काले कानून के विरोध में पूजारी पहुंचे धार कलेक्टर कार्यालय का घेराव व धरना प्रदर्शन कर दिया मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन
***********************
धार/ मंदसौर । केसरिया हिंदू वाहिनी सनातन कल्याण समिति और पुजारी उत्थान कल्याण समिति के संयुक्त तत्वाधान में सरकार के मंदिर भूमि नीलामी संबंधी काले कानून के विरोध में जिला कलेक्टर कार्यालय धार का घेराव और धरना प्रदर्शन किया गया और काले कानून के विरोध में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नाम ज्ञापन दिया। ज्ञापन के वाचन के पश्चात कलेक्टर धार द्वारा आगामी दिशा निर्देश तक नीलामी प्रक्रिया को स्थगित किया।
उक्त धरना प्रदर्शन में मंगल भारती प्रदेश अध्यक्ष पुजारी उत्थान समिति, जितेंद्र दास जी संस्थापक अध्यक्ष केसरिया हिंदू वाहिनी सनातन कल्याण समिति राघव दास रविंद्र भारती बंटी शर्मा तरुण दास और अन्य संगठनों के कई पुजारी साथी उपस्थित होकर शासन प्रशासन को चेताया की अगर इस प्रकार की दमनकारी नीति कर पुजारियों को परेशान किया गया तो इसका खामियाजा सरकार को आगामी चुनाव में भुगतना पड़ेगा और पुजारी संगठन जल्द ही भोपाल में एक बड़ा आंदोलन खड़ा करेगा और जनता के बीच जाकर सरकार की धर्म विरोधी सनातन विरोधी नीतियों को उजागर करेगा।