लोकायुक्त की ट्रैप कार्यवाही, उप सरपंच से रोजगार सहायक (GRS) को 3900 रुपए कि रिश्वत लेते पकड़ा

****************

रीवा।आवेदक श्री रोहित मिश्रा पिता श्री तारकेश्वर प्रसाद मिश्रा उम्र -30 वर्ष निवासी ग्राम दादर पद -उपसरपंच दादर पंचायत से आरोपी- श्री पंकज तिवारी पिता पुरनेद्र तिवारी पद- ग्राम रोजगार सहायक (GRS) ग्राम पंचायत दादर जनपद पंचायत मझौली जिला सीधी ने 3900 रुपए कि रिश्वत लेते लोकायुक्त गिरफ्तार किया।
शिकायतकर्ता ने शिकायत की थी कि मस्टर रोल में हाजिरी भरने , जियो टैग करने, डीपीआर ऑनलाइन कंप्यूटर में फीडिंग करने के एवज में ग्राम पंचायत दादर के रोजगार सहायक श्री पंकज तिवारी द्वारा 3900 रुपए की रिश्वत मांगी जा रही है, इस बात का सत्यापन लोकायुक्त संभाग रीवा के पुलिस अधीक्षक श्री गोपाल सिंह धाकड़ द्वारा कराया गया तो यह बात सत्यापित हुई की वास्तविकता में आरोपी श्री पंकज तिवारी द्वारा 3900 रुपए की रिश्वत मांगी जा रही है , जिस पर से आज ट्रेप कार्यवाही आयोजित की गई थी , आज दिनांक 06.10.2023 को आरोपी पंकज तिवारी को शिकायतकर्ता श्री रोहित मिश्रा से 3900 रुपए की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथ ट्रैप किया गया।
ट्रेपकर्ता अधिकारी श्री प्रमेंद्र कुमार निरीक्षक, ट्रेप दल के सदस्य – श्री प्रवीण सिंह परिहार उप पुलिस अधीक्षक, श्री प्रमेंद्र कुमार निरीक्षक, सहित 15 सदस्यीय टीम कार्रवाही जारी है