समाचार मंदसौर मध्य प्रदेश से 16 जून 2023
भारत विकास परिषद मंदसौर शाखा द्वारा लगातार दूसरा बाल संस्कार शिविर संपन्न
बालिकाओं का 5 दिवसीय आवासीय व्यक्तित्व विकास शिविर का आज समापन हुआ
मंदसौर । बच्चों को संस्कारवान बनाने हेतु गायत्री परिवार मंदसौर द्वारा आयोजित एवम् भारत विकास परिषद् शाखा मंदसौर के तत्वावधान मे व्यक्तित्व विकास शिविर (पर्सनालिटी डेवलपमेंट) का आयोजन किया गया । पहले दिनांक 4 से 9 जून तक 5 दिन लड़कों का शिविर आयोजित हुआ, जिसमें 24 लड़कों ने तथा अब दिनांक 9 से 14 जून तक लगने वाले शिविर में भी जिले के विभिन्न क्षेत्रों से 30 लड़कियों ने भाग लिया । दुसरा आवासीय ‘‘व्यक्तित्व विकास शिविर’’ का आज समापन हुआ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री मदनलाल राठौर, पूर्व अध्यक्ष, जिला सहकारी बैंक, ब्रहमकुमारी की बहनें, भारत विकास परिषद मध्य भारत पश्चिम प्रांत के प्रांतीय महासचिव श्री घनश्याम पोरवाल, मंदसौर-शाखा के अध्यक्ष श्री अजय शर्मा, सेवा प्रमुख एडवाकेट गौरव रत्नावत, संस्कार प्रमुख नरेन्द्र कुमार त्रिवेदी आदि उपस्थित थे । जिन्होंने लड़कियों को देवकन्या का रुप माना व बच्चों को मार्गदर्शन प्रदान कर उत्साहवर्धन किया तथा शिविर में प्राप्त किए गए संस्कारों का दैनिक वन में उपयोग करें, सदैव मन में अच्छे विचार रखें, चेहरे पर मुस्कुराहट व सदैव फूलों की तरह खिलते रहें व महकते रहें । शिविर में प्राप्त की गई दैनिक कार्यप्रणालि से अपने छोटे भाई बहनों, मित्रों, सहपाठियों को भी बताकर उन्हें संस्कारवान बनावें।
शिविर मे बच्चों ने प्रतिदिन प्रातः 5 बजे से अपनी दिनचर्या शुरू कर, मां गायत्री की आराधना कर, वन निर्माण के विभिन्न आयामों के अंतर्गत यज्ञ, योग, ध्यान, आसन, बंध मुद्रा, गीत संगीत, वैदिक मंत्रों, कर्मकाण्ड के साथ वन ने की कला का सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त किया । शिविर के अंतिम दिन बच्चों द्वारा सिखे गये आयामों, मंत्रों, व योग की परीक्षा भी ली गई । जिसमें प्रथम द्वितीय तृतीय आये बच्चों को भारत विकास परिषद द्वारा पुरस्कार प्रदान किया गया एवं सभी बच्चों को प्रमाण-पत्र भी प्रदान किये गए।
गायत्री परिवार ट्रस्ट के श्री नरेश त्रिवेदी, जितेन्द्रसिंह प्रज्ञेय, पन्नालाल, श्रीमती चन्द्रकांता सेठिया, निशा दीदी, सत्येन्द्रसिंह सोम, दशरथ, श्रीमती शांतिबाई इत्यादि उपस्थित थे।
भारत विकास परिषद के श्री गौरव रत्नावत एडवोकेट द्वारा सभी बच्चों को अच्छी शिक्षा हेतु कॉपियॉं एवं श्री मनोज मेहता द्वारा सभी बच्चों को बॉल पेन भेंट किए गए । बच्चों को संस्कार व प्रशिक्षण देने वाले गायत्री परिवार के श्री पवन गुप्ता, निशा दीदी, दशरथ, श्रीमती शांति बाई व ट्रस्टी गणों का सम्मान भारत विकास परिषद की ओर से किया गया । संचालन नरेश त्रिवेदी ने किया व कार्यक्रम के अंत में आभार जितेन्द्रसिंह प्रज्ञेय द्वारा किया गया ।
=====================
कृषि मंडी मार्ग को गड्ढामुक्त बनाने हेतु आम आदमी पार्टी ने मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन दिया
मन्दसौर। बैंक ऑफ इंडिया शाखा मंदसौर में बैंक प्रबंधक द्वारा पेंशनरों के साथ मीटिंग आयोजित की गई।
बैठक में बैंक मैनेजर राकेश महोबिया, एवं प्रबंधक प्रशासन सुमन कुमार शर्मा ने उपस्थित सभी पेंशनरां से कहा कि पेंशनरों को बैंक संबंधी कोई परेशानी आती है तो वह शाखा में सम्पर्क करे। वरिष्ठ नागरिकों की परेशानी का समाधान बैंक ऑफ इंडिया द्वारा किया जाएगा।
श्री सुमन कुमार शर्मा ने बताया कि मैं स्वयं एक पेंशनर हूँ एवं एक विंडो पर पेंशनर को क्या-क्या परेशानी आती है उससे मैं वाकिफ हूॅ। पेंशनरों की समस्या का समाधान किया जाएगा।
इस अवसर पर अखिल भारतीय पेंशनर समाज के कार्यकारी अध्यक्ष अशोक कुमार शर्मा, जिला पेंशनर एसोसिऐशन के जिला सचिव कन्हैयालाल भावसार, सागरमल मेहता, श्री चन्द्रावत सहित बड़ी संख्या में पेंशनर्स एवं बैंक स्टॉफ उपस्थित था। उक्त जानकारी सचिव कन्हैयालाल भावसार ने दी।
कन्हैयालाल भावसार
