रक्तदान जन सेवा समिति के अध्यक्ष राहुल राज को पटना में किया गया सम्मान।
रक्तदान जन सेवा समिति के अध्यक्ष राहुल राज को पटना में किया गया सम्मान।
बिहार औरंगाबाद से धर्मेन्द्र गुप्ता
औरंगाबाद जिले के रक्त वीरों की संस्था रक्तदान जन सेवा समिति को रक्तदान मामले में पूरे बिहार में पांचवा स्थान प्राप्त हुआ।
बुधवार को पटना के ऊर्जा ऑडिटोरियम हॉल में विश्व रक्तदान दिवस के शुभ अवसर पर बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति (BSACS ) के द्वारा रक्तदान जन सेवा समिति को पांचवा स्थान औरंगाबाद जिले में पहला स्थान प्राप्त हुआ।
विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर औरंगाबाद जिले के रक्तदान जन सेवा समिति के अध्यक्ष राहुल राज को लगातार तीसरी बार सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें पूरे बिहार में पांचवा स्थान प्राप्त करने पर उपमुख्यमंत्री सह स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव द्वारा मोमेंटो देकर दिया गया।
अध्यक्ष राहुल राज के नेतृत्व में रक्तदान जन सेवा समिति के सदस्यों ने यह बेहतर कार्य किया है। नियमित के रुप से जिले में बेहतर रक्तदान शिविर का आयोजन करने के कारण समिति के अध्यक्ष राहुल राज ने ना सिर्फ शहरी क्षेत्र में बल्कि गांव गांव ही नही बल्कि नक्सली इलाकों में भी जा जा कर रक्तदान शिविर का आयोजन कराया। जिसका परिणाम है कि आज रक्तदान जन सेवा समिति औरंगाबाद जिले में रक्तदान शिविर आयोजन करने में और रक्तदान यूनिक बढ़ाने में जिले में पहला स्थान और बिहार में पांचवा स्थान प्राप्त किया।
बुधवार को पटना के ऊर्जा ऑडिटोरियम हॉल में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजकों के लिए कार्यशाला सह सम्मान समारोह का आयोजन विश्व रक्तदान दिवस के शुभ अवसर पर कराया गया था जिसमें साल भर में पूरे बिहार के रक्तदान के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले पूरे बिहार के संस्थाओं, रक्तदाताओं समेत अन्य लोगों को सम्मानित कर उन्हें प्रोत्साहित किया जाता है। ताकि और भी लोग अपना रक्तदान कर जरूरतमंदों के जीवन बचाने में सहयोग करें।
रक्तदान जन सेवा समिति के अध्यक्ष राहुल राज को सम्मानित किया गया।
इसमें मुख्य अतिथि के रूप में उप मुख्यमंत्री सह स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, विशिष्ट अतिथि के रूप में ऊर्जा मंत्री बिजेन्द्र व स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव प्रत्यय अमृत, एडीजी लॉ एंड ऑर्डर समेत अन्य मौजूद रहे।
औरंगाबाद के 13 रक्त वीरों को किया गया सम्मानित।
एक वर्ष में अधिकतम चार बार रक्तदान करने पर कविता मिश्रा, सुरेंद्र प्रसाद सिन्हा, विवेक कुमार मिश्रा, ब्लड बैंक के ऑपरेटर रवि रंजन कुमार, पत्रकार सूरज कुमार, अर्शी अली खान, आदर्श कुमार, जितेंद्र कुमार, पत्रकार मंटू कुमार, पीयूष कुमार, चंदन कुमार एवं ज्ञान अभिषेक रक्तवीर सम्मान से सम्मानित किया गया।