नीमचमध्यप्रदेश

समाचार नीमच मध्य प्रदेश से 16 जून 2023

किसान भाई खाद, बीज, कीटनाशक, खरपतवारनाशक पंजीकृत विक्रेताओं से क्रय कर पक्का बिल अवश्य लें:ः
खरीफ मौसम को देखते हुए किसान भाई खेतों में बीज, खाद, कीटनाशक एवं खरपतवार नाशक दवाईयां गुणवत्ता युक्त पंजीकृत एवं विश्वसनीय विक्रेताआंे से ही खरीदें एवं उसका पक्का बिल अवश्य लें, जिससे कृषि आदान सामग्री की गुणवत्ता को लेकर समस्या/शिकायत होने पर वैधानिक कार्यवाही की जा सकें। खाद, बीज, कीटनाशक विक्रेता गुणवत्तायुक्त निर्धारित मानक की आदान सामग्री का ही  विक्रय करें और पक्का बिल अवश्य दें। नियमों का उल्लंघन करने पर वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।
बाजार में जैविक उर्वरक/खाद विभिन्न नाम/ग्रेड के बाजार में विक्रय हो रहे है, इसलिए किसान भाईयों को सलाह दी जाती है कि जैविक उर्वरक/खाद का विक्रेता/दुकानदारों से खाद/उर्वरक में उपलब्ध पोषक तत्व, गुणवत्ता की जानकारी लेने के बाद ही आदान सामग्री क्रय कर दुकानदार से पक्का बिल अवश्य लें। खरपतवारनाशक, कीटनाशकों का उपयोग करने के पूर्व कृषि विभाग के अधिकारियों से सलाह अवश्य लें
======================
20 जून को  निकलेगा जगन्नाथ रथ यात्रा पर्व,
नीमच 15 जून 2023 (केबीसी न्यूज़) श्री जगन्नाथ रथ यात्रा समिति नीमच के तत्वावधान में जगन्नाथ पुरी उड़ीसा की जैसे नीमच में भी  20 जून मंगलवार को प्रस्तावित जगन्नाथ रथ यात्रा महोत्सव जनप्रतिनिधियों, जिला प्रशासन एवं जन सहयोग से समाजजनों द्वारा अपार उत्साह के साथ मनाया जाएगा। इस अवसर पर ज्योतिर्मठ अवांतर पीठ भानपुरा के शंकराचार्य जगतगुरु ज्ञानानंद जी महाराज मुख्य अतिथि के रूप में पधारेंगे। रथयात्रा पर्व को सफल बनाने के लिए प्रत्येक व्यक्ति अपने क्षेत्र के 50 व्यक्तियों को मोबाइल, व्हाट्सएप, फेसबुक पर सूचना प्रेषित करें तो यह यात्रा सफल हो सकती है।  समिति संयोजक राजेंद्र गर्ग पप्पी सर, संरक्षक शिवनारायण गर्ग, ओपी मंत्री, सुरेशचंद्र अजमेरा, संतोष चौपड़ा, मोहनलाल दुआ, राजेश जायसवाल पराग, ओमप्रकाश बंसल स्वतंत्र रोड लाइंस, कन्हैयालाल शर्मा, प्रकाश चंद्र गर्ग जेवी, मुरली मंडोवरा, गणेश खंडेलवाल, अर्जुन जायसवाल, शैलेश जोशी, नवीन गट्टानी आदि ने सामूहिक रूप से आह्वान किया है कि सर्व समाज सनातन धर्म रथयात्रा से समाज के सभी वर्गों  का कल्याण हो, यही लक्ष्य यात्रा का रहता है। भगवान घर -घर, द्वार -द्वार दर्शन देने आते हैं सभी पधार कर दिव्य दर्शन एवं धर्म लाभ का पुण्य ग्रहण करें।
यात्रा में प्रत्येक समाज स्तर पर महिलाओं युवाओं की जन सहभागिता रहेगी। श्री जगन्नाथ रथ यात्रा समिति नीमच के संयोजक राजेंद्र गर्ग पप्पी सर  ने बताया  कि 11 वर्षों से यात्रा का आयोजन 19 समाजों की सहभागिता है, 400 सक्रिय सदस्य सहयोग प्रदान करते हैं 400 अन्य सदस्य भी अप्रत्यक्ष रूप से सहयोगी बनते हैं। जगन्नाथ पुरी उड़ीसा की तरह नीमच में 20 जून मंगलवार को सायं 5 बजे तिलक मार्ग स्थित राम मंदिर से 14 दिन बीमार (होम क्वारंटाइन) रहने के बाद भगवान जगन्नाथ भक्तों के कष्ट सहन कर मंदिर के पट बंद हो जाने के बाद भगवान जगन्नाथ अपने भक्तों को दर्शन देने हेतु रथ पर सवार होकर भगवान श्री कृष्ण बलदेव जी की बहन सुभद्रा के आकर्षक प्रतिमा के साथ अपने भक्तों के बीच फूलों से श्रृंगार दर्शन देने हेतु शहर की सड़कों पर निकलेंगे। रथ यात्रा में साधु-संतों  का मार्गदर्शन सानिध्य एवं आशीर्वाद मिलेगा।  यात्रा रात्रि 9 बजे तक महाआरती के साथ विश्राम होगी। मायापुर का सुंदरबनी के कारीगर द्वारा पोशाक बनाने के बाद पहली बार सतरंगी सिर्फ वृंदावन से मंगवाया गया है । नए रथ पर सवार होकर भगवान जगन्नाथ जी दिव्य दर्शन के लिए निकलेंगे। रथ यात्रा में आकर्षण का केंद्र जगन्नाथ का रथ पर भगवान श्री कृष्ण बलदेव सुभद्रा नए रथ पर सवार आकर्षक प्रतिमा बैंड बाजे  ढोल के साथ रथ को रस्सी द्वारा खींचा जावेगा । रथ पर फूलों का श्रृंगार, विद्युत चालित झांकियां, कच्ची घोड़ी, उज्जैन के ताशा शिवपुराण ,डिकेन की भजन संध्या ,राधा कृष्ण, नरसिंह अवतार की झांकियां आदि भी प्रमुख आकर्षण का केंद्र रहेगी।