सांसद श्री गुप्ता ने इस अवसर पर केन्द्र की मोदी सरकार की उपलब्धियां बताते हुए कहा कि भाजपा विकास के एजेंडे को लेकर पुरे देश में काम कर रही है। सरकार ने रक्षा बजट 6 हजार करोड़ के स्तर तक बढ़ाया है। दिल्ली, मुम्बई एक्सप्रेस वे का काम तेज गति से चल रहा है। इसका लाभ मंदसौर जिले को भी मिलेगा। नीमच रतलाम रेल्वे दोहरीकरण कार्य चल रहा है। संसदीय क्षेत्र में तीन मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज, सीएम राईज स्कूल, पीएम श्री स्कूल खुल रहे है। स्वच्छ सर्वेक्षण शुरू होने के बाद गांव व नगरों में स्वच्छता के प्रति नई जागृति आई है।
विधायक श्री सिसौदिया ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री चौहान का मंदसौर जिले से गहरा लगाव है। उन्होंने बाढ़ राहत मत से मदसौर नपा को पम्प हाउस निर्माण के लिये राशि दी जिसका धानमंडी व किला पम्प हाउस स्थल पर काम चल रहा है। लगातार 35 वर्षों से भाजपा की नपा परिषदों ने नगर विकास का काम करके जनता के दिलों में जगह बनाई है।
भाजपा किसान मोर्चा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री गुर्जर ने कहा कि 3 करोड़ 80 लाख रू. की राशि प्रदेश सरकार से कायाकल्प अभियान अंतर्गत नपा को मिली है। इसके लिये हम मुख्यमंत्री श्री चौहान के आभारी है। रमादेवी गुर्जर एवं उनकी परिषद के सभी पार्षद विकास के कामों को आगे बढ़ा रहे है। लोगों को नामांतरण के लिये परेशान नहीं होना पड़े इसके लिये बुलाकर नामांतरण पत्र देने की पहल की है। नालों की सफाई का कार्य किया जा रहा है।
भाजपा जिलाध्यक्ष श्री अटोलिया ने कहा कि मंदसौर नगर के खिलाड़ी अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन कर रहे है। यह प्रदेश सरकार की खेल सुविधाओं का परिणाम है। नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने कहा कि वर्षा ऋतु के पूर्व कायाकल्प अभियान की सड़के बनजाये ऐसा हमारा पूरा प्रयास रहेगा। कायाकल्प अभियान की सड़ी सड़के गुणवत्ता वाली बनेगी। कार्यक्रम का संचालन क्षेत्रीय पार्षद एवं सभापति निलेश जैन ने किया तथा आभार क्षेत्रीय पार्षद ईश्वरसिंह चौहान ने माना।
संजय भाटी
अधीक्षण यंत्री ने समस्याओं के निराकरण का दिया आश्वासन
मन्दसौर । बिजली कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं के निराकरण के लिए बिजली कर्मचारी महासंघ वृत्त मन्दसौर ने अधीक्षण यंत्री को एक मांगपत्र दिया था । अधीक्षण यंत्री ने मांगपत्र पर चर्चा के लिए बिजली कर्मचारी महासंघ के पदाधिकारियो व प्रतिनिधियों को मंदसौर स्थित अपने कक्ष में आमंत्रित कर बैठक आहूत की गई ।
बैठक में बिन्दुवार 13 समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की गई । मुख्य बिंदुओं में , वृत्त में कार्यरत लाइनमैन, सहायक लाइनमैन, संविदा कर्मी,व भृत्य को कम्पनी द्वारा दी जाने वाली वर्दी का वितरण शीघ्र किया जावे,। लाइन संबंधी कार्य करने वाले सभी कर्मचारियों को आवश्यक संसाधन, सीटी, प्लायर, पेंचकस, सेफ्टी बेग,झूला आदि दिया जावे, । भण्डार ग्रह से कर्मचारियों को संबंधित सामग्री यथा समय दी जावे । सामान वितरण की मॉनिटरिंग की जावे । 33 केवी 11 केवी सब स्टेशन पर लाइन सम्बन्धी सामग्री मेंटेनेंस का शिघ्र उपलब्ध करवाया जावे । वितरण समारोह केन्द्रों पर कार्यालयीन कर्मचारी के लिए फर्नीचर आदि आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई जावे । स्वैच्छिक आधार पर चाहे गए स्थानांतरण किए जावे । राष्ट्रीय त्योहारों पर काम करने वाले कर्मचारी को सामान्य दिनो में अवकाश दिया जावे । सभी वितरण केंद्रों पर ड्यूटी चार्ट लगाया जावे । कम्पनी में कार्यरत आउटसोर्स कर्मचारियों को वर्दी उपलब्ध कराई जाए तथा पहचान पत्र जारी किए जावे । 33 केवी ग्रिड का पूर्णतः मेंटेनेंस करवाया जावे । टी एस जी की टीम को ग्रिड मेंटेनेंस सम्बन्धी सभी सामग्री उपलब्ध कराई जावे । आदि समस्याऔ पर बिन्दुवार चर्चा की गई । अधीक्षण यंत्री श्री सुधिर जी आचार्य ने महासंघ द्वारा प्रस्तुत सभी समस्याऔ का शिघ्र निराकरण का आश्वासन दिया ।
बैठक व चर्चा में बिजली कर्मचारी महासंघ के वृत्त के अध्यक्ष गोपाल जामलिया, कार्यकारी अध्यक्ष भूपेश पाण्डे, भारतीय मजदूर संघ जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा, प्रदेश सचिव महेन्द्र मोड, गरोठ से बी एल गेहलोत, ओमप्रकाश शर्मा, चेनसिह देवड़ा, जगदीश सुनवानिया,तुफान सिंह सिसौदिया, मेलखेड़ा से विनोद भट्ट, संदीप सिंह शक्तावत, नरेन्द्र पाटीदार, मनोहर खटवड, अनिल नेतराम, द्वारकेश जोशी, राजेन्द्र शर्मा, महेश यादव, पिंकेश पंवार, संजीवसिंह गौतम, सीतामऊ से राहुल धाकड़, शामगढ से अरूण शर्मा, मल्हारगढ से पवन पाटीदार आदि महासंघ के पदाधिकारी प्रतिनिधि उपस्थित थे । इस अवसर पर भारतीय मजदूर संघ पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक रामावत भी विशेष रूप से मौजूद रहे।
