मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना प्रारंभ
**************************
मंदसौर। मध्यप्रदेश शासन द्वारा औद्योगिक और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में ऑन द जॉब ट्रेनिंग की सुविधा देने के लिए मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना प्रारंभ की गई है इस योजना में ऐसे युवा पात्र होंगे जिनकी आयु 18 से 29 वर्ष हो जो मध्यप्रदेश के निवासी हो और जिनकी योग्यता 12वीं पास, आईटीआई, डिप्लोमा या डिग्री हो इन युवाओं को छात्र प्रशिक्षणार्थी कहा जाएगा इस योजना से नवीनतम तकनीक के माध्यम से प्रशिक्षण साथ ही स्टाइफंड और मध्य प्रदेश राज्य कौशल विकास और रोजगार निर्माण बोर्ड द्वारा एससीवीटी का प्रमाण पत्र दिया जाएगा| योजना के तहत पंजीकृत प्रतिष्ठान अपने कुल कार्यबल के 15% की संख्या तक छात्र प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण दे सकेंगे इस योजना में प्रतिष्ठान को 25% स्टाइफंड छात्र प्रशिक्षणार्थी के खाते में जमा करना होगा और 75% स्टाइपेंड राज्य शासन द्वारा उनके खाते में डाला जाएगा जो 12वीं तक के लिए 8000 आईटीआई के लिए 8500 डिप्लोमा के लिए 9000 और ग्रेजुएशन या उच्च डिग्री के लिए 10,000 देय होंगे प्रत्येक माह में 25 दिन की उपस्थिति होने पर ही पूरा स्टाइफंड दिया जाएगा यदि वह 12 दिन से कम उपस्थित रहेगा तो उसे स्टाइफंड प्राप्त नहीं होगा 12 दिन से अधिक और 25 दिन से कम अवधि की उपस्थिति पर उन्हें आनुपातिक स्टायफण्ड दिया जाएगा योजना मे रजिस्ट्रेशन 15 जून से प्रारंभ होंगे अधिक अधिक से अधिक रजिस्ट्रेशन करवाकर रोजगार योजना का लाभ उठाएं संपर्क:- 9118870369 एवं 932751949