कुल 4 लाख रू की आर्थिक सहायता मंजुर की है। नवीन प्रावधानों के तहत निवासी बोरखेड़ीरेड़का तहसील शामगढ़ के गोपाल मीणा की मृत्‍यु की फसल पर रासायनिक दवाई का छिड़काव करते समय मृत्‍यु हो जाने के कारण उनके निकटतम वारिस को 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्‍वीकृत की गई है।

=========================== 

विकासखंड स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन 20 से 22 जून तक

मन्दसौर  17 जून 23/  म.प्र. डे – राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना अंतर्गत विकासखण्ड स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन 20 जून से 22 जून तक किया जाएगा। जिसके अंतर्गत 20 जून को मल्हारगढ़, 21 जून को सीतामऊ एवं 22 जून को गरोठ जनपद पंचायत परिसर में प्रातः 11 से शाम 4 बजे तक आयोजित किया जाएगा। रोजगार मेले में 5वी, 8वी, 10वी, 12वी, आईटीआई, स्नातक, स्नातकोत्तर एवं समस्त डिप्लोमा धारी जिसकी आयु 18 वर्ष से 35 वर्ष तक हो वो भाग ले सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन जिला पंचायत मंदसौर 07422-292016 पर संपर्क कर सकते हैं। 

===========================

19 जून को एमएसएमई सम्मेलन

सफल उद्यमियों का सम्मान और अनेक प्रतिष्ठित संस्थानों से एमओयू होंगे

मंदसौर 17 जून 23/ सर्वाधिक रोजगार सृजन में सक्षम सू्क्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के लिए और राज्य शासन की एमएसएमई सहित अन्य उद्योग मित्र नीतियों पर केन्द्रित एमएसएमई सम्मेलन सोमवार, 19 जून को आमेर ग्रीन परिसर भोपाल में होगा।

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान सम्मेलन के मुख्य अतिथि होंगे। केन्द्रीय स्वास्थ्य और उर्वरक मंत्री श्री मनसुख मांडविया एवं प्रदेश के एमएसएमई मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा भी सम्मेलन में विशेष अतिथि के रूप में शामिल होंगे। 

उद्योग आयुक्त एवं एमएसएमई विभाग के सचिव श्री पी. नरहरि ने बताया कि सम्मेलन में लगभग 1000 सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यम के नव उद्यमी शामिल होंगे। सफल एमएसएमई उद्यमियों को पुरस्कृत करने के साथ ही देश के प्रतिष्ठित संस्थानों के साथ एमओयू भी होगा।।

उद्योग आयुक्त ने बताया कि इस समिट का उद्देश्य सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम गतिविधियों को बढ़ावा देना है। उन्होंने बताया कि एक दिवसीय सम्मेलन में 6 सत्र होंगे, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों के विख्यात वक्ताओं, सफल उद्यमियों के अलावा मध्यप्रदेश शासन के वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे। इन सत्रों में टेक्नालॉजी ट्रांसफर के माध्यम से एमएसएमई आधुनिकीकरण, न्यू एज फायनेंसिंग सल्यूशंस, क्लस्टर डेवलपमेंट, उद्यमिता के माध्यम से महिला सशक्तिकरण और एमएसएमई के लिए डिजिटल ट्रांसफार्मेशन पर विचार-विमर्श होगा। सम्मेलन में देश के प्रतिष्ठित उद्योग संघ के प्रतिनिधि भी सम्मिलित होंगे।

===========================

शासकीय औघोगिक प्रशिक्षण संस्‍था में प्रवेश के लिये आवेदन 25 जून तक करें

मंदसौर 17 जून 23/ औघोगिक प्रशिक्षण संस्‍था मंदसौर के प्राचार्य मल्‍हारगढ़ द्वारा बताया गया कि शासकीय आईटीआई मल्हारगढ में संचालित व्यवसायों (इलेक्ट्रिशियन, फिटर , वेल्डर, कोपा, मैकेनिक डीजल) में प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन www.dsd.mp.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते है।ऑनलाइन आवेदन के अंतिम तिथि 25 जून 2023 है। प्रवेश से संबंधित अधिक जानकारी के लिये 9754505023, 986549654, 9111170742 पर संपर्क कर सकते है।

===========================

रबी फसल की कृषि करने के लिए पट्टे पर भूमि प्राप्‍त करने हेतु 30 जून तक करें आवेदन

मंदसौर 17 जून 23/ जल संसाधन संभाग कार्यपालन यंत्री श्री विजेन्‍द्रसिंह डोडवे द्वारा बताया गया कि गॉधीसागर जलाशय की सीमा आर.एल. 1312 फीट से नीचे के तल पर खुलने वाली डूब भूमि पर वर्ष 2023- 24 के लिये खरीफ एवं रबी फसल की कृषि करने के लिये पट्टे पर भूमि प्राप्‍त करने के लिये डूब से प्रभावित व्‍यक्तियों से निर्धारित प्रारुप में पूर्ण रूप से भरे आवेदन पत्र 30 जून 2023 तक कार्यालयीन समय में हल्‍का अनुसार कार्यालय में प्राप्‍त किये जावेगे। संजीत, हिंगोरिया, रणायरा, गाडरिया, ऊंचा बर्डिया, गरड़ा अनुविभागीय अधिकारी जल संसाधन उपसंभाग सुवासरा एवं सुवासरा एवं हल्‍का सुवासरा एवं मल्‍हारगढ़ तहसील के समस्‍त लघु तालाब अनुविभागीय अधिकारी जल संसाधन उपसंभाग सुवासरा एवं मल्‍हारगढ़ में 30 जून 2023 तक आवेदन कर सकते है।

============================

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}