बैठक पश्चात बिजली कर्मचारी महासंघ के वृत्त अध्यक्ष गोपाल जामलिया के उत्तराखंड यात्रा से आने पर तथा महेन्द्र मोड के प्रदेश सचिव बनने पर उपस्थित सभी ने पुष्प माला पहना कर स्वागत किया गया व बधाई दी ।
आभार राहुल धाकड़ ने माना । यह जानकारी कार्यकारी अध्यक्ष भूपेश पाण्डे ने दी ।
अ.भा. सफाई मजदूर संघ की बैठक आयोजित, मंदसौर नगर की कार्यकारिणी गठित
मन्दसौर। विगत दिनों गांधी चौराहा स्थित श्याम बाबा मंदिर परिसर में अखिल भारतीय मजदूर संघ की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में बड़ी संख्या में वाल्मीकि समाज के वरिष्ठजन व सफाई कर्मचारी शामिल हुये। बैठक में अखिल भारतीय मजदूर संघ की गतिविधियों पर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष गोसर व संघ के नगर अध्यक्ष मनीष घारू ने अखिल भारतीय मजदूर संघ की गतिविधियों पर विस्तार से चर्चा की। चर्चा के दौरान वाल्मीकि समाज के चौधरी नरेश परमार, समाज के पटेल मुकेश चनाल, समाज के किरण चनाल, नाहरू खोखर, विजय परमार, जीवन कोड़ावत, मंगल कोटियाना, विनोद खेरालिया, अर्जुन खोखर, भेरूलाल बारवधा, विनोद छपरी, रामप्रसाद राठौर, राजू डगले, महेश केसरिया, चंचल सलोद, बंटी लोट, अजय हंस, विजेश नंदवानी, जितेन्द्र घारू, शंकर पंडित, मनीष तंवर, विक्की गोसर भी उपस्थित थे।
बैठक में चर्चा के उपरांत अखिल भारतीय मजदूर संघ की कार्यकारिणी का गठन किया है जिसमें अध्यक्ष मनीष घारू ने मंदसौर कार्यकारिणी गठित की जिसमें उपाध्यक्ष पद पर सन्नी फतरोड़, अजय छपरी, सचिव महेश केसरिया, सहसचिव गोविन्द नरवले, कोषाध्यक्ष अमित राठौर, सहकोषाध्यक्ष शैलेन्द्र पंडित, संगठन मंत्री जितेन्द्र घावरे, विनोद छपरी, महामंत्री संदीप कोड़ावत, मीडिया प्रभारी जितेन्द्र खोखर, सहसंगठन मंत्री संजय तंवर को मनोनित किया गया। बैठक में सफाई कर्मचारियों की समस्याओं व उनके समाधान पर भी विस्तार से चर्चा हुई।
संतोष गोसर
========================
मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना का लाभ लेकर आरती ने शुरू किया स्वयं का व्यवसाय
07 अन्य व्यक्तियों को रोजगार दे रही आरती
मंदसौर 15 जून 23/ मंदसौर जिले की रहने वाली श्रीमती आरती खींची ने मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना का लाभ लेकर स्वयं का व्यवसाय शुरू किया। आरती ने बीए तक पढाई की है। उनकों उद्योग विभाग द्वारा शासन की योजनाओं की जानकारी मिली की वह स्वयं का रोजगार स्थापित करना चाहती थी। स्वरोजगार योजना का लाभ प्राप्त कर सकती है । उन्हे लाईट डेकोरेशन एवं घर की सजावट का बहोत शोक था अपने शोक को व्यवसाय में बदलने के लिए उन्होने मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत 5 लाख रूपय का ऋण यूनियन बैकं शाखा मंदसौर से प्राप्त कर उद्योग प्रारंभ किया ।
उद्योग के प्रारंभिक अवस्था में जब लोग उन्हे काम करते देखते थे तो उन्हे एक चेलेंज सा महसुस होता था । लोग उन्हें कहते थे की मर्दो का काम ओरते कर रही है । काम करने में बहुत व्यवहारिक कठिनाईया आती थी जब मजदूर लेने जाती थी तो वह भी मना कर देते थे । उन्होनें जिंदगी मे कभी हार नही मानी स्वयं पति के साथ काम में जुड जाती और अपना कॉन्टे्रक्ट पूरा करती । अपने उद्योग के लिए टेम्पू , लोडिंग वहान चलाना भी सीखना पडा जिससे काम को समय पर पुरा किया जा सकें । परिवार के सदस्य काफि हतोउत्साहित करते थे । किसी भी तरह का कोई भी आर्थिक एवं व्यवहारिक सहयोग नही करते थे। अपने उद्योग को अपने पारिवारिक एवं सामाजिक दायित्वों के निर्वाहन के साथ आगे बढाती रही।
आज उनके पति उनके साथ काम करते है साथ में 07 व्यक्तियों को रोजगार दे रही है । टेटं उद्योग का कार्य काफी फलफुल रहा है उनके पास आज लगभग 30 लाख का सामान है और बडे – बडे आयोजनों के कॉन्टेक्ट लेते है आज वह आयकरदाता भी है । आरती बेरोजगार युवतीयो के लिए प्रेरणा स्त्रोत है । उनका सुझाव यह है कि युवतीयॉ अपने स्वयं का स्वरोजगार चुने और शासन की योजनाओं का लाभ उठाऐं । आरती सामाजिक कार्यो मे भी रूचि लेती है एवं गरीब महिलाओं की मदद करती है। और आज वह एक सफल उद्यमि है ।
