समाचार रतलाम मध्य प्रदेश से 14 जून 2023
रोजगार ने जीवन को दिशा दे दी है, मगर संतुष्ट न हों, और बेहतर के लिए प्रयत्न करते रहें : केंद्रीय राज्य मंत्री प्रो. बघेल
रोजगार मेले में 8 विभागों के 115 से अधिक अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिए गए
रतलाम 13 जून 2023/ केंद्र सरकार राष्ट्रीय निर्माण के लिए युवाओं की प्रतिभा और ऊर्जा का सदुपयोग करने के कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है। विभिन्न विभागों में सरकारी नौकरी उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा केंद्रीय सरकारी विभागों में 10 लाख कर्मियों के भर्ती अभियान को रोजगार मेले के रूप में आयोजित किया जा रहा है । आज इस कड़ी में छठा रोजगार मेले का आयोजन हो रहा है । देश के 43 शहरों में रतलाम भी शामिल है, यह सुखद है । युवा रोजगार से जुड़कर अपनी राह अवश्य बनाएं मगर संतुष्ट न हों और भी बेहतर करने के लिए प्रयत्नशील रहें। आगे कई सारे अवसर उनका इंतज़ार कर रहे हैं ।
उक्त विचार केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री प्रो. एस.पी. सिंह बघेल ने रतलाम में आयोजित रोजगार मेला में नवनियुक्त हितग्राहियों को नियुक्ति पत्र प्रदान करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि हमेशा सीखने की ललक रखें। समाज को कुछ देने की चाहत रखें। प्रधानमंत्री जी ने आपकी योग्यता को सामने लाने और आपके जीवन को नई दिशा देने का जो प्रयत्न किया है उसके लिए अपने आप को महत्वपूर्ण समझते हुए अपनी भूमिका को निभाएं। उन्होंने कहा कि देश में युवाओं को रोजगार से जोड़ने का कार्य हो रहा है। सरकारी विभागों में समयबद्ध तरीके से युवाओं को नौकरी प्रदान की जा रही है।
सांसद श्री गुमान सिंह डामोर ने कहा कि यह नियुक्ति पत्र युवाओं के जीवन को नई दिशा दे रहे हैं । प्रधानमंत्री जी ने युवाओं की योग्यता को आगे बढ़ाने और उसे निखारने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। युवाओं को इन अवसरों का लाभ लेकर आगे बढ़ना चाहिए।
विधायक रतलाम शहर श्री चैतन्य काश्यप ने कहा कि युवाओं की रचनात्मक सोच और उनकी ऊर्जा को सामने लाना, उनके सकारात्मक पहलुओं को प्रोत्साहित करना और उन्हें रोजगार से जोड़ना यह किसी भी देश के लिए महत्वपूर्ण है। प्रधानमंत्री जी ने युवाओं को रोजगार प्रदान करने में जो समयबद्ध योजना बनाई है उससे केंद्रीय सेवाओं से अधिक से अधिक युवा रोजगार पा रहे हैं । उन्होंने कहा कि युवाओं में असीम क्षमता होती है। वे अपनी योग्यता का उचित उपयोग कर राष्ट्र निर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें।
इस अवसर पर महापौर श्री प्रहलाद पटेल, पूर्व विधायक श्रीमती संगीता चारेल , श्री राजेंद्र सिंह लुनेरा, वित्तीय सेवा विभाग के अधिकारी श्री सुभाषचंद्र अमीन, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया केंद्रीय कार्यालय मुंबई के महाप्रबंधक श्री राजेश कुमार भी मंचासीन थे। प्रारंभ में अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अतिथियों का स्वागत महाप्रबंधक श्री राजेश कुमार, क्षेत्र प्रमुख श्री मनोज सिन्हा, मुख्य प्रबंधक श्री प्रकाश झा, अग्रणी जिला प्रबंधक श्री दिलीप सेठिया, सहायक प्रबंधक श्रीमती मानसी वाघ ने किया । कार्यक्रम का संचालन श्री आशीष दशोत्तर ने किया।
युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री प्रो. एस.पी. सिंह बघेल एवं उपस्थित अतिथियों ने समारोह में उपस्थित युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान कर शुभकामनाएं दीं। भारतीय रेल सेवा, भारतीय पोस्ट ऑफिस, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, भारतीय स्टेट बैंक, केनरा बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, यूको बैंक, यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया के लिए नियुक्त युवाओं को अतिथियों ने नियुक्ति पत्र प्रदान कर शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर केंद्रीय कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारी तथा गणमान्यजन उपस्थित थे।
===========================
रतलाम जिले के 29 हजार किसानों को मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना के अंतर्गत 60 करोड़ 16 लाख रूपए का ब्याज माफी लाभ मिला
पीएम फसल बीमा में 123 करोड एवं किसान कल्याण योजना में 34 करोड का लाभ प्रदान किया गया
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सिंगल क्लिक से राशि अंतरित की
रतलाम 13 जून 2023/ प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने मंगलवार को राज्य स्तरीय कार्यक्रम द्वारा प्रदेश के लाखों किसानों को योजनाओं के लाभ प्रदान किए। इस दौरान मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना के अंतर्गत रतलाम जिले के 29 हजार 64 किसानों को 60 करोड़ 16 लॉख से अधिक का ब्याज माफी लाभ प्रदान किया। इसी प्रकार प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत जिले के 2 लाख से अधिक किसानों को लगभग 123 करोड़ रुपए दावा राशि का लाभ प्रदान किया गया। मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना अंतर्गत जिले के पौने दो लाख से अधिक किसानों को 34 करोड़ का लाभ प्रदान किया।
