रतलाममध्यप्रदेश

समाचार रतलाम मध्यप्रदेश से 16 जून 2023

प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में आज देश प्रत्येक क्षेत्र में प्रगति कर रहा है : केंद्रीय मंत्री श्री सोम प्रकाश

रतलाम 15 जून 2023/ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज देश प्रत्येक क्षेत्र में प्रगति कर रहा है। विश्व में भारत का मान बढ़ा है, विश्व पटल पर भारत की बात को गंभीरता से सुना जाता है। यह बात केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री श्री सोम प्रकाश ने जिले के धामनोद तथा शिवगढ़ में आयोजित विकास तीर्थ कार्यक्रमों में कहीं। इस अवसर पर सांसद श्री गुमानसिंह डामोर, विधायक श्री चैतन्य काश्यप, श्री दिलीप मकवाना, श्री राजेंद्र सिंह लुनेरा, रतलाम विकास प्राधिकरण अध्यक्ष श्री अशोक पोरवाल, पूर्व विधायक श्रीमती संगीता चारेल, श्री मथुरालाल डामोर, श्री बद्रीलाल चौधरी, श्री प्रदीप उपाध्याय, श्री प्रदीप पांडे, एसडीएम श्री त्रिलोचन गौड़ आदि उपस्थित थे।

केंद्रीय मंत्री श्री सोम प्रकाश ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की नीतियों के कारण आज भारत का प्रभाव विश्व में बढ़ता जा रहा है। भारत अब दुनिया में सबसे तेज प्रगति करने वाला देश है। वर्ष 2014 में भारत की इकोनामी दुनिया में दसवें नंबर पर थी आज पांचवें नंबर पर हैं और शीघ्र ही जर्मनी, जापान को पीछे छोड़ तीसरे नंबर की इकोनामी बनने वाले हैं। राष्ट्रीय राजमार्गों के लिए बजट में 500 गुना वृद्धि हो गई है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल के नववर्ष सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के वर्ष हैं। केंद्र शासन में 80 करोड़ व्यक्तियों को मुफ्त खाद्यान्न उपलब्ध कराया है। कोरोना काल में मुफ्त वैक्सीन उपलब्ध कराई है, नि:शुल्क शौचालय, उज्जवला गैस उपलब्ध कराई है।

सांसद श्री गुमान सिंह डामोर ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने विश्व में भारत का मान बढ़ाया है। जिले से गुजर रहे 8 लेन एक्सप्रेस-वे से रतलाम ग्रामीण के किसानों को फायदा मिलेगा। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की लाडली बहना योजना महिलाओं के जीवन में खुशहाली लेकर आई है। शीघ्र ही इस योजना में 3 हजार रूपए प्रदान किए जाएंगे। श्री डामोर ने बताया कि रतलाम ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों के निर्माण हेतु 25 करोड़ के प्रस्ताव केंद्र को भेजे गए हैं, शीघ्र ही कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

विधायक श्री चेतन्य काश्यप ने कहा कि रतलाम जिले से गुजर रहा 8 लेन एक्सप्रेस-वे विकास का महामार्ग है, इसके आसपास उद्योगों का जाल बिछाया जाएगा। इस मार्ग को पूर्ण गुणवत्ता के साथ बनाया गया है। क्षेत्र के ग्रामीणों किसानों के लिए अत्यंत उपयोगी है। किसानों की फसलें अब मात्र 4 से 6 घंटे की अवधि में राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र के शहरों की मंडियों में आसानी से पहुंच सकेंगी। श्री काश्यप ने कहा कि रतलाम जिले का नर्मदा के पानी के साथ-साथ माही के पानी की भी सौगात मिलेगी।

विधायक श्री दिलीप मकवाना ने कहां की रतलाम ग्रामीण क्षेत्रों में करोड़ों रुपए के काम हो रहे हैं। 8 लेन एक्सप्रेस-वे विकास की बड़ी सौगात है जो रतलाम ग्रामीण में 27 किलोमीटर लंबाई में बनाया गया है। यह बहुत बड़ी उपलब्धि है। इसके आसपास भी निवेश क्षेत्र निर्माण किया जाएगा जो 15 हेक्टेयर में होगा। शीघ्र ही रतलाम ग्रामीण क्षेत्र में निवेश क्षेत्र पर काम शुरू होगा। श्री राजेंद्र सिंह लुनेरा ने स्वागत उद्बोधन दिया।