==============================
प्रधानमंत्री आवास योजना ने सावित्री बाई को टपकती छत से निजात दिलाई
मंदसौर 15 जून 23/ प्रधानमंत्री आवास योजना ने पात्र हितग्राहियों का पक्का मकान का सपना साकार किया है। श्रीमती सावित्री बाई पति हिरालाल के सपने को इस योजना ने पूरा किया है। सावित्री बाई मंदसौर जिले व तहसील के ग्राम लोध की रहने वाले हैं। इन्हें पीएम आवास योजना अंतर्गत आवास बनाने के लिए 1 लाख 20 हजार प्राप्त हुए। जिसकी मदद से उन्होंने पक्का मकान बनाया। कच्चे आवास मे मौसम की प्रतिकूल परिस्थितियों से बचने के लिए आज हर व्यक्ति अपना पक्का मकान चाहता है। सावित्री बाई ने बताया कि वे पहले कच्चे मकान में रहते थे। कच्चे मकान में बरसात के दिनों में पानी टपकता रहता था तथा मकान गिरने का डर लगा रहता था साथ ही जहरीले जानवर का भय भी हमेशा बना रहता था। अब शासन की प्रधानमंत्री आवास योजना में पक्का मकान बन चुका है। आवास को पाकर यह बहुत खुश हैं।
=======================
ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन
मंदसौर 15 जून 23/ खेल और युवा कल्याण विभाग मन्दसौर द्वारा बताया गया कि ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर 2023 का समापन हॉकी स्ट्रोटर्फ ग्राउंड पर मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया, श्री बंशी राठौर, रक्षित निरीक्षक श्री कृष्ण प्रताप सिंह तोमर, जिला खेल अधिकारी श्री विजेंद्र देवड़ा, जिला क्रीड़ा शिक्षा अधिकारी श्री अशोक शर्मा की उपस्थिति में हुआ।
जिला खेल अधिकारी श्री विजेंद्र देवड़ा ने बताया जिलास्तर पर खेल विभाग द्वारा हॉकी, एथलेटिक्स, बास्केटबॉल, और मार्शल आर्ट्स अन्य खेलों में खेल विभाग के सहयोग से विभिन्न स्थानों पर जिला मुख्यालय एवं विकासखण्ड स्तर प्रचलित दो-दो खेल विभाग और अन्य खेलों में विभाग के सहयोग से खेल प्रशिक्षण शिवरों का आयोजन गया। सभी शिविरों का खेल विभाग द्वारा एक साथ समापन किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में पदक विजेता सभी खिलाड़ियों को प्रतिक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। शिविर लगाने वाले सभी खेल प्रशिक्षकों को टीशर्ट देकर, और खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का सफलता पूर्वक संचालन जिला एथलेटिक्स कोच श्री मुकेश भटेवरा ने किया और आभार श्रीमती अनुया कुलकर्णी खेल विभाग द्वाना माना।
=======================
सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम विभाग द्वारा मध्यप्रदेश एमएसएमई सम्मलेन का आयोजन 19 जून को भोपाल में
मंदसौर 15 जून 23/ जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक द्वारा बताया गया कि सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विभाग द्वारा 19 जून को भोपाल में मध्यप्रदेश एमएसएमई सम्मलेन 2023 का आयोजन किया जायेगा। सम्मलेन मुख्य अतिथि केन्द्रीय मंत्री स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण और रसायन एवं उर्वरक मंत्री श्री मनसुख एल. मांडविया और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की उपस्थिति में होगा। एक दिवसीय सम्मेलन में प्रदेश की एक हजार से अधिक एमएसएमई इकाइयाँ सहभागिता करेंगी। इन सफल इकाइयों को सम्मान देने के लिए उद्यमियों को पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा तथा उद्यमों को बढ़ाना देने के लिए देश के प्रतिष्ठित संस्थानों के साथ एमओयू भी निष्पादित किए जायेंगे। कॉन्क्लेव में 6 सेक्टोरल सेशंस होंगे। जिसमें देश के प्रसिद्ध उद्योग विशेषज्ञ एवं वरिष्ठ अधिकारीगण विभिन्न विषयों पर उद्यमियों के साथ चर्चा करेंगे। चर्चा का उद्देश्य प्रदेश के उद्योगों को सुदृढ़ एवं प्रतिस्पर्धी बनाना है।
=======================
मंडी में बहुत ही व्यवस्थित एवं सुचारु रूप से विपणन व्यवस्था हो रही संचालित- मंडी सचिव
मंडी में अच्छी व्यवस्था होने के कारण किसान दूर-दूर से आते फसल बेचने
