आक्या से उमाहेड़ा जाने वाले रोड के नाले के पास अज्ञात महिला का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैली

नगरी
राजकुमार जैन।
आक्या उमाहेडा रोड के किनारे पर अज्ञात महिला की लाश बुधवार सुबह 7और 8 बजे के लगभग महिला की लाश मिलने पर क्षेत्र में सनसनी फैली गई। जब लोगों को पता चला तो देखने की लोगों की भीड़ हो गई ।
मौके पर तुरंत पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया एडिशनल एसपी गौतम सिंह सोलंकी एस डी ओपी किर्ती बघेल और एफ एस एल अधिकारी सहित दलोदा थाना प्रभारी बलदेव सिंह चौधरी अपने दल बल के घटना स्थल पर पर पहुंचे।
आक्या उमाहेड के बीच यह गांव दलोदा थाना अन्तर्गत कचनारा चौकी में आता है। अज्ञात महिला का शव धमनार निवासी गुड्डी बाई का बताया जा रहा है। पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
इन्होंने कहा –
मंदसौर एडीशनल एसपी गौतम सिंह सोलंकी ने बताया कि धमनार निवासी गुड्डी बाई का शव आक्या उमाहेडा के रास्ते पर मिला। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।