पुरानी रंजिश व आरोपी कि मां से संबंध रखने पर आरोपीयो ने की मृतक बनेलाल की हत्या की पुलिस द्वारा आरोपी धन्ना उर्फ धनराज को किया गिरफ्तार

**********************
सुवासरा पुलिस ने 06 घन्टे के भीतर किया हत्या का पर्दा फाश
घटना में प्रयुक्त सरिया व मोटर सायकल को किया जप्त,प्रकरण का एक और आरोपी जुझारलाल उर्फ लाला सुर्यवंशी फरार
सुवासरा । फरियादीया भारतबाई पति बालुराम सुर्यवंशी उम्र 55 वर्ष निवासी ग्राम मेलकी थाना गंगधार जिला झालावाड ने 17.06.2023 को रिपोर्ट किया कि उसके भाई बनेलाल पिता परथाजी सुर्यवंशी निवासी टोंकड़ा को गांव के जुझारलाल उर्फ लाला पिता भगवानलाल सुर्यवंशी निवासी ग्राम टोंकडा थाना सुवासरा व धन्ना उर्फ धनराज उर्फ समरथ पिता ईश्वरलाल सुर्यवंशी निवासी ग्राम टोंकड़ा थाना सुवासरा ने किसी धारदार हथियार से चेहरे पर किसी हथियार से चोट पहुंचाकर हत्या कर दी है पुलिस थाना सुवासरा पर आरोपीयो के विरुध्द अपराध कम्रांक 158/23 धारा 302, 34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया (भा.पु.से.) के द्वारा थाना सुवासरा पर हुई हत्या की घटना के आरोपीयो को गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था। जो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ श्री महेन्द्र तारणेकर एवं एसडीओपी सीतामऊ सुश्री निकितासिंह के कुशल मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी सुवासरा उनि शिवांशु मालवीय ने थाना स्तर पर आरोपीयो की गिरफ्तारी के लिये प्रथक प्रथक टीमे गठित कर प्रकरण से संबंधित एक एक कडी जोडना प्रारंभ किया। तथा सुवासरा पुलिस टीम के व्दारा तत्परता दिखाते हुए आरोपी धन्ना उर्फ धनराज उर्फ समरथ पिता ईश्वरलाल सुर्यवंशी निवासी ग्राम टॉकडा को गिरफ्तार करने मे सफलता हांसिल की गिरफ्तारी के पश्चात आरोपी धन्ना उर्फ धनराज उर्फ समरथ से मृतक बनेलाल की हत्या के संबंध मे पुछा गया तो आरोपी के व्दारा अपने साथी जुझारलाल उर्फ लाला पिता भगवानलाल सुर्यवंशी निवासी के साथ मिलकर मृतक बनेलाल की हत्या करना कबुल किया और घटना के संबंध मे बताया कि मृतक बनेलाल ने उसकी मा के साथ विवाह अनुबंध पत्र लेख किया था ओर उसकी मां बनेलाल के साथ पत्नि की तरह रहती थी जो आरोपी धन्ना उर्फ धनराज उर्फ समरथ को बुरा लगता था ओर समाज के सामने निचा देखना पडता था। आरोपी के द्वारा उसकी मां को इस बारे मे कई बार समझाया भी था कि इस प्रकार से बनेलाल के साथ कोई संबंध मत रखो पर उसकी मां नही मानी तथा आरोपी धन्ना उर्फ धनराज उर्फ समरथ ने यह भी बताया कि उसके साथी जुझारलाल उर्फ लाला सुर्यवंशी भी मृतक बनेलाल से रंजिश रखता था चुकि कुछ समय पहले जुझारलाल उर्फ लाला की बहन के साथ भी मृतक बनेलाल ने लडाई झगडा किया था इस बात को लेकर जुझारलाल उर्फ लाला के मन मे काफी आक्रोश भरा था। ओर धन्ना उर्फ धनराज उर्फ समरथ व उसके साथी जुझारलाल उर्फ लाला दोनो ने मिलकर योजना बनाई कि हम दोनो मिलकर मौका देखकर बनेलाल को निपटा ही देते है।