मंदसौर 15 जून 23/ सचिव, कृषि उपज मंडी समिति पिपलिया मंडी द्वारा बताया गया कि समाचार पत्र में प्रकाशित समाचार “मंडी में हो रहा किसानों का शोषण” के संबंध में बताया की मंडी बहुत ही व्यवस्थित तरीके से चल रही है। किसी भी प्रकार की कोई अनियमितता नहीं है तथा किसान विश्राम हॉल में भी सुविधाओं का लाभ उठा रहे। मंडी में किसान बंधुओं के लिए विश्राम हॉल में छाया, पेयजल, पंखा एवं शौचालय आदि की पर्याप्त व्यवस्था है । मंडी सचिव द्वारा बताया गया कि मंडी में यदि कोई शिकायत प्राप्त होगी तो उसकी नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। मंडी में नियमानुसार तोल कार्य हो रहा है, तथा किसी भी प्रकार के मंडी शुल्क की चोरी नहीं हो रही है। मंडी में व्यवस्थित एवं सुचारू रूप से विपणन व्यवस्था संचालित हो रही है। इसी कारण दूर-दूर से किसान इस मंडी में अपनी उपज बेचने आते हैं।
=======================
गौशालाओं में पानी-बिजली समस्या का निवारण करेंगे जिले के सक्षम अधिकारी
मंदसौर 15 जून 23/ स्वामी अखिलेश्वरानंद गिरी की अध्यक्षता में हुई मध्यप्रदेश गौसंवर्धन बोर्ड की कार्य- परिषद की बैठक में अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए गये। गौशालाओं में संरक्षित गौवंश के पीने के पानी और गौशालाओं में सतत विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी अब संबंधित जिले के सक्षम अधिकारियों की होगी। बैठक में संचालक पशुपालन डॉ. आरके मेहिया, प्रबंध संचालक कुक्कुट विकास निगम श्री एचबीएस भदौरिया, संयुक्त संचालक पंचायत एवं ग्रामीण विकास श्री एमएल त्यागी, श्री पीएस पटेल और रजिस्ट्रार श्री बीएस शर्मा मौजूद थे।
स्थानीय निकाय निराश्रित गौवंश को गौशाला पहुँचाएंगे
बैठक में निर्णय लिया गया कि मुख्यमंत्री गौसेवा योजना में पंचायत स्तर पर नवनिर्मित गौशालाओं में स्थानीय निकायों द्वारा सड़कों पर भटकने वाले निराश्रित गौवंश को पहुँचाएंगे। इससे निराश्रित गौवंश को पालन-पोषण मिलने के साथ किसानों की फसल भी सुरक्षित रहेगी। बैठक में नवीन गौशालाओं का पंजीयन और जिन गौशालाओं का पंजीयन हो गया है उनका अनुमोदन किया गया।
प्रशिक्षण प्रकोष्ठ का गठन
गौशालाओं में प्रशिक्षण प्रकोष्ठ का गठन किया जायेगा। प्रशिक्षण शिविर आयोजित कर गौशाला संचालन में रूचि रखने वाले लागों को विभिन्न तरह के गौ-उत्पाद का निर्माण का प्रशिक्षण दिया जायेगा। मनरेगा में नवनिर्मित क्रियाशील गौशालाओं के सुचारू संचालन के लिए गौशाला संचालन एजेंसी के सदस्यों को प्रशिक्षित किया जायेगा। प्रदेश में कई जिलों में गौवंश वन्य-विहार विकसित किये जायेंगे। कार्य-परिषद ने जिलों में चिन्हित स्थानों पर जिला प्रशासन द्वारा कार्यवाही करने के निर्देश जारी करने का निर्णय भी लिया। गौ-संवर्धन बोर्ड के उपाध्यक्ष और अधिकारियों द्वारा प्रदेश की गौशालाओं का भम्रण कर सतत निरीक्षण किया जा रहा है। इन गौशालाओं की समस्याओं के निराकरण के निर्देश भी जारी किये गये।
=======================
जिला स्तर पर स्थानान्तरण नीति जारी
मंदसौर 15 जून 23/ सामान्य प्रशासन विभाग ने जिला स्तर पर स्थानांतरण नीति जारी की है। वर्तमान में स्थानांतरण करने पर प्रतिबंध लागू है, जिसे शिथिल करते हुए 15 से 30 जून 2023 तक की अवधि में जिले के भीतर स्थानांतरण की अनुमति प्रदान की गयी है। इस अवधि में जिला संवर्ग के कर्मचारी एवं राज्य संवर्ग के तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के जिले के भीतर स्थानांतरण, जिला कलेक्टर के माध्यम से प्रभारी मंत्री के अनुमोदन के बाद किये जायेंगे। स्थानांतरण आदेश विभागीय जिला अधिकारी के हस्ताक्षर से जारी किये जायेंगे। अन्य शेष व्यवस्थाएँ सामान्य प्रशासन विभाग के समसंख्यक ज्ञाप 24 जून 2021 द्वारा जारी स्थानांतरण नीति अनुसार यथावत रहेगी।
=======================
लाड़ली बहना सेना का 21 जून तक प्रत्येक ग्राम में किया जाएगा गठन
राज्य स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में निर्देश
मंदसौर 15 जून 23/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की घोषणा अनुसार महिला कल्याण के लिए संचालित योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए लाड़ली बहना सेना का गठन किया जाना है। आयुक्त, महिला बाल विकास डॉ. राम राव भोंसले ने सभी जिला कार्यक्रम अधिकारी और परियोजना अधिकारियों को प्रत्येक ग्राम में लाड़ली बहना सेना का गठन 21 जून तक अनिवार्य रूप से करने के निर्देश दिए हैं। बुधवार को इस संबंध में ऑनलाइन राज्य स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में सभी जिला कार्यक्रम अधिकारी और परियोजना अधिकारियों को लाड़ली बहना सेना के उद्देश्य, स्वरूप, संचालन तथा दायित्व और कर्त्तव्यों की जानकारी दी गई। