आपसी खींचतान में जनता के मुद्दों से भटकी कांग्रेस, जनता के मुद्दों से विपक्ष का कोई सरोकार नही

********************
किसानों के मुद्दे पर विपक्षहीन हुआ सुवासरा विधानसभा
विस् टिकिट की जुगाड़ में लगे विपक्षी नेता, जनता की सुने कोन?
सीतामऊ। साल के अंत मे विधानसभा चुनाव होने वाले है, लेकिन सुवासरा विधानसभा में विपक्ष में सब कुछ ठीक नही है, यहां विपक्ष के नेता एक होकर जनता के मुद्दो पर सरकार और सरदार को घेरने की बजाय अपने- अपने टिकट की जुगत में लगे हुए है। विस् क्षेत्र की आम जनता के लिए कोई कुछ मेहनत करता हुवा नही दिखाई दे रहा है।
विधानसभा चुनाव इसी वर्ष होने हैं लेकिन जिस तरीके से विपक्ष केवल और केवल अपनी टीम बनाने में लगा हुवा है, ना आम जनता, न किसानों की, न व्यापारियों की , ना बेरोजगारों की ना किसी प्रकार से आवाज उठाने में सफल हो रहा है। आलम यह है कि कोई शादी ब्याह में जाकर फोटो खींच कर फोटो वायरल कर रहा है तो कोई मानता-मौसर में तो कहीं हालचाल पूछने जाकर अपनी उपस्थिति केवल सोशल मीडिया पर दर्ज कर रहा है। सोशल मीडिया पर सभी राजनीतिक अखाड़ा खेल रहे लेकिन धरातल पर किसानों व जनता के मुद्दे से कोई लेना देना नहीं है। वही जब कांग्रेस में हरदीप सिंह डंग विधायक थे तब उन्होंने किसानों को मुद्दों पर 17 बार धरना प्रदर्शन किया था, वही कहीं बार जनता के मुद्दों को लेकर प्रशासन को अवगत कराया लेकिन वही आज की परिस्थिति में वर्तमान कांग्रेस के बचे हुए नेता केवल मुद्दों की राजनीति से हटकर अपनी राजनीति तक सीमित रह गए हैं। वही हाल ही में दैनिक भास्कर के एक सर्वे में जो कांग्रेस दावेदारों के नाम सामने आए है लेकिन उनमे से कुछ तो जमीनी ग्राउंड पर जनता के बीच पकड़ ही नहीं बना पाए। ऐसे में जनता के बीच कैसे वोट मांगने जाएंगे ओर जनता भी आखिर इन को वोट क्यों दें जब जनता के मुद्दों से ही यह कोई सरोकार नहीं रखते तो जनता इनको चुने क्यों ?
विधानसभा क्षेत्र में बड़ी चर्चा यह भी है कि यह सभी उमीदवार केवल अपनी राजनीति चमकाने व निजी हितों के लिए मेहनत करते दिख रहे है, जनता की आवाज कोई नही बन रहा ऐसे में जनता के मन मे एक सवाल उठ रहा कि ऐसे जनप्रतिनिधि जो जनता की आवाज नहीं उठा सके ऐसे जनप्रतिनिधियों को हम विधानसभा तक कैसे पहुचाये ?