कार्रवाईमंदसौर जिलासीतामऊ

सीतामऊ पुलिस कि कार्यवाही दो डोडा चूरा तस्करों को गिरफ्तार कर 60 किलो डोडा चूरा मोटरसाइकिल को किया जप्त 

 ******///*************

 सीतामऊ। पुलिस अधीक्षक  श्री अनुराग सुजानिया के निर्देशन में  15.06.2023 को मूखबिर सूचना पर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ श्री महेन्द्र तारणेकर के नेतृत्व मे थाना प्रभारी सीतामऊ निरी. दिनेश प्रजापति के द्वारा थाना सीतामऊ पर पदस्थ कार्य.सउनि रूपसिंह झाला को पुलिस बल के साथ आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशीत किया गया तथा कार्यवाही करते हुऐ गठित टीम द्वारा आरोपी दिलखुश पिता गोवर्धन बावरी उम्र 22 साल निवासी ग्राम सोकड़ी थाना पिपलियामण्डी व जगदीश पिता नाहरसिंह बावरी उम्र 26 साल निवासी ग्राम उमरीया थाना पिपलियामण्डी के कब्जे वाली बजाज सीटी 100 मोटर सायकल क्रमांक MP14BC1300 पर रखे काले रंग के दो बेगो मे भरा 60 किलोग्राम पीसा डोडाचुरा को जप्त किया गया । गठीत टीम के द्वारा आज मूखबिर द्वारा प्राप्त सूचना पर कार्यवाही करते हुऐ हनुमान मन्दिर के पास सालरिया फंटा से आरोपी दिलखुश पिता गोवर्धन बावरी उम्र 22 साल निवासी ग्राम सोकड़ी थाना पिपलियामण्डी व जगदीश पिता नाहरसिंह बावरी उम्र 26 साल निवासी ग्राम उमरीया थाना पिपलियामण्डी कब्जे वाली बजाज सीटी 100 मोटर सायकल क्रमांक MP14BC1300 पर रखे काले रंग के दो बेगो मे भरा 60 किलोग्राम पीसा डोडाचुरा को जप्त किया गया व आरोपीयो को गिरफ्तार किया गया व आरोपीयो के विरूद्ध अपराध क्रमांक 308/23 धारा 8/15 एन डी पी एस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । आरोपीयो से डोडाचुरा के स्त्रोत के संबंध मे पुछताछ जारी है ।

जप्त मशरुका – 60 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ पीसा हुआ डोडाचुरा किमती 90,000 रुपये ।

एक बजाज सीटी 100 मोटर सायकल MP14BC1300 किमती 50,000 रुपये ।

सराहनीय कार्य – निरीक्षक दिनेश प्रजापति , कार्य.सउनि रुपसिंह झाला , सउनि ओ एस ठाकुर , कार्य.

प्रआर 192 संजीव त्रिवेदी , कार्य.प्रआर 81 सुमित यादव , आऱक्षक 461 भारतसिंह ,

आऱक्षक 828 जितेन्द्र राठोर, आऱक्षक 905 गजेन्द्र सिंह का विशेष योगदान रहा ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}