इस अवसर पर रतलाम में कृषि उपज मंडी परिसर में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री प्रो. एस.पी.एस. बघेल ने कहा कि रतलाम जिले के किसान कल्याण महाकुंभ के माध्यम से प्रधानमंत्री फसल बीमा, मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना तथा मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के माध्यम से लाखों की संख्या में लाभान्वित हुए है किसानों को चाहिए कि ज्यादा लाभ प्राप्त करने के लिए परम्परागत खेती के साथ-साथ जैविक खेती, फल, फूल, मुर्गीपालन, मछली पालन के साथ ही अन्य वैज्ञानिक खेती पर ध्यान देवे। बरसात के पानी पर निर्भर न रहते हुए स्प्रिंकलर तथा ड्रीप एरिगेशन पद्धति को अपनाकर खेती को मुनाफे की खेती में तब्दील करे।
कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री श्री बघेल ने कहा कि किसानों को खेती के साथ-साथ बच्चों की शिक्षा पर भी ध्यान देना चाहिए। किसान की एक निगाह खेत पर और एक निगाह बच्चों की शिक्षा पर होना चाहिए। आपने कहा कि म.प्र. के मुख्यमंत्री वास्तविक अन्त्योदय पर कार्य कर रहे हैं। उनके नेतृत्व में किसानों का हर प्रकार से ध्यान रखा जा रहा है। अंतिम पायदान पर खडे किसान को भी इसका लाभ प्राप्त हो रहा है। प्रो. बघेल ने कहा कि किसानों को सफेद मूसली की खेती करना चाहिए। सफेद मूसली की उपज को आयुर्वेदिक कम्पनियां सीधे कृषकों से क्रय करती हैं।
इस अवसर पर सांसद श्री गुमानसिंह डामोर, शहर विधायक श्री चेतन्य काश्यप, ग्रामीण विधायक श्री दिलीप मकवाना, श्री राजेन्द्रसिंह लुनेरा, जनपद अध्यक्ष श्रीमती साधना जायसवाल, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे, सांसद प्रतिनिधि श्री बद्रीलाल पाटीदार, श्री हरिराम शाह, श्री सुरेश पाटीदार, श्री बद्रीलाल चौधरी, उपसंचालक कृषि श्री विजय चौरसिया, श्री आलोक जैन, श्री सुनील कुमार, मण्डी सचिव श्री त्रिलोक वास्कले सहित कृषक उपस्थित थे।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सांसद श्री गुमानसिंह डामोर ने कहा कि किसानों की सबसे ज्यादा चिन्ता प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी तथा मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान कर रहे हैं। आपने कहा कि किसान पारम्परिक खेती के साथ-साथ जैविक खेती पर भी ध्यान दें। साथ ही कृषि कार्य में अनुसंधान भी करते रहे। अगर अनुसंधान नहीं करेंगे तो पिछड जाएंगे।
शहर विधायक श्री चेतन्य काश्यप ने कहा मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा किसान हितैषी योजनाओं को लागू कर किसानों की समस्याओं का स्थायी निराकरण किया जा रहा है। आपने कहा मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत लाडली बहनों को 3 हजार रुपए तक राशि देने की बात कही है। मुख्यमंत्री श्री चौहान की कार्य पद्धति से किसान लाभान्वित हो रहे हैं। स्वागत उद्बोधन श्री राजेंद्र सिंह लूनेरा ने दिया ग्रामीण विधायक श्री दिलीप मकवाना ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया। कार्यक्रम का संचालन पंचायत समन्वयक श्री धन्नालाल फूलेरिया ने किया।
===========================
शा. आईटीआई में आनलाईन प्रवेश प्रारम्भ
रतलाम 13 जून 2023/ म.प्र. स्थित समस्त आईटीआई में संचालित पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु आनलाईन पंजीयन प्रारम्भ हो गए है जिसकी अंतिम तिथि 25 जून है। आईटीआई में प्रवेश लेने के इच्छुक अभ्यर्थी 25 जून तक पंजीयन एवं पंजीयन में त्रुटि सुधार कर सकते हैं तथा 25 जून तक इच्छित संस्थाओं तथा व्यवसायों की प्राथमिकता क्रम का चयन एवं उसमें सुधार करवा सकते हैं। प्राचार्य आईटीआई श्री यु.पी. अहिरवार ने बताया कि आनलाईन आवेदन, प्रवेश विवरणिका, प्रवेश चक्र एवं अन्य समस्त जानकारी इंटरनेट के माध्यम से, अपने स्तर से अथवा आनलाईन सहायता केन्द्रों से अथवा शासकीय आईटीआई रतलाम से प्राप्त की जा सकती है।
===========================
आईटीआई आलोट में प्रवेश हेतु आवेदन 25 जून तक
रतलाम 13 जून 2023/ कौशल विकास विभाग अन्तर्गत संचालित शासकीय आईटीआई आलोट में प्रवेश हेतु रजिस्ट्रेशन प्रारम्भ हो चुके हैं। आईटीआई में प्रवेश के इच्छुक छात्र-छात्राएं 25 जून तक कियोस्क के माध्यम से या स्वयं पोर्टल पर फाम भरकर चाईल फिलिंग कर सकते हैं। आईटीआई आलोट में प्रवेश हेतु विद्युतकार, फीटर, वेल्डर, कोपा, मैकेनिक डीजल एवं सर्वेयर व्यवसाय उपलब्ध है। अधिक जानकारी हेतु व्यक्तिगत रुप से शा. आईटीआई आलोट हेल्पडेस्क पर सम्पर्क कर सकते हैं।
===========================