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने महिलाओं के आर्थिक स्वावलंबन तथा परिवार के निर्णयों में उनकी भूमिका सुदृढ़ करने के लिये मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना प्रारंभ कर 10 जून को बहनों के खाते में 1209 करोड़ 64 लाख रूपये अंतरित किए हैं। इसी कड़ी में उन्होंने शासन द्वारा महिलाओं के कल्याण के लिए संचालित योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन और कार्य पर निगरानी रखने के लिए लाड़ली बहना योजना की लाभान्वित महिलाओं को शामिल कर लाड़ली बहना सेना के गठन की घोषणा भी की थी।
लाड़ली बहना सेना का स्वरूप और गठन
प्रदेश के प्रत्येक ग्राम, जिसकी आबादी 1500 से कम है, में 11 सदस्य एवं ऐसे ग्राम जिनकी आबादी 1500 से अधिक है, में 21 सदस्य की लाड़ली बहना सेना का गठन होगा। ग्राम/वार्ड स्तर पर एक लाड़ली बहना सेना होगी, जिसमें ग्राम की इच्छुक 23 से 60 आयु वर्ग की महिलाएँ सदस्य होंगी। इसमें कुल संख्या में कम से कम 50 प्रतिशत सदस्य मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना से लाभान्वित सदस्य होंगी। लाड़ली बहना सेना में राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के स्व-सहायता समूहों की महिलाओं को अनिवार्यता शामिल किया जाएगा। प्रत्येक लाड़ली बहना सेना में सर्व-सम्मति से लाड़ली बहना सेना प्रभारी एवं लाड़ली बहना सेना सह प्रभारी मनोनीत किया जाएगा, जो एक वर्ष तक अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे। महिला बाल विकास विभाग की सेक्टर पर्यवेक्षक द्वारा उस ग्राम की एक सक्रिय आँगनवाड़ी कार्यकर्ता को लाड़ली बहना सेना के समन्वयक के रूप में मनोनीत किया जाएगा।
गठन की प्रक्रिया
लाड़ली बहना सेना की सदस्यता प्राप्त करने के लिये 23 से 60 आयु वर्ग की महिलाएँ, आँगनवाड़ी केन्द्र में जाकर अपना नाम पंजीकृत करा सकती हैं। आँगनवाड़ी कार्यकर्ता, पंजीकृत महिलाओं की सूची सेक्टर पर्यवेक्षक को उपलब्ध कराएगी। सेक्टर पर्यवेक्षक, सेक्टर अंतर्गत आने वाले सभी केन्द्रों पर गठित लाड़ली बहना सेना की सूची और समन्वयक के रूप में संबंधित ग्राम की आँगनवाड़ी कार्यकर्ता का नाम परियोजना अधिकारी को उपलब्ध कराएँगे। लाड़ली बहना सेना के सदस्य लिखित में कारण सहित जानकारी आँगनवाड़ी कार्यकर्ता को देकर अपनी सदस्यता समाप्त कर सकते हैं। ऐसे किसी भी रिक्त स्थान की पूर्ति लाड़ली बहना सेना प्रभारी एवं अन्य सदस्यों द्वारा सर्व-सम्मति से की जाएगी।
लाड़ली बहना सेना का संचालन
लाड़ली बहना सेना द्वारा माह के द्वितीय सप्ताह में कम से कम एक बार एवं आवश्यतानुसार बैठकें की जाएगी। बैठक का संचालन लाड़ली बहना सेना प्रभारी द्वारा किया जाएगा। बैठकों में परियोजना अधिकारी, सेक्टर पर्यवेक्षक, एएनएम समय-समय पर मार्गदर्शन देंगे।
=======================
प्रधानमंत्री जन धन योजना के बैंक खाते में न्यूनतम बेलेंस रखने की बाध्यता नहीं
बेसिक सेविंग बैंक डिपॉजिट में भी न्यूनतम बेलेंस रखना जरूरी नहीं
बैंक लाड़ली बहनों के बैंक खातों में अंतरित योजना राशि से सेवा शुल्क नहीं काट सकते
मंदसौर 15 जून 23/ प्रदेश के कुछ जिलों में कहीं-कहीं मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की लाड़ली बहनों के बैंक खातों में अंतरित की गई राशि क्रेडिट नहीं होने की जानकारी मिली है। न्यूनतम बेलेंस नही होने से सेवा शुल्क में रूप में बैंकों द्वारा राशि काटे जाने की आशंका व्यक्त की गई है, जबकि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री जन धन योजना में खुले बैंक अकाउंट सहित बेसिक सेविंग बैंक डिपॉजिट में न्यूनतम बेलेंस रखने की बाध्यता नहीं है। बैंक, इन अकाउंट पर सेवा शुल्क नहीं ले सकते हैं। संयुक्त संचालक महिला बाल विकास डॉ. विशाल नाडकर्णी ने बताया है कि स्टेट लेवल बैंकर्स कमेटी (एसएलबीसी) ने निर्देश जारी कर निष्क्रिय खातों वाली लाड़ली बहनाओं के खाते, जन धन खातों में परिवर्तित करने की कार्यवाही के निर्देश भी दिये हैं, जिससे कि बहनों के खाते में अंतरित की गई राशि जमा हो सके।