जो आरोपी धन्ना उर्फ धनराज उर्फ समरथ की मा के साथ संबंध की झंझट भी खत्म हो जायेगी ओर आरोपी जुझारलाल उर्फ लाला की बहन के साथ लड़ाई झगड़ा करने का बदला भी पुरा हो जायेगा।
दोनो आरोपीयो के द्वारा बनाई गई योजना के अनुसार दिनांक 16/17.06.2023 की मध्य रात्री मे 03 बजे के लगभग जब मृतक बनेलाल सुर्यवंशी अपने घर के बाहर खाट पर सो रहा था तभी आरोपी धन्ना उर्फ धनराज उर्फ समरथ ने सरिये से मृतक के चहरे पर वार किया और आरोपी जुझारलाल उर्फ लाला ने कुल्हाडी से मृतक के चेहरे पर वार कर उसकी हत्या कर दी और मौके से आरोपी धन्ना उर्फ धनराज उर्फ समरथ सुर्यवंशी की मोटर सायकल से फरार हो गये।
प्रकरण मे आरोपी धन्ना उर्फ धनराज उर्फ समरथ को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल एवं जिस सरिये से आरोपी धन्ना उर्फ धनराज उर्फ समरथ ने मृतक की हत्या की है उस सरिये को जप्त कर लिया गया है। प्रकरण का एक आरोपी जुझारलाल उर्फ लाला फरार है फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिये सुवासरा पुलिस टीम लगातार प्रयास कर रही है तथा गिरफ्तार आरोपी धन्ना उर्फ धनराज उर्फ समरथ सुर्यवंशी से पुछताछ की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपी – धन्ना उर्फ धनराज उर्फ समरथ पिता ईश्वरलाल सुर्यवंशी निवासी ग्राम टोंकडा थाना सुवासरा जिला मन्दसौर
• फरार आरोपी– जुझारलाल उर्फ लाला पिता भगवानलाल सुर्यवंशी निवासी ग्राम टोंकडा थाना सुवासरा जिला मन्दसौर
जप्त मश्रूका-, घटना में प्रयुक्त लोहे का एक सरिया एवं एक मोटर सायकल हीरो कम्पनी की सुपर स्प्लेण्डर
आरोपीयो का आपराधिक रिकार्ड थाना सुवासरा जिला मन्दसौर (म.प्र.)
आरोपी – समरथ उर्फ धन्नाराज उर्फ धन्नालाल पिता ईश्वरलाल सुर्यवंशी उम्र 20 साल निवासी टोकडा
क्र.- थाना- अप.क्र.- धारा- चालान क्र.- फौ.मु.न.
1. सुवासरा 36/2021 457,380 भादवि 42/2021 457,380 भादवि123-/21.04.21 ,101/06.08.21
2. सुवासरा 122-/20.04.2 102/06.08.21
3.सुवासरा 266/2022, 323, 294, 506,325,34 भादवि 272/24.08.22, 874/09.09.22
4. सुवासरा 158/2023,3002,34 भादवि
आरोपी-जुझारलाल उर्फ लाला पिता भगवान सुर्यवंशी निवासी टोकडा थाना सुवासरा
क्र.- फो.मु.न. -थाना-धारा- रिमा-अप.क्र. चालान क्र.
1. सुवासरा 382/2014, 25 आर्म्स एक्ट 346/12.10.14 1196/13.10.14
2. सुवासरा 249/2015 ,341, 294, 323, 506 भादवि 341, 294, 323 ,506 भादवि 249/17.11.15, 1243/22.12.16
3. सुवासरा 158/2023 , 302.34 भादवि
सराहनीय कार्य उनि शिवांशु मालवीय थाना प्रभारी सुवासरा, उनि विकास गेहलोत चौकी प्रभारी रुनिजा एवं उनकी टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।