
*********************
मनासा। नीमच जिले के मनासा ब्लाक के मुख्यमंत्री जन सेवा मित्रों ने जनसेवा मित्र पूजा पुरोहित के जन्मदिन के अवसर पर सीएम फेलो श्री निलेश जी मिश्रा के निर्देशन में सर्वप्रथम झुग्गी बस्ती मनासा में गरीब बच्चों को बिस्कुट चॉकलेट वितरित कर परिसर में पौधारोपण किया। एवं वहां के लोगों को पर्यावरण एवं स्वच्छता के प्रति जागरुक किया। साथ ही सभी जन सेवा मित्र ने संकल्प लिया कि वह अपने जन्मदिन के अवसर पर एक पौधा अवश्य लगा कर पौधे की देखभाल करेंगे और जन्मदिन गरीब बच्चों के संग मनाएंगे। साथ ही लोगों से भी यही अपील कि वह भी अपने जन्मदिन, सालगिरह आदि शुभ अवसर पर पौधे लगाकर पौधे को सुरक्षित एवं देखभाल करें। इस अवसर पर मुख्यमंत्री जन सेवा मित्र मनासा ब्लॉक इंचार्ज समीर मंसूरी, रानी राठौर, तूफान धनगर ,पूजा पुरोहित ,मनोज राव, प्रियंका शर्मा, कैलाश परिहार , रवीना मोदी, गजेंद्र सिंह, काजल पाटीदार, कविता बैरागी, रोहन सहगल साहित बच्चे एवं बस्ती के लोग उपस्थित रहे।