===========================

आईटीआई जावरा में इलेक्ट्रीशियन व्यवसाय हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 25 जून

रतलाम 15 जून 2023/  शासकीय आईटीआई जावरा में इलेक्ट्रीशियन व्यवसाय में प्रवेश हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 25 जून निर्धारित की गई है। इसके लिए आवेदक को रजिस्ट्रेशन व चाईस फिलिंग आनलाईन इंटरनेट के माध्यम से या कम्प्युटर सहायता केन्द्र से करना होगी। प्रथम चयन सूची का प्रकाशन 27 जून को किया जाएगा। प्राचार्य श्री मनोहर महावर ने बताया कि प्रथम चयन सूची के आवेदकों का प्रवेश 28 जून से जुलाई तक किया जाएगा। प्रवेश संबंधी अधिक जानकारी के लिए प्राचार्य श्री महावर मो.नं. 9827305422 से सम्पर्क किया जा सकता है।

===========================

बाल विवाह रोका गया

रतलाम 15 जून 2023/ महिला बाल विकास विभाग के अमले द्वारा 14 जून को ग्राम पलसोढ़ी में बाल विवाह रोका गया। कार्यालय को शिकायत मिली थी, इस पर परियोजना अधिकारी श्री अनिल जैन, सुपरवाइजर श्रीमती रेखा व्यास, सरपंच श्रीमती सीमा पारगी, शिक्षक श्री भालचंद्रसिंह गौड़, पटवारी श्री कमल सिंह चारेल, पुलिस स्टाफ के मोना शक्तावत, श्री अशोक, श्री प्रकाशचंद्र रनोतिया द्वारा शिकायत की जांच की गई जिसमें पुना देवदा बालिका के पिता के घर के बाहर विवाह की साज-सज्जा, दहेज का सामान, विवाह की पूर्ण तैयारी दिख रही थी। मेहमान घर पर आ गए थे। बालिका की आयु 14 वर्ष 4 महीने 13 दिन है। जन्म दिनांक 1 फरवरी 2009, कक्षा तीसरी की अंकसूची के अनुसार है।

बालिका द्वारा कक्षा आठवीं की परीक्षा पंचोली के शासकीय विद्यालय में इसी वर्ष दी गई है। बालिका की आयु कम होने के संबंध में उसके माता-पिता तथा परिवारजनों को परियोजना अधिकारी श्री अनिल जैन द्वारा समझाया गया कि बाल विवाह अपराध है इसमें सजा और जुर्माने का प्रावधान है और यदि आप बाल विवाह करोगे तो आपके विरुद्ध आज ही कार्रवाई की जाएगी। यह समझाईश दी गई। तत्पश्चात बालिका के माता-पिता एवं परिजनों ने बालिका का विवाह ग्रामीणों, रिश्तेदारों, दल के सामने नहीं करने की लिखित में सहमति दी। इसका पंचनामा बनाया गया। उनके द्वारा यह भी स्वीकार किया गया कि बालिका की आयु 18 वर्ष पूर्ण होने पर ही विवाह करेंगे। परियोजना अधिकारी श्री अनिल जैन ने बालिका को शासकीय विद्यालय में नियमित प्रवेश देने हेतु शिक्षक को निर्देशित किया।

============================

आर्थिक सहायता स्वीकृत

रतलाम 15 जून 2023/  कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देश पर अपर कलेक्टर द्वारा करंट लगने से मृत्यु होने पर मृतक के वैध वारिस को मुख्यमंत्री कृषक जीवन कल्याण योजना के तहत 4 लाख रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। ग्राम रानीसिंग तहसील पिपलौदा निवासी नागेश्वर पिता गेंदालाल कुलम्बी की 28 नवम्बर 22 को ग्राम बछोडिया स्थित भूमि पर करंट लगने से मृत्यु होने पर मृतक के वैध वारिस पिता गेंदालाल को 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।

