काराकाट सांसद महाबली सिंह के प्रयास से जल्द ही रुकेगी नवीनगर स्टेशन पर सासाराम रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस।
बिहार औरंगाबाद से धर्मेन्द्र गुप्ता
काराकाट सांसद महाबली सिंह के प्रयास से राँची-सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन नम्बर 08635/36 का नबीनगर रोड स्टेशन पर बहुत जल्द ठहराव शुरू होगा। शुक्रवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय में रेल मंडल के बैठक में भाग लेते हुए काराकाट के सांसद महाबली सिंह रेल बोर्ड के जीएम और डीआरएम से मिले और उनसे पूछा कि अभी तक सासाराम रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस का ठहराव नबीनगर रोड़ रेलवे स्टेशन पर क्यो नहीं हुई.
रेलवे बोर्ड के जीएम ने बताया कि 10 से 15 दिनो में सासाराम रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस का ठहराव नबीनगर रोड रेलवे स्टेशन पर कर दिया जाएगा।
सांसद प्रतिनिधि काराकाट लोकसभा सह जदयू मुख्य प्रवक्ता राजीव रंजन सिंह उर्फ राजा बाबू ने बताया कि सांसद महाबली सिंह ने नवीनगर रोड़ में सासाराम रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस का ठहराव के लिए लोक सभा में तीन बार आवाज बुलंद की थी और रेलवे बोर्ड के बैठक में एवं कई बार रेल मंत्री से मिलकर बात रखे उन्होंने अथक प्रयास किए हैं और इन्हीं के प्रयासों से इस ट्रेन का स्टॉपेज 15 दिनो के अंदर होने जा रहा है।
सांसद ने कहा कि स्थानीय लोगो के द्वारा यह ट्रेन का ठहराव के लिए कई दिनों से माँग की जा रही थी जिसे पूरा किया गया नबीनगर में दो-दो प्लांट बी.आर.बी.सी.एल और एन. पी.जी.सी के रूप में स्थापित है जँहा उत्तर प्रदेश से लेकर झारखण्ड राज्य समेत कई राज्यों के लोग आते जाते है।