डॉ. नाडकर्णी ने कहा है कि महिला बाल विकास संचालनालय द्वारा प्रयास किया जा रहा है कि महिलाओं के बैंक खातों से न्यूनतम बेलेंस न होने के कारण बैंकों द्वारा राशि काटी गई है, ऐसे सभी प्रकरणों के लिये जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा प्रयास किया जा रहा है कि इन महिलाओं के बेसिक सेविंग डिपाजिट अकाउंट में या तो परिवर्तन किया जाएगा या फिर नवीन अकाउंट खुलवा कर डीबीटी सक्रिय किया जाएगा, जिससे उनके अकाउंट से राशि न कटे। इसके अतिरिक्त इस अवधि के दौरान जितने भी डीबीटी हुए हैं, उन सभी के भुगतान की प्रक्रिया महिला बाल विकास संचालनालय द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार की जाएगी। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के स्वीकृति-पत्र मिलने के बाद भी लाड़ली बहनों के खाते में राशि नहीं आने के प्रकरण बहुत कम संख्या में हैं। राशि प्राप्त नहीं होने के कारणों की जानकारी पोर्टल पर उपलब्ध हो गई है। ऐसे प्रकरणों का निदान जिला स्तर से ही किया जा रहा है और डीबीटी सक्रिय होते ही शेड्यूल अनुसार भुगतान किया जाएगा।
=======================
हायर सेकण्डरी स्कूलों में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को ई-स्कूटी देने का निर्णय
मंत्रि-परिषद के निर्णय से करीब 9 हजार विद्यार्थियों को मिलेगी ई-स्कूटी
ई-स्कूटी के लिए वर्ष 2023-24 के बजट में 135 करोड़ का प्रावधान
मुख्यमंत्री श्री चौहान की अध्यक्षता में मंत्रि-परिषद के निर्णय
मंदसौर 15 जून 23/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में मंत्रि-परिषद की बैठक आज मंत्रालय में हुई। मंत्रि-परिषद ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिये नवीन योजना अंतर्गत प्रदेश के सभी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को ई-स्कूटी प्रदान करने का निर्णय लिया है। अगर एक से ज्यादा विद्यार्थियों के सर्वाधिक अंक है तो उन सभी को योजना का लाभ मिलेगा। जिन क्षेत्रों में ई-स्कूटी उपलब्ध नहीं है वहाँ पर स्कूटी प्रदाय की जाएगी। योजना से लगभग 9 हजार विद्यार्थी लाभान्वित होंगे। वर्ष 2023-24 के बजट में योजना के क्रियान्वयन के लिये 135 करोड़ रूपये का प्रावधान किया गया है। उल्लेखनीय है कि विद्यार्थियों को विद्यालयों तक पहुँचने में सुविधा बढ़ाने तथा निर्भरता कम करने, उच्च शिक्षा के लिये प्रोत्साहित करने, आत्म-विश्वास जागृत करने के लिये नवीन योजना का प्रावधान किया गया है।
अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति के लिए आय सीमा अब 8 लाख
मंत्रि-परिषद ने मुख्यमंत्री श्री चौहान की घोषणा अनुरूप अनुसूचित जाति कल्याण विभाग द्वारा 15 अप्रैल 2023 को जारी आदेश ‘अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति के लिए आय सीमा 6 लाख से बढ़ा कर 8 लाख रूपये किये जाने और अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों को विदेश अध्ययन छात्रवृति मानविकी विषयों के लिए भी दिए जाने का अनुसमर्थन किया। साथ ही अशासकीय संस्थाओं में अध्ययनरत अनुसूचित जनजाति वर्ग के विदयार्थियों की पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति की वार्षिक आय सीमा 8 लाख रूपये किये जाने की सहमति प्रदान की गई। उल्लेखनीय है कि जनजातीय कार्य विभाग द्वारा शासकीय एवं शासकीय वित्त पोषित शैक्षणिक संस्थाओं में अध्ययनरत अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों के लिए आय सीमा का बंधन समाप्त किया गया है। आय सीमा में वृद्धि से अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों को शिक्षा प्राप्त करने के व्यापक अवसर प्राप्त हो सकेंगे।
“मध्यप्रदेश की सहकारिता नीति, 2023” का अनुमोदन
मंत्रि-परिषद ने “मध्यप्रदेश की सहकारिता नीति, 2023 का अनुमोदन करते हुए समयबद्ध कार्य-योजना बनाकर क्रियान्वित करने के लिए सहकारिता विभाग को अधिकृत किया है। यह सहकारिता नीति राज्य में सहकारिता को एक जन-आंदोलन बनाने की दिशा में अग्रसर करने का मार्ग प्रशस्त करेगी। सहकारिता के माध्यम से नवीन क्षेत्रों में समितियाँ गठित होंगी और रोजगार के अवसर निर्मित होंगे। राज्य के सहकारिता कानून में भी आवश्यकताअनुसार बदलाव किया जायेगा और सहकारिता की आंतरिक एवं संरचनात्मक कमियों को दूर करने की कार्यवाही की जा सकेगी। साथ ही सहकारिता में सूचना प्रौद्योगिकी का व्यापक स्तर पर उपयोग किया जाएगा। सहकारी नीति में कृषि साख, शहरी साख, सहकारी विपणन, सहकारी आवास, उपभोक्ता सहकारिता, सहकारी बीज उत्पादन एवं विपणन, लघु वनोपज सहकारी समितियाँ, डेयरी सहकारिता, सहकारी मत्स्य पालन आदि प्रमुख क्षेत्र शामिल हैं।