भगवान जगन्नाथ दर्शन लाभ देने हेतु निकलगें तो नीमच शहर में शांति सुख समृद्धि का अनुभव होगा। अग्रवाल समाज के नरसिंह मंदिर को मौसी का घर बनाया जायेगा। भगवान जलपान करने के बाद भक्तों को दर्शन हेतु आगे बढ़ेंगे। रथ यात्रा श्री राम मंदिर ,जाजू बिल्डिंग, तिलक मार्ग, श्री राम चौक ,गोपाल मंदिर, नरसिंह मंदिर , नया बाजार, बिहार गंज चौराहा, बजरंग चौक बारादरी चौराहा ,फव्वारा चौक, सब्जी मंडी भारत माता चौक ,पुस्तक बाजार होते हुए अग्रसेन वाटिका पर महा आरती के बाद विसर्जित होगी। महा आरती के बाद प्रसाद वितरण होगा। रथ यात्रा में माहेश्वरी समाज, अग्रवाल समाज छावनी, अग्रवाल समाज बघाना, खंडेलवाल समाज, सकल ब्राह्मण समाज पोरवाल समाज, पूज्य सिंधी पंचायत, पंजाबी, पाटीदार, जायसवाल समाज, सिख समाज, फुलमाली सैनी समाज, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, साहू तेली, सेन, आर्य समाज, यादव, राजपूत, जाटव, घाणीवार तेली, माली समाज, चौरसिया समाज, धाकड़, गुजर समाज, आंजना समाज, प्रजापति समाज, धोबी समाज एवं समस्त धार्मिक संगठन धार्मिक अनुषांगिक संगठन एवं समस्त सनातन धर्म, सर्वजन सर्व समाज जन सहित 19 समाजों के सहयोग से निकाली जाएगी। सभी भक्तों से सामूहिक आह्वान किया गया कि सभी धार्मिक यात्रा में सहभागी बने और सामाजिक एकता प्रेम सद्भाव प्रदर्शित करें।
======================
दिरा नगर विस्तार में सीसी रोड निर्माण को लेकर पार्षद श्रीमती पोरवाल ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी को सौंपा ज्ञापन*
नीमच इंदिरा नगर विस्तार में सीसी रोड निर्माण को लेकर आज क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती सुमित्रा मुकेश पोरवाल ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी महेंद्र वशिष्ठ को मुलाकात कर इंदिरा नगर की जन समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन सौंपा है
मुख्य नगरपालिका अधिकारी ने रविवार को इंदिरा नगर में भ्रमण करगे
श्रीमती पोरवाल ने ज्ञापन में लिखा कि नगर पालिका परिषद की  14//1/2022 कि परिषद की बैठक में इंदिरा नगर के प्रस्ताव को सम्मानीय सभी पार्षदों ने मंजूरी प्रदान की तत्पश्चात 28 /4/ 2023 को मैं सालासर का सेक्शन एंड कंपनी की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई उसके पश्चात नगर पालिका द्वारा तीर अंतिम नोटिस जारी कर दिए गए फिर भी ठेकेदार द्वारा एग्रीमेंट नहीं किया जा रहा है जिससे कि क्षेत्र की जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है एग्रीमेंट करने के पश्चात तत्काल काम चालू करें अन्यथा उनका टेंडर निरस्त कर पुनः टेंडर कॉल करें इंदिरा नगर वार्ड क्रमांक 7 में एमआईजी मकानों के अंदर बरसात में पांच 5 फीट पानी घरों के अंदर बढ़ जाता है कई बार अवगत कराया लेकिन अधिकारियों द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है जिससे जनता काफी परेशान है इंदिरा नगर के कुछ टेंडर डाले गए लेकिन खुलने के भाव में काम चालू नहीं होने से हमारे साथ साथ जनता आए दिन काम की डिमांड करती है अगर प्रशासन नहीं करेगा तो हम कहां से सहयोग कर पाएंगे
श्रीमती पोरवाल ने ज्ञापन में लिखा है कि इंदिरा नगर में जलनसेवकों की भी संख्या बढ़ाई जाकी क्षेत्र का सपने में नंबर रावल रहे
श्रीमती पोरवाल ने कहा कि हम जनता को जवाब दे दे कर थक गए कि अब चालू होगा काम कब चालू होगा काम कब चालू होगा कृपया आप निर्देशित करें