============================

16 जून से 15 अगस्त तक मत्स्याखेट निषेध

रतलाम 15 जून 2023/  कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा मत्स्य प्रजनन काल को ध्यान में रखते हुए 16 जून से 15 अगस्त 2023 तक जिले में मत्स्याखेट पर निषेध किया गया है। मछली पालन विभाग ने आदेश जारी कर सभी नदियों और जलाशयों पर मत्स्याखेट पर प्रतिबंध लागू किया है। छोटे तालाब या अन्य स्त्रोत, जिनका कोई संबंध किसी नदी से नहीं है और जो निर्दिष्ट जल की परिभाषा के अंतर्गत नहीं आते हैं को छोड़कर समस्त नदियों व जलाशयों में बाद ऋतुकाल में मत्स्याखेट पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगा। उल्लंघन करने पर म.प्र. मत्स्य क्षेत्र (संशोधन) अधिनियम 1984 की धारा 5 के तहत उल्लंघनकर्ता को एक वर्ष का कारावास तथा 5 हजार रूपए का जुर्माना अथवा दोनों से दण्डित किए जाने  का प्रावधान है।

============================

आर्थिक सहायता स्वीकृत

रतलाम 15 जून 2023/  कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देश पर अपर कलेक्टर द्वारा कुएं में गिरने से मृत्यु होने पर मृतक के वैध वारिस को मुख्यमंत्री कृषक जीवन कल्याण योजना के तहत लाख रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। ग्राम करवाख्ोडी तहसील ताल निवासी मोहनलाल पिता अमरा बागरी की दिसम्बर 22 को ग्राम बछोडिया में कृषि कार्य करते समय कुएं में गिर जाने से मृत्यु होने पर मृतक की वैध वारिस पत्नी कलाबाई को लाख रुपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।

============================

ग्राम पाडलियाघाटा बाजना में सीड बाल प्रशिक्षण आयोजित

रतलाम 15 जून 2023/  कलेक्टर रतलाम श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के मार्गदर्शन एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री रजनीश सिन्हा के निर्देशानुसार 15 जून को ग्राम पाडलिया घाटा पंचायत राजापुरा माताजी विकासखंड बाजना में महिला एवं बाल विकास विभागजन अभियान परिषद, वागधारा एनजीओ व जनसेवा मित्र के संयुक्त समन्वय से वर्षा ऋतु को दृष्टिगत रखते हुए ग्राम की लाडली बहनों व आंगनबाड़ी केंद्र के हितग्राहियों को सीड बॉल बनाने का प्रशिक्षण दिया गया।

प्रशिक्षण मे काली मिट्टी,गोबर व खाद का मिश्रण पानी मिलाकर गोलियां तैयार कर उसमे पेड़ के बीज रखकर बॉल तैयार की गई। सीड बॉल्स में सीताफलइमली, सुरजना, जामुन आंवला, महुआसागोन व नीम के बीज रखकर कुल 500  सीड बॉल तैयार किए गए। ये सीड बॉल्स बारिश होने के पश्चात खाली स्थानों पर डाल दिए जायेंगे जहां वे बारिश में अंकुरित होकर पेड़ बनेंगे।

उक्त प्रशिक्षण में मबावि की सहायक संचालक सुश्री अंकिता पंड्या, जन अभियान परिषद के ब्लॉक समन्वयक श्री निर्मल कुमार अम्लियार, वागधरा संस्था की समन्वयक श्रीमती आभा चरपोटा, जनसेवा मित्र सुश्री रेखा गणावा, शारदा मईडा, रीना कटारा, संगीता दामा, श्री महेश डिंडोर, श्री मगनलाल डिंडोर, पर्यवेक्षक श्रीमती कौशल्या पांचाल, श्रीमती रितु डाबर, श्रीमती श्यामा सिंगाड़, ब्लॉक समन्वयक श्री सुलतान गरवाल व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती मुन्निदेवी, मोहनकुंवर, सुगनापार्वतीअंजू, सुशीला, शैला, संतोष, रजनी विशेष रूप से उपस्थित रही।

============================

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}