ओंकारेश्वर फ्लोटिंग सोलर परियोजना को भुगतान सुरक्षा गारंटी और प्रारूप को सहमति
मंत्रि-परिषद ने 600 मेगावॉट क्षमता की ओंकारेश्वर फ्लोटिंग सोलर परियोजना को राज्य शासन की भुगतान सुरक्षा गारंटी तथा उसके प्रारूप को सहमति प्रदान की है। उल्लेखनीय है कि नर्मदा नदी के ओंकारेश्वर जलाशय पर 600 मेगावॉट क्षमता की फ्लोटिंग सोलर परियोजना का निर्माण 2 चरण में किया जा रहा है। ओंकारेश्वर फ्लोटिंग सोलर परियोजना देश तथा विश्व की सबसे बड़ी फ़्लोटिंग सोलर परियोजनाओं में से एक होगी। ओंकारेश्वर परियोजना देश की बहुउद्देशीय परियोजनाओं में से एक है, जहाँ सिंचाई, जल विद्युत् उत्पादन के साथ अब सौर ऊर्जा का उत्पादन भी होगा एवं पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।
“मुख्यमंत्री यूथ इंटर्नशिप फॉर प्रोफेशनल डेवलपमेंट प्रोग्राम” में संशोधन की स्वीकृति
मंत्रि-परिषद ने लोक सेवा प्रबंधन विभाग अंतर्गत अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान में मुख्यमंत्री श्री चौहान की घोषणा अनुरूप “मुख्यमंत्री यूथ इंटर्नशिप फॉर प्रोफेशनल डेवलपमेंट प्रोग्राम” CMYIPDP प्रोग्राम में संशोधन की स्वीकृति दी है। CMYIPDP प्रोग्राम में इंटर्न का मानदेय 8 हजार रूपये से बढ़ा कर 10 हजार रूपए प्रतिमाह किया जाएगा। इंटर्न की नियुक्ति अब ब्लॉक स्तर के साथ पंचायत स्तर पर की जाएगी। साथ ही मंत्रि-परिषद ने अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान भोपाल में मुख्य कार्यपालन अधिकारी पद पर नियुक्ति के प्रावधान में संशोधन के संबंध में लोक सेवा प्रबंधन के 13 मई 2021 को जारी आदेश की कंडिका VIII में संशोधन प्रतिस्थापित करने का निर्णय लिया है।
जनजातीय कार्य विभाग के 11 उच्चतर माध्यमिक शाला भवनों के निर्माण की स्वीकृति
मंत्रि-परिषद ने जनजातीय कार्य विभाग अंतर्गत सी.एम. राइज योजनान्तर्गत 11 उच्चतर माध्यमिक शाला भवनों के निर्माण कार्यों के लिए 338 करोड़ 83 लाख 6 हजार रूपये की स्वीकृति प्रदान की है। उल्लेखनीय है कि जनजातीय कार्य विभाग में प्रथम चरण में 95 स्कूल को सीएम राइज स्कूल के रूप में चयनित किया गया है। इसमें से धार, मण्डला, झाबुआ, बैतूल, अलीराजपुर, खरगोन और रतलाम जिलों में कुल 11 स्कूल के लिये भवन निर्माण का कार्य किया जाना है।
ट्रायसेम हैण्डपंप तकनीशियन के मानदेय में वृद्धि
मंत्रि-परिषद द्वारा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधीन ट्रायसेम हैण्डपंप तकनीशियन को अधिकतम 120 हैण्डपंप के लिए 75 रूपये प्रति हैण्डपम्प के स्थान पर 100 रूपये प्रति हैण्डपम्प प्रतिमाह मानदेय भुगतान किये जाने का निर्णय लिया है।
लगभग 17 हजार करोड़ रूपये से अधिक की जल प्रदाय योजनाओं की स्वीकृति
मंत्रि-परिषद ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा मध्यप्रदेश जल निगम के माध्यम से क्रियान्वयन के लिये 2 पुनरीक्षित समूह जल प्रदाय योजनाएँ लागत 2,002 करोड़ 62 लाख रूपये तथा 29 नवीन समूह जल प्रदाय योजनाएँ लागत 15,995 करोड़ 98 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति देने का निर्णय लिया है।
अन्य निर्णय
मंत्रि-परिषद् ने जिला सिंगरौली में सिंगरौलिया स्थित एयरपोर्ट निर्मित/विकसित करने के स्थान पर निजी जन-भागीदारी से नवीन हवाई पट्टी निर्माण एवं अन्य प्रासंगिक निर्माण यथा बाउण्ड्रीवॉल, दो हेलीपेड, एक हैंगर, प्रशासकीय भवन, स्टॉफ क्वार्टर एवं बिजली लाइन की शिफ्टिंग के लिए 35 करोड़ 30 लाख रूपये को पुनरीक्षित कर उन्हीं शर्तों पर 40 करोड़ 19 लाख 96 हजार रूपये की स्वीकृति जारी करने का निर्णय लिया है। मंत्रि-परिषद ने नर्मदापुरम जिले के औबेदुल्लागंज-नर्मदापुरम-नागपुर मार्ग में नर्मदा नदी पर उच्च स्तरीय पुल निर्माण लागत 129 करोड़ 68 लाख रूपये की पुनरीक्षित प्रशासकीय स्वीकृति दी है। मंत्रि-परिषद ने मुख्यमंत्री श्री चौहान के मध्यप्रदेश के स्थाई निवासी शौर्य अंलकरण श्रृंखला, युद्ध सेवा मेडल श्रृंखला एवं विशिष्ट सेवा श्रेणी के मेडल प्राप्त कर्ताओं को राज्य शासन की ओर से दी जाने वाली पुरस्कार राशि में वृद्धि किए जाने के संबंध में दिए निर्देश के परिपालन में विभाग के 30 मार्च 2023 को जारी आदेश का अनुसमर्थन किया।
=======================