लाडली बहना योजना का इंदिरा नगर की महिलाओं को जिनकी समग्र आईडी में आधार कार्ड गलत लिंग होने से लाभ नहीं मिल पा रहा है उन्हें भी लाभ दिलाया जाए इंदिरा नगर के बाग बगीचों की सुंदरता बढ़ाने के लिए भी श्रीमती पोरवाल ने चर्चा की न्यू इंदिरा नगर में चल कल के  250 रुपए लिए जाते हैं जिस को कम करने के लिए परिषद में प्रस्ताव लाने के लिए भी लिखित में दिया है इस अवसर पर पूर्व स्वास्थ्य सभापति  मुकेशपोरवाल युवा नेता गौरव पोरवाल उपस्थित थे
===================
9 सूत्रीय मांगो को लेकर विद्युत पेंशनरों का धरना 19 को
नीमच। विद्युत पेंशनर संघ के अध्यक्ष श्यामसुंदर बैरागी एवं सूरजमल आर्य सचिव, मध्य प्रदेश विद्युत मंडल पेंशनर्स एसोसिएशन नीमच अध्यक्ष भूपाल सिंह राठौड,़ सदस्य प्रांतीय कार्यकारिणी जबलपुर उपाध्यक्ष भेरूलाल शर्मा, कोषाध्यक्ष रफीक मोहम्मद मंसूरी, घीसालाल जोशी, देवीलाल हाड़ा, मदनलाल बोरीवाल ने संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति ने बताया कि विद्युत कंपनियां निजीकरण की ओर बड़ी तेजी से बढ़ रही है कह नहीं सकते कि कब अडानी, अंबानी आदि हमारे मालिक बन जांयेंगे। अगर विद्युत कंपनी प्राइवेट आदमी के हाथों चली गई तो यह तय है कि हमारी पेंशन निश्चित ही बंद हो जायेगी। आज भी राज्य सरकार, कंपनी हमें पेंशन व मंहगाई राहत देने में आनाकानी कर रही है। इसी तारतम्य में विद्युत पेंशनरों के हित में विभिन्न विद्युत पेंशनर्स संगठनों ने मिलकर संयुक्त संघर्ष समिति का गठन किया है और 9 सूत्रीय मांगों को लेकर नीमच शाखा की ओर से फोरजीरो नम्बर भारतमाता चौराहा पर 19 जून   सोमवार को प्रातः10 बजे से एक दिवसीय धरना आंदोलन रखा गया है
===========================
महाकाल लोक में हुए भारी भ्रष्टाचार एवं सतपुड़ा भवन में हुए अग्निकांड की जाँच की मांग को लेकर काँग्रेस का जंगी प्रदर्शन 24 को
नीमच। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देशानुसार आगामी 24 जून को प्रातः11 बजे पूरे प्रदेश सहित नीमच में महाकाल लोक में भारी भ्रष्टाचार एवं प्रदेश के भोपाल में सतपुड़ा भवन में हुए अग्निकांड की निष्पक्ष जाँच की मांग को लेकर जिला काँग्रेस द्वारा जंगी धरना प्रदर्शन जिला मुख्यालय पर आयोजित किया जायेगा।
उक्त जानकारी देते हुए काँग्रेस के जिला संगठन मंत्री बृजेश मित्तल ने बताया कि  गत माह उज्जैन महाकाल लोक में भारी भरकम भ्रष्टाचार एवं एवं घोटालों से निर्मित सप्त ऋषियों की 6 मूर्तियां आंधी तूफान से खंडित हो गई। वहीं 12 जून को प्रदेश के सतपुड़ा भवन में लगभग 20 घंटे तक अग्नि कांड से भवन में रखे सरकारी महत्वपूर्ण दस्तावेज एवं 20 करोड़ रूपये के फर्नीचर जलकर राख हो गए। मंत्रालय के समीप फायर स्टेशन होने के बावजूद भी इतने व्यापक स्तर पर अग्निकांड हुआ काँग्रेस पार्ट व प्रदेश की जनता इस अग्नि कांड की निष्पक्ष न्यायिक जांच की मांग करती है। वहीं प्रदेश में बड़े पैमाने पर बार-बार बिजली कटौती हो रही है। इस भीषण गर्मी में आमजन एवं किसान काफी परेशान है । प्रदेश में व्याप्त भारी भ्रष्टाचार, घोटाले एवं बढ़ती महंगाई रसोई गैस, डीजल, पेट्रोल के दामों पर भारी वृद्धि, बेरोजगारी, महिलाओं, अबोध बालिकाओं पर हो रहे अत्याचार आदि के विरोध में जिला मुख्यालय नीमच में जिला काँग्रेस के तत्वावधान में जंगी धरना प्रदर्शन किया जायेगा। जिसमें काँग्रेस के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों , कार्यकर्ताओं सहित जिला एवं ब्लाकों के समस्त पदाधिकारियों, प्रदेश पदाधिकारी, विधायक, सांसद, प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि, पूर्व विधायक, मोर्चा संगठनों, विभाग प्रकोष्ठों के अध्यक्षों एवं पदाधिकारियों, स्थानीय संस्थाओं के जनप्रतिनिधि मण्डलम, सेक्टर के पदाधिकारी, कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भागीदारी रहेगी।
बृजेश मित्तल
=====================

