सम्मानमंदसौर जिलासीतामऊ
अरब सर के सेवानिवृत होने पर निकला स्वागत अभिनंदन जुलूस, स्वागत के लिए उमड़े ग्रामवासी , हुआ भव्य विदाई समारोह

अरब सर के सेवानिवृत होने पर निकला स्वागत अभिनंदन जुलूस, स्वागत के लिए उमड़े ग्रामवासी , हुआ भव्य विदाई समारोह


इस अवसर पर मुख्य रूप से सरपंच प्रकाश मालवीय पूर्व सरपंच कारुलाल चावड़ा, लालुराम पाटीदार, शिक्षक विष्णु नारायण चौहान, दिलीप भेसोदिया, प्रधानाध्यापक भगतराम मालवीय, पूर्व सचिव राधेश्याम कुमावत, पंचायत सचिव रोजगार सहायक पंच गण तथा बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहें।


उल्लेखनीय है कि शिक्षक श्री मुस्तकीम मोहम्मद अरब ने 43 वर्ष 07 माह का सेवाकाल सीतामऊ विकास खंड के ग्राम मोतीपुरा और सेमलिया रानी में अपनी सेवाएं प्रदान की।आपके हंसमुख मिलनसारीता और अपने कार्य के प्रति दायित्व वान रहकर निभाने पर अधिकांश सेमलिया रानी में पूरी कि यहां पर लगभग तीन पीढ़ियों को शिक्षा प्रदान करने का अवसर मिला।