जनसेवा मित्रों ने लिया जल बचाओं का संकल्‍प

नीमच 15 जून 2023,  नीमच जिले के जावद तहसील के जनसेवा मित्रों ने गांव गायरीयावास में सीएम फेलो श्री नीलेश मिश्रा के मार्गदर्शन में घर-घर जाकर पानी की नलियों में नल लगाए। एवं गांववासियों से अपील की, कि वे जल का दुरूपयोग ना करें, पानी का सदपयोग करें। जनसेवा मित्रों ने रैली निकालकर ग्रामीणों को जागरूक किया और नशामुक्ति की शपथ दिलाई। इस मौके पर सर्व श्री शम्‍भुलाल धनगर, राममल दास, मुकेश मेघवाल, रोहित चंदेल, विक्रम ओड, सुमन धनगर, रामनिवास नरवाडिया, मंगला सेन, अनिशा पासाशन, निकिता धाकड एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे। 

==========================

विश्‍व रक्‍तदान दिवस पर रक्‍तदान शिविर सम्‍पन्‍न– 281 यूनिट रक्‍त्‍दान हुआ

नीमच 15 जून 2023,  विश्व रक्तदाता दिवस पर ब्लड-बैंक नीमच द्वारा नीमच जिलें की तीनो तहसीलों में कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन एवं डिप्टी कलेक्टर सुश्री किरण आंजना के मार्गदर्शन में रक्तदान शिविर आयोजित कर कुल 281 यूनिट रक्‍तदान करवाया गया है। 

     रक्तदान शिविर में जिम्मेदारी ब्लड बैंक ऑफीसर डॉ.महेन्‍द्र पाटील व ब्लड बैंक केम्प प्रभारी सतेन्द्रसिंह ने निभाई। जावद तह. के खोर स्थित विक्रम हॉस्पिटल, मनासा हॉस्पिटल मनासा, सिविल हॉस्पिटल रामपुरा, व नीमच में सीआरपीएफ परिसर व जिला ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर आयोजित किए गए। इन शिविरों में विभिन्न सामाजिक संस्थाओं सीआरपीएफ जवानों व रक्तदाताओं ने बढ़-चढ़ कर रक्तदान किया। सीआरपीएफ रक्तदान शिविर एवं ब्लड बैंक नीमच में आयोजित रक्तदान शिविर का कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन ने निरीक्षण कर, लोगों को रक्तदान के लिए प्रोत्साहित किया। विक्रम अस्‍पताल में 116 यूनिट, सीआरपीएफ में 54, मनासा में 50, रामपुरा में 36, जिला ब्लड बैंक मे 25 यूनिट, कुल-281 यूनिट रक्तदान हुआ है। ब्लड बैंक शिविर में दिव्यांग ज्योति संस्था के श्री रामप्रकाश बल्दवा व उनके दिव्यांग सदस्यों ने भी रक्तदान किया